Mama Acting

Mama Acting Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mama Acting, Video Creator, rajput basti ladhasar, Ratangarh.
(2)

मेरी एक कोशिश …..हर घर पर पुरे परिवार के साथ विडियो देख सके ! बहुत मुश्किल से मेहनत करके वीडियो बनाता हूँ प्लीज मुझे फॉलो कर लेना दोस्तों, मेरे को आप स्पोर्ट करना बाकी मेरी मेहनत...........Mamaacting (मामा एक्टिंग)
(मामन सिह)

09/08/2025

रक्षाबंधन त्यौहार पर मजदूरी करने वाले भाई ने अपने सेठ से क्या बोल दिया .....
#रक्षाबंधन

जीवन में साधारण रहकर सामान्य रहकर की भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है, जो हमे मान सम्मान दे , उसको भी  हम मान सम्मान दे...
08/08/2025

जीवन में साधारण रहकर सामान्य रहकर की भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है, जो हमे मान सम्मान दे , उसको भी हम मान सम्मान दे!

Congratulations 🎉🎉🎉🎉🎉 Happy Rakshabandhan 🌟💫🎊
08/08/2025

Congratulations 🎉🎉🎉🎉🎉 Happy Rakshabandhan 🌟💫🎊

मुलाकात जब किसी से होती है, साथ में हंसते, बात करते है, खूब मस्ती करते है और फिर सफर में सब अपने अपने काम के लिए निकल जा...
08/08/2025

मुलाकात जब किसी से होती है, साथ में हंसते, बात करते है, खूब मस्ती करते है और फिर सफर में सब अपने अपने काम के लिए निकल जाते है लेकिन साथ में बिताया दोस्तों के संग वो एक एक पल बहुत याद आता है, आंखों में पानी भर आता है उस प्यार भरे अंदाज के जब फोटो सामने आ जाते है तब! इसलिए दोस्तो जो समय कभी दोस्तों के साथ मिले तो उसमें खूब प्रेम से जी लेना ये समय लौटकर फिर नही आने वाला!

मेरे जीवन के अनुभव से जुड़ी हर कहानी मुझको झूठ नहीं बोलने देगी! बचपन में पढ़ाई में बहुत कमजोर रहा, कक्षा 6 में मेरे भाग्...
07/08/2025

मेरे जीवन के अनुभव से जुड़ी हर कहानी मुझको झूठ नहीं बोलने देगी! बचपन में पढ़ाई में बहुत कमजोर रहा, कक्षा 6 में मेरे भाग्य में सरस्वती माता का आशीर्वाद एक आदरणीय गुरुजी के थप्पड़ से मुझको मिला! सभी दोस्तों के बीच अपने आपको बहुत शर्मिंदा समझा, बस उसी दिन की शाम बना डाला पढ़ाई पढ़ने का समय और नतीजा ये रहा कि फर्स्ट डिवीजन से सफल हुआ! पढ़ाई में इतना मन लगा कि कभी मां बाप से ये नही कहलवाया कि पढ़ ले! कोई सपना नौकरी लगने का कभी देखा ही नही, बहुत तंग हालात में पढ़ाई पूरी होने से पहले ही बस यही सपना था कि अच्छा एक्टर बनना है, मुझको क्या पता था कि एक्टर के लिए खुबसुरत चेहरा, पर्सनेलिटी अच्छी चाहिए , समय बीता घर की जिम्मेदारियों ने नौकरी के लिए बाहर की दुनिया दिखा दी, प्राइवेट फैक्ट्रियों में कई जगह काम किया लेकिन मन में यही रहा कि कोई बड़ा मंच हो जहां मैं बोलूं, मेरा किरदार प्रस्तुत करूं लेकिन वो खवाइश कभी कभी स्कूल के प्रोग्रामों में प्रस्तुत कर देता था! आज मेरा इस उम्र में मेरे द्वारा अभिनय थिएटर करने से मेरे दिल को बहुत खुशी मिलती है! सभी को किरदार भी पसंद आ रहा है उसके लिए सभी भाईयो का बहुत बहुत धन्यवाद जी!
(सपने देखो तो कोशिश जरूर करना,उम्र कोई मायने नहीं रखती, नही तो सपने शिकायत सदा मन से करते रहेंगे कि तुमने सपने देखे ही क्यों?)
@टॉप फ़ैन

07/08/2025

अपने तो अपने होते है भाई

07/08/2025

जिस व्यक्ति का सब कुछ बर्बाद हो चुका था, बिजनेस में घाटा लग चुका था कर्ज हो गया था लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और आखिर में उसकी जिंदगी में खुशियां वापस लौट आई !

07/08/2025

आप अपने आपको कमजोर मत करो, लोग यूहीं मजाक उड़ाते रहते हैं, खुद के लिए अपने काम पर मेहनत करो!

(लाखों दोस्तो तक पहचान जिस शर्ट ने बना दी!)एक दोस्त ने बड़े प्यार से मेरे जन्मदिन पर मुझको एक प्यारा सा शर्ट दिया था, जो...
06/08/2025

(लाखों दोस्तो तक पहचान जिस शर्ट ने बना दी!)एक दोस्त ने बड़े प्यार से मेरे जन्मदिन पर मुझको एक प्यारा सा शर्ट दिया था, जो इस तस्वीर में मैने पहन रखा है! मैने पिछले 2 साल से इस शर्ट के साथ न जाने कितने वीडियो रील बनाए है, और बना रहा हूं! आज ये शर्ट पुराना और फटे हाल में है लेकिन मेरे दोस्त की ये गिफ्ट आज भी दिलोजान से संभाल के रखता हू! मेरा सफर बहुत संघर्ष से गुजरता रहा और मैं कभी थोड़ा मायूस सा होता तो ये शर्ट मुझको धीरे से कहता अरे हिम्मत रखो ये अंधेरे सदा नहीं रहेंगे, दिन का उजाला भी मिलेगा, इतना कहते ही मेरे में उत्साह, हिम्मत आ जाती और मैं मेरे काम पर लग जाता!महंगे कपड़े पहनने का जितना स्वाद ना आया जितना इस शर्ट को पहनने का आ गया! खास बात ये रही कि इस फटे पुराने हाल के शर्ट ने मुझे इतना साथ दिया कि हम तीनों के आज लाखों दोस्त है! धन्यवाद मेरे दोस्त (मेरे प्यारे शर्ट)

06/08/2025

मैंने मेरे 45 वर्ष की आयु में आज तक किसी बूढ़े बुजुर्ग आदमी के सामने मेरी जुबान से ऊंची आवाज में बात नहीं की है, यही मेर...
06/08/2025

मैंने मेरे 45 वर्ष की आयु में आज तक किसी बूढ़े बुजुर्ग आदमी के सामने मेरी जुबान से ऊंची आवाज में बात नहीं की है, यही मेरे जीवन का सबसे बड़ा आदर्श है,और उनका आशीर्वाद है !

सभी मेरे चाहने वाले दोस्तों का बहुत बहुत धन्यवाद!पिछले 3 वर्षों से मै आप लोगों के बीच हू! मैने जब वीडियो रील बनाने की शु...
05/08/2025

सभी मेरे चाहने वाले दोस्तों का बहुत बहुत धन्यवाद!
पिछले 3 वर्षों से मै आप लोगों के बीच हू! मैने जब वीडियो रील बनाने की शुरुआत कि तब मुझे बस एक ही निर्णय लेना था कि कुछ अलग हटकर बनाए जाए जो सभ्य मर्यादित और शिक्षावर्दक हो, बहुत महीनो तक सोच विचार करता रहा और अंतिम में मुझको शुरुआत करनी पड़ी! सभी का सहयोग मिला मेरी उम्मीद से ज्यादा सहयोग मुझको मिला और मिल रहा है ,सभी भाईयो का बहुत बहुत धन्यवाद!
लाखों लोगों का परिवार आज मेरे साथ , बहुत बहुत धन्यवाद जी!

Address

Rajput Basti Ladhasar
Ratangarh
331022

Telephone

+919424212357

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mama Acting posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mama Acting:

Share

Category