Ratia Khabarnama

Ratia Khabarnama सबसे पहले सबसे सटीक
(1)

पल पल रतिया न्यूज 12.10.2025
12/10/2025

पल पल रतिया न्यूज 12.10.2025

सरपंच ने डी प्लान का निर्माण कार्य रुकवाया
12/10/2025

सरपंच ने डी प्लान का निर्माण कार्य रुकवाया

अजीत समाचार रतिया न्यूज 12.10.2025
12/10/2025

अजीत समाचार रतिया न्यूज 12.10.2025

*फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार**– रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा-पंजाब के पीड़ितों को छ...
11/10/2025

*फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार*

*– रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा-पंजाब के पीड़ितों को छुड़ाया*

रतिया, 11 अक्तूबर राजेंद्र मित्तल
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं नशा विरोधी अभियान के तहत रतिया पुलिस ने एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह केंद्र शहर के वार्ड नंबर 14 में एक मकान में बिना किसी सरकारी अनुमति और चिकित्सकीय देखरेख के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
डीएसपी नरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस कथित नशा मुक्ति केंद्र में हरियाणा और पंजाब के 4–5 नशा पीड़ित व्यक्तियों को अवैध रूप से बंदी बनाकर रखा गया है। केंद्र संचालक बिना डॉक्टर और कानूनी अनुमति के इलाज का दावा कर लोगों को गुमराह कर रहे थे और उनके परिजनों से नशा छुड़ाने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 14 स्थित मकान में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से कई संदिग्ध दवाइयाँ, नकदी और जाली दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से जोनी पुत्र बीरबल निवासी रामनगर कॉलोनी (रतिया), सुधीर पुत्र विपन निवासी गुरु की नगर, गली नंबर 1, मंडी गोविंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब), और मनप्रीत पुत्र सतनाम निवासी गांव कोटली कलां, थाना सदर रमदिता (मानसा) को दिनांक 10.10.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ितों को जबरन रखा गया था और केंद्र में किसी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 126(2), 127(2), 127(3), 318(4), व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर भेजकर उनकी उचित देखभाल की जा रही है।
रतिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने से पहले उसकी वैधता और अधिकृत अनुमति की जांच अवश्य करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को ऐसे फर्जी व शोषणकारी तंत्र से मुक्त किया जा सके।

11/10/2025
11/10/2025

*रतिया ब्रेकिंग न्यूज़*

*रतिया में डी प्लान के कामों को लेकर सरपंच और विभाग में विवाद बढ़ा*

*सरपंचों की बिना सहमति काम करवाने को लेकर सरपंचों ने जताया रोष*

*कल घासवा गांव के बाद आज भूदरवास के सरपंच ने भी डी प्लान का काम रुकवाया*

*काम करने वाले मिस्रियों को भेजा वापस*

*सरपंच का आरोप बिना सहमति व बिना जानकारी दिए एक बीजेपी नेता द्वारा करवाया जा रहा है डी प्लान का का काम*

*डी प्लान का काम भी विभागीय तौर पर अधिकारियों द्वारा न करवाए जाने का लगाया आरोप*

*सरपंच का आरोप ग्रामीणों से नहीं ली जा रही सहमति घटिया स्तर की मंगवाई गई है इंट*

*सरपंच की चेतावनी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे बिना सहमति काम*

*सोमवार को जिला उपायुक्त से डी प्लान को लेकर मिलेंगे रतिया ब्लॉक के सरपंच*

*सरपंच सर्वजीत सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई वीडियो*

पल पल रतिया न्यूज 11.10.2025
11/10/2025

पल पल रतिया न्यूज 11.10.2025

अजीत समाचार रतिया न्यूज 11.10.2025
11/10/2025

अजीत समाचार रतिया न्यूज 11.10.2025

Address

Ratia

Telephone

+919729127147

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratia Khabarnama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ratia Khabarnama:

Share