Ratia Khabarnama

Ratia Khabarnama सबसे पहले सबसे सटीक
(1)

07/11/2025
07/11/2025

रतिया मुनीम ने किसान पर पिटाई का लगाया आरोप। पिटाई की सीसीटीवी वीडियो वायरल। मुनीम युनियन ने गेट पर ताला लगा की नारेबाजी।

रतिया में नगरपालिका पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय में दिया धरना की नारेबाजी
07/11/2025

रतिया में नगरपालिका पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय में दिया धरना की नारेबाजी

*रतिया ब्रेकिंग* *पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के पुत्र सुमित नापा रतिया बार एसोसिएशन के बने सदस्य* *बार के पदाधिकारियों ने...
07/11/2025

*रतिया ब्रेकिंग*

*पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के पुत्र सुमित नापा रतिया बार एसोसिएशन के बने सदस्य*

*बार के पदाधिकारियों ने सदस्यता करवाई ग्रहण*

*इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा प्रधान वेद कंबोज सहित कई सदस्य मौजूद थे*

अजीत समाचार रतिया न्यूज 6.11.2025
06/11/2025

अजीत समाचार रतिया न्यूज 6.11.2025

के 9 टीम के बहादुर साथी जैक और रैम्बो ने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता से जमीन से निकाला डोडा पोस्त, अपराधियों में मचा हड...
06/11/2025

के 9 टीम के बहादुर साथी जैक और रैम्बो ने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता से जमीन से निकाला डोडा पोस्त, अपराधियों में मचा हड़कंप

एसपी सिद्धांत जैन की सख्त चेतावनी नशे के कारोबारियों के लिए अब बस एक ही जगह, और वह है जेल

रतिया, 06 नवम्बर राजेंद्र मित्तल
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत फतेहाबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। डीएसपी नर सिंह के नेतृत्व में आज सुबह-सुबह रतिया क्षेत्र में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान ने नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। इस अभियान में पुलिस की के 9 डॉग स्क्वाड टीम, स्वेत टीम एवं थाना सदर रतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसकी पूरे जिले में सराहना की जा रही है।
इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता रही के 9 टीम के दो जांबाज योद्धा जैक और रैम्बो , जिन्होंने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता और उत्कृष्ट प्रशिक्षण कौशल से ऐसा कमाल किया कि हर कोई दंग रह गया। पुलिस टीम जब गांव बबनपुर में जीवन सिंह पुत्र भूरा सिंह के घर पहुंची, तो पहली नजर में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा। किंतु जैक और रैम्बो ने अपने अनुभव और संवेदनशील नाक से तुरंत खतरे की बू सूंघ ली। उन्होंने अचानक घर के पिछले हिस्से में जाकर जमीन को खरोंचना शुरू किया और खुदाई का संकेत दिया।
जैसे ही पुलिस टीम ने उस स्थान पर खुदाई की, तो जमीन की गहराई से 2 किलो 5 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। यह मादक पदार्थ इतनी चालाकी से पाताल समान गहराई में छिपाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ पाना लगभग असंभव था। मगर जैक और रैम्बो की तीव्र सूंघने की क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी गहरा क्यों न दफन हो, पुलिस के इन चार-पैर वाले जांबाज सिपाहियों की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
पुलिस ने मौके से आरोपी जीवन सिंह को काबू कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी यह डोडा पोस्त स्थानीय बाजारों में बेचने की तैयारी कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तुरंत विशेष टीम गठित की गई और कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के दौरान जैक और रैम्बो की सटीक सूंघने की क्षमता और प्रोफेशनल दक्षता देखकर पूरा पुलिस बल गर्व से भर उठा।
एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने इस असाधारण सफलता पर के9 टीम सहित पूरी पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन जीवन ज्योति” सिर्फ एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि समाज को नशे के दुष्चक्र से मुक्त कराने का जनआंदोलन है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “नशे के कारोबारियों के लिए अब बस एक ही जगह है और वो है जेल की सलाखें।”
के9 टीम के शूरवीर जैक और रैम्बो ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल प्रशिक्षित पुलिस डॉग नहीं, बल्कि समाज के सच्चे प्रहरी हैं जिनकी सूंघने की क्षमता अपराधियों के लिए विनाश की चेतावनी बन चुकी है। *“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* नशे के अंधकार से उजाले की ओर एक ऐतिहासिक कदम।
फोटो रतिया 18
रतिया जमीन में नशीला पदार्थ खोजते हुए टीम के जैक और रैम्बो छाया राजेंद्र मित्तल
फोटो रतिया 19
रतिया जमीन की खुदाई करते हुए पुलिस कर्मचारी छाया राजेंद्र

साइबर ठगी प्रकरण में सदर रतिया पुलिस की कार्रवाई : एक अन्य आरोपी काबूआरोपी नेमीचंद मीणा से 1000 की बरामदगी, पहले एक आरोप...
06/11/2025

साइबर ठगी प्रकरण में सदर रतिया पुलिस की कार्रवाई : एक अन्य आरोपी काबू

आरोपी नेमीचंद मीणा से 1000 की बरामदगी, पहले एक आरोपी हो चुका है गिरफ्तार

रतिया, 6 नवम्बर राजेंद्र मित्तल
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर रतिया पुलिस ने एक साइबर ठगी मामले में एक अन्य सह-आरोपी को जांच में शामिल कर 1000 की राशि बरामद की है। आरोपी को पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इससे पहले इसी मामले में एक आरोपी को पहले ही काबू किया जा चुका है।
थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 9 जून 2025 को सोनू सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव चिम्मो, तहसील रतिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह एक्सिस बैंक कुलां में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने आई-फोन सस्ते दाम पर दिलाने का लालच देकर उसके मोबाइल पर लिंक भेजा और यूपीआई के माध्यम से 12,950 की राशि उसके हरियाणा ग्रामीण बैंक खाते से धोखे से ट्रांसफर करवा ली। शिकायतकर्ता द्वारा घटना की सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी गई थी, जिसका एनक्लोजमेंट नंबर. 31305250032226 है।
शिकायत पर थाना सदर रतिया में मुकदमा संख्या 107 दिनांक 09.06.2025, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने नेमीचंद मीणा पुत्र किशनलाल मीणा निवासी राजस्थान को जांच में शामिल किया, जिसके कब्जे से ₹1000 की ठगी की गई राशि बरामद की गई।
थाना सदर रतिया पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ पूरी कर आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने किन अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर यह साइबर ठगी की घटना अंजाम दी थी।
फतेहाबाद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें और किसी साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
फोटो रतिया 16
रतिया पुलिस गिरफ्त में आरोपी छाया राजेंद्र मित्तल

06/11/2025

रतिया पुलिस ने 8.39 ग्राम हेरोइन के मामले में सप्लायर को दबोचा*

आदतन अपराधी निकला मुख्य सप्लायर, पहले से 5 मुकदमों में रहा आरोपी

रतिया, 06 नवम्बर राजेंद्र मित्तल
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु जारी सख्त दिशा-निर्देशों के तहत थाना सदर रतिया पुलिस ने नशे के एक पुराने मामले में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12.10.2025 को पुलिस पार्टी को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि इकबाल सिंह उर्फ काला पुत्र जनता सिंह निवासी गांव सरदारेवाला गांव सरदारेवाला से गांव हाकमवाला रोड पर रजबाहा पुल के पास नशीला पदार्थ बेच रहा है। सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को 8.39 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 186 दिनांक 12.10.2025 अंतर्गत धारा 21-बी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी कड़ी में जांच के दौरान सामने आए मुख्य सप्लायर जगराम उर्फ गामा पुत्र जनता सिंह निवासी गांव सरदारेवाला को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में नशे की सप्लाई से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है तथा नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट जैसी संगीन धाराओं के तहत 05 मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है–
1. एफआईआर संख्या 59/2016, धारा 452 आईपीसी, 12 पॉक्सो एक्ट, थाना – महिला थाना फतेहाबाद
2. एफआईआर संख्या 63/2025, धारा 21-ए एनडीपीएस एक्ट, थाना – सदर रतिया
3. एफआईआर संख्या 331/2020, धारा 354A(1)(आई) आईपीसी, थाना – सदर रतिया
4. एफआईआर संख्या 564/2018, धारा 354(ए, डी)(1)(आई) आईपीसी, थाना – सदर रतिया
5. एफआईआर संख्या 75/2020, धारा 188 आईपीसी, 61 एक्साइज एक्ट, थाना – सदर रतिया
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखे हुए है और किसी भी स्तर पर नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई : हिजरांवा कलां के पास 9.20 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबूरतिया, 6 नवम्बर राजेंद्र मित्तल पुल...
06/11/2025

सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई : हिजरांवा कलां के पास 9.20 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू

रतिया, 6 नवम्बर राजेंद्र मित्तल
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन सीआईए रतिया टीम ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 9.20 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार अपनी टीम के साथ अपराध रोकथाम हेतु गांव हिजरांवा कलां बस अड्डा पर मौजूद थे। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजीव कुमार उर्फ सिब्बू पुत्र बिन्द्र पाल निवासी सरदूलगढ़ बिना नंबर की मोटरसाइकिल HF Deluxe पर रतिया क्षेत्र में हेरोइन बेचने आ रहा है। सूचना पर तत्काल नाका बंदी हांसपुर मार्ग पर की गई। कुछ समय बाद एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे काबू किया।
आरोपी से पूछताछ में उसका नाम संजीव कुमार उर्फ सिब्बू निवासी सरदूलगढ़ (जिला मानसा, पंजाब) सामने आया। नियमानुसार आरोपी व मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कुर्ते की जेब से एक पारदर्शी मोमी पाउच में 9.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन को सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया और मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 394 दिनांक 05.11.2025, धारा 21(B), 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।
फोटो रतिया 15
रतिया पुलिस गिरफ्त में आरोपी छाया राजेंद्र मित्तल

नशा मुक्ति टीम की जनजागरण पहल : गांव लाली व रतिया में ड्रग पीड़ितों की काउंसलिंग व उपचार*ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत 09 पी...
06/11/2025

नशा मुक्ति टीम की जनजागरण पहल : गांव लाली व रतिया में ड्रग पीड़ितों की काउंसलिंग व उपचार*

ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत 09 पीड़ितों को दी गई सहायता, मजदूर वर्ग को किया जागरूक

रतिया, 06 नवंबर राजेंद्र मित्तल
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन एवं “ऑपरेशन जीवन ज्योति” अभियान के अंतर्गत नशे की रोकथाम व पुनर्वास की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में एसआई सुंदर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित नशा मुक्ति टीम ने गांव लाली व रतिया का दौरा कर नशे के शिकार व्यक्तियों से मुलाकात की।
टीम ने मौके पर जाकर इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग लेने वाले पूर्व चिन्हित पीड़ितों के हालात का जायजा लिया। इस दौरान गांव लाली में 01 पूर्व चिन्हित पीड़ित हाजिर मिला, जबकि लाली के 05 तथा रतिया के 03 नव चिन्हित ड्रग पीड़ितों की पहचान कर उन्हें काउंसलिंग दी गई। नशा मुक्ति टीम ने सभी पीड़ितों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां देकर शुरुआती उपचार की सुविधा भी प्रदान की।
इस अभियान के दौरान टीम ने स्थानीय निवासियों, विशेषकर मजदूर वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है बल्कि परिवार, समाज और भविष्य को भी बर्बाद करता है। ग्रामीणों से नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस या नशा मुक्ति हेल्पलाइन पर देने की अपील की गई।
एसआई सुंदर ने बताया कि नशा मुक्ति टीम का उद्देश्य सिर्फ ड्रग पीड़ितों की पहचान करना ही नहीं, बल्कि उन्हें मानसिक, सामाजिक और चिकित्सीय रूप से सामान्य जीवन की ओर लौटाना है। टीम नियमित अंतराल पर गांवों का दौरा कर चिन्हित पीड़ितों से संपर्क बनाए रखती है ताकि उनकी स्थिति में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
फतेहाबाद पुलिस का यह प्रयास नशा मुक्ति के क्षेत्र में समाज को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है। “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के तहत पुलिस प्रशासन ने जिले के हर कोने में नशा पीड़ितों की पहचान, काउंसलिंग और उपचार की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया है।
फोटो रतिया 13
रतिया जागरुक करते हो पुलिस कर्मचारी छाया राजेंद्र मित्तल

बिना मंजूरी खुली मीट की दुकान बंद करवाने को लेकर नगर पालिका ने दुकानदारों को नोटिस किया जारीरतिया 6 नवंबर राजेंद्र मित्त...
06/11/2025

बिना मंजूरी खुली मीट की दुकान बंद करवाने को लेकर नगर पालिका ने दुकानदारों को नोटिस किया जारी

रतिया 6 नवंबर राजेंद्र मित्तल
वार्ड नंबर 1 के निवासियों द्वारा मुख्य फिरनी पर मीट की दुकान बंद करने को लेकर एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के बाद आज नगर पालिका के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद करने को लेकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में मुख्य फिरनी पर मंदिर के पास कुछ लोगों ने बिना मंजूरी रेजिडेंशियल क्षेत्र में मीट की दुकान खोली हुई थी जिसको लेकर वार्ड वासियों द्वारा लिखित में शिकायत दी गई थी इसी शिकायत के आधार पर आज बिना मंजूरी मीट की दुकान खोलने वाले दो दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर दुकानदार द्वारा जल्दी दुकान बंद नहीं की गई तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं वार्ड वासियों ने नगर पालिका की कार्रवाई पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि नगर पालिका को जल्द से जल्द बिना मंजूरी की दुकानों को बंद करवा देना चाहिए।
फोटो रतिया 12
रतिया दुकानदार को नोटिस देते हुए नगर पालिका कर्मचारी छाया राजेंद्र मित्तल

Address

Ratia

Telephone

+919729127147

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratia Khabarnama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ratia Khabarnama:

Share