12/09/2025
फतेहाबाद सीईओ सुरेश कुमार को हरियाणा सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान में बड़ी जिम्मेवारी मिली है। सभी को साथ मिलकर अपना जिला अपना गांव ओर अपना ब्लॉक पहले नंबर पर लेकर आना है।
भूना-भट्टू में जलभराव पर डटे रहे एचसीएस सुरेश कुमार, स्वच्छता मिशन को दी नई रफ्तार......
फतेहाबाद(TNTK) जिला परिषद के सीईओ एवं HCS अधिकारी सुरेश कुमार ने हाल ही में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात डटे रहकर न सिर्फ हालात पर नजर रखी, बल्कि मौके पर रहकर लोगों को राहत देने का काम भी किया। भूना हो या भट्टू कलां, सुरेश कुमार हर समय पर रहकर स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन करते नजर आए।
उनके नेतृत्व में स्वच्छता मिशन को भी नई दिशा मिली है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी साफ-सफाई को लेकर एक मजबूत अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए 'गंदगी भगाओ, सफाई अपनाओ' का नारा दिया।
सीईओ सुरेश कुमार का मानना है कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन एक साथ कदम बढ़ाएं तो कोई भी मिशन असंभव नहीं रहता। स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए वे पूरी टीम के साथ दिन-रात जुटे Nayab Saini तिरछी नजर तीखी खबर #सफाईअभियान