VIKAS BHUNA

VIKAS BHUNA Jakhal family

01/10/2025
30/09/2025
दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले
17/09/2025

दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले

सिरसा जिले के नाथूसरी गाँव में झाड़ियों से नवजात बच्ची बरामद हुई। आशंका है कि जन्म के तुरंत बाद ही मासूम को फेंक दिया गया। मासूम की जिंदगी भगवान भरोसे छोड़ने वाली यह घटना दिल दहला देने वाली है। समाज को सोचना होगा कि बेटियाँ बोझ नहीं, वरदान हैं। प्रशासन से अपील है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
#नाथूसरी #बेटी_बचाओ #मानवता

फतेहाबाद सीईओ सुरेश कुमार को हरियाणा सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान में बड़ी जिम्मेवारी मिली है। सभी को साथ मिलकर अपना ...
12/09/2025

फतेहाबाद सीईओ सुरेश कुमार को हरियाणा सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान में बड़ी जिम्मेवारी मिली है। सभी को साथ मिलकर अपना जिला अपना गांव ओर अपना ब्लॉक पहले नंबर पर लेकर आना है।

भूना-भट्टू में जलभराव पर डटे रहे एचसीएस सुरेश कुमार, स्वच्छता मिशन को दी नई रफ्तार......

फतेहाबाद(TNTK) जिला परिषद के सीईओ एवं HCS अधिकारी सुरेश कुमार ने हाल ही में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात डटे रहकर न सिर्फ हालात पर नजर रखी, बल्कि मौके पर रहकर लोगों को राहत देने का काम भी किया। भूना हो या भट्टू कलां, सुरेश कुमार हर समय पर रहकर स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन करते नजर आए।
उनके नेतृत्व में स्वच्छता मिशन को भी नई दिशा मिली है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी साफ-सफाई को लेकर एक मजबूत अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए 'गंदगी भगाओ, सफाई अपनाओ' का नारा दिया।
सीईओ सुरेश कुमार का मानना है कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन एक साथ कदम बढ़ाएं तो कोई भी मिशन असंभव नहीं रहता। स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए वे पूरी टीम के साथ दिन-रात जुटे Nayab Saini तिरछी नजर तीखी खबर #सफाईअभियान

Address

Hassanga
Ratia

Telephone

+919992617455

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VIKAS BHUNA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VIKAS BHUNA:

Share

Category