Darshan Lal Hansu

Darshan Lal Hansu आपका सेवक, आपका भाई
दर्शन लाल हाँसू,
विधानसभा हल्का रतिया

07/11/2024
06/10/2024
06/10/2024

प्रिय हरियाणावासियों,
आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर आप सभी ने जिस उत्साह और उमंग से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया उसके लिए सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन।
हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ पर जिस निष्ठा और समर्पण भाव से परिश्रम किया और मतदाताओं को प्रेरित किया उसके लिए आभार। आपकी ये मेहनत अवश्य रंग लाएगी और हरियाणा में 10 साल के बाद फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

05/10/2024

दो राज्य..एग्जिट पोल्स..तमाम चैनल..पूरा सार

हरियाणा से लेकर जम्मू कश्मीर तक...एग्जिट पोल में कांग्रेस की फतह का अनुमान.

। । । ।

दर्शन लाल हाॅंसू रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने रतिया में अपने वोट का मतदान किया  ।
05/10/2024

दर्शन लाल हाॅंसू रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने रतिया में अपने वोट का मतदान किया ।

04/10/2024

ओढ़ समाज के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल हाँसू ने की आदमपुर सहित सभी सीटों पर कांग्रेस को वोट देने की अपील।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ।    Singh Hoo...
15/09/2024

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

Singh Hooda

मेरे सभी बिरादरी भाईयों से अनुरोध है कि जो भी जहाँ भी है ,भाई देवेंद्र हंस का पुरा समर्थन करें और अपने अपने हल्के में  क...
14/09/2024

मेरे सभी बिरादरी भाईयों से अनुरोध है कि जो भी जहाँ भी है ,भाई देवेंद्र हंस का पुरा समर्थन करें और अपने अपने हल्के में कांग्रेस को ही वोट करे क्योकिं कांग्रेस ने ही हमें ये मौका दिया है। देवेंद्र हँस की जीत का पूरा फ़ायदा तभी मिलेगा जब कांग्रेस सत्ता मे आयेगी। कांग्रेस सत्ता में आते ही हम सभी लोग भाई देवेंद् हँस के लिए किसी अच्छे मंत्रालय की मांग करेंगें और सभी के प्रयास से सफल होंगे।ये ही एकता दिखाने का समय है। अगली बार एक से ज्यादा लोगों को तभी टिकट मिलेगा 🙏

08/09/2024

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

आइए, मिलकर हरियाणा को विकास, समानता और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं।



#हरियाणाकीआवाज

Address

KOTHI NO 219
Ratia
125051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darshan Lal Hansu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Darshan Lal Hansu:

Share