Ratlami Friends

Ratlami Friends कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।🫡🇮🇳❤️‍🩹

16/09/2025

👆🏻यें हालत है जबकि कुरआन ए पाक मे अल्लाह का हुक्म है अहलेबैत सें मुहब्बत का
बड़ी बड़ी दाडी टोपी लगा लेने से इस्लाम समझ नहीं आना हे इस्लाम को समझने के लिए हमे कुरान को पढ़ना पढ़ेगा और समझना पड़ेगा ताबी तो हम कहलायेंगे मुसलमान

07/09/2025

मेवात के लोगो के साथ कितना अत्याचार किया गया!
उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया, जेलों में डाला गया!
आज वही मेवात के लोग पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेज रहे है!
ये होते है मुसलमानHighlightsts

02/09/2025

अल्लाह से दुआ है कि जजों को इंसाफ करने की हिदायत है।।
लेकिन मौजूदा दौर में इंसाफ पर बुलडोजर चल रहे है।।।

बड़ी साजिश मामला2020 में दिल्ली दंगों में दायर जमानत याचिका में आज दिल्ली उच्च न्यायालय फैसला सुनाएगा।उमर खालिद शरजील इम...
02/09/2025

बड़ी साजिश मामला
2020 में दिल्ली दंगों में दायर जमानत याचिका में आज दिल्ली उच्च न्यायालय फैसला सुनाएगा।
उमर खालिद शरजील इमाम अतहर खान खालिद सैफी मोहम्मद सलीम खान शिफा उर रहमान मीरन हैदर गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद।

दुआ की अपील है तमाम हजरात से

31/08/2025

गज़ब की क्रिएटिविटी हैं... "वोट चोर, गद्दी छोड़"

आप भी देखिए..

31/08/2025

यह वीडियो दिल्ली के कालका जी मंदिर के बाहर का है। मंदिर में डेढ़ दशक से सेवादार रहे योगेन्द्र सिंह का प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था। अतुल पांडेय, मोहन और कुलदीप बिधूड़ी ने योगेन्द्र को पीट-पीट कर मार डाला। इस घटना वीडियो अब वायरल हो रहा है। ये दंगाई किसी के नहीं ही मित्रो आप सतर्क रहे और ऐसी गटना पर मिल कर विरोध करे

30/08/2025

या अल्लाह मेरे हिस्से का रिज्क कम कर दे और गाजा के बच्चों को रिज्क अता फरमा दे!!

Address

Ratlam

Telephone

+919893457869

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratlami Friends posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share