Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

  • Home
  • India
  • Ratlam
  • Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव पत्रकारिता को खून चहिए !

तहसीलदार तो झाँकी है, अभी एसडीएम बाकि है !भारतीय जनता पार्टी का नारा है, ‘ मिनिमम गवर्मेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस’। जिसका ...
15/08/2025

तहसीलदार तो झाँकी है, अभी एसडीएम बाकि है !

भारतीय जनता पार्टी का नारा है, ‘ मिनिमम गवर्मेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस’। जिसका एक मतलब यह भी है कि प्रशासनिक कार्य में सरकार का न्यूनतम हस्तक्षेप होगा। जिससे सुशासन की स्थापना होगी। लेकिन इन दिनों मध्यप्रदेश में केबिनेट के एक आदेश आने के बाद भाजपा के इस नारे पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि प्रदेश में भाजपा गवर्नेंस के काम में हस्तक्षेप करने के इरादे से राजस्व अधिकारियों के कार्यों को न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों में विभाजित किया गया है।
पूरा समाचार पढ़ें
https://shabdexclusive.com/ratlam/tehsildar-is-just-a-glimpse-sdm-is-still-left/

एम जी सॉलिटर के किसान मयंक घोटा पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मेहरबानी का क्या है राज?नगर तथा ग्राम निवेश के उपसंचालक मयंक घो...
04/08/2025

एम जी सॉलिटर के किसान मयंक घोटा पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की मेहरबानी का क्या है राज?
नगर तथा ग्राम निवेश के उपसंचालक मयंक घोटा के छल-कपट को क्यों कर रहे हैं नजर अंदाज?

https://shabdexclusive.com/ratlam/what-is-the-secret-behind-tehsildar-rishabh-thakurs-kindness-towards-mg-solitaire-farmer-mayank-ghota/

03/08/2025

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड
वक्फ धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार करवा रहा है।
लिंक कमेंट बॉक्स में

03/08/2025

नगर तथा ग्राम निवेश के उपसंचालक मयंक घोटा के छल-कपट को क्यों कर रहे हैं नजर अंदाज?
लिंक कमेंट बॉक्स में

रतलाम : कलेक्टर बदलने से न तो कार्रवाई रुकती है और न ही बदलती हैमामला बिबड़ौद , खेतलपुर एवं विरियाखेड़ी स्थित अवैध कॉटेज क...
03/08/2025

रतलाम : कलेक्टर बदलने से न तो कार्रवाई रुकती है और न ही बदलती है
मामला बिबड़ौद , खेतलपुर एवं विरियाखेड़ी स्थित अवैध कॉटेज कालोनियां का

मामला बिबड़ौद , खेतलपुर एवं विरियाखेड़ी स्थित अवैध कॉटेज कालोनियां का रतलाम । Kishan sahu जमीन के जुर्म के बेताज

23/07/2025

कोई है ऐसा महान व्यक्ति यहाँ जो गर्व से कह सके कि मैंने अभी तक
सैयारा फ़िल्म नहीं देखी !
🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♀️

न कानून न कायदा, शराब दुकान सिंडीकेट का फायदा ही फायदा1 करोड़ की सेल पर 25 लाख की अवैध वसूली!प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का...
23/07/2025

न कानून न कायदा, शराब दुकान सिंडीकेट का फायदा ही फायदा
1 करोड़ की सेल पर 25 लाख की अवैध वसूली!
प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का
खुला उल्लंघन
रतलाम। शहर में आप किसी भी शराब की दुकान पर चले जाइए, वहां आपको दुकान संचालक के नाम पर लायसेंसी लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी, पार्टनर सुरेन्द्र सिंह राठौर लिखा हुआ दिख जाएगा। लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की मोनोपाली है, जहां औसतन 25 प्रतिशत अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। यहां दुकानों पर रेट लिस्ट नदारद है।
यहां शराब दुकानों पर देखा जाता है कि देशी मदिरा प्लेन 65 रुपए क्वार्टर को 90 रुपए में, देशी मदिरा मसाला क्वार्टर को 90 रुपए की जगह 120 रुपए में बेचा जा रहा है। इंग्लिश क्वार्टर मेक्डॉवल 201 रुपए मूल्य प्रिंट होने के बावजूद 250 रुपए में बेचा जा रहा है। मेक्डॉवल व्हिस्की हाफ पर 401 रुपए अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित होने पर भी 500 रुपए में बेची जा रही है। यह तो मात्र कुछ उदाहरण है।
जब ग्राहक प्रिंट रेट से अधिक रुपए वसूलने का विरोध करते हैं तो दुकान पर खड़ा सेल्स मेन कहता है कि ‘भैया हमारे यहां तो यही भाव मिलेगी, लेना हो तो लो नहीं तो कोई बात नहीं।’ जब ग्राहक रेट लिस्ट दिखाने को कहता है तो कहा जाता है कि नहीं है। हम तो नौकर हैं, मालिक तो लोकेन्द्रसिंह बाजेड़ा हैं, उन्हीं से बात कर लो। ग्राहक के नम्बर मांगने पर, ‘नम्बर भी नहीं हैं’ ऐसा कहकर ग्राहक को चलता कर दिया जाता है। ग्राहक शहर की किसी भी दुकान पर चला जाए तो वही उसे ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी का लूटमार का शासन चलता हुआ दिखता है। इस मामले को लेकर एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के जिलाध्यक्ष शांतिलाल मालवीय ने कलेक्टर श्री राजेश बाथम को एक शिकायती पत्र दे चुके हैं। क्षेत्र में लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की मोनोपाली के चलते ग्राहकों को औसतन 25 प्रतिशत मूल्य अधिक चुकाना पड रहा है, यानि लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी 1 करोड रुपए की सेल बताकर ग्राहकों से 1 करोड़ 25 लाख रुपए ले रही है।

प्रतिस्पर्धा आयोग इंदौर में कर चुका है कार्रवाई

लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की सभी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, न ही ऐसी कोई जानकारी चस्पा है जिससे ग्राहकों को दुकान में मौजूद स्टॉक की जानकारी उपलब्ध हो। लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का खुला उल्लंघन कर रही है। यहां पर बहुत सीमित ब्रॉड की शराब विक्रय की जा रही है। साथ ही बड़े ब्रॉड की शराब की अलग-अलग मात्राओं की पैकेजिंग का भी अभाव है। यहां पीथमपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में उत्पादित ब्रॉंड्स को प्राथमिकता से विक्रय किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का लाभ नहीं मिल रहा है। होना तो यह चाहिए कि इन दुकानों पर सभी प्रचलित एवं लोकप्रिय ब्रॉड्स के उत्पाद पर्याप्त मात्रा और विभिन्न मापों में उपलब्ध हों। ज्ञात रहे कि इंदौर में शराब दुकान वाले सिंडीकेट बनाकर प्राथमिकता से पीथमपुर के शराब उत्पाद बेच रहे थे। जिस पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने छापा मारकर कार्रवाई की और करोड़ों की पैनल्टी वसूली। अब देखना है कि लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी पर जिला आबकारी आयुक्त कोई कार्रवाई करते हैं या रतलाम में कम्पनी का शासन चलेगा?

न कानून न कायदा, शराब दुकान सिंडीकेट का फायदा ही फायदा1 करोड़ की सेल पर 25 लाख की अवैध वसूली!प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का...
22/07/2025

न कानून न कायदा, शराब दुकान सिंडीकेट का फायदा ही फायदा
1 करोड़ की सेल पर 25 लाख की अवैध वसूली!
प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का
खुला उल्लंघन
रतलाम। शहर में आप किसी भी शराब की दुकान पर चले जाइए, वहां आपको दुकान संचालक के नाम पर लायसेंसी लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी, पार्टनर सुरेन्द्र सिंह राठौर लिखा हुआ दिख जाएगा। लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की मोनोपाली है, जहां औसतन 25 प्रतिशत अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। यहां दुकानों पर रेट लिस्ट नदारद है।
यहां शराब दुकानों पर देखा जाता है कि देशी मदिरा प्लेन 65 रुपए क्वार्टर को 90 रुपए में, देशी मदिरा मसाला क्वार्टर को 90 रुपए की जगह 120 रुपए में बेचा जा रहा है। इंग्लिश क्वार्टर मेक्डॉवल 201 रुपए मूल्य प्रिंट होने के बावजूद 250 रुपए में बेचा जा रहा है। मेक्डॉवल व्हिस्की हाफ पर 401 रुपए अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित होने पर भी 500 रुपए में बेची जा रही है। यह तो मात्र कुछ उदाहरण है।
जब ग्राहक प्रिंट रेट से अधिक रुपए वसूलने का विरोध करते हैं तो दुकान पर खड़ा सेल्स मेन कहता है कि ‘भैया हमारे यहां तो यही भाव मिलेगी, लेना हो तो लो नहीं तो कोई बात नहीं।’ जब ग्राहक रेट लिस्ट दिखाने को कहता है तो कहा जाता है कि नहीं है। हम तो नौकर हैं, मालिक तो लोकेन्द्रसिंह बाजेड़ा हैं, उन्हीं से बात कर लो। ग्राहक के नम्बर मांगने पर, ‘नम्बर भी नहीं हैं’ ऐसा कहकर ग्राहक को चलता कर दिया जाता है। ग्राहक शहर की किसी भी दुकान पर चला जाए तो वही उसे ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी का लूटमार का शासन चलता हुआ दिखता है। इस मामले को लेकर एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के जिलाध्यक्ष शांतिलाल मालवीय ने कलेक्टर श्री राजेश बाथम को एक शिकायती पत्र दे चुके हैं। क्षेत्र में लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की मोनोपाली के चलते ग्राहकों को औसतन 25 प्रतिशत मूल्य अधिक चुकाना पड रहा है, यानि लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी 1 करोड रुपए की सेल बताकर ग्राहकों से 1 करोड़ 25 लाख रुपए ले रही है।

प्रतिस्पर्धा आयोग इंदौर में कर चुका है कार्रवाई

लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी की सभी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है, न ही ऐसी कोई जानकारी चस्पा है जिससे ग्राहकों को दुकान में मौजूद स्टॉक की जानकारी उपलब्ध हो। लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का खुला उल्लंघन कर रही है। यहां पर बहुत सीमित ब्रॉड की शराब विक्रय की जा रही है। साथ ही बड़े ब्रॉड की शराब की अलग-अलग मात्राओं की पैकेजिंग का भी अभाव है। यहां पीथमपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में उत्पादित ब्रॉंड्स को प्राथमिकता से विक्रय किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का लाभ नहीं मिल रहा है। होना तो यह चाहिए कि इन दुकानों पर सभी प्रचलित एवं लोकप्रिय ब्रॉड्स के उत्पाद पर्याप्त मात्रा और विभिन्न मापों में उपलब्ध हों। ज्ञात रहे कि इंदौर में शराब दुकान वाले सिंडीकेट बनाकर प्राथमिकता से पीथमपुर के शराब उत्पाद बेच रहे थे। जिस पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने छापा मारकर कार्रवाई की और करोड़ों की पैनल्टी वसूली। अब देखना है कि लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी पर जिला आबकारी आयुक्त कोई कार्रवाई करते हैं या रतलाम में कम्पनी का शासन चल्ोगा?

किसान मयंक घोटा ने ली अनुमति कालोनाइजर मयंक घोटा ने किया अनुमति का उपयोग!✍️Kishan sahu अवैध सड़क से कॉलोनी एमजी सॉलिटर मे...
13/07/2025

किसान मयंक घोटा ने ली अनुमति
कालोनाइजर मयंक घोटा ने किया अनुमति का उपयोग!
✍️Kishan sahu
अवैध सड़क से कॉलोनी एमजी सॉलिटर में जाने का किया जा रहा प्रचार, हकीकत से महरुम रखा जा रहा ग्राहकों और दलालों को
आपने जमीन के जुर्म की कई दास्तां पढ़ी, देखी और सुनी होंगी जिसमें जमीन के जुर्मी कई तरह के प्रपंच रचते हैं... लेकिन रतलाम तहसील के ग्राम बिबड़ौद में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1064, 1080 तथा 1082 में एमजी सॉलिटर नाम से एक कॉलोनी का विकास कार्य Higy Sky infra द्वारा भागीदार मयंक घोटा पिता मणीलाल घोटा द्वारा किया जा रहा है। जिसमें छल और कपट है ।
MG SOLITAIRE को नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय द्वारा दो बार अनुमति प्राप्त हुई है जिसमें पहली अनुमति अवैध सड़क को MG SOLITAIRE तक पहुँच मार्ग बताकर प्राप्त की गई थी, लेकिन अवैध सड़क का मामला सामने आने पर अनुमति निरस्त कर दी गई।
जिसके पश्चात् कॉलोनाइजर मयंक पिता मणीलाल घोटा न्यायालय तहसीलदार शहर रतलाम के समक्ष उपस्थित होकर सरकारी जमीन से अपनी कॉलोनी में आने-जाने के लिए रास्ता किसान बनकर मांगते हैं। न्यायालय तहसीलदार को किसान मयंक घोटा बताते हैं कि ‘‘ग्राम बिबडौद स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1080 रकबा 1.260 हेक्टेयर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। वर्तमान रिंग रोड़ से लगा हुआ मेरी निजी भूमि से कच्चा रास्ता निकलता है जो कन्या परिसर व निजी भूमि के मध्य शासकीय भूमि पर बना हुआ है। मुख्य मार्ग से निजी भूमि में आने व जाने तथा कृषि उपकरण हेतु निजी भूमि में जाने हेतु शासकीय भूमि के रास्ते की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है।’’
जिस पर न्यायालय तहसीलदार रतलाम एक आदेश दिनांक 10.01.2025 को पारित करते हैं जिसमें वे लिखते हैं कि ‘‘वर्तमान में प्रार्थी के पास अपनी भूमि पर जाने हेतु कोई मार्ग उपलब्ध नहीं है। राजस्व निरीक्षक रतलाम शहर द्वारा प्रस्तुत संलग्न नजरी नक्शे में लाल स्याही अंकित मार्ग में ए से ए’ भाग जो कि शासकीय सर्वे क्रमांक 1079 दर्ज है। आवेदक शासकीय भूमि में से अपनी निजी भूमि कृषि कार्य के साथ एवं अन्य कार्य उपकरण तथा सार्वजनिक उपयोग किए जाने हेतु चलित उपलब्ध मार्ग का उपयोग मात्र इस शर्त के अधीन दी जाती है कि उक्त भूमि पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं किया जाएगा, ना ही उक्त भूमि का स्वरुप परिवर्तन किया जाएगा तथा उक्त शासकीय भूमि का उपयोग यदि भविष्य में शासन के किसी उपयोग में ली जाती है तो आवेदक द्वारा किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी अन्यथा की स्थिति में उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से शून्य घोषित माना जावेगा।’’
उक्त आदेश से स्पष्ट है कि किसान मयंक घोटा को ग्राम बिबड़ौद स्थित अपने खेत जिसका सर्वे नम्बर 1080 रकबा 1.260 हेक्टेयर है, पर कृषि कार्य एवं अन्य कार्य उपकरण तथा सार्वजनिक उपयोग किए जाने हेतु शासकीय मार्ग का उपयोग करने की अनुमति दी गई है। यह अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि इस सरकारी रास्ते पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं किया जाएगा, ना ही इस सरकारी रकबे का स्वरुप परिवर्तन किया जाएगा। उक्त शासकीय भूमि का उपयोग यदि भविष्य में शासन के किसी उपयोग में ली जाती है तब MG SOLITAIRE के रहवासियों के भविष्य का क्या होगा? इस कच्चे रास्ते पर मयंक घोटा न तो कोई निर्माण कर सकते हैं और ना ही किसी प्रकार से कोई स्वरुप परिवर्तन कर सकते हैं। तो क्या इस महंगी कॉलोनी में जनता कच्चे रास्ते से खेतों के बीच से होकर जाएगी? (देखे आदेश की छायाप्रति)।
इस आदेश का जिक्र कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा जारी MG SOLITAIRE के अभिमत पत्र बिन्दु क्रमांक 05 पर किया गया है, जिसमें स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि ‘‘प्रश्नाधीन स्थल (MG SOLITAIRE) तक पहुंच मार्ग के सम्बन्ध में न्यायालय तहसीलदार रतलाम (रतलाम शहर) के मामला क्रमांक 21 दिनांक 10.01.2025 के द्वारा अभिमत प्रदाय किया गया है। संलग्न मान चित्रानुसार मार्ग विस्तार हेतु भूमि छोड़ना आवश्यक होगा। यदि इससे अधिक भूमि मार्ग विस्तार हेतु उपलब्ध होती हो तो उसे छोड़ना आवश्यक होगा। मार्गाधि कार की भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण मान्य नहीं होगा।’’ (देखे अभिमत पत्र की छायाप्रति)।

जिससे स्पष्ट है कि कृषि तथा अन्य कार्य के लिए शासकीय भूमि से आने-जाने की ली गई अनुमति का उपयोग कॉलोनी के मुख्य मार्ग के रुप में किया जाना है। ऐसे में किसान और कॉलोनाइजर की दोहरी भूमिका निभाने वाले मयंक घोटा को चाहिए कि वे समस्त प्रापर्टी ब्रोकर्स और अपनी कॉलोनी के इन्वेस्टर्स तथा ग्राहकों को सच बताएं कि उनकी कॉलोनी में जाने का रास्ता जयन्तसेन धाम के पास से आने वाला रास्ता अवैध सड़क न होकर शासकीय कन्या शाला परिसर और हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के मध्य से जाने वाला रास्ता है। (देखे रास्ते की तस्वीर) जो आगे जाकर कांकडनुमा हो जाता है। लेकिन मयंक घोटा ने जयन्तसेन धाम के समीप से आने वाले अवैध रास्ते पर प्रचार-प्रसार कर उसे अपनी कॉलोनी में आने वाला मुख्य रास्ता बता रहे हैं जिससे भ्रम की स्थिति बन गई है। (देखे अवैध रास्ते का फोटो)।
यदि रतलाम में कोई ईमानदार कलेक्टर आते है और इस अवैध रास्ते को उखाड़ देते हैं तो रहवासियों का क्या भविष्य होगा?

02/07/2025

#रतलाम के सागोद रोड़ #पुलिया मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के अभाव में गड्ढों से लबरेज हो चुकी है। जिससे ट्रैफिक जाम तो होता ही है। साथ ही दुर्घटना होने का भय बना रहता है। ट्रैफिक जाम होने से अक्सर लोग गढ्ढे में गिर भी जाते है।
मध्य प्रदेश शासन के सेतु निर्माण विभाग और रेलवे को समन्वय बैठाकर अतिशीघ्र जनहित में पुलिया निर्माण के काम को पूर्ण करना चाहिए।

फारसी शब्द 'खुर्शीद' का हिंदी में अर्थ 'सूर्य' होता हैं, अरबी शब्द 'अनवर' का रूपांतरण 'चमकदार प्रकाश से दीप्तिमान' और उस...
14/05/2025

फारसी शब्द 'खुर्शीद' का हिंदी में अर्थ 'सूर्य' होता हैं, अरबी शब्द 'अनवर' का रूपांतरण 'चमकदार प्रकाश से दीप्तिमान' और उस पर 'साहब' शब्द की गरिमा जुड़ जाए तो राज नेतृत्व हैं।

शिक्षकों ने सजाई शर शैय्या, भीष्म की तरह लेते परस राम कपाड़िया
04/05/2025

शिक्षकों ने सजाई शर शैय्या, भीष्म की तरह लेते परस राम कपाड़िया

उज्जैन। (नम्रता जायसवाल) शिक्षक वरिष्ठता में समानता के अधिकार को लेकर 18 दिवसीय पदयात्रा उज्जैन में संपन्न हुई। यह ....

Address

Ratlam
457001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव:

Share