
01/10/2025
*बड़े दुःखी हृदय से सूचित किया जाता है कि भाजपा नगर मंडल हनुमानगढ़ जंक्शन के महामंत्री (नीलम मेडिकल एजेंसी)के संचालक भाई राजन अरोड़ा का निधन हो गया है शांत स्वभाव, हंसमुख मिलनसार भाई राजन का इस तरह से भाई के चले जाने से सभी साथियों व मिलने वालों को बहुत आघात व दुःख पहुंचा है ईश्वर भाई को अपने चरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें🙏 पांच साल से मेरे से हर हफ्ते का मिलना जुलना चाय पानी ओर सुख दुःख बतलाना आपकी बहुत याद आएगी, मिस यू भाई 🥲🥲🥲🥲🥲