Eye Of Border

Eye Of Border Get The Latest News

जदयू धर्मनिर्पेक्ष विचारधारा की पार्टी है।रक्सौल ( बोओआई न्यूज डेक्स) जदयू पार्टी  धर्मनिर्पेक्ष विचारधारा की पार्टी है ...
15/09/2022

जदयू धर्मनिर्पेक्ष विचारधारा की पार्टी है।

रक्सौल ( बोओआई न्यूज डेक्स) जदयू पार्टी धर्मनिर्पेक्ष विचारधारा की पार्टी है जो धर्म मजहब से उपर उठ कर सामज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक तक को समाजिक न्याय देने व समाज में ब्याप्त कुरिति मिटाने को संकल्पित है। इस कड़ी का एक हिस्सा बिहार मेम शराबबंदी व बाल विवाह पर रोक है।
उक्त बाते गुरूवार को जदयू कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते जदयू के प्रदेश सचिव कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कही।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी भी पार्टी का मेरूदंड होते है। कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने का संस्कार मात्र जदयू में है जिसके कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है व सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डाo सौरभ कुमार राव ने किया

सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश महासचिव दीपक पटेल, सदस्यता अभियान के प्रखंड प्रभारी अमरनाथ प्रसाद, चनपटिया विधानसभा प्रभारी मोहम्द एहतेशाम ने किया। इस मौके पर जदयू नेताओं ने पार्टी आलाकमान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश का उल्लेख करते आने वाले समय में उनकी नीतियों व सरकार की लाभकारी योजनाओं को हर घर पहुँचाने की अपिल कार्यकर्ताओं से की।

बैठक में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार, प्रखण्ड प्रवक्ता इन्द्रजीत पटेल, दिनेश प्रसाद, सुनील पटेल, राजेन्द्र पटेल, कुनाल कुमार, ध्रुव बैठा, संजीव मुखीया, चन्दन पटेल, पिन्टु पटेल, विक्की कुमार, राकेश कुमार, गणेश प्रसाद, नगिना साह सहित भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Address

Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eye Of Border posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Eye Of Border:

Share