Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

  • Home
  • Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ ऑनलाइन न्यूज़( हर खबर पहली नजर )

आंखें खोलिए, नया सवेरा आपके द्वार *****************************लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण से ठी...
14/08/2025

आंखें खोलिए, नया सवेरा आपके द्वार
*****************************
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण से ठीक एक दिन पहले रक्सौलवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। पिछले कुछ दिनों से ब्लॉक, बीएलओ और वोटर लिस्ट के लिए दौड़ लगा रहे लोगों को अब आपाधापी से निजात मिलेगी। इन दिनों हर कोई कन्फ्यूज सा दिख रहा था, किसी को वोटर लिस्ट से नाम कटने का डर सता रहा था तो किसी को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी कि एसआईआर के लिए दस्तावेज जुटाना का गम। अब इन परेशानियों पर विराम लग जाएगा।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एसआईआर को लेकर समूचे बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को निर्देश दिया है कि 65 लाख वोटर जिनका नाम काटा गया है उन्हें फिर से डिजिटल फॉर्मेट से जोड़ा जाए। साथ ही यह भी बताया जाए कि किस वजह से नाम कटा है उसे स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाए। इतना ही नहीं आधार कार्ड को भी पहचान पत्र के लिए इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाने के लिए शुक्रिया।इससे भी जरूरी है कि हम शहीदों की कुर्बानी व त्याग की भावना को याद रखें। आओ हम सब मिलकर सुखी सम्पन्न और सशक्त भारत का निर्माण करें। भ्रष्ट्राचार और बुराई को जड़ से मिटाकर सच्चे भारतीय होने का संकल्प लें।
भारत माता की जय।
मनीष सिंह।

क्रांतिवीर खुदीराम बोस को नमन्.......🙏
11/08/2025

क्रांतिवीर खुदीराम बोस को नमन्.......🙏

10/08/2025

पहलवानों का हाथ मिला शुरू कराया दंगल
==================================
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पनटोका गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्धघाटन पूर्व प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पू, समाजसेवी विकाश कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 19 के पार्षद सोनू कुमार गुप्ता, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस दंगल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाना, दिल्ली, नेपाल, झारखंड सहित कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया।

10/08/2025

भारत नेपाल सीमा स्थित पनटोका श्री महावीरी मेला झंडा से सीधे लाईव

डीएम साहब, काश रक्सौल रोज आते******************************बदहाल सड़कें, रोज ब रोज महाजाम, सड़कों पर अतिक्रमण, बेतरतीब म...
09/08/2025

डीएम साहब, काश रक्सौल रोज आते
******************************
बदहाल सड़कें, रोज ब रोज महाजाम, सड़कों पर अतिक्रमण, बेतरतीब मोटर गाड़ियों की कतारें, बारिश से जलजमाव और ध्वस्त ट्रैफिक सिस्टम की ओर डीएम साहब आपकी नजरें इनायत हो जाती तो हमसब सकून से जीने लगते। मेन रोड में पुल के टूटने से अमूमन रक्सौल की सारी सड़कें जाम से ठप पड़ जाती हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। भूखे प्यासे सड़कों पर पड़े रहने को विवश हो जाते हैं और गार्जियनों को उन तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूरे शहर का लोड कौड़ीहर स्थित एक ही पुल पर है। धूप में बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं को छटपटाते देखना असहज लगता है। इससे भी दुखद स्थिति तब बन जाती है जब मरीजों को डंकन अस्पताल या एसआरपी अस्पताल जाने की जल्दबाजी होती है।
मेन रोड स्थित जीसीबी कैनाल को लेकर देर से ही सही आपने जान माल की रक्षा के लिए जो कदम उठाया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। रक्सौलवासियों को आप से कई उम्मीदें जुड़ी हैं। सादर।
=========
💐मनीष सिंह।

09/08/2025

कोईरिया टोला नहर पुल निर्माण कंपनी के प्रोपराइटर पर मामला दर्ज

बहनों को याद रहेगा रक्सौल का दुखदाई सफर, रक्षा कवच के लिए प्रार्थना ***********************रक्षा बंधन से एक दिन पहले जीब...
08/08/2025

बहनों को याद रहेगा रक्सौल का दुखदाई सफर, रक्षा कवच के लिए प्रार्थना
***********************
रक्षा बंधन से एक दिन पहले जीबीसी नहर कैनाल पर अर्द्ध निर्मित हाई लेबल ब्रिज पर एक ह्रदय विदारक घटना में दो युवकों का एक साथ पानी में गिरने के हादसे ने शहर में सनसनी फैला दी। एक की जान मौके पर ही चली गई जबकि दूसरा साथी एसआरपी में जीवन के लिए संघर्षरत है। रात के समय बेतिया से आए युवकों को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया कि पुल अपनी जगह से गायब है ब्रेक लगाते लगाते पानी में प्रवेश कर गए और सामने सरिया यानि कि बेसमेंट स्थित छड़ से टकरा गए।
जघन्य अपराध की श्रेणी में आए इस हादसे ने अपने पीछे कई सुलगते सवाल खड़े कर दिए हैं। गौर फरमाने वाली बात यह है कि समय रहते अर्द्ध निर्मित पुल स्थल की घेराबंदी क्यों नहीं की गई। इसे बांस बल्ले से घेरकर रास्ते को अवरुद्ध क्यों नहीं किया गया। ताकि शहर में आए बाहरी लोग अपनी बचाव कर सके।
स्थाई कैंप का निर्माण कर दोनों छोड़ पर जिम्मेदार लोगों की प्रतिनियुक्ति क्यों नहीं की गई जबकि वाहनों के दबाव से दोनों किनारों की मिट्टी कटती जा रही है। हाल ही में एक मालवाहक भी फंस चुका है।
कस्ट्रक्शन के चारों ओर न तो लाल झंडा और न ही कोई लाल पट्टियां टांगी गई है और न ही समुचित लाइट का प्रबंध है। अंधेरा में अक्सर बड़े हादसे होते हैं।
नियम के अनुसार सामने में कंस्ट्रक्शन कंपनी का बोर्ड होना चाहिए। संवेदक का नाम के साथ ही पुल की दूरी और लागत मूल्य भी लिखा होना चाहिए। कब तक पुल बनकर तैयार होगा यह भी सूचित करना चाहिए।
डायवर्शन या नजदीक अन्य पुल की दूरी बोर्ड पर टंगा होना चाहिए । दाएं से जाना है या बाएं से जरूर लिखा होना चाहिए।
कूल मिलाकर घोर लापरवाही का मामला सामने है। फैसला आपको करना है। एफआईआर की बात हो रही है। कापी सामने नहीं आया है, किसे जिम्मेवार ठहराया गया है पता नहीं चल पाया है, कौन सी धराएं लगीं, मालूम नहीं । आखिर स्थितियां कब बदलेगी । नर बलि तो हो गई क्या अब सामूहिक बलि की तैयारी है। राखी पर्व पर बहनों से अपील है कि भाइयों की रक्षा के लिए ईश्वर से विनती करें ताकि रक्सौल को रक्षा कवच मिल सके।
मनीष सिंह।

सावन के अंतिम सोमवारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज मे किया जलाभिषेक। जिले में शांति व अमन- चै...
04/08/2025

सावन के अंतिम सोमवारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज मे किया जलाभिषेक। जिले में शांति व अमन- चैन के लिए किया पूजा अर्चना।

03/08/2025
रक्सौल नगर परिषद ने जल संकट से दिलाई राहत: 25 समरसेबल बोरिंग लगाए गए 25 और लगाने का प्रयास रक्सौल:रक्सौल नगरवासियों के ल...
03/08/2025

रक्सौल नगर परिषद ने जल संकट से दिलाई राहत: 25 समरसेबल बोरिंग लगाए गए 25 और लगाने का प्रयास

रक्सौल:
रक्सौल नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जारी जल संकट को देखते हुए रक्सौल नगर परिषद द्वारा शहर में करीब 25 समरसेबल बोरिंग लगाए गए 25 और लगाने का प्रयास। इस कार्य में नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी और कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार की अहम भूमिका रही है।

शहर के विभिन्न मोहल्लों में बोरिंग कार्य तेजी से संपन्न किए गए, जिससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी की गंभीर समस्या से निजात मिल सके। उपसभापति पुष्पा देवी ने कहा कि – “हमारा पहला लक्ष्य जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। गर्मी और जल संकट को देखते हुए हमने हर ज़रूरतमंद क्षेत्र में समरसेबल बोरिंग की व्यवस्था करवाई है।”

कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि नगर परिषद ने जनसहयोग और ज़मीनी सर्वे के आधार पर बोरिंग की लोकेशन तय की है। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार और भी बोरिंग कराए जाएंगे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और नगर परिषद की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। इस कार्य से न केवल पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि नागरिकों में नगर परिषद के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

01/08/2025

शोरूम का हुआ शुभारंभ
==================================
स्थानीय शहर के मुख्य पथ हजारी मल हाई स्कूल के पास लैमन शो रूम का हुआ शुभारंभ। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस तरह के शो रूम शहर में खुलने से बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल रही हैं। यह जिला का पहला शो रूम है। प्रो विजय कुमार ने कहा कि शहर में यह मेरा तीसरा सो रुम खुला है। इसके खुलने से 8 से 10 लोगों को रोजगार मिला है। मौके पर विवेक कुमार, समीर कुमार, राकेश कुमार कुशवाहा, बिमल कुमार, अनिल कुमार, सिद्धार्थ कुमार, गौतम कुमार, शंभु चौरसिया, मो निजामुद्दीन आलम, पवन कुशवाहा, कन्हैया सराफ, जितेंद्र यादव आदि लोग शामिल हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Raxauldaily

Raxaul daily news portal wich brings lateste update