Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

  • Home
  • India
  • Raxaul
  • Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ ऑनलाइन न्यूज़( हर खबर पहली नजर )

दैनिक भास्कर के पत्रकार रेयाज आलम के आकस्मिक निधन पर रक्सौल डेली न्यूज की तरफ से हार्दिक श्रद्धांजलि .
27/11/2025

दैनिक भास्कर के पत्रकार रेयाज आलम के आकस्मिक निधन पर रक्सौल डेली न्यूज की तरफ से हार्दिक श्रद्धांजलि .

सड़क हादसे में पत्रकार की मौत, इलाके में शोक की लहर =================================== रक्सौल घोड़ासहन सड़क पर बुधवार क...
27/11/2025

सड़क हादसे में पत्रकार की मौत, इलाके में शोक की लहर
===================================
रक्सौल घोड़ासहन सड़क पर बुधवार को देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दैनिक भास्कर के पत्रकार रेयाज आलम लड्डू की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अपने मित्रों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे,तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर कोइरियाटोला स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप नहर का रेलिंग तोड़ते हुए वाहन नहर में गिर गयी। वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रेयाज आलम को मृत घोषित कर दिया। जबकि वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की खबर फैलते ही पत्रकार जगत और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।कई पत्रकार संगठनों ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त की है।

26/11/2025

आदापुर में लोगों ने किया अभिनंदन समारोह
=========================
बिहार में NDA के प्रचण्ड बहुमत में रक्सौल विधायक से दुबारा पुनः निवार्चित विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आदापुर बाजार भ्रमण कर सभी व्यवसायिक वर्गों और आम जनों को इस जीत पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जीत जन-जन का जीत है, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के जनता ने विकास कार्यो को प्रमुखता देते हुए भाजपा का हाथ मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह जनसमर्थन उनके लिए प्रेरणा और जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार शामिल है। इस मौके पर जिला महामंत्री अजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, मण्डल अध्यक्ष नितेश पटेल, मुक्तिनरायन साह, परमा प्रसाद, राजेश प्रसाद, धीरेंद्र निराला, ओमप्रकाश साहनी, चन्दन सिंह, चन्दन कुमार, जेडीयू नेता किशोरी पटेल, तारा चंद पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डॉक्टर की सलाह : ===============ठंड में सांस और हृदय के रोगी रहें सतर्क, इन बातों का रखें ख्याल=========================...
22/11/2025

डॉक्टर की सलाह :
===============
ठंड में सांस और हृदय के रोगी रहें सतर्क, इन बातों का रखें ख्याल
==============================
ठंड में सांस और हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ने लगती है। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, हाइपोथर्मिया और नसों व जोड़ों का दर्द भी बढ़ने लगता है। इसलिए डॉक्टर सबसे पहले ठंड से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं।
आश्रम रोड स्थित चिकित्सक डॉ चंदेश्वर मिश्रा ने बताया कि सर्दियों में राइनो वायरस की सक्रियता बढ़ जाती है। इससे खासी, जुकाम के साथ फेफड़ों में इंफेक्शन और सांस की नली में सूजन से सांस फूलने (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज-सीओपीडी) की दिक्कत बढ़ जाती हैै।
इसके अलावा ठंड बढ़ने से हाइपोथर्मिया होने का डर रहता है। इस बीमारी में ब्लड प्रेशर कम होने और शरीर के विभिन्न अंगों के ठीक से काम करने में परेशानी होने लगती है। ठंड में खून की नसें सिकुड़ने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक का डर भी रहता है।
===============
ऐसे करें बचाव
==========≠====
(1)ठंड से बचें, अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने न निकलें
(2)बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो पूरे गर्म कपड़े पहनकर रखें
(3)इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के हाईप्रोटीन डाइट युक्त मोटी दालें और विटामिन सी युक्त मौसमी फल खानपान में शामिल करें

नो मैन्स लैंड में UAE नागरिक सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार =====================================भारत-नेपाल सीमा पर SSB और नेप...
22/11/2025

नो मैन्स लैंड में UAE नागरिक सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार
=====================================
भारत-नेपाल सीमा पर SSB और नेपाल APF की संयुक्त टीम ने बॉर्डर पिलर संख्या 389/9 के पास नो मैन्स लैंड में एक UAE नागरिक और एक भारतीय नागरिक को संदिग्ध रूप से घूमते पकड़ा। UAE नागरिक की पहचान सलेम अब्दुल्ला खलफान अलशम्सी (पासपोर्ट नंबर AA0498168) के रूप में हुई। उसके पास FRRO मुंबई की वीज़ा एक्सटेंशन स्लिप मिली, जबकि पासपोर्ट पर भारत से प्रस्थान का कोई स्टैम्प नहीं था।दूसरे व्यक्ति अनवर, निवासी सीतामढ़ी (बिहार), के पास भारत और नेपाल दोनों के नागरिकता दस्तावेज मिले। जांच में पता चला कि वह विदेशी नागरिक को अवैध रूप से बॉर्डर पार कराने में मदद कर रहा था। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ले जाया गया। इस मामले में शामिल हक नवाज़ नामक एक अन्य भारतीय नागरिक भी बाद में BCP बलिरामपुर पहुँचा।इसकी जानकारी 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडेंट रंजीत मिश्रा ने दी।

https://youtu.be/HkSzM8wdM5k?si=2n3QdA6Lp3nBlZJF
20/11/2025

https://youtu.be/HkSzM8wdM5k?si=2n3QdA6Lp3nBlZJF

हरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 कुंटल 45 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार=====================================हरैया। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सू....

हरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 कुंटल 45 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार=============================================हरैया...
20/11/2025

हरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 कुंटल 45 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
=============================================
हरैया। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर ट्रक से भारत की ओर आ रहे हैं। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया।गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद, एसडीएम मनीष कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, वीरेन्द्र कुमार आजाद, अनिल कुमार, जवान धनंजय राय और सोनू कुमार शामिल थे।वहीँ पुलिस की टीम ने नेपाल से आईसीपी मार्ग से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में हरैया थाना क्षेत्र में ट्रक बीआर 06 जीए 5001 को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में बनाए गए गुप्त तहखाने से 4 कुंटल 45 किलोग्राम गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .जिसकी पहचान अवनत राउत कुर्मी, पिता नथुनी राउत कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) – ट्रक ड्राइवर एवं सिकंदर पटेल, पिता विश्वनाथ कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) – खलासी शामिल है . प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह यह खेप नेपाल से रामगढ़वा ले जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस तस्करी के इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है। ❤️🇮🇳❤️👮👍

20/11/2025

हरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई चार क्विंटल पैंतालीस किलो अतिप्रशोधित गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी बिहार दल की महत्वपूर्ण बैठक में नए नेता और उपनेता का चयन=============================================...
19/11/2025

भारतीय जनता पार्टी बिहार दल की महत्वपूर्ण बैठक में नए नेता और उपनेता का चयन
=============================================
पटना। भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार दल की अहम बैठक के दौरान नेतृत्व परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय लेने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को धार देने पर जोर दिया। नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि वे संगठन और जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। वहीं, उपनेता विजय कुमार सिन्हा ने संगठनात्मक एकता और टीमवर्क पर बल देते हुए पार्टी के जनाधार को और मजबूत करने की बात कही।बैठक में मौजूद कई वरिष्ठ नेताओं ने नए नेतृत्व पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि दोनों नेता मिलकर बिहार में पार्टी को नई दिशा देंगे।

बाइपास ओवरब्रिज के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई============================== 745 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार======...
19/11/2025

बाइपास ओवरब्रिज के पास पुलिस की बड़ी कार्रवाई
==============================
745 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
==============================
हरैया। थाना क्षेत्र के बाइपास ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को पुलिस ने गश्ती के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 745 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गश्ती टीम को ओवरब्रिज के पास दो युवकों की हरकतें संदिग्ध लगीं। संदेह के आधार पर रोके जाने पर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया।जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चरस की खेप ले जा रहे थे। तलाशी के दौरान 745 ग्राम चरस और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुरेंद्र दास, पिता नथुनी दास, साकिन टुमरिया टोला, वार्ड 4, थाना हरैया विशाल कुमार, पिता प्रेम नाथ राम, साकिन बड़ा परेउवा, वार्ड 17, थाना रक्सौल, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने नशीले पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामदगी के आधार पर हरैया थाना कांड संख्या 145/25, दिनांक 18/11/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(b)/(ii)(B) में मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।
पुलिस टीम इस बरामदगी को नशा तस्करी पर बड़ी चोट मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

19/11/2025

सात सौ पैंतालीस ग्राम चरस के साथ दो धराएं
==========================

Address

Hariom Sarraf , Patel Path
Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़:

Share

Raxauldaily

Raxaul daily news portal wich brings lateste update