Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

  • Home
  • India
  • Raxaul
  • Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ ऑनलाइन न्यूज़( हर खबर पहली नजर )

08/10/2025

रक्सौल में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के नये आउटलेट ( डिस्ट्रीब्यूटर )गणपति इंटरप्राइजेज शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन....

गणपति इंटरप्राइजेज को मिला रक्सौल डिस्ट्रीब्यूशनशिप ....

रक्सौल : शहर के बैंक रोड स्थित जीन्स पार्क गली में पतंजलि बिक्री केंद्र के सामने शहर में हेवेल्स इंडिया के नये डिस्ट्रीब्यूटर गणपति इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन हुआ। शो रूम का उद्घाटन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शो रूम के प्रोपराइटर कुणाल कश्यप के पिता बलिराम प्रसाद, लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल कुमार सर्राफ, सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, शहर के प्रमुख व्यवसाई बिमल रुंगटा एवं हेवेल्स इंडिया के पटना से पधारे पदाधिकारी सूरज प्रकाश, रूपेश आनंद, एवं अनुपम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर केक काटकर शो रूम का विधिवत उद्घाटन किया।कार्यक्रम में उपस्थित हैवेल्स इंडिया लिमिटेड,पटना से पधारे डिप्टी मैनेजर एवं रूपेश आनंद ने संयुक्त रूप से बताया कि हैवेल्स इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय विधुत उपकरण कंपनी है जो औधौगिक और उपभोक्ता विधुत उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है जिसमें पंखे, लाइटिंग,स्विच, केबल और एप्लाइंसेस शामिल हैं। आज उद्घाटित इस नये आउटलेट जिन्हें रक्सौल, आदापुर, भेलाही एवं सिकटा एरिया का डिस्ट्रीब्यूशन शिप मिला है। इनके यहां से उपरोक्त एरिया के बिजली सामानों के रिटेलर को अपने दूकान के लिए हैवेल्स के विधुत उत्पादों के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। उनके प्रतिष्ठान के लिए ज़रूर की सभी हैवेल्स उत्पाद। साथ ही उपभोक्ताओं को भी गुणवत्ता युक्त ओरिजनल सामान मिल सकेगा। इस मौके पर उपस्थित लायंस क्लब के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ, विमल रूँगटा एवं मोहम्मद निजामुद्दीन ने गणपति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कुणाल कश्यप को हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के विधुत उत्पादों का चार प्रखंड का डिस्ट्रीब्यूशन शिप मिलने पर बधाई दी तथा उम्मीद जताया कि शहर के मध्य में खुला यह आउटलेट ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतर उन्नति के पथ पर सतत् अग्रसर रहेगा। वहीं कुणाल कश्यप ने सभी आमंत्रित अतिथियों का उद्घाटन समारोह में शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर नवीन कुमार सिंह, विनोद पाण्डेय, अनिल गुप्ता, अभय कुमार, बबलू कुमार, दीपक एवं आकाश समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

06/10/2025

रक्सौल में सांसद संजय जयसवाल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

05/10/2025
05/10/2025

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की बैठक आयोजित
==================================
मांग पूरा नहीं होने पर 18 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का आह्वान
==================================
रक्सौल नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी सहित अन्य ने की बैठक

डंकन हमारी धड़कन, धरोहर को सुरक्षा दें ******************************आज न तो लिखने का दिन है और न ही पढ़ने का, आज का दिन...
04/10/2025

डंकन हमारी धड़कन, धरोहर को सुरक्षा दें
******************************
आज न तो लिखने का दिन है और न ही पढ़ने का, आज का दिन सिर्फ और सिर्फ प्रकृति के सामने नतमस्तक होने का समय है। हम अक्सर भूल जाते हैं कि मानव चाहे कितना भी विकसित हो जाए पर प्रकृति की विभीषिका के सामने सभी लाचार व विवश हैं। न सूरज न चांद और न ही तारे, सिर्फ पानी ही पानी । त्राहिमाम और दहशत के बीच शनिवार का दिन जैसे तैसे निकला। अक्टूबर माह में इतनी बारिश ने लगभग 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूरे चंपारण में तेज बारिश ने सभी गाड़ियों के चक्के को जाम कर दिया। मॉल, दुकानें और बाजार लगभग बंद रहे। हालांकि ट्रेनों को कॉशन देकर चलाया गया। सरकारी ऑफिस खुले रहे।
इन सबों के बीच अगर चिंता की बात है तो डंकन अस्पताल रक्सौल को लेकर है। 25 सालों से नालियों की समुचित व्यवस्था न होने से डंकन अस्पताल गेट से लेकर समूचे परिसर में पानी का लगना भारी शर्मनाक है। साईकिल स्टैंड, मेन गेट, इमरजेंसी, ओपीडी, दवाखाना, लेन देन रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक्स रे, अभिभावकों के लिए रैन बसेरा से लेकर ग्राउंड फ्लोर की सभी जगहों पर पानी पसरा हुआ देखना काफी दुखद है। डाक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ को पानी के बीच ड्यूटी करते देखना असहज लगा। मेरी मां ने मुझे यही जन्म दिया है और इसलिए डंकन अस्पताल में मेरी धड़कन बसती है।
सबसे अहम बात तो यह है कि कई जनप्रतिनिधि तो ऐसे हैं जिनका स्वयं या परिजनों का इलाज भी समय समय पर होते आया है पर ओ भी इसकी सुधी लेना नहीं चाहते । कोई फंड का हवाला तो पहुंच की बात कहकर इसे टाल देते हैं। कोई जाति या समुदाय विशेष का बहाना बनाकर जिम्मेवारी से भाग जाते हैं। प्रशासन को भी इससे कोई खास दिलचस्पी नहीं रहती।
इकलौता स्वच्छ व सुंदर अस्पताल जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती है, आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जल जमाव हटने में समय लगेगा। फिर अस्पताल परिसर में संक्रमण न फैले इसकी साफ सफाई का झंझट। अस्पताल प्रबंधन को सशक्त बनाकर आने वाली पीढ़ी को मंहगाई और मेडिकल जगत की दलाली से बचाया जा सकता है। समय रहते अगर कुव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो डंकन अस्पताल प्रबंधन बोरिया बिस्तर समेटकर हमसे दूर भी जा सकता है। एकबार फिर हमें इंटरसिटी एक्सप्रेस और डीएमयू की तरह इसे खोने का गम झेलना पड़ेगा।
मनीष सिंह
रक्सौल।

04/10/2025

रक्सौल शहर हुआ पानी पानी

03/10/2025

शगुन साड़ी का हुआ शुभारंभ
==================================
रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के मयूर गली रक्सौल में शगुन साड़ी शोरूम का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इसकी जानकारी निदेशक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां बेहतर से बेहतर साड़ी, लहंगा, लेडीज़ शूट, जेंस सूट आदि सामान उचित मूल्य पर मिलता हैं। मौके पर चंदेश्वर प्रसाद, प्रिंस कुमार ने कहा कि हमारे यहां ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित दुकान, शुद्ध पानी सहित विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों का कपड़ा मार्केट से सस्ता एवं सुंदर मिलता हैं।

02/10/2025

स्मिधा इंटीरियर्स और डेकोर
गायत्री भवन, मेन रोड लक्ष्मीपुर, कल्याण ज्वेलर्स के पास, रक्सौल, पूर्वी चंपारण बिहार
==================================
नोट हमारे यहां वॉल पेपर, वॉल पैनल, डब्ल्यूपीसी, चारकोल, पीवीसी, यूवी मार्वल शीट और स्वयं चिपकने वाली शीट मिलता हैं।

रक्सौल विधानसभा की जनता और मेरे कार्यकर्ताओ की मांग पर आज नवरात्री के शुभ अवसर पर  सदाकत आश्रम  पटना कांग्रेस कार्यालय म...
23/09/2025

रक्सौल विधानसभा की जनता और मेरे कार्यकर्ताओ की मांग पर आज नवरात्री के शुभ अवसर पर सदाकत आश्रम पटना कांग्रेस कार्यालय में बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अलावरू जी, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार जी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता जी के समक्छ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की |
इसके पश्चात माननीय राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह जी और माननीय लोकसभा सदस्य पपु यादव जी से मुलाकात कर स्नेह प्राप्त किया |

आपका
श्याम बिहारी प्रसाद
पूर्व राज्य मंत्री

जनता दल यूनाइटेड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य से त्याग पत्र दे दिया है | आपका श्याम बिहारी प्...
23/09/2025

जनता दल यूनाइटेड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य से त्याग पत्र दे दिया है |
आपका
श्याम बिहारी प्रसाद
पूर्व मंत्री

Address

Hariom Sarraf , Patel Path
Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़:

Share

Raxauldaily

Raxaul daily news portal wich brings lateste update