08/10/2025
रक्सौल में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के नये आउटलेट ( डिस्ट्रीब्यूटर )गणपति इंटरप्राइजेज शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन....
गणपति इंटरप्राइजेज को मिला रक्सौल डिस्ट्रीब्यूशनशिप ....
रक्सौल : शहर के बैंक रोड स्थित जीन्स पार्क गली में पतंजलि बिक्री केंद्र के सामने शहर में हेवेल्स इंडिया के नये डिस्ट्रीब्यूटर गणपति इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन हुआ। शो रूम का उद्घाटन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शो रूम के प्रोपराइटर कुणाल कश्यप के पिता बलिराम प्रसाद, लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल कुमार सर्राफ, सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, शहर के प्रमुख व्यवसाई बिमल रुंगटा एवं हेवेल्स इंडिया के पटना से पधारे पदाधिकारी सूरज प्रकाश, रूपेश आनंद, एवं अनुपम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर केक काटकर शो रूम का विधिवत उद्घाटन किया।कार्यक्रम में उपस्थित हैवेल्स इंडिया लिमिटेड,पटना से पधारे डिप्टी मैनेजर एवं रूपेश आनंद ने संयुक्त रूप से बताया कि हैवेल्स इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय विधुत उपकरण कंपनी है जो औधौगिक और उपभोक्ता विधुत उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है जिसमें पंखे, लाइटिंग,स्विच, केबल और एप्लाइंसेस शामिल हैं। आज उद्घाटित इस नये आउटलेट जिन्हें रक्सौल, आदापुर, भेलाही एवं सिकटा एरिया का डिस्ट्रीब्यूशन शिप मिला है। इनके यहां से उपरोक्त एरिया के बिजली सामानों के रिटेलर को अपने दूकान के लिए हैवेल्स के विधुत उत्पादों के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। उनके प्रतिष्ठान के लिए ज़रूर की सभी हैवेल्स उत्पाद। साथ ही उपभोक्ताओं को भी गुणवत्ता युक्त ओरिजनल सामान मिल सकेगा। इस मौके पर उपस्थित लायंस क्लब के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ, विमल रूँगटा एवं मोहम्मद निजामुद्दीन ने गणपति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कुणाल कश्यप को हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के विधुत उत्पादों का चार प्रखंड का डिस्ट्रीब्यूशन शिप मिलने पर बधाई दी तथा उम्मीद जताया कि शहर के मध्य में खुला यह आउटलेट ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतर उन्नति के पथ पर सतत् अग्रसर रहेगा। वहीं कुणाल कश्यप ने सभी आमंत्रित अतिथियों का उद्घाटन समारोह में शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर नवीन कुमार सिंह, विनोद पाण्डेय, अनिल गुप्ता, अभय कुमार, बबलू कुमार, दीपक एवं आकाश समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।