
11/10/2025
बिहार विधानसभा चुनाव में रक्सौल से सियासी तापमान चरम पर, प्रमोद कुमार सिन्हा को लेकर चर्चाओं का दौर तेज
रक्सौल, (khabar aar paar)बिहार — विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चाओं और कयासों का बाजार गर्म है।
रक्सौल में कभी इस उम्मीदवार का नाम चर्चा में आता है तो कभी उस नेता की दावेदारी की चर्चा होती है। हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने अपनी पत्तियां नहीं खोली हैं। राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा के मौजूदा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को लेकर है, जिन्होंने पिछले चुनाव में रक्सौल के इतिहास में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की थी।
हालांकि भाजपा ने भी अब तक आधिकारिक रूप से रक्सौल से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी इस बार भी प्रमोद कुमार सिन्हा पर ही भरोसा जता सकती है।
राजनीतिक पंडितों के अनुसार, “प्रमोद कुमार सिन्हा के नाम पर पार्टी दोबारा विचार कर सकती है क्योंकि उन्होंने न केवल ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी बल्कि क्षेत्र में संगठन को भी मजबूत किया है।”
अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा रक्सौल से किसे टिकट देती है — क्या दोबारा प्रमोद कुमार सिन्हा को मौका मिलेगा या पार्टी इस बार कोई नया चेहरा सामने लाएगी।
फिलहाल जनता और कार्यकर्ताओं की नजरें भाजपा हाईकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं।
📍रिपोर्ट — आर अखंड भारत LIVE #रक्सौल #बिहार_चुनाव