Himat Aapki

Himat Aapki News

रौनक राज को पुनः एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा समस्त ...
10/07/2025

रौनक राज को पुनः एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा समस्त छात्रावास का संयोजक नियुक्त किया है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में छात्रसंघ महासचिव के रूप में कार्यरत रौनक राज के सक्रिय कार्यों को देखते हुए एबीवीपी दिल्ली ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।

रौनक राज ने अपने वक्तव्य में कहा, "एबीवीपी न केवल देश की बल्कि विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। आज इस संगठन ने मुझ पर पुनः भरोसा जताते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र हितों और राष्ट्र सेवा के लिए मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे शरीर का कण-कण देश की सेवा में समर्पित रहेगा।"

ABVP की विशेषता:-

•राष्ट्र सेवा के संकल्प को साकार करने का आधार है । - ABVP
•देश के लिए चलने वाला एक आंदोलन है। - ABVP
•देश के समस्त समस्या नहीं समाधान - ABVP
•सामाजिक समरसता का संकल्प जुनून है। - ABVP
•देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार स्रोत है। - ABVP
•छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति के तंत्र का मंत्र है।- ABVP

ब्रेकिंगमोतिहारी।रक्सौल SDPO धीरेन्द्र कुमार हटाए गए.... पुलिस मुख्यालय मे हुई प्रतिनियुक्ति......अगले आदेश तक रक्सौल SD...
07/07/2025

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
रक्सौल SDPO धीरेन्द्र कुमार हटाए गए.... पुलिस मुख्यालय मे हुई प्रतिनियुक्ति......अगले आदेश तक रक्सौल SDPO के प्रभार में रहेंगे साइबर डीएसपी अभिनव पराशर.

बेतिया लायंस क्लब के 63 वें पदस्थापना समारोह के भव्य आयोजन में रक्सौल लायंस क्लब शामिल हुआ।लायंस क्लब ऑफ बेतिया के 63 वे...
06/07/2025

बेतिया लायंस क्लब के 63 वें पदस्थापना समारोह के भव्य आयोजन में रक्सौल लायंस क्लब शामिल हुआ।

लायंस क्लब ऑफ बेतिया के 63 वें पदस्थापना समारोह 2025-2026 जो कि मंडपम के बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ,उसमें लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने शिरकत कर के अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।डिस्ट्रिक्ट 322 ई जिलापाल लायन प्रदीप खेतान, GLT प्रथम महिला डिस्ट्रिक्ट लायन रचना खेतान,जिला कैबिनेट सचिव लायन किशन बाजोरिया,पूर्व जिलापाल लायन विजय अग्रवाल,पूर्व जिलापाल संजय अवस्थी,पूर्व जिलापाल लायन नंदा गर्ग,GMT लायन इंजीनियर नेहा एस प्रसाद,GST लायन अंशु अवस्थी,लायन अशोक गर्ग आदि पटना जिला से सम्मिलित हुए।नए क्लब अध्यक्ष CA लायन नंदन कुमार वर्मा,सचिव लायन प्रदीप कुमार,कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन कुमार के साथ सभी कैबिनेट सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही भविष्य में बेतिया लायंस क्लब की पुरानी गौरवशाली परम्परा को अक्षुण्ण रखने का वचन लिया गया।सम्माननीय पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं दोसाला देकर सम्मान किया गया।रक्सौल लायंस क्लब से अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ के नेतृत्व में सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,डिस्ट्रिक्ट जोन 19 चेयरपर्सन सह क्लब मिशन सेतु चेयरपर्सन लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,क्लब लीडरशिप चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा,प्रथम उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन साइमन रेक्स,सह कोषाध्यक्ष लायन राजन गुप्ता शामिल हुए।नाश्ते एवं लज़ीज़ खाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम का समापन लायनिज्म को बढ़ाने के साथ सामाजिक सेवा कार्यों को और गति प्रदान करने के संकल्प के साथ किया गया।जिसकी जानकारी क्लब अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा किया।

ब्रेकिंग रक्सौल सभापति को प्रधान सचिव ने दिया पद से मुक्त करने का आदेश
03/07/2025

ब्रेकिंग रक्सौल सभापति को प्रधान सचिव ने दिया पद से मुक्त करने का आदेश

नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल ने नौ डॉक्टरों एवं दो सीए को किया सम्म्मानित.............................
02/07/2025

नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल ने नौ डॉक्टरों एवं दो सीए को किया सम्म्मानित.............................................
*******************************************
रक्सौल : आज नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल के तत्वावधान में एस.ए.वी. स्कूल परिसर स्थित प्रांगण में डॉक्टरों एवं सीए को सम्म्मानित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ,सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन साइमन रेक्स, उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी एवं लायन गणेश धानोठिया ने दीप प्रज्वलन कर के किया।मंच संचालन बहुत ही खूबसूरत अंदाज में लायन प्रियंका सोनी ने किया।इस कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.राजीव रंजन, डॉ. सुजीत कुमार,पूर्व उपाधीक्षक डॉ.एस.के.सिंह , डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद अलम, डॉ. अरुण यादव, डॉ. प्रहस्त कुमार,डॉ.भावना चौहान,प्रदीप कुमार अग्रवाल सीए, विजय अग्रवाल सीए मौजूद थे। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों एवं सीए को पुष्पगुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में कार्यरत डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगा पीड़ितों का इलाज किया,हालांकि इस दौरान बड़ी़ संख्या में डॉक्टरों ने अपनी जान गंवायी थी । आज डॉक्टरों के इसी योगदान व बलिदान के सम्मान में देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है ।किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में अपने कर्तव्य का पालन करनेवाले डॉक्टरों को आज विशेष सम्मान देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।वहीं क्लब के सचिव लायन म.निजामुद्दिन ने इस बात को रेखांकित किया कि देश की अर्थव्यवस्था को ठीक रखने की महती जिम्मेदारी सीए के कंधों पर ही रहती है। इनके अतुलनीय योगदान को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है। फलस्वरूप देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने वाले डॉक्टरों तथा देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सीए की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है तथा इनका सम्मान करना हमारा भी सम्मान है । इस मौके पर उपस्थित सभी सम्माननीय डॉक्टरों एवं सीए ने भी अपना विचार व्यक्त किया एवं लायंस क्लब को इस आयोजन में सम्मान के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।सभी क्लब सदस्यों ने भी अपने अपने विचार इस अवसर पर साझा किए।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ! मौके पर क्लब के लायन नारायण रुंगटा,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन पंकज बरनवाल,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन राजीव रंजन,लायन स्वाती सिंह,लायन पूनम सर्राफ,लायन नीलम हिसारिया,लायन सीमा बरनवाल,लायन दीपा कुमारी आदि उपस्थित रहे । इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी है ।

02/07/2025

PK ने संजय जायसवाल को जवाब देते हुऐ

28/06/2025
27/06/2025

Tata altroz मे अब तक कि टाटा करो में सबसे अच्छे फीचर्स TATA के अल्ट्रोज में दी गई है जिसे देखकर या सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

*** रक्सौल के दो नौनिहालों ने जे ई ई एडवांस एवं मेंस निकाल के शहर का मान बढ़ाया***स्थानीय एस ए वी स्कूल,लक्ष्मीपुर से प्...
20/06/2025

*** रक्सौल के दो नौनिहालों ने जे ई ई एडवांस एवं मेंस निकाल के शहर का मान बढ़ाया***
स्थानीय एस ए वी स्कूल,लक्ष्मीपुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त( राजेश कुमार एवं रेशमा देवी का दुलारा सुपुत्र) शुभम कुमार ने जे ई ई एडवांसनिकाला है।बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है शुभम।साथ ही इसी स्कूल की दूसरी छात्रा अजय कुमार एवं सरिता देवी की सौभाग्यशाली सुपुत्री चांदनी कुमारी ने जे ई ई मेंस निकाल के स्कूल के साथ रक्सौल बिहार का गौरव मान सम्मान बढ़ाया है।पूरे रक्सौल बिहार के लोगों को दोनों नौनिहालों पे अत्यंत ही गर्व है। एस ए वी स्कूल प्रबंधन ने यथा निदेशक साइमन रेक्स,अशोक कुमार,अरविंद सिंह एवं समस्त शिक्षकवृंद यथा विक्टर सर,कुंदन सर,इंद्र सर,प्रीति ma'am, वीणा ma'am , बबीता ma'am, कंचन ma'am , यादव सर,रामभरोश सर के साथ समस्त स्कूल प्रबंधन परिवार ने शुभम एवं चांदनी की सफलता पे हर्ष व्यक्त किया है।निदेशक साइमन रेक्स ने बताया कि स्कूल का बहुत अच्छा रिकॉर्ड रहा है।हर साल बच्चे कोई न कोई कॉम्पिटिशन निकालते हैं जिससे माता पिता के साथ स्कूल भी अपनी शिक्षा प्रणाली पे गर्व करता है और आगे भी और बच्चों को सफलता मिले,उसके लिए सदैव प्रयत्नशील है।

17/06/2025

कल जो वीडियो वायरल हो रहा था उसके पति का ब्यान

16/06/2025

ड्यूटी छोड़कर मना रही थी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया वैशाली फायर बिग्रेड मे कार्यरत हैँ महिला सिपाही

14/06/2025

Address

Raxaul

Telephone

+917992403594

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himat Aapki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share