14/08/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल, पूर्वी चंपारण इकाई के द्वारा 14 अगस्त 2025 को , संध्या 5:00 बजे,   रक्सौल पोस्ट ऑफिस के पास,अखंड भारत दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीत संगीत, एकात्मक स्त्रोतम, एवं अखंड भारतवर्ष के मानचित्र के माध्यम से, जन जागरण किया गया। इस दिन पूरे भारत में आम देशभक्त नागरिकों के द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से, खंड-खंड हुए भारतवर्ष को, पुनः अखंड बनाने के लक्ष्य के साथ, जन जागरण का कार्य होता है। ताकि सभी देशवासियों को जोड़कर, उन्हें एकजुट करके देश के खोए हुए आत्म सम्मान और गौरव को प्राप्त किया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। सभा को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद चंपारण जिला के विभाग प्रमुख श्री दिग्विजय पार्थ ने बताया 14 अगस्त भारत विभाजन के दर्द को, कोई भी आम हिंदुस्तानी भूला नहीं सकता ,विभाजन के समय असंख्य निर्दोष हिंदुओं का नरसंहार किया गया, माता और बहनों को अपनी प्राण बचाने के लिए आत्मदाह करना पड़ा, जबरन हिंदुओं का धर्मांतरण किया गया,इस  भयंकर नरसंहार को सिर्फ याद करने से आत्मा कराह उठती है।इसी दिन मां भारती का एक और टुकड़ा हुआ, और पाकिस्तान का निर्माण हुआ,इतिहास में जहां-जहां हिंदू आबादी घटी है, तब तब देश बटा है, लगभग एक दर्जन देश भारतवर्ष से टूटकर अलग हो गए, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमारे पूर्वजों ने भारतवर्ष को अखंड बनाए रखने के लिए, अनंत  बलिदानी दिए हैं, आचार्य चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसे योद्धा भारत को अखंड बनाए रखने के लिए अपना अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिए, हम अपने पूर्वजों के इस त्याग और बलिदान को कैसे भूला सकते हैं। इसलिए संपूर्ण देशवासियों से निवेदन है अखंड भारत अपना सिर्फ सपना नहीं, बल्कि लक्ष्य है, इसे पूरा करना सभी भारतवासियों का अपना कर्तव्य है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, बजरंग दल जिला अध्यक्ष नरेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम कुमार, नगर अध्यक्ष सनी कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, अजीत पांडे, आशुतोष कुमार, जितेश कुमार, रंजन कुमार, त्यागी जी, अभिराज कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मुकेश कुमार, विजय शाह, सुशील कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।