Himat Aapki

Himat Aapki News

01/10/2025
18/09/2025

Manimeraj ke team ne kya kuch kaha

15/09/2025

Ab kya hoga kaliye

15/09/2025

मानिमेराज ने अपने हीरोइन के साथ क्या किया

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का बड़ा बयान : “रसरंजन के लिए नहीं, जिम्मेदारी निभाने आई हूं”अभिलाष गुप्ता बिरगंज २९ भदौकाठमा...
14/09/2025

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का बड़ा बयान : “रसरंजन के लिए नहीं, जिम्मेदारी निभाने आई हूं”

अभिलाष गुप्ता
बिरगंज २९ भदौ

काठमांडू – नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा है कि वे किसी भी तरह के व्यक्तिगत लाभ या पद का रसास्वादन करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनी हैं, बल्कि परिस्थितियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी उठाने के लिए विवश किया है।

प्रधानमंत्री कार्की ने कहा, “मैं रहर से प्रधानमंत्री नहीं बनी हूं। सब तरफ से आवाज उठी और मैं विवश हुई। यह पद रसास्वादन के लिए नहीं है। उम्र भी अब इसके लिए नहीं है। किसी भी हालत में हम छह महीने से ज्यादा नहीं रहेंगे। अपनी जिम्मेदारी पूरी करके छह महीने बाद आने वाले नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप देंगे। मुझे सहयोग दीजिए।”

प्रधानमंत्री कार्की ने पाँच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए, जो खासकर हाल ही में हुए जेन-जी आन्दोलन में मृत और घायल नागरिकों के लिए राहत और सहायता से जुड़े हैं जेन-जी आन्दोलन में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।आन्दोलन में घायल सभी लोगों का उपचार सरकार द्वारा मुफ्त किया जाएगा।शव को लाने और अंतिम संस्कार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।आन्दोलन में अपंगता का शिकार हुए व्यक्तियों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से शान्ति बनाए रखने और सरकार के कदमों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल शान्ति स्थापना और स्थिरता है ताकि देश में सामान्य जनजीवन जल्द बहाल हो सके।

सस्पेंस खत्म, शपथ ग्रहण के साथ ही नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की Thread में जानिए सुशीला कार्की के बारे...
12/09/2025

सस्पेंस खत्म, शपथ ग्रहण के साथ ही नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

Thread में जानिए सुशीला कार्की के बारे में

|

'अगर रात 10 बजे के बाद हिंसा हुई तो...' ये लास्ट वॉर्निंग दी है नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने. दरअसल, नेप...
11/09/2025

'अगर रात 10 बजे के बाद हिंसा हुई तो...' ये लास्ट वॉर्निंग दी है नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने. दरअसल, नेपाल में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो देश के आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल आगे आए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को लास्ट वॉर्निंग दे डाली.

उन्होंने कहा- अगर हिंसा, लूटपाट और आगजनी नहीं रुकी, तो रात 10 बजे से पूरे देश में सेना और सुरक्षा एजेंसियां तैनात होंगी. सेना, पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने संयुक्त अपील में संयम बरतने और बातचीत से संकट का हल निकालने को कहा. उनका कहना है कि राष्ट्रीय धरोहर और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है.

| |

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण,रक्सौल एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान में एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य ...
22/08/2025

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण,रक्सौल एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान में एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया...

रक्सौल। शहर स्थित आईसीपी परिसर में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण रक्सौल एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान में एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल रक्सौल के सौजन्य से निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जहां 250 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर उपस्थित एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.सुजीत कुमार ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अधिकांशतः लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हैं। आज जिस तरह उच्च रक्तचाप, ब्लड सुगर समेत कई गंभीर बीमारियां पाँव पसार रही हैं ऐसे में हम स्वयं जागरूक हों तथा अन्य लोगों को भी इसके गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 11 व्यक्ति में से एक व्यक्ति मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से पीड़ित है।आज कल के भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में कार्य का तनाव , शारीरिक श्रम व संतुलित आहार की कमी के कारण अब तेजी से यह बीमारी पाँव पसार रही है । देश के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो बदलते जीवन शैली व खानपान की वजह से न केवल बुजुर्ग बल्कि युवा एवं बच्चे भी इस बीमारी के गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा यह तो तय बात है कि एक बार मधुमेह एवं रक्तचाप की चपेट में आने से शरीर में कार्य क्षमता बेहद कम हो जाती है तथा जहां मधुमेह से किसी अन्य बीमारी अथवा घाव होने पर उन्हें ठीक होने पर काफी समय लगता है तो उच्च रक्तचाप साइलेंट किलर के रूप में शरीर को ह्रदय से संबंधित किसी भी गंभीर बीमारी के रूप में विकसित हो आदमी का जीवन खतरे में पड़ सकता है।मधुमेह एवं रक्तचाप के सम्बन्ध में जागरूकता , जीवन शैली में परिवर्तन , नियमित जाँच एवं उपचार व व्यायाम करना ही इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल उपाय है। आज एक हम सबों को एक दूसरे को जागरूक करने का संकल्प लें तभी स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है । एस आर पी के निदेशक लायन संजय गुप्ता ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।इस मौके पर लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ एवं सचिव म.निजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब सामाजिक कार्यक्रमों के साथ -साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा आमलोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करती है । जाँच के दौरान बहुतेरे लोगों में ब्लड सुगर एवं ब्लडप्रेशर के लक्षण दिखाई दिया जिन्हें उचित चिकित्सीय सलाह के साथ नि: शुल्क दवा के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने का परामर्श दिया गया । इस मौके पर एसआर.पी के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के यूरिक एसिड, ब्लड शुगर एवं बीपी आदि की जांच कर जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। मौके पर डॉ. सोनाली, डॉ. मनिता, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. एस.के.मिश्रा, डॉ. इजहार, डॉ.अब्दुल्लाह, डॉ. प्रीतम, प्रवीण कुमार, मो. अली, मो. नबीउल्लाह, देवाशीष, आशीष, प्रियंका, शामली, रेखा, निशा, समीर, राजीव एवं कुन्दन आदि सहित अन्य कर्मी मौजूद रही। वहीं भूमि पत्तन रक्सौल के प्रबंधक राजीव रंजन के द्वारा सभी चिकित्सकों को दोशाला ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही लायंस क्लब को भी प्रतीक चिन्ह दिया गया।लायंस क्लब की ओर से भी प्रबंधक राजीव रंजन एवं डॉ. सुजीत कुमार को अंगवस्त्र एवं लायन पिन देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष विमल सर्राफ के साथ क्लब सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन, एस आर पी निदेशक लायन संजय गुप्ता,लायन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही।जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा किया।

रक्सौल के चिराग ने नीट पीजी परीक्षा-2025 में ऑल इंडिया 373 वां रैंक लाकर रचा इतिहास.......*हर्ष की लहर....मिल रही है बधा...
20/08/2025

रक्सौल के चिराग ने नीट पीजी परीक्षा-2025 में ऑल इंडिया 373 वां रैंक लाकर रचा इतिहास.......

*हर्ष की लहर....मिल रही है बधाईयां....

रक्सौल: शहर के श्रीराम जानकी मंदिर रोड निवासी लब्धप्रतिष्ठ व्यवसायी एवं प्रखर समाजसेवी स्व. गोपीराम धानोठिया के पौत्र तथा नरेश अग्रवाल एवं रेशमा अग्रवाल के पुत्र डॉ. चिराग अग्रवाल ने नीट पीजी परीक्षा -2025 में ऑल इंडिया रैंक 373 लाकर न केवल परिवार,शहर , जिले का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में एक नया इतिहास रच दिया है। डॉ. चिराग के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों में हर्ष की लहर है। गौरतलब है कि बचपन से मेधावी रहे चिराग की प्रारंभिक शिक्षा वेल्हम बॉयज,देहरादून एवं डीपीएस पब्लिक स्कूल ,बसंत कुंज(दिल्ली) में हुई तथा मेडिकल की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,बेलगांव में करते हुए एम.बी.बी.एस की डिग्री हासिल कर अपनी मेहनत एवं प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस मौके पर डॉ. चिराग के ताऊजी लायंस क्लब रक्सौल के पूर्व अध्यक्ष गणेश धानोठिया ने बताया कि डॉ. चिराग ने बचपन से ही देश सेवा के जज्बे के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य रखा था तथा इसमें सफलीभूत होने के लिए पूरे अनुशासन एवं मनोयोग से पढ़ाई करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा है जो न परिवार के लिए अतिशय हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है बल्कि परिवार के प्रतिष्ठा में एक और नया अध्याय जुट गया है। श्री धानोठिया ने यह भी कहा कि डॉ. चिराग के इस उपलब्धि से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे शहर के छात्रों न केवल प्रेरणा मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में डॉक्टर बन समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे। डॉ. चिराग की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल कुमार सर्राफ, रजनीश प्रियदर्शी, लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन संजय गुप्ता,लायन बसंत जालान,महेश कुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अजय मस्करा, ध्रुव सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर सुजीत कुमार,लायन डॉक्टर राजीव रंजन,लायन डॉक्टर सुशील सिंह,लायन डॉक्टर प्रदीप कुमार ...... आदि रहे।

कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ समारोहपूर्वक संपन्न...ग्राहकों के लिए जेवरों की मेकिंग चार्जेज...
17/08/2025

कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ समारोहपूर्वक संपन्न...

ग्राहकों के लिए जेवरों की मेकिंग चार्जेज पर 25% प्लस 25% की विशेष छूट की घोषणा...

सोने एवं चाँदी की ज्वेलरी पर भी आकर्षक ऑफर...

रक्सौल: आज रविवार को शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ हर्षोल्लास से समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसडीएम रक्सौल मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद , डिप्टी कमांडेंट एस.एस.बी. नवीन कुमार,डॉ.प्रो.अनिल कुमार सिन्हा सदस्य बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग , रजिष्ट्रार आशीष अग्रवाल, कल्याण ज्वेलर्स शो रूम के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ एवं संतोष सर्राफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर केक काटकर वार्षिकोत्सव की खुशियां साझा की। वहीं मुख्य अतिथि ने कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में शुद्धता के साथ आकर्षक जेवरों ने अपने ग्राहकों को आकर्षित किया फलस्वरूप भरोसा व विश्वास को जीता है,वह इस बात की तस्दीक करता है कि कल्याण ज्वेलर्स ऐसे ही नहीं देश का सबसे भरोसेमंद और प्रमुख ब्रांडों में से एक बना हुआ है।
इस मौके पर कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल स्टोर के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ ने अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते एक साल में रक्सौल वासियों समेत शहर के इर्द-गिर्द क्षेत्रों के सम्मानित ग्राहकों का जो स्नेह और भरोसा मिला है, वह हमारे लिए अत्यंत खास है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे इन सम्मानित ग्राहकों के सहयोग के कारण ही इतने कम समय में ही कल्याण ज्वेलर्स ,रक्सौल उत्तर बिहार के नंबर वन शो रूम में शुमार हो गया है।
वहीं आज इस मौके पर शो रूम को भव्य रूप से साथ साज-सज्जा की गयी थी तथा शो रूम प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुकों को गुलाब पुष्प एवं मुँह मीठा कर स्वागत किया गया। वहीं शो रूम परिसर में कोलकाता से पधारे कलाकारों द्वारा लगातार गीत-संगीत की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्सवी बना दिया।
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने शो रूम में जेवरों के क्लेक्शन को देखकर कहा वाह! अद्भूत, अतुलनीय व अभूतपूर्व क्लेक्शन। तत्पश्चात बहुत सारे लोगों ने जमकर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी की खरीददारी की। आज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सभी आगंतुकों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
वहीं इस मौके पर उपस्थित लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बिमल कुमार सर्राफ ने कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल के अरविंद सर्राफ एवं शो रूम का कार्यभार संभाल रहे सभी समर्पित कर्मचारियों साथ ही समस्त रक्सौल वासियों को वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि कल्याण ज्वेलर्स का शो रूम रक्सौल में खुलने से रक्सौल को एक नयी पहचान मिली है। रक्सौल वासी सौ फीसदी शुद्धता के साथ शादी विवाह समेत विभिन्न पूजा अनुष्ठानों एवं रोजमर्रा के लिए उपयोगी हर रेंज की ज्वेलरी के लिए महानगरों का रूख नहीं करना पड़ रहा है,जो कल्याण ज्वेलर्स के जेवर की शुद्धता एवं अपने ग्राहकों के भरोसे की कसौटी पर खरा उतरने का परिचायक है। वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में अरविंद सर्राफ जी के अनुज संतोष सर्राफ एवं सुपुत्र आशुतोष सर्राफ भी आगुंतकों के स्वागत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते दीखे गये। मौके पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, लक्ष्मी प्रसाद शिक्षक,कपिलदेव पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय,रजनीश प्रियदर्शी, आलोक कुमार श्रीवास्तव , म. निजामुद्दीन, राजकुमार रौनियार , दिनेश प्रसाद , पूनम सर्राफ,सरोज गिरि, ज्योति राज गुप्ता,श्रीकांत दुबे, अनुराधा शर्मा समेत नगर के कई नागरिक साथ ही सभी मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे।अरविंद सर्राफ के पिताजी हरिशंकर सर्राफ ने भी सभी आगंतुकों का आने के लिए धन्यवाद किया।

14/08/2025

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल, पूर्वी चंपारण इकाई के द्वारा 14 अगस्त 2025 को , संध्या 5:00 बजे, रक्सौल पोस्ट ऑफिस के पास,अखंड भारत दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीत संगीत, एकात्मक स्त्रोतम, एवं अखंड भारतवर्ष के मानचित्र के माध्यम से, जन जागरण किया गया। इस दिन पूरे भारत में आम देशभक्त नागरिकों के द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से, खंड-खंड हुए भारतवर्ष को, पुनः अखंड बनाने के लक्ष्य के साथ, जन जागरण का कार्य होता है। ताकि सभी देशवासियों को जोड़कर, उन्हें एकजुट करके देश के खोए हुए आत्म सम्मान और गौरव को प्राप्त किया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। सभा को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद चंपारण जिला के विभाग प्रमुख श्री दिग्विजय पार्थ ने बताया 14 अगस्त भारत विभाजन के दर्द को, कोई भी आम हिंदुस्तानी भूला नहीं सकता ,विभाजन के समय असंख्य निर्दोष हिंदुओं का नरसंहार किया गया, माता और बहनों को अपनी प्राण बचाने के लिए आत्मदाह करना पड़ा, जबरन हिंदुओं का धर्मांतरण किया गया,इस भयंकर नरसंहार को सिर्फ याद करने से आत्मा कराह उठती है।इसी दिन मां भारती का एक और टुकड़ा हुआ, और पाकिस्तान का निर्माण हुआ,इतिहास में जहां-जहां हिंदू आबादी घटी है, तब तब देश बटा है, लगभग एक दर्जन देश भारतवर्ष से टूटकर अलग हो गए, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमारे पूर्वजों ने भारतवर्ष को अखंड बनाए रखने के लिए, अनंत बलिदानी दिए हैं, आचार्य चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसे योद्धा भारत को अखंड बनाए रखने के लिए अपना अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिए, हम अपने पूर्वजों के इस त्याग और बलिदान को कैसे भूला सकते हैं। इसलिए संपूर्ण देशवासियों से निवेदन है अखंड भारत अपना सिर्फ सपना नहीं, बल्कि लक्ष्य है, इसे पूरा करना सभी भारतवासियों का अपना कर्तव्य है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, बजरंग दल जिला अध्यक्ष नरेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम कुमार, नगर अध्यक्ष सनी कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, अजीत पांडे, आशुतोष कुमार, जितेश कुमार, रंजन कुमार, त्यागी जी, अभिराज कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मुकेश कुमार, विजय शाह, सुशील कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

Address

Raxaul
845305

Telephone

+917992403594

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himat Aapki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share