News of raxaul

News of raxaul NEWS INFORMATION

NOR BREAKING......RAXAULरक्सौल।(NOR) पलनवा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक से छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को पलनवा पुलिस ने गिरफ्...
25/08/2023

NOR BREAKING......RAXAUL

रक्सौल।(NOR) पलनवा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक से छह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को पलनवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्रग इंस्पेक्टर बनकर कर रहे थे अवैध वसूली। फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर का बोलेरो भी हुआ है जप्त। मामले की जांच में जुटी पुलिस।देखिये क्या होता है अब....

नेपाल में विमान हादसा, काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान ।
15/01/2023

नेपाल में विमान हादसा, काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान ।

मनोकामना मंदिर मेला को ले कर तीन दण्डाधिकारी नियुक्त,मुख्य पथ विजयादशमी तक वन- वे.रक्सौल।(NOR )।दुर्गा पूजा महोत्सव को  ...
03/10/2022

मनोकामना मंदिर मेला को ले कर तीन दण्डाधिकारी नियुक्त,मुख्य पथ विजयादशमी तक वन- वे.
रक्सौल।(NOR )।दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति -सोल्लास व सुरक्षा के माहौल सम्पन्न कराने हेतु रक्सौल थाना पर हुए शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार यानी अष्टमी से बुधवार यानी विजयादशमी तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहर चौक से बाटा चौक तक होगा(वन-वे रहेगा) तथा बाटा चौक से स्टेशन रोड परेउआ ढाला होते हुए वाहनों का परिचालन होगा।

वहीं, शहर के लक्ष्मीपुर स्थित प्रसिद्ध मनोकामना मंदिर में लगने वाले मेला व भीड़ नियंत्रण को लेकर रक्सौल प्रशासन ने तीन कर्मचारियों को दण्डाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। बता दें कि नवमी के रोज मनोकामना मंदिर में मन्नत पुरा होने पर पशु पक्षियों की बलि चढ़ाई जाती है एवं भव्य मेला का आयोजन होता है।इसको देखते हुए विधि व्यवस्था अक्षुण्ण रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी आरती द्वारा नगर परिषद के कर समाहर्ता सुनिल कुमार को मनोकामना मंदिर के मुख्य द्वार पर,मनरेगा के कनिय अभियंता अभिमन्यु कुमार कश्यप को शिवम् फ्लावर मिल गेट के पास और आई टी सहायक सह लेखापाल दीपक कुमार को चम्पारण पेट्रोल पम्प गेट चेकपोस्ट के पास सुरक्षाकर्मियों के साथ तैनात किया गया। सम्पूर्ण सुरक्षा की ज़िम्मेदारी नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पासवान को दिया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन का रुप पिछले वर्ष की तरह ही मुख्य पथ ही रहेगा।

अधजली युवती के शव मिलने से मची सनसनी रक्सौल।(NOR) हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पनटोका वार्ड 13 के पास से पुलिस ने एक...
23/07/2022

अधजली युवती के शव मिलने से मची सनसनी

रक्सौल।(NOR) हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पनटोका वार्ड 13 के पास से पुलिस ने एक युवती की अर्धजली शव को बरामद किया है। युवती की अर्धजली शव की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवति की शव बुरी तरह जला था, परंतु चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था, हालांकि इसके बावजूद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना आईसीपी बाईपास रोड में संचालित पेट्रोल पंप के पास बांसवारी की बताई जा रही है, जहां से जली हूई उक्त युवती का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस संबध में हरैया ओपी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। बताया जा रहा है कि जहां से युवती का शव बरामद हुआ है, वहां से कूछ ही दूरी पर उसे पेट्रौल या तिजाब डालकर आग लगाया गया प्रतीत हो रहा है। जहां से वो भागकर घटना स्थल पर पहुंची लग रही है।लोगों ने बताया कि घटना स्थल के पुरब तरफ से दो आदमी के आने का पैर का चिन्ह और चप्पल चिन्ह दिखाई दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती को पुरब तरफ से लाकर आग लगाकर उसकी हत्या किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती के शरीर से दिन के ग्यारह बजे से ही आग और धुंआ निकल रहा था।

 #भारत_बंद अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है ...
20/06/2022

#भारत_बंद

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और देश भर में इसको लेकर हाई अलर्ट है।
#न्यूज़ ऑफ़ रक्सौल

चैती छठ को लेकर नगर परिषद द्वारा कराई जा रही छठ घाटों की साफ-सफाईरक्सौल।(NOR) गुरुवार को लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पू...
06/04/2022

चैती छठ को लेकर नगर परिषद द्वारा कराई जा रही छठ घाटों की साफ-सफाई

रक्सौल।(NOR) गुरुवार को लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा होना है। जिसको लेकर नगर परिषद रक्सौल के द्वारा शहर में स्थित सभी छठ पूजा घाटों की साफ-सफाई कर्मियों द्वारा कराई जा रही है। प्रभारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सफाई कर्मियों के साथ खड़े रहकर अपने दिशा-निर्देशन वे विभिन्न तालाबों, नदियों व जल के वैसे श्रोतो की सघनता से साफ-सफाई करवा रहे हैं, जहां धावलंबियों द्वारा छठ पूजा किया जाता है व जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इधर रक्सौल के मनीष साह के द्वारा दिए गए परिवाद के बाद गए डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा भी नेपाल के महावाणिज्य दूत को सरिसवा नदी को छठ पूजा के मद्देनजर नदी में प्रदूषित जल की रोकथाम हेतु अनुरोध पत्र दिया गया है।

Address

Raxaul
845305

Telephone

+917654347020

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News of raxaul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News of raxaul:

Share