23/07/2022
अधजली युवती के शव मिलने से मची सनसनी
रक्सौल।(NOR) हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पनटोका वार्ड 13 के पास से पुलिस ने एक युवती की अर्धजली शव को बरामद किया है। युवती की अर्धजली शव की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवति की शव बुरी तरह जला था, परंतु चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था, हालांकि इसके बावजूद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना आईसीपी बाईपास रोड में संचालित पेट्रोल पंप के पास बांसवारी की बताई जा रही है, जहां से जली हूई उक्त युवती का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस संबध में हरैया ओपी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। बताया जा रहा है कि जहां से युवती का शव बरामद हुआ है, वहां से कूछ ही दूरी पर उसे पेट्रौल या तिजाब डालकर आग लगाया गया प्रतीत हो रहा है। जहां से वो भागकर घटना स्थल पर पहुंची लग रही है।लोगों ने बताया कि घटना स्थल के पुरब तरफ से दो आदमी के आने का पैर का चिन्ह और चप्पल चिन्ह दिखाई दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती को पुरब तरफ से लाकर आग लगाकर उसकी हत्या किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती के शरीर से दिन के ग्यारह बजे से ही आग और धुंआ निकल रहा था।