23/10/2024
रक्सौल एसडीएम ने पटाखों के अवैध निर्माण,भंडारण और बिक्री के विरुद्ध जारी किया आदेश।
रक्सौल : जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात द्वारा जारी संयुक्त आदेश के साथ ही रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी महोदया सुश्री शिवांक्षी दीक्षित ने दीपावली और छठ पर्व को लेकर पटाखों की अवैध बिक्री, पटाखों के अवैध निर्माण,भंडारण और बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुश्री दीक्षित ने कहा कि दीपावली और छठ के अवसर पर धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री पर रोक रहेगी। बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति या दुकानदार पटाखों की भंडारण अथवा बिक्री नहीं करेगा। अगर कोई व्यक्ति पटाखों की भंडारण किया है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को उसे देनी होगी। उन्होंने कहा कि पटाखे की भंडारण करने के लिए जिला से आदेश लेना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक जगह हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, इंडियन ऑयल डिपो और थाना परिसर के समीप आतिशबाजी को लेकर कड़ी निगरानी रहेगी। यहां बता दे कि नेपाल बॉर्डर करीब होने के कारण पटाखे की तस्करी भारी मात्रा में होती है चुकी नेपाल सरकार ने अपने देश में पटाखा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यहां प्रति वर्ष पटाखे की तस्करी और बिक्री तेज हो जाती है। यही कारण है कि बड़े-बड़े पटाखा माफिया 3 माह पूर्व से ही पटाखे की खरीदारी कर भंडारण करना शुरू कर देते है। त्यौहार के अवसर पर शहर में मिलावटी सामान को लेकर पूछे गए सवालों पर सुश्री दीक्षित ने कहा कि पर्व के अवसर पर मिलावटी सामानों की बिक्री बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए कहा की अगर मिठाई की शुद्धता में गड़बड़ी पाई गई और दोषी पाए गए तो उस दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करते हुए दुकान को सील करा दिया जाएगा।