Jhalko Bharat

Jhalko Bharat JHALKO BHARAT is one of the best media Online Web News channels providing news from all over India

03/02/2025

जय गणेश देवा

03/02/2025
03/02/2025

जागरण प्रोग्राम जय माँ सरस्वती पुजा समिति

एनजीएफ पब्लिक स्कूल, बोर्ड लगे बस में मिला 204 किलोग्राम मादक पदार्थमादक पदार्थ तस्करी की योजना नाकाम204 किलोग्राम मादक ...
17/12/2024

एनजीएफ पब्लिक स्कूल, बोर्ड लगे बस में मिला 204 किलोग्राम मादक पदार्थ

मादक पदार्थ तस्करी की योजना नाकाम

204 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

रक्सौल मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई मोतिहारी और रामगढ़वा थाना द्वारा संयुक्त छापामारी कर रामगढ़वा थाना के पास एन०एच० सड़क से 01 स्कूल बस में छुपाकर रखे 204 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में रामगढ़वा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

रक्सौल एसडीएम ने पटाखों के अवैध निर्माण,भंडारण और बिक्री के विरुद्ध जारी किया आदेश।  रक्सौल :  जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरव...
23/10/2024

रक्सौल एसडीएम ने पटाखों के अवैध निर्माण,भंडारण और बिक्री के विरुद्ध जारी किया आदेश।

रक्सौल : जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात द्वारा जारी संयुक्त आदेश के साथ ही रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी महोदया सुश्री शिवांक्षी दीक्षित ने दीपावली और छठ पर्व को लेकर पटाखों की अवैध बिक्री, पटाखों के अवैध निर्माण,भंडारण और बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुश्री दीक्षित ने कहा कि दीपावली और छठ के अवसर पर धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री पर रोक रहेगी। बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति या दुकानदार पटाखों की भंडारण अथवा बिक्री नहीं करेगा। अगर कोई व्यक्ति पटाखों की भंडारण किया है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को उसे देनी होगी। उन्होंने कहा कि पटाखे की भंडारण करने के लिए जिला से आदेश लेना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक जगह हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, इंडियन ऑयल डिपो और थाना परिसर के समीप आतिशबाजी को लेकर कड़ी निगरानी रहेगी। यहां बता दे कि नेपाल बॉर्डर करीब होने के कारण पटाखे की तस्करी भारी मात्रा में होती है चुकी नेपाल सरकार ने अपने देश में पटाखा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यहां प्रति वर्ष पटाखे की तस्करी और बिक्री तेज हो जाती है। यही कारण है कि बड़े-बड़े पटाखा माफिया 3 माह पूर्व से ही पटाखे की खरीदारी कर भंडारण करना शुरू कर देते है। त्यौहार के अवसर पर शहर में मिलावटी सामान को लेकर पूछे गए सवालों पर सुश्री दीक्षित ने कहा कि पर्व के अवसर पर मिलावटी सामानों की बिक्री बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए कहा की अगर मिठाई की शुद्धता में गड़बड़ी पाई गई और दोषी पाए गए तो उस दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करते हुए दुकान को सील करा दिया जाएगा।

21/10/2024

ब्रेकिंग न्यूज

मोतिहारी।।

ई रिक्शा चालकों पर कसेगा शिकंजा। नाबालिग अथवा बिना लाइसेंस के रिक्शा चलाते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई। एसपी ने दिया निर्देश ।

14/10/2024

22 वर्ष के युवक 111 कलश विसर्जन के खास Interview � ||माता रानी भक्ति में लीन हैं #माता ... | By Rajeev Morya Bihar

08/10/2024

Vote Counting LIVE: हरियाणा में पलटे नतीजे.. कांग्रेस हारी, जीती बीजेपी! | Haryana Election Results

आदापुर के पूर्व प्रमुख पति मो.असलम गिरफ्ताररक्सौल।   आदापुर के पूर्व प्रमुख के पति  मो.असलम स्मैकर को रक्सौल के कॉलेज रो...
27/09/2024

आदापुर के पूर्व प्रमुख पति मो.असलम गिरफ्तार

रक्सौल। आदापुर के पूर्व प्रमुख के पति मो.असलम स्मैकर को रक्सौल के कॉलेज रोड स्थित आवास से किया गया गिरफ्तार। मो.असलम नकरदेई का है रहने वाला। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया के रूप में चिंहित है मो.असलम। पांच थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात की थी छापेमारी। नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के शराब पीने का वीडियो मो.असलम के कॉलेज रोड स्थित घर पर ही बना था। इससे पहले 2022 में तत्कालीन डीएम के निर्देश पर मो.असलम की पत्नी व आदापुर प्रमुख पर गबन का मामला हुआ था दर्ज। लेकिन, आज तक नही हुई गिरफ्तारी।

Address

TARA NIKETAN SHIVPURI KCTC COLLEGE Road RAXAUL
Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhalko Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhalko Bharat:

Share