Bihar Ki Awaz

Bihar Ki Awaz digital creators

03/07/2025

जातीय उ_न्माद फैलाने के आरोप में तीन यूट्यूबर पर प्राथमिकी दर्ज, मुख्य आ_*रोपी पर पहले से है 11 मामले!
#रक्सौल #बिहार #बिगब्रेकिंग #मोतिहारी #बिहारपुलिस

नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल ने नौ डॉक्टरों एवं दो सीए को किया सम्म्मानित.............................
03/07/2025

नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल ने नौ डॉक्टरों एवं दो सीए को किया सम्म्मानित.............................................
*******************************************
रक्सौल : आज नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर लायंस क्लब रक्सौल के तत्वावधान में एस.ए.वी. स्कूल परिसर स्थित प्रांगण में डॉक्टरों एवं सीए को सम्म्मानित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ,सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन साइमन रेक्स, उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी एवं लायन गणेश धानोठिया ने दीप प्रज्वलन कर के किया।मंच संचालन बहुत ही खूबसूरत अंदाज में लायन प्रियंका सोनी ने किया।इस कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.राजीव रंजन, डॉ. सुजीत कुमार,पूर्व उपाधीक्षक डॉ.एस.के.सिंह , डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद अलम, डॉ. अरुण यादव, डॉ. प्रहस्त कुमार,डॉ.भावना चौहान,प्रदीप कुमार अग्रवाल सीए, विजय अग्रवाल सीए मौजूद थे। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों एवं सीए को पुष्पगुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में कार्यरत डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगा पीड़ितों का इलाज किया,हालांकि इस दौरान बड़ी़ संख्या में डॉक्टरों ने अपनी जान गंवायी थी । आज डॉक्टरों के इसी योगदान व बलिदान के सम्मान में देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है ।किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में अपने कर्तव्य का पालन करनेवाले डॉक्टरों को आज विशेष सम्मान देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।वहीं क्लब के सचिव लायन म.निजामुद्दिन ने इस बात को रेखांकित किया कि देश की अर्थव्यवस्था को ठीक रखने की महती जिम्मेदारी सीए के कंधों पर ही रहती है। इनके अतुलनीय योगदान को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है। फलस्वरूप देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने वाले डॉक्टरों तथा देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले सीए की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है तथा इनका सम्मान करना हमारा भी सम्मान है । इस मौके पर उपस्थित सभी सम्माननीय डॉक्टरों एवं सीए ने भी अपना विचार व्यक्त किया एवं लायंस क्लब को इस आयोजन में सम्मान के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया।सभी क्लब सदस्यों ने भी अपने अपने विचार इस अवसर पर साझा किए।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ! मौके पर क्लब के लायन नारायण रुंगटा,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन पंकज बरनवाल,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन राजीव रंजन,लायन स्वाती सिंह,लायन पूनम सर्राफ,लायन नीलम हिसारिया,लायन सीमा बरनवाल,लायन दीपा कुमारी आदि उपस्थित रहे । इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी है ।

30/06/2025
आज शाम 7:00 बजे LS music box से आ रहा है देखना ना भूले!
24/06/2025

आज शाम 7:00 बजे LS music box से आ रहा है देखना ना भूले!

रक्सौल विधानसभा 10 से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  #अब्दुल_हफीज_अंसारी –सूत...
19/06/2025

रक्सौल विधानसभा 10 से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता #अब्दुल_हफीज_अंसारी –सूत्र
#महागठबंधन #राजद

_***लायन इंटरनेशनल (डिस्ट्रिक्ट 322 E) के प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत*_ ** कल दिन सोमवार को स्थानीय पंकज सिनेमा के बैंक...
18/06/2025

_***लायन इंटरनेशनल (डिस्ट्रिक्ट 322 E) के प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत*_ **
कल दिन सोमवार को स्थानीय पंकज सिनेमा के बैंक्वेट हॉल में लायन इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 322ई के प्रतिनिधिमंडल ( जो इंडो नेपाल मीट के लिए चितवन,नेपाल गया था,वापसी रक्सौल होते हुए) का लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सभी सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के नेतृत्व में सचिव लायन बिमल सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,लायन नारायण रुंगटा,लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन पंकज बरनवाल,लायन हरीश खत्री,लायन अमित कुमार,लायन सीमा बरनवाल,लायन प्रियंका सोनी,लायन सुशीला धानोठिया,लायन पूनम सर्राफ,लायन नीलम हिसारिया,लायन सरिता खत्री,लायन दीपा कुमारी ने स्वागत किया।वर्तमान जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक के नेतृत्व में द्वितीय उपजिलापाल लायन संगीता नंदा,पूर्व जिलापाल डॉक्टर शैलेश सिन्हा,पूर्व जिलापाल लायन देशबंधु गुप्ता,पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नंदा,पूर्व जिलापाल लायन वीणा गुप्ता, लायन गीता शर्मा,लायन अंगद सिंह,लायन चंदू मिश्रा,लायन सुजीत सिंह,लायन अमित सिंह के साथ करीब चालीस सम्माननीय लायंस परिवार मिलन समारोह में शामिल हुए।जिलापाल महोदय ने क्लब के कार्यों एवं स्वागत की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के कुशल नेतृत्व की सराहना की।उन्होंने गवर्नर मेडल के साथ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।क्लब रक्सौल ने अपने क्लब का लेपल पिन सबको दिया।क्लब ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।जिसकी जानकारी क्लब सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस को बताया।

नारायणी स्पोर्ट्स क्लब कब्जामुक्त, वार्डवासियों की देखराख में रहेगा संचालनबीरगंज नेपाल -लंबे समय तक चंद स्वार्थी लोगों द...
14/06/2025

नारायणी स्पोर्ट्स क्लब कब्जामुक्त, वार्डवासियों की देखराख में रहेगा संचालन
बीरगंज नेपाल -
लंबे समय तक चंद स्वार्थी लोगों द्वारा कब्जे में रखा गया वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 5 स्थित नारायणी स्पोर्ट्स क्लब कब्जामुक्त किया गया है।
महानगरपालिका की सार्वजनिक संपत्ति अतिक्रमण नियंत्रण समिति के संयोजक सहित वार्ड नंबर 5 के वार्ड अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया स्वयं मौजूद होकर क्लब पर किया हुआ कब्जा समाप्त किया।
क्लब का कब्जा समाप्त होने पर वार्ड के सम्मानित व्यक्ति, जनप्रतिनिधि सहित नगर पुलिस भी मौजूद रहे। पहले बार- बार सूचना चिपकाकर चाबी मांगे जाने पर भी सम्बन्धित पक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। सूचनाओं की अवेहलना होने पर वार्ड समिति ने एक बैठक बुलाकर क्लब पर लगे ताले खोलने का निर्णय किया और औपचारिक रूप से इसका नियंत्रण वार्ड ने अपने हाथ में ले लिया।
अब इसका संचालन वार्डवासियों और वार्ड समिति की प्रत्यक्ष निगरानी में अधिक पारदर्शिता साथ किया जाएगा। वार्डवासियों की भावना, खेलकूद की सुरक्षा और खिलाड़ियों के भविष्य पर नजर रखते हुए किया गया यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।वार्ड अध्यक्ष प्रदीप चौरसियाने जानकारी दी।

*** लायंस क्लब रक्सौल ने विश्व पर्यावरण दिवस पे वृक्षारोपण  किया ***रक्सौल :  लायंस क्लब ऑफ रक्सौल,डिस्ट्रिक्ट 322 E ने ...
06/06/2025

*** लायंस क्लब रक्सौल ने विश्व पर्यावरण दिवस पे वृक्षारोपण किया ***

रक्सौल : लायंस क्लब ऑफ रक्सौल,डिस्ट्रिक्ट 322 E ने सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझते हुए पूर्व वर्ष की भाँति ही करीब 60 दुर्लभ प्रजाति के पौधों को रामगढ़वा के पटनी पंचायत में वहां के मुखिया अशोक सिंह के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया।मुख्य रूप से महोगनी,सतसाल,सागवान,गमहार,जामुन,आंवला आदि प्रजाति के पौधे शामिल थे। पिछले वर्ष भी हम सभी ने इसी पंचायत में पौधारोपण किया था,जो पौधे समुचित देखभाल से बड़े हो गए हैं। पटनी पंचायत के ग्रामीणों को भी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लायंस क्लब के द्वारा जागरूक किया गया।जिस तरह से प्रकृति का अंधाधुंध दोहन हो रहा है वह हम सबके लिए साथ ही भावी पीढ़ी के लिए संभावित खतरे की चेतावनी है।बढ़ते तापमान के चलते जलवायु परिवर्तन की अनिश्चितता,असमय आंधी- तूफान,बिन मौसम बरसात,बर्फबारी आदि की गंभीर समस्याएं दिखाई दे रही हैं जो मानव जीवन के लिए एक गंभीर संकट है।अब सभी को सजग होकर प्रकृति संरक्षण हेतु वृहत्त रूप से वृक्षारोपण करना होगा।क्लब अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के नेतृत्व में सचिव लायन बिमल सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन ने पौधारोपण किया।मुखिया सिंह जी ने पौधों की समुचित देखभाल का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि अपने पंचायत के लोगों को पौधारोपण के लिए जागृत करेंगे कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए।सभी ने एक होकर कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए प्रकृति की सुरक्षा जरूरी है साथ ही इस धरा एवं आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रहे उसके लिए वृक्षारोपण सबको करना चाहिए।इसके लिए अपने जीवन के विशेष दिन का भी चुनाव कर सकते हैं यथा जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ आदि। जिसकी जानकारी लायंस क्लब रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा किया।

05/06/2025

मस्जिद विवाद!
#रक्सौल

04/06/2025

HDFC बैंक मैनेजर पर लगाए खातेदारियों ने गंभीर आरोप!

फखरुद्दीन आलम बने विधान परिषद सदस्य के रक्सौल अनुमंडल प्रतिनिधि मिल रहा बधाईयां।मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्य...
02/06/2025

फखरुद्दीन आलम बने विधान परिषद सदस्य के रक्सौल अनुमंडल प्रतिनिधि मिल रहा बधाईयां।
मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम को विधान परिषद सदस्य मो फारुख ने अपना अनुमंडल प्रतिनिधि बनाया है। उनके द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर यह जानकारी दी गई है। जारी पत्र मे सदस्य मो फारुख ने कहा है कि रक्सौल अनुमंडल में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेंगे। किसी भी तरह की प्रशासनिक बैठक में उनके प्रतिनिधि के रूप में फखरुद्दीन आलम ही भाग लेंगे। उनके प्रतिनिधि बनाए जाने पर विधायक मनोज यादव, विधायक डॉ शमीम अहमद, विधायक शशि सिंह, पूर्व विधायक फैसल रहमान, जिला अध्यक्ष नूर आलम खान , प्रधान महासचिव प्रेम यादव जिला प्रतिनिधि शाहिद अख्तर, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम,रक्सौल पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव,युवा राजद जिला अध्यक्ष म असलम,युवा राजद पूर्व जिला अध्यक्ष हामिद राजा,युवा राजद पूर्व जिला अध्यक्ष ई एहतेशाम अहमद,सुनील कुशवाहा,कपिलदेव राय,प्रमोद राय,मदन गुप्ता,सौरंजन यादव, मुबारक अंसारी,सरपंच महताब आलम,अरमान आलम, नितेश गुप्ता,संजय यादव,दिनेश राम,संदीप यादव,झूलन पटेल,नौशाद अंसारी,मुमताज आलम,मुन्ना यादव,मनोहर यादव आदि ने हर्ष जताया है।
#रक्सौल #राजद

ड्रग्स माफिया,नशीली दवा कारोबारी,भू माफिया में डर का माहौल बनाने वाले पहले रक्सौल डीएसपी!डीएसपी आज खुद जांच के घेरे में ...
30/05/2025

ड्रग्स माफिया,नशीली दवा कारोबारी,भू माफिया में डर का माहौल बनाने वाले पहले रक्सौल डीएसपी!

डीएसपी आज खुद जांच के घेरे में शहर में चर्चा का विषय बना है कही ना कही सारे माफिया एक हो कर कोई साजिश तो नहीं रची है!

Address

Raxaul
Raxaul
845305

Telephone

+918862869612

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Ki Awaz:

Share