25/09/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            एस .एस .बी. एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने संयुक्त रूप से रक्सौल में चलाया स्वच्छता अभियान.......
रक्सौल: आज बृहस्पतिवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा स्वच्छता ही सेवा/ स्वच्छोत्सव स्वच्छता अभियान एवं एक दिन -एक घंटा -एक साथ के संकल्प के साथ रक्सौल के बाटा चौक से बैंक रोड सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 47वीं बटालियन के उप कमांडेंट नवीन कुमार साह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा का संदेश देकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में एस.एस बी. के जवानों ने शहर के बाटा चौक से बैंक रोड तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर वाहिनी के अन्य बल कार्मिक  के साथ भारत विकास परिषद रक्सौल एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों की  सहभागिता रही । इस मौके पर उपस्थित उप कमांडेंट नवीन कुमार साह ने इस बात को रेखांकित किया कि स्वच्छता केवल हमारे आस पास की सफाई से नहीं बल्कि यह हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ा हुआ है। यह स्वच्छ वातावरण ना केवल हमें स्वस्थ रखता है बल्कि हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है। स्वच्छ भारत अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,जो हमें नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति दायित्वों का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से अपील की इस स्वच्छता ही सेवा के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां अपनाकर भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपन योगदान प्रदान करें। मौके पर  वाहिनी के जन संपर्क अधीनस्थ अधिकारी कुन्दन कुमार,अन्य बलकार्मिक तथा भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी,लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ , सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,जोनल चेयरपर्सन लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन नारायण रुंगटा, लायन संजय गुप्ता,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन आमोद कुमार,लायन हरीश खत्री,लायन बसंत जालान ने सफाई अभियान  के दौरान स्थानीय नागरिकों तथा दुकानदारों को भी  आस-पड़ोस की साफ़-सफाई करने हेतु प्रेरित भी किया  |