Bihar Ki Awaz

Bihar Ki Awaz digital creators

रक्सौल का कल्याण ज्वेलर्स  तीज के उपलक्ष्य पर करेगा तीज पार्टी  का आयोजन..........रक्सौल :भारत का सबसे भरोसेमंद और प्रमु...
23/08/2025

रक्सौल का कल्याण ज्वेलर्स तीज के उपलक्ष्य पर करेगा तीज पार्टी का आयोजन..........

रक्सौल :भारत का सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वेलर्स शो रूम रक्सौल में सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार हरतालिका तीज के उपलक्ष्य पर तीज पार्टी का आयोजन चौबीस से छब्बीस अगस्त तक आयोजित किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ ने बताया कि देश भर में कल्याण ज्वेलर्स के आउटलेट में विभिन्न तीज त्योहारों पर अपने ग्राहकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । उसी कड़ी में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरतालिका तीज के उपलक्ष्य में कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम में पूर्वाह्न ग्यारह बजे से संध्या छ: बजे तक उक्त तिथि पर सभी महिलाओं को मेंहदी आर्टिस्ट द्वारा नि:शुल्क मेंहदी लगायी जाएगी । श्री सर्राफ ने इस बात को भी रेखांकित किया कि इस अवसर पर विशेष ऑफर के साथ तीज त्योहार के मद्देनजर गिफ्ट देने व इस्तेमाल करने वाले जेवर हर रेंज की नवीनतम क्लेशन शो रूम में उपलब्ध है ।उन्होंने अपने ग्राहकों से अपील की है उनके शो रूम में त्यौहार के उपलक्ष्य पर पारंपरिक परिधान में आयें तथा आकर्षक खेल और इनाम , स्नैक्स और अल्पाहार के साथ मेकओवर और मेंहदी का आनंद लेते खुशनुमा यादों के साथ मनपसंद जेवर खरीदें तथा मेंहदी उत्सव में सहभागी बन तीज का त्योहार मनायें।

21/08/2025

दरभंगा राज की बर्बादी की क्या है कहानी?
#दरभंगाराज #रक्सौल #दरभंगा #पूर्वी_चंपारण #चंपारण

20/08/2025

मुखिया जी पर भइल F.I.R !
#भोजपुरी #बिगब्रेकिंग #रक्सौल #आदापुर #सुगौली #मोतिहारी

शिक्षा विधेयक के विवादित प्रावधानों के विरुद्ध निजी विद्यालय संगठन द्वारा ज्ञापनपत्र।शिक्षा विधेयक में निजी विद्यालयों क...
18/08/2025

शिक्षा विधेयक के विवादित प्रावधानों के विरुद्ध निजी विद्यालय संगठन द्वारा ज्ञापनपत्र।

शिक्षा विधेयक में निजी विद्यालयों के विरुद्ध शामिल कुछ प्रावधानों के विरोध स्वरूप देशभर चल रहे आंदोलन के तहत प्याब्सन, एन–प्याब्सन और हिसान पर्सा ने सोमवार को पर्सा से प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) की सांसद तथा शिक्षा समिति सदस्य माननीय श्रीमती बिना जैसवाल को ज्ञापनपत्र सौंपा।

ज्ञापनपत्र सौंपने के अवसर पर प्याब्सन जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी, सचिव अशोक संग्रौला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशिला साह, केंद्रीय सदस्य छेडुप लामा और बीरगंज महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव सहित की संयुक्त टोली उपस्थित थी।

निजी विद्यालय संचालक संघों का कहना है कि सरकार द्वारा दर्ज शिक्षा विधेयक में निजी विद्यालयों के अस्तित्व और अधिकार कमजोर करने वाले प्रावधान शामिल हैं। उनके अनुसार, यदि यह विधेयक पारित हुआ तो निजी विद्यालयों के दीर्घकालिक भविष्य पर असर पड़ेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का वातावरण कमजोर होगा।

ज्ञापनपत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि विधेयक के विवादित प्रावधानों की पुनरावलोकन किया जाए, निजी विद्यालयों को शिक्षा में साझेदार के रूप में मान्यता दी जाए और नीति निर्माण में निजी क्षेत्र के सुझावों को प्राथमिकता दी जाए।

सांसद बिना जैसवाल ने ज्ञापनपत्र ग्रहण करते हुए संबंधित मांगों पर शिक्षा समिति में चर्चा होने और अपनी ओर से पहल करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व भी प्याब्सन, एन–प्याब्सन, हिसान सहित अन्य संस्थाएं शिक्षा विधेयक संशोधन की मांग करते हुए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम और आंदोलन आयोजित करती आ रही हैं।

12/08/2025

सिस्टम का भें_ट चढ़ा दानिश जावेद ?
#ब्रेकिंग #रक्षाबंधन िषद्_रक्सौल #बिगब्रेकिंग #बेतिया

सावन की रिमझिम फुहार के बीच लायंस क्लब रक्सौल की महिला शक्ति ने हर्षोल्लास से मनाया सावन महोत्सव....रक्सौल:शहर के मेन रो...
08/08/2025

सावन की रिमझिम फुहार के बीच लायंस क्लब रक्सौल की महिला शक्ति ने हर्षोल्लास से मनाया सावन महोत्सव....

रक्सौल:शहर के मेन रोड स्थित पंकज वाटिका में लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल की महिला शक्ति द्वारा सावन की रिमझिम फुहार के बीच हर्षोल्लास से सावन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की संयोजिका लायंस क्लब रक्सौल की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सोनी ने इस बात को रेखांकित किया कि लायंस क्लब रक्सौल द्वारा हर वर्ष सावन महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही महिलाओं में सामाजिक जागरूकता और सेवा के प्रति प्रोत्साहन देना है। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी महिला सदस्य सावन के पारंपरिक परिधान हरे रंग की साड़ी में सज्जित हो माहौल को सावनमय बनाते हुए सावन महोत्सव का आनंद लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक ऐसा अवसर होता है जब सभी सदस्य एक साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक बंधनों को और अधिक मजबूत करते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ समाज , पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र में और अच्छा करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर उपस्थित लायनेस नीलम हिसारिया ने कहा कि आज कार्यक्रम में विशेष स्वादिष्ट व्यंजन के साथ गीत संगीत, नृत्य,अंताक्षरी, हाउजी एवं अन्य मनोरंजक गेम का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला सदस्यों के साथ बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। अंत में कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाने के साथ मानव सेवा एवं पर्यावरण सेवा के साथ महिला एवं बाल विकास की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।मौके पर लायंस क्लब रक्सौल की उपाध्यक्ष लायन प्रियंका सोनी , लायन नूतन चौरसिया,लायन नीलम हिसारिया,लायन ममता गुप्ता,लायन पूनम गुप्ता,लायन सरिता खत्री,लायन गीता कुशवाहा,लायन शिल्पी भरतिया,लायन दीपा कुमारी,लायन ऋतन देवी एवं आमंत्रित सदस्यों में सोनू काबरा एवं शिखा रंजन आदि उपस्थित रहीं। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल कुमार सर्राफ ने दी है।

08/08/2025

कौन है इस मौ_*_त का जिम्मेवार?
#बिगब्रेकिंग #रक्सौल #भारत_नेपाल #ब्रेकिंग #बिहार

08/08/2025

गुमशुदा की तलाश!

07/08/2025

रक्सौल सभापति को विभाग ने किया पदमुक्त।
#बिगब्रेकिंग #नगरपरिषद_रक्सौल #रक्सौल

06/08/2025
रक्सौल नगर परिषद अध्यक्ष धुर्पति देवी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया!
06/08/2025

रक्सौल नगर परिषद अध्यक्ष धुर्पति देवी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया!

06/08/2025

दहेज के लिए विवाहिता की ह_*त्या, पिता ने लगाया गंभीर आरोप!
#बिगब्रेकिंग #रक्सौल

Address

Raxaul
Raxaul
845305

Telephone

+918862869612

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Ki Awaz:

Share