Bihar Ki Awaz

Bihar Ki Awaz digital creators

17/10/2025

नॉमिनेशन के पांचवें दिन रक्सौल विधानसभा से हुआ तीन नॉमिनेशन!

#बिगब्रेकिंग #रक्सौल_विधानसभा #रक्सौल #भारत_नेपाल_सीमा #रक्सौल_विधानसभा_10

रक्सौल विधानसभा से महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद  #महागठबंधन  #रक्सौल_विधा...
16/10/2025

रक्सौल विधानसभा से महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद

#महागठबंधन #रक्सौल_विधानसभा

रक्सौल में बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें???बीजेपी के मुख्यालय सह प्रभारी ई. जितेंद्र कुमार ने बड़ा एलान कर राजनीतिक हलचल तेज ...
14/10/2025

रक्सौल में बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें???

बीजेपी के मुख्यालय सह प्रभारी ई. जितेंद्र कुमार ने बड़ा एलान कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि वे रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी के अंदरूनी समीकरणों के बीच उनके इस फैसले ने बीजेपी के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की स्थिति पैदा कर दी है। स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इस घोषणा के बाद चर्चाओं का दौर तेज हो गया है —

👉 क्या यह फैसला बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार के लिए चुनौती साबित होगा?

👉 रक्सौल का चुनावी मुकाबला अब कितना दिलचस्प होगा?

जनता अब एक ही सवाल पूछ रही है — "रक्सौल में मुकाबला अब सीधा होगा या तिकोना?"

बीजेपी ने किया लिस्ट जारी, रक्सौल 10 विधानसभा से प्रमोद कुमार सिन्हा प्रत्याशी घोषित!
14/10/2025

बीजेपी ने किया लिस्ट जारी, रक्सौल 10 विधानसभा से प्रमोद कुमार सिन्हा प्रत्याशी घोषित!

रक्सौल विधान सभा 10 से जन सुराज पार्टी से भुवन पटेल को मिला टिकट।
13/10/2025

रक्सौल विधान सभा 10 से जन सुराज पार्टी से भुवन पटेल को मिला टिकट।

मझौलिया में एक होटल में सिलेंडर ब्लास्ट!
13/10/2025

मझौलिया में एक होटल में सिलेंडर ब्लास्ट!

रक्सौल नगर परिषद में सियासी भूचाल की आहट — वार्ड 19 के पार्षद सोनू गुप्ता ने दी इस्तीफे की चेतावनीरक्सौल नगर परिषद की रा...
07/10/2025

रक्सौल नगर परिषद में सियासी भूचाल की आहट — वार्ड 19 के पार्षद सोनू गुप्ता ने दी इस्तीफे की चेतावनी

रक्सौल नगर परिषद की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। वार्ड संख्या 19 के पार्षद सोनू गुप्ता ने नगर परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए इस्तीफे की तैयारी का ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर उनके वार्ड में रोड और नाला निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो वे अपना पद छोड़ देंगे।

पार्षद सोनू गुप्ता ने बताया कि 2023 की बोर्ड बैठक में पारित योजनाएं अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो पार्षद विकास कार्यों की आवाज उठाते हैं, उन्हें योजनाओं से जानबूझकर वंचित कर दिया जा रहा है।

सोनू गुप्ता ने कहा कि पिछले दो वर्षों से उन्होंने वार्ड में बिजली और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने की लगातार मांग की, मगर नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण इस बार दशहरा के अवसर पर भी पूरा वार्ड अंधेरे में डूबा रहा।

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़कों और नालों के अभाव में वार्ड की जनता नर्क जैसी स्थिति में जीवन बिता रही है। वहीं, सफाई व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया।
पार्षद का कहना है कि “जनता ने भरोसा कर मुझे चुना, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के कारण मैं जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा हूं।”
नगर परिषद में पार्षदों की बढ़ती नाराजगी और इस्तीफे की संभावना ने रक्सौल की स्थानीय राजनीति में नई सियासी हलचल पैदा कर दी है।

नगर परिषद रक्सौल के वार्ड संख्या 05 के पार्षद जितेंद्र कुमार दत्ता ने विकास कार्यों में कथित अनदेखी और उपेक्षा से नाराज़...
07/10/2025

नगर परिषद रक्सौल के वार्ड संख्या 05 के पार्षद जितेंद्र कुमार दत्ता ने विकास कार्यों में कथित अनदेखी और उपेक्षा से नाराज़ होकर अपने पद से त्याग पत्र दिया!

#इंडो_नेपाल #बिगब्रेकिंग #रक्सौल #मोतिहारी #रक्सौल_विधानसभा #चंपारण िषद िषद_रक्सौल

चुनाव आयोग ने किया बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान
06/10/2025

चुनाव आयोग ने किया बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान

30/09/2025
BIG BREAKING NEWSबिहार में 10 अक्टूबर से आचार संहिता लागू।
29/09/2025

BIG BREAKING NEWS

बिहार में 10 अक्टूबर से आचार संहिता लागू।

एस .एस .बी. एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने संयुक्त रूप से रक्सौल में चलाया स्वच्छता अभियान.......रक्सौल: आज बृहस्पतिवार को ...
25/09/2025

एस .एस .बी. एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने संयुक्त रूप से रक्सौल में चलाया स्वच्छता अभियान.......

रक्सौल: आज बृहस्पतिवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा स्वच्छता ही सेवा/ स्वच्छोत्सव स्वच्छता अभियान एवं एक दिन -एक घंटा -एक साथ के संकल्प के साथ रक्सौल के बाटा चौक से बैंक रोड सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 47वीं बटालियन के उप कमांडेंट नवीन कुमार साह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा का संदेश देकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में एस.एस बी. के जवानों ने शहर के बाटा चौक से बैंक रोड तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर वाहिनी के अन्य बल कार्मिक के साथ भारत विकास परिषद रक्सौल एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों की सहभागिता रही ‌। इस मौके पर उपस्थित उप कमांडेंट नवीन कुमार साह ने इस बात को रेखांकित किया कि स्वच्छता केवल हमारे आस पास की सफाई से नहीं बल्कि यह हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़ा हुआ है। यह स्वच्छ वातावरण ना केवल हमें स्वस्थ रखता है बल्कि हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है। स्वच्छ भारत अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,जो हमें नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति दायित्वों का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से अपील की इस स्वच्छता ही सेवा के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां अपनाकर भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपन योगदान प्रदान करें। मौके पर वाहिनी के जन संपर्क अधीनस्थ अधिकारी कुन्दन कुमार,अन्य बलकार्मिक तथा भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी,लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ , सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार,जोनल चेयरपर्सन लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन नारायण रुंगटा, लायन संजय गुप्ता,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन आमोद कुमार,लायन हरीश खत्री,लायन बसंत जालान ने सफाई अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों तथा दुकानदारों को भी आस-पड़ोस की साफ़-सफाई करने हेतु प्रेरित भी किया |

Address

Raxaul
Raxaul
845305

Telephone

+918862869612

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Ki Awaz:

Share