
23/08/2025
रक्सौल का कल्याण ज्वेलर्स तीज के उपलक्ष्य पर करेगा तीज पार्टी का आयोजन..........
रक्सौल :भारत का सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वेलर्स शो रूम रक्सौल में सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार हरतालिका तीज के उपलक्ष्य पर तीज पार्टी का आयोजन चौबीस से छब्बीस अगस्त तक आयोजित किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम के प्रोपराइटर अरविंद सर्राफ ने बताया कि देश भर में कल्याण ज्वेलर्स के आउटलेट में विभिन्न तीज त्योहारों पर अपने ग्राहकों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । उसी कड़ी में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरतालिका तीज के उपलक्ष्य में कल्याण ज्वेलर्स रक्सौल शो रूम में पूर्वाह्न ग्यारह बजे से संध्या छ: बजे तक उक्त तिथि पर सभी महिलाओं को मेंहदी आर्टिस्ट द्वारा नि:शुल्क मेंहदी लगायी जाएगी । श्री सर्राफ ने इस बात को भी रेखांकित किया कि इस अवसर पर विशेष ऑफर के साथ तीज त्योहार के मद्देनजर गिफ्ट देने व इस्तेमाल करने वाले जेवर हर रेंज की नवीनतम क्लेशन शो रूम में उपलब्ध है ।उन्होंने अपने ग्राहकों से अपील की है उनके शो रूम में त्यौहार के उपलक्ष्य पर पारंपरिक परिधान में आयें तथा आकर्षक खेल और इनाम , स्नैक्स और अल्पाहार के साथ मेकओवर और मेंहदी का आनंद लेते खुशनुमा यादों के साथ मनपसंद जेवर खरीदें तथा मेंहदी उत्सव में सहभागी बन तीज का त्योहार मनायें।