
10/09/2025
***तेलंगाना में हैदराबाद की टाउन प्लानिंग ऑफिसर को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।*** टाउन प्लानिंग महिला ऑफिसर ने एक सरकारी काम के लिए दस लाख रुपये घूस की मांग की थी। उस दस लाख रुपये में चार लाख रुपये अडवांस लेते हुए उन्हें पकड़ा गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नरसिंगी नगरपालिका कार्यालय में की है। नगर नियोजन अधिकारी का नाम "मनिहारिका" है। जब उन्हें पकड़ा गया तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं।
आरोप है कि उन्होंने भूमि नियमितीकरण योजना (एलआरएस) के तहत "विनोद" नाम के एक व्यक्ति के आवेदन को मंजूरी नहीं दी। उसने कई चक्कर काटे और फाइल रोके जाने का कारण पूछा। उसे बार-बार दफ्तर में बुलाकर लौटा दिया गया। बाद में उसे 10 लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा गया।
#आंध्रप्रदेश #तेलंगाना #तेलांगना
#तेलगानापुलिस