Raxaul Reporters / रक्सौल रिपोर्टर्स

  • Home
  • India
  • Raxaul
  • Raxaul Reporters / रक्सौल रिपोर्टर्स

Raxaul Reporters / रक्सौल रिपोर्टर्स Janta hai ye sab janti hai..... Jai Janta

11/03/2025

लोकतंत्र की यही खूबसूरती है राजनीति में कोई किसी का निजी दुश्मन नहीं होता राजनीतिक विचारों की लड़ाई है होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

21/09/2024

रक्सौल में नाही कोई ट्रैफ़िक व्यवस्था है, नाही कोई ट्रैफ़िक के नियम हैं, नाही कोई रेड लाइट की व्यवस्था है और नाही कोई ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ट्रैफ़िक पुलिस मुख्य जगहों पर दिखाई देती है बावजूद इसके #हेलमेट के नाम पर धुआँधार लोगों के #चालान काटे जा रहे हैं। ट्रैफिक विभाग ने धन उगाही का एक बड़ा ज़रिया बना लिया है। ट्रैफिक विभाग को पहले तमाम सुविधाएँ मुहैया कराने की ज़रूरत है फिर नियम का पालन नहीं किए जाने पर चालान की प्रकिया में जाना चाहिए।

 #सैफुल_आज़म बने  #रक्सौल_विधानसभा_प्रभारी मिल रहा बधाइयां।।राजद प्रधान कार्यालय ढाका मे राजद जिला अध्यक्ष नूरआलम खान के ...
13/09/2024

#सैफुल_आज़म बने #रक्सौल_विधानसभा_प्रभारी मिल रहा बधाइयां।।

राजद प्रधान कार्यालय ढाका मे राजद जिला अध्यक्ष नूरआलम खान के द्वारा सैफुल आज़म को रक्सौल विधानसभा के विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया जिससे रक्सौल विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओ मे हर्ष है सैफुल आज़म के मनोनयन पर रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि सैफुल आज़म के मनोनयन से रक्सौल एंव आदापुर राजद को मजबूती मिलेगा संगठन धारदार होगा बिहार प्रदेश राजद संगठन का एक ही लक्ष्य है 2025 चुनाव मे अपने नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठना मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास इस लक्ष्य मे सैफुल आज़म के द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा।
जिला मुख्य प्रवक्ता रवि मस्करा ने कहा सैफुल आज़म के विधानसभा प्रभारी बनने से रक्सौल विधानसभा में बहुत मजबूती मिलेगी।वही सैफुल आज़म ने राजद सुप्रीमो श्री लालू यादव,पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगता नन्द सिंह जी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा जिला अध्यक्ष जी जो विश्वास करके मुझे यह नई जिम्मेवारी दिए हैं उस मै खरा उतरूंगा।
सैफुल आज़म के विधानसभा प्रभारी मनोनीत होने पर पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव,सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,राजद जिला मुख्य प्रवक्ता रवि मस्करा,जिला अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ट सुनील कुशवाहा, युवा राजद जिला महासचिव रवि भारती, प्रदीप प्रेम,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अरमान आलम,राजद नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता,प्रखण्ड अध्यक्ष अनु.जाती प्रकोष्ठ दिनेश राम,प्रखण्ड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ संजय यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हसीबुर रहमान,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट मूसा आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नीतेश कुमार गुप्ता,युवा राजद नगर अध्यक्ष दुर्गेश साह, छात्र राजद अध्यक्ष सोनू साह,बिकु यादव,कुणाल राय, मनोहर राय, मुन्ना यादव,शमीम अंसारी,एजाजुल हक़ सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओ ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।।
Saiful Azam Noor Alam Khan Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल जगदानन्द सिंह

पत्रकार रवीश कुमार पश्चिमी चंपारण से महागठबंधन उम्मीदवार हो सकते हैं
29/03/2024

पत्रकार रवीश कुमार पश्चिमी चंपारण से महागठबंधन उम्मीदवार हो सकते हैं

सैफुल आज़म फिर से बने युवा राजद रक्सौल के प्रखण्ड अध्यक्ष मिल रहा बधाइयां।रक्सौल/ सैफुल आज़म के पिछले कार्यो को देखते हुए ...
11/10/2023

सैफुल आज़म फिर से बने युवा राजद रक्सौल के प्रखण्ड अध्यक्ष मिल रहा बधाइयां।

रक्सौल/ सैफुल आज़म के पिछले कार्यो को देखते हुए राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव,उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के आदेश पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव से विचार विमर्श कर युवा राजद के जिला अध्यक्ष म.असलम साहब ने सैफुल आज़म को 2023-2025 के लिए रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष की जिम्मेवारी फिर से दिया गया है इनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष म.असलम ने कहा सैफुल आज़म को प्रखण्ड को मजबूत करने के लिए बहुत सारा जिम्मेदारियां दिया गया है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वाश है उसे बिना भेदभाव के निर्वाहन करेंगे वही सैफुल आज़म ने कहा पार्टी आलाकमान द्वारा मुझ पर फिर से जो विश्वास किया गया है उस विश्वास को टूटने नही दूँगा पार्टी संगठन को मजबूती के लिए दिन रात एक कर संगठन को धारधार बनाऊंगा ।
बधाई देने वालो में राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता,पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव,जिला प्रवक्ता रवि मस्करा,प्रखण्ड अध्यक्ष सौरंजन यादव , नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुप्ता ,प्रखण्ड अध्यक्ष अनुसूची जाती दिनेश राम,प्रखण्ड अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ठ मुकेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष युवा राजद कुमार दुर्गेश साह,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हँसीबुरह्मान उर्फ मिस्टर भाई,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ म. मूसा आलम,आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष मुबारक अंसारी,आदापुर युवा राजद अध्यक्ष मुमताज अहमद,रितेश गुप्ता,अरविंद कुमार,मुन्ना यादव,राजू यादव,राज शर्मा,सोनू साह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।।

 #गुमशुदा_की_तलाशनाम  : शाहिद अंसारी पिता : फारूक अंसारी उम्र   :  18 वर्षकद  :  5’ 4“रंग   :  गोरागांव : चडवापोस्ट: रगु...
06/07/2023

#गुमशुदा_की_तलाश

नाम : शाहिद अंसारी
पिता : फारूक अंसारी
उम्र : 18 वर्ष
कद : 5’ 4“
रंग : गोरा
गांव : चडवा
पोस्ट: रगुनाथपुर
थाना: रमगढवा

शाहिद अंसारी 03/07/2023 को लोकमान्यतिलक टर्मिनल मुम्बई से रक्सौल के लिए अंत्योदय ट्रेन पे बैठा लेकिन अभी तक घर नही पहुंच पाया।
आप सभी लोगों से नम्र निवेदन है अगर ये कही दिखे तो कृपाकर सूचना दे।
M no:+917070677761

13/06/2023

B +ve blood जरूरत है,
यदि किसी भाई का ब्लड ग्रुप B positive हो,
या उनके जानकारी में हो तो कृपया
+918789602137 या
+917634003092 पर खबर करे।

दुःखद खबरअंजुमन इस्लामिया मोतिहारी के अध्यक्ष वरिष्ठ राजद नेता एवं वरिय समाजसेवी प्रो.नसीम अहमद का हुआ निधन पूरे जिला मे...
05/04/2023

दुःखद खबर
अंजुमन इस्लामिया मोतिहारी के अध्यक्ष वरिष्ठ राजद नेता एवं वरिय समाजसेवी प्रो.नसीम अहमद का हुआ निधन पूरे जिला में शोक की लहर

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया।Congratulations men ❤️    ...
31/03/2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया।
Congratulations men ❤️

स्कूलों के संचालन का बदला समय...सुबह साढ़े छह बजे से खुलेंगे स्कूल....गर्मी के मद्देनजर डीईओ ने दिया निर्देश... 3 अप्रैल ...
31/03/2023

स्कूलों के संचालन का बदला समय...सुबह साढ़े छह बजे से खुलेंगे स्कूल....गर्मी के मद्देनजर डीईओ ने दिया निर्देश... 3 अप्रैल से नया समय सारणी होगा लागू

31/03/2023

बिहार बोर्ड के Matric परीक्षा का RESULT जारी

रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का सबसे बड़ा पंचायत परसौना तपसी पंचायत के गाद बहुअरी त्रिमुहान टोला द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट ट...
09/01/2023

रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का सबसे बड़ा पंचायत परसौना तपसी पंचायत के गाद बहुअरी त्रिमुहान टोला द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घटान करने पहुंचे राजद नेता सैफुल आजम। सैफुल आजम ने फिता काटकर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।सांथ मे तिरूवाह क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Address

Raxaul
845305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Reporters / रक्सौल रिपोर्टर्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share