13/09/2024
#सैफुल_आज़म बने #रक्सौल_विधानसभा_प्रभारी मिल रहा बधाइयां।।
राजद प्रधान कार्यालय ढाका मे राजद जिला अध्यक्ष नूरआलम खान के द्वारा सैफुल आज़म को रक्सौल विधानसभा के विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया जिससे रक्सौल विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओ मे हर्ष है सैफुल आज़म के मनोनयन पर रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि सैफुल आज़म के मनोनयन से रक्सौल एंव आदापुर राजद को मजबूती मिलेगा संगठन धारदार होगा बिहार प्रदेश राजद संगठन का एक ही लक्ष्य है 2025 चुनाव मे अपने नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठना मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास इस लक्ष्य मे सैफुल आज़म के द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा।
जिला मुख्य प्रवक्ता रवि मस्करा ने कहा सैफुल आज़म के विधानसभा प्रभारी बनने से रक्सौल विधानसभा में बहुत मजबूती मिलेगी।वही सैफुल आज़म ने राजद सुप्रीमो श्री लालू यादव,पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगता नन्द सिंह जी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा जिला अध्यक्ष जी जो विश्वास करके मुझे यह नई जिम्मेवारी दिए हैं उस मै खरा उतरूंगा।
सैफुल आज़म के विधानसभा प्रभारी मनोनीत होने पर पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव,सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम,राजद जिला मुख्य प्रवक्ता रवि मस्करा,जिला अध्यक्ष ब्यवसायिक प्रकोष्ट सुनील कुशवाहा, युवा राजद जिला महासचिव रवि भारती, प्रदीप प्रेम,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अरमान आलम,राजद नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता,प्रखण्ड अध्यक्ष अनु.जाती प्रकोष्ठ दिनेश राम,प्रखण्ड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ संजय यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हसीबुर रहमान,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट मूसा आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नीतेश कुमार गुप्ता,युवा राजद नगर अध्यक्ष दुर्गेश साह, छात्र राजद अध्यक्ष सोनू साह,बिकु यादव,कुणाल राय, मनोहर राय, मुन्ना यादव,शमीम अंसारी,एजाजुल हक़ सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओ ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।।
Saiful Azam Noor Alam Khan Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल जगदानन्द सिंह