Himachal live

Himachal live हम हैं सच के साथ... !!

All India River Rafting Marathon event at NADAUN from 3rd November to 5th November , 2023.Share & like please
31/10/2023

All India River Rafting Marathon event at NADAUN from 3rd November to 5th November , 2023.
Share & like please

ये लड़की अपना नाम पूनम बता रही है और पिता का नाम जोगिंदर बता रही है और अपना पता रेहन बता रही है अभी ये थाना कठुआ जम्मू म...
09/10/2023

ये लड़की अपना नाम पूनम बता रही है और पिता का नाम जोगिंदर बता रही है और अपना पता रेहन बता रही है
अभी ये थाना कठुआ जम्मू मे है
अगर कोई इसे पहचानता है तो रेहन पुलिस चौकी मे संपर्क करे या नीचे दिये हुए मोबाइल नंबर प्र संपर्क करे
8219992573

9736951738( कठुआ चौकी जम्मू)

16/08/2023
सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल सत्र, विधानसभा का लाइव, साथ मौजूद हैं स्थानीय समिति सदस्य...
16/06/2023

सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल सत्र, विधानसभा का लाइव, साथ मौजूद हैं स्थानीय समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा....!

हिमाचली आम का खट्टा!!
16/06/2023

हिमाचली आम का खट्टा!!

मनोहर हत्याकांड में 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की कारवाई से नाखुश लोगों ने किया चक्का झाम! विधायक हंसराज भी रहे माजूद!
14/06/2023

मनोहर हत्याकांड में 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस की कारवाई से नाखुश लोगों ने किया चक्का झाम! विधायक हंसराज भी रहे माजूद!

14/06/2023

News/Media

सहकारी सभा में प्रबंधन समिति मुर्दाबाद के लगे नारे ,बिना इटरब्यू के सहायक सचिब की नियुक्ति होने पर भड़के थे आबेदक ।उपमण्ड...
10/06/2023

सहकारी सभा में प्रबंधन समिति मुर्दाबाद के लगे नारे ,
बिना इटरब्यू के सहायक सचिब की नियुक्ति होने पर भड़के थे आबेदक ।
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती सहकारी सभा सिहाल में बीते दिनों सहकारी सभा द्वारा सहायक सचिब का पद भरने के लिए अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से आबेदन मांगे थे ।
जिस पर करीब 30 आबेदकों ने आबेदन किया था ।
लेकिन सभा की प्रबंधन समिति ने आबेदकों को दरकिनार रखते हुए सभा के राशन डीपु पर तैनात सेल्ज में को बिना इटरब्यू लिए ही सहायक सचिब नियुक्त कर दिया ।
जिस पर आबेदकों ने सभा प्रबंधन समिति के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की तो वहीं सरकार ब बिभाग से न्याय की भी अपील की ।
आबेदकों में अनुबाला ,इंदु ,सोनिका ,हर्ष सहित अन्य ने बताया सभा द्वारा सहायक सचिब का पद भरने के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया था जिसमे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो रखी थी ।
जिसके आधार पर हमने ब अन्य कुछ लोगों ने आबेदन किया था लेकिन प्रबंधन समिति ने उन्हें बिना सूचित किये ही दसवीं पास सभा के राशन डीपु पर तैनात सेल्ज मैन को सहायक सचिब नियुक्त कर लिया ।
जिसका हम सब विरोध करते हैं ।
ब न्याय की मांग करते हैं ।
वहीं सभा के पूर्ब में रहे सदस्य अजय सिंह ने बताया प्रबंधक समिति अपनी मन मर्जी से ही कार्य कर रही है ।
जिस कारण सभा के शेयर होल्डर का नुकसान हो रहा है ।
बताया प्रबंधन समिति ने जब सहायक सचिब का पद ओपन इटरब्यू के माध्यम से भरने का फैसला लिया था ,
तब क़रीब 15 से 20 हजार रु का खर्च आया था ।
जिसका सीधा -सीधा असर शेयर होल्डर को पड़ रहा है ।
उंन्होने कहा जिस तरह से प्रबंधन समिति ने सहायक सचिब की नियुक्ति की है उसका हम विरोध करते हैं ।
कहा नियुक्ति ओपन इटरब्यू के माध्यम से हों ताकि पात्र ब योग्य आबेदक की नियुक्ति हो पाए ।
उंन्होने सबंन्धित बिभाग ,मुख्यमंत्री ,सहकारिता मंत्री से अपील की है कि ऊक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए ओपन इटरब्यू करबाने का फैसला सुनाया जाए ।
ताकि सभी आबेदक इटरब्यू दौरान अपनी काबलियत दिखा पाएं ब सभा को पढा लिखा ब योग्य सहायक सचिब मिल पाए ।
वहीं इस बारे जब प्रबंधन समिति प्रधान सरूप सिंह पठानिया के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा मौजूदा सेल्ज मैन ने भी तय समय दौरान आबेदन कर दिया था ।
वहीं सेल्ज मैन पिछले करीब 15 बर्षो से सभा के साथ जुड़ा हुआ है ।
लेकिन दसवीं पास होने कारण प्रबंधन समिति ने बिभाग को सूचित किया था ।
जिस पर बिभाग ने सेल्ज मैन के पक्ष में अपना फैसला दिया जिस पर प्रबंधन समिति ने सदस्यों की सहमति पर सेल्ज मैन को सहायक सचिब नियुक्त करने का निर्णय लिया ।
वहीं जब बिभागीय एआर मनमोहन कृष्ण के साथ बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसिब नही किया ।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी को मिला एक और महकममा!!
15/05/2023

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी को मिला एक और महकममा!!

Address

Rehan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal live:

Share