RenukootWale

RenukootWale Renukootwale is an official page for Renukoot City Latest News Form Purvanchal and "Renukoot" area

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूकरेणुकूट। नगर के मुरधवा में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय सेंट एबीआर पब्ल...
13/11/2024

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

रेणुकूट। नगर के मुरधवा में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को सीओ पिपरी द्वारा यातायात माह के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ पिपरी अमित कुमार ने छात्रों को यातायात के नियमों के साथ-साथ पुलिस द्वारा चलाई जा रही तमाम अन्य योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में सीओ पिपरी अमित कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों, गुड्स सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स, 1090, 1098,112 आदि की जानकारी दी गई। यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा कर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सीओ द्वारा छात्र-छात्राओं, बाल वाहिनी चालक तथा अध्यापकों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। सीओ ने कहा कि वह अपने अभिभावकों को भी यातायात के नियमों के बारे में सचेत किया करें और उन्हें कहे कि वह हेलमेट लगाकर ही कहीं जाया करें। कार्यक्रम में सीओ ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 आदि योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ही छात्रों को करियर के बारे में भी प्रोत्साहित किया। सीओ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यालय के छात्र रूद्रेश शुक्ला, अक्षत गुप्ता व हर्ष पटेल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह, प्रधानाचार्य आकाश सिंह, मुकेश सिंह, चिंता कुशवाहा समेत अन्य अध्यापक- अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

रेणुकूट । नगर में स्थित सेंट ए बी आर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने मंडल स्तर पर हुई विज्ञान प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया ...
06/11/2024

रेणुकूट । नगर में स्थित सेंट ए बी आर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने मंडल स्तर पर हुई विज्ञान प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। मिर्ज़ापुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सेंट ए बी आर पब्लिक स्कूल के छात्र व् छात्राओं ने शिक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह एवं शिक्षिका संस्कृति पाण्डेय के निर्देशन मे ं सम्मिलित हुए, जिसम े जूनियर वर्ग मे ं १० वी के छात्र रुद्रेश शुक्ला व अक्षत गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही ं सीनियर वर्ग में विद्यालय की १२ वी की छात्रा नंदिनी शुक्ला व ग्यारहवीं के छात्र अमृतांश ु ने तृतीय स्थान प्राप्त किय। यही बच्च े बीतें माह की 28 तारीख को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे ं भी दोनों वर्गों में तृतीय स्थान प्राप्त कर मंडल स्तर के लिए चयनित हुए थे। मंडल स्तर पर दोनों वर्गों में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त करने के उपरांत उपरोक्त छात्र व छात्राएँ राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, लखनऊ मे ं आयोजित होने वाले प्रतियोगिता मे ं चयनित होकर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है। विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह ने कहा है। कि उनके छात्रों ने विद्यालय के साथ साथ रेणुकूट नगर व सोनभद्र जनपद का नाम रोशन किया है, उन्होंन े छात्रों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी है।

The Verdant Beauty of Renukut  Sonebhadra: Nature at Its Finest 🌿🌼
27/07/2024

The Verdant Beauty of Renukut Sonebhadra: Nature at Its Finest 🌿🌼



Renukut’s industrial charm shines even brighter after the rain 🌧️
24/07/2024

Renukut’s industrial charm shines even brighter after the rain 🌧️

Embracing the monsoon vibes in Renukut Sonebhadra🌧️
23/07/2024

Embracing the monsoon vibes in Renukut Sonebhadra🌧️


14/06/2024

Murdhwa Mod

Stay Home, Stay Safe, Drink Water.
29/05/2024

Stay Home, Stay Safe, Drink Water.





Jai Shri Ram 🪔🚩
22/01/2024

Jai Shri Ram 🪔🚩

22/01/2024

Address

Renukoot

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RenukootWale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RenukootWale:

Share