Reoti Railway Station

Reoti Railway Station Reoti railway station is a station which falls between Chhapra and Varanasi railway section. It comes under North Eastern Railway zone.

The slavery of the British and the British were first removed from here. It has been converted as an IBS halt station. Reoti railway station is one of the old railway station.

रेवती स्टेशन को मिली उत्सव एक्सप्रेस की सौगातरेवती स्टेशन के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि 05047/48 बनारस–कोलकाता उत्...
19/09/2025

रेवती स्टेशन को मिली उत्सव एक्सप्रेस की सौगात

रेवती स्टेशन के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि 05047/48 बनारस–कोलकाता उत्सव विशेष गाड़ी का ठहराव यहाँ स्वीकृत किया गया है। यह गाड़ी 23 सितम्बर से बनारस से 10:45 AM प्रत्येक मंगलवार प्रातः प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2:16 PM बजे रेवती स्टेशन पहुँचेगी।

वहीं, यह गाड़ी कोलकाता से प्रत्येक बुधवार प्रातः 8:25 बजे रवाना होकर गुरुवार की अर्धरात्रि 12:21 बजे (गुरुवार तड़के) रेवती पहुँचेगी।

इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु रेलवे बोर्ड के निदेशकों एवं सम्पूर्ण रेलवे प्रशासन के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

Information Credit : Parth Mishra ❣️

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।(जय माता दी) 🙏🏻बलिया जनपदवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित हर्ष का क्षण अब साका...
18/09/2025

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
(जय माता दी) 🙏🏻

बलिया जनपदवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित हर्ष का क्षण अब साकार हो गया है।

रेलवे मंत्रालय द्वारा बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/38) के विस्तार प्रस्ताव को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार यह गाड़ी आगामी 15 अक्टूबर से बलिया रेलवे स्टेशन से अपनी नियमित सेवाएँ आरंभ करेगी। यात्रा के दौरान यह रेलगाड़ी चित्र में दर्शाए गए निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रेगी। 😊

कुछ दिन पूर्व सरयू–यमुना एक्सप्रेस का ठहराव सहतवार रेलवे स्टेशन पर प्रदान किया गया था। संभवतः किसी तकनीकी कारण अथवा प्रश...
16/09/2025

कुछ दिन पूर्व सरयू–यमुना एक्सप्रेस का ठहराव सहतवार रेलवे स्टेशन पर प्रदान किया गया था। संभवतः किसी तकनीकी कारण अथवा प्रशासनिक निर्णयवश, हाल ही में प्राप्त समाचारों से ज्ञात हुआ है कि उक्त ठहराव को हटा दिया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से अत्यंत खेदजनक एवं विचारणीय है।





मान्यवर श्री निर्भय नारायण सिंह जी,क्षेत्रीय विकास हेतु आपके निरंतर प्रयासों को हृदय से साधुवाद। आपके कार्य और जनहितैषी ...
14/09/2025

मान्यवर श्री निर्भय नारायण सिंह जी,

क्षेत्रीय विकास हेतु आपके निरंतर प्रयासों को हृदय से साधुवाद। आपके कार्य और जनहितैषी दृष्टिकोण सदैव प्रेरणादायी हैं।

हमने अनेक अवसरों पर आपको विभिन्न स्टेशनों के विकास हेतु सक्रिय देखा है, जो सराहनीय है। किंतु खेद है कि रेवती रेलवे स्टेशन अब तक उपेक्षित रहा है। हाल ही में आपके एक वक्तव्य में यह कहा गया कि यह विषय मंत्रालय स्तर का है, किंतु मान्यवर, रेवती क्षेत्र के यात्री भी भारतीय रेल परिवार का ही हिस्सा हैं।

निवेदन है कि कृपया यहाँ की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेवती स्टेशन के विकास हेतु आवश्यक पहल करें। हमें आपके मार्गदर्शन और संवेदनशीलता पर पूर्ण विश्वास है।

सादर,
रेवती क्षेत्र की जनता

(उक्त ठहराव हटा लिया गया है)  यह सहतवार क्षेत्र के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि रेलगाड़ी संख्या 14649 अप, सरयू–यमुना ए...
14/09/2025

(उक्त ठहराव हटा लिया गया है)
यह सहतवार क्षेत्र के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि रेलगाड़ी संख्या 14649 अप, सरयू–यमुना एक्सप्रेस का ठहराव सहतवार स्टेशन पर सुनिश्चित कर लिया गया है।
अब यह गाड़ी सहतवार से अपराह्न 3:25 बजे अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी।

मार्ग में स्थित अन्य प्रमुख तथा उपकेंद्र स्टेशनों जैसे मऊ, आज़मगढ़, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर तथा अमृतसर जाने में सहूलियत मिलेगी।

(खबर आ रही है कि जल्द ही साबरमती एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।)







माननीय श्री उदय बोरणकर जीमहाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवेतथामाननीय श्री आशीष जैन जीमंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी मंडलसादर निवेदन...
13/09/2025

माननीय श्री उदय बोरणकर जी
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे

तथा

माननीय श्री आशीष जैन जी
मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी मंडल

सादर निवेदन है कि आप कृपया रेवती रेलवे स्टेशन की ओर भी अपना स्नेहिल ध्यान प्रदान करने की कृपा करें। वर्तमान में इस स्टेशन पर यात्रियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से बुज़ुर्गजन, रोगी तथा गर्भवती महिलाओं को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान अत्यधिक असुविधा होती है।

रेवती स्टेशन सुविधाओं के अभाव में उपेक्षित प्रतीत हो रहा है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करें, जिससे यहाँ के यात्रियों को राहत मिल सके।

सादर धन्यवाद।

Ministry of Railways, Government of India
Varanasi Division, N.E.Railway
N.E. Railway









यदि आप वास्तव में रेवती को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलवाना चाहते हैं और इसके समुचित विकास को देखना चाहते हैं, तो कृपया X (...
11/09/2025

यदि आप वास्तव में रेवती को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलवाना चाहते हैं और इसके समुचित विकास को देखना चाहते हैं, तो कृपया X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना विचार साझा करें। नीचे दिए गए टैग्स को कॉपी–पेस्ट कर पोस्ट अवश्य करें।

यदि प्रतिदिन केवल 1000 लोग भी रेवती से संबंधित एक पोस्ट डालते हैं, तो यह विषय X (सोशल मीडिया) पर व्यापक स्तर पर पहुँचेगा और शीघ्र ही एक प्रमुख मुद्दा बन जाएगा।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻











Ministry of Railways, Government of India  रेवती की तुलना में बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या और राजस्व अधिक...
06/09/2025

Ministry of Railways, Government of India

रेवती की तुलना में बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या और राजस्व अधिक है, इसी कारण यहाँ दिल्ली एवं अमृतसर से संचालित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है ?

वर्तमान समय में बैरिया क्षेत्र से कुछ व्यक्ति सुर्खियों में हैं, जो रेवती से जुड़े होने के बावजूद रेवती के व्यापक हित को प्राथमिकता नहीं दे रहे। साथ ही, कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार दल से प्रत्याशित अवसर नहीं मिला ऐसा क्यों?

यह भी उल्लेखनीय है कि रेवती में ट्रेन ठहराव सुनिश्चित होने के पीछे अनेक लोगों का प्रयास रहा है। सामान्यतः कम आय वाले स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का रुकना दुर्लभ होता है।

प्रस्तुत चित्र इस तथ्य को दर्शाता है कि यात्री किस प्रकार सीमित समय—सिर्फ एक मिनट के ठहराव—में ट्रेन में चढ़ने के लिए गंभीर प्रयास करते हैं।

Reoti Railway Station








उत्तरी रेलवे द्वारा सूचित किया गया है कि यात्री संख्या में त्यौहारों के दौरान होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए, 04652/51...
05/09/2025

उत्तरी रेलवे द्वारा सूचित किया गया है कि यात्री संख्या में त्यौहारों के दौरान होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए,

04652/51 ट्रेन का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव 21.09.2025 से 30.11.2025 तक
जलंधर कैंट (JRC),
लुधियाना (LDH),
फेफना (PEP),
बलिया (BUI),
सहतवार (STW)
बकुल्हा (BKLA)
स्टेशनो पर प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है -

रेवती से गया पत्रक शायद कहीं डस्टबिन में पड़ा होगा, या मूँगफली के दाने लपेटने में उपयोग हुआ होगा, अथवा सर्दियों में ताप ...
04/09/2025

रेवती से गया पत्रक शायद कहीं डस्टबिन में पड़ा होगा, या मूँगफली के दाने लपेटने में उपयोग हुआ होगा, अथवा सर्दियों में ताप लेने के लिए जलाया गया होगा। परन्तु यह केवल पत्रक नहीं, बल्कि खून-पसीने से लिखा गया एक अमूल्य पृष्ठ है। Ministry of Railways, Government of India
Ashwini Vaishnaw

रेवती एक बार फिर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी और इस बार ऑफिशल पत्रक के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा।









रेवती रेलवे स्टेशन के विकास की लड़ाई में जिन बड़े और सम्माननीय लोगों ने हमेशा रेवती स्टेशन के हितों के बारे में सोचा है,...
04/09/2025

रेवती रेलवे स्टेशन के विकास की लड़ाई में जिन बड़े और सम्माननीय लोगों ने हमेशा रेवती स्टेशन के हितों के बारे में सोचा है, उनके प्रत्येक जज़्बे और समर्पण को हम हृदय से सलाम करते हैं। इन्हीं के प्रयासों से रेवती स्टेशन के बहाली की उम्मीद मजबूत हुई है। साथ ही, रेवती के वर्तमान जनप्रतिनिधि की मौजूदगी इस संघर्ष को और अधिक सशक्त बनाती है तथा स्टेशन के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

#रेवती

बहुत बहुत धन्यवाद सांसद जी, आशा करते है कि बहुत जल्द अच्छी खबर मिले।
08/04/2025

बहुत बहुत धन्यवाद सांसद जी, आशा करते है कि बहुत जल्द अच्छी खबर मिले।

Address

Reoti
277209

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reoti Railway Station posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share