19/09/2025
रेवती स्टेशन को मिली उत्सव एक्सप्रेस की सौगात
रेवती स्टेशन के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि 05047/48 बनारस–कोलकाता उत्सव विशेष गाड़ी का ठहराव यहाँ स्वीकृत किया गया है। यह गाड़ी 23 सितम्बर से बनारस से 10:45 AM प्रत्येक मंगलवार प्रातः प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2:16 PM बजे रेवती स्टेशन पहुँचेगी।
वहीं, यह गाड़ी कोलकाता से प्रत्येक बुधवार प्रातः 8:25 बजे रवाना होकर गुरुवार की अर्धरात्रि 12:21 बजे (गुरुवार तड़के) रेवती पहुँचेगी।
इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु रेलवे बोर्ड के निदेशकों एवं सम्पूर्ण रेलवे प्रशासन के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
Information Credit : Parth Mishra ❣️