सतन के कोटर तहसील बड़ से बेहाल है
*सनातन धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ देवी देवताओं का अपमान बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का वीडियो हुआ वायरल*
सीधी जिले के बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का वीडियो हुआ वायरल जिसमे भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती का भेष धारण कर के रोमांटिक गाने गाकर डांस किया गया जिससे पूरे समाज के युवाओं में गलत संदेश जाएगा सनातन धर्म व आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया इस वायरल वीडियो में अविनाश तिवारी के इस कृत्य से पूरे समाज व श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश देखा गया अविनाश तिवारी के ऐसे कृत्य से कई सामाजिक संगठन के लोगो ने कार्यवाही की माग की है।
*रीवा ब्रेकिंग 💥*
*रीवा मनगवां तहसील के सुरा गांव मे 1 दशक से अधिक समय से चल रहा जमीनी विवाद सीमांकन की कार्यवाही 200 से अधिक लोगों की मौजूदगी में 10 घंटे तक की गई दोनों पक्ष संतुष्ट के बाद कार्रवाई करके जा रहे राजस्व टीम के सदस्य गिरीश मिश्रा को धमकाया गया और नशे में चूर 2 लोगों के द्वारा वीडियो भी बनाई गई देखिए किस तरह से वीडियो बनाई जा रही है और राजस्व निरीक्षक को घेरकर कैसे सवाल किए जा रहे हैं💥✍*
*रीवा ब्रेकिंग *
*रीवा मनगवां तहसील के सुरा गांव मे 1 दशक से अधिक समय से चल रहा जमीनी विवाद सीमांकन की कार्यवाही 200 से अधिक लोगों की मौजूदगी में 10 घंटे तक की गई दोनों पक्ष संतुष्ट के बाद कार्रवाई करके जा रहे राजस्व टीम के सदस्य गिरीश मिश्रा को धमकाया गया और नशे में चूर 2 लोगों के द्वारा वीडियो भी बनाई गई देखिए किस तरह से वीडियो बनाई जा रही है और राजस्व निरीक्षक को घेरकर कैसे सवाल किए जा रहे हैं✍*