Rewa Breaking News Wala

Rewa Breaking News Wala रीवा जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Rewa Breaking News Wala फ़ेसबुक पर

10 दिसंबर 2025 से 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube, Instagram, Facebook और TikTok जैसी लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल नह...
10/12/2025

10 दिसंबर 2025 से 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube, Instagram, Facebook और TikTok जैसी लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने वाला 'ऑस्ट्रेलिया' दुनिया का पहला देश बन गया है. इस फैसले की शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी, जब संसद ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर विशेष कानून पारित किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस नियम का कोई दंड बच्चों या उनके माता-पिता को नहीं दिया जाएगा। पूरी जिम्मेदारी सोशल मीडिया कंपनियों पर डाली गई है। अगर कोई प्लेटफॉर्म यह साबित नहीं कर पाता कि उसका यूज़र कम से कम 16 वर्ष का है, तो उस पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर—यानी करीब 295 करोड़ रुपये—का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है।

 #मथुरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही  #शौर्य_यात्रा ने रविवार को शहर का माहौल राजनीतिक रूप से गरमा दिया। य...
10/12/2025

#मथुरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही #शौर्य_यात्रा ने रविवार को शहर का माहौल राजनीतिक रूप से गरमा दिया। यात्रा मसानी स्थित वेद मंदिर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री। यात्रा के साथ शामिल कथा वाचक #देवकीनंदन_महाराज ने कहा कि “अयोध्या हमारे पास आ चुकी है, अब मथुरा की बारी है।”

उन्होंने आगे कहा कि वे अब्दुल कलाम और रसखान जैसी व्यक्तित्वों की विचारधारा का सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग ऐतिहासिक आक्रमणकारियों की विचारधारा का समर्थन करते हैं, वे राष्ट्रहित के विरुद्ध हैं।

देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को- की नारेबाजी करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा- ऐसे लोगों को देश में रहने की कोई इजाजत नहीं। मैं इतना कहूंगा। कि बाबर देश के लिए शत्रु था। ये सब जानते हैं। ये सब जानते हैं कि बाबर ने सिर्फ देश पर आक्रमण नहीं किया था, बल्कि देश के आत्मा पर आक्रमण किया था।

मैंने कई बार कहा, तुम तीन जगह हमें दे दो, अगर भाईचारा निभाना चाहते हो तो। एक भाई देवबंद में बैठे हैं। आजकल उनकी तबीयत भी है जैसी उनकी जुबान है। देवकीनंदन महाराज बोले- अयोध्या हुई हमारी, अब मथुरा की बारी। कृष्ण जन्म भूमि लिए बिना हम छोड़ेंगे नहीं।

 #कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI-जनरेटेड वीडियो साझा...
10/12/2025

#कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI-जनरेटेड वीडियो साझा किया। इस वीडियो में PM मोदी को चायवाला के रूप में दिखाया गया है, जहाँ वे एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे में ग्लास लिए नज़र आते हैं। वीडियो में मोदी जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ कहते हुए दिखाई देते हैं। AI-निर्मित इस क्लिप में वे रेड कारपेट पर चलते दिखते हैं, जिसके दोनों ओर भारत समेत कई देशों के झंडे लगे हैं, जिनमें भाजपा का झंडा भी शामिल है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने यह वीडियो X पर पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में रागिनी ने लिखा— “अब ई कौन किया बे।” वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

मध्य प्रदेश की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री  #उमा_भारती अपने चुनाव लड़ने को लेकर दिए बयान से पलट गईं। पहले हर हा...
30/11/2025

मध्य प्रदेश की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री #उमा_भारती अपने चुनाव लड़ने को लेकर दिए बयान से पलट गईं। पहले हर हाल में चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाली उमा भारती अब पूरी जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान पर छोड़ने की बात कह रही हैं।
हाल ही में भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उमा भारती ने कहा था, “मैं 2029 का लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगी।” लेकिन अपने गृह जिले टीकमगढ़ प्रवास पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ पार्टी की अनुमति मिलने पर ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिक पसंद झांसी लोकसभा सीट है, बशर्ते वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा को कोई आपत्ति न हो।

22/11/2025

मारपीट की रिपोर्ट कराने गए फरियादी से पुलिसकर्मी ने थाने का टॉयलेट कराया साफ; वीडियो हुआ वायरल, देखें!

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचा...
10/11/2025

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आग ने तुरंत पास खड़ी तीन और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आठ लोगों की मौ*त हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना के बाद दिल्ली और मुंबई दोनों जगह हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Political Podcast with Rituraj में सुनें  #किशन_सूर्यवंशी को; ABVP/युवा मोर्चा से नगर निगम अध्यक्ष तक का सफर...सीएम हाउस...
09/11/2025

Political Podcast with Rituraj में सुनें #किशन_सूर्यवंशी को; ABVP/युवा मोर्चा से नगर निगम अध्यक्ष तक का सफर...

सीएम हाउस के ठीक पीछे लापरवाही करने वालों पर क्या कार्यवाही करेंगे ?
आप हमीदिया कॉलेज और अस्पताल का नाम क्यों बदलवाना चाहते है ?
संघ से जुड़ाव की शुरुआत कैसे हुई ?

Political Podcast with Rituraj में सुनें #किशन_सूर्यवंशी को; ABPV/युवा मोर्चा से नगर निगम अध्यक्ष तक का सफर...👉🏻 सीएम हाउस के ठीक पीछे लापर....

08/11/2025

पं. धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा 2.0 LIVE (द्वितीय दिवस) | दिव्य प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम...

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बेहद अलग अंद...
05/11/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बेहद अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के लिए होटल के किचन में जाकर अपने हाथों से भोजन तैयार किया और बाद में सभी को गरमागरम दूध परोसकर सबका दिल जीत लिया। प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को तीसरा दिन था। पूरे प्रदेश से आए जिलाध्यक्ष होटल हॉलैंड में ठहरे हुए हैं, जहां उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसी दौरान रात को जीतू पटवारी अचानक होटल के किचन में पहुंचे और रसोइयों के साथ मिलकर सभी कांग्रेसियों के लिए खाना बनाया। रात में उन्होंने पचमढ़ी के बाजारों का भी दौरा किया। हल्की ठंड के मौसम में पटवारी एक दूध की दुकान पर रुके और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को खुद अपने हाथों से दूध परोसा। उन्होंने खुद भी दूध पिया और कार्यकर्ताओं से आत्मीय बातचीत की।

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि...
03/11/2025

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने महिला विश्व कप जीतने पर पूरी टीम की जमकर तारीफ की और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। यह ऐलान उन्होंने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय के नए भवन के लोकार्पण के दौरान किया। इससे पहले डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि बेटियों ने भारत का परचम लहराया और यह विजय ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान है। क्रांति गौड़ का जन्म छतरपुर जिले के छोटे कस्बे घुवारा में हुआ। उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल हैं और उनके छह भाई-बहन हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष पुरस्कार देने का निर्णय लिया।

 #मध्यप्रदेश में सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा को फर्जी कॉलर्स ने परेशान कर रखा है। पिछले 6 महीनों में करीब 5.72 लाख झूठे कॉ...
01/11/2025

#मध्यप्रदेश में सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा को फर्जी कॉलर्स ने परेशान कर रखा है। पिछले 6 महीनों में करीब 5.72 लाख झूठे कॉल आए हैं, जिससे 1500 घंटे सेवा का समय बर्बाद हुआ। कई कॉलर्स मज़ाक या टाइमपास के लिए फोन करते हैं, कोई ब्रेकअप के बाद दुखड़ा सुनाता है, तो कोई महिला स्टाफ को परेशान करता है। कुछ लोग तो 150 से 200 बार तक फर्जी कॉल कर चुके हैं। इन शरारती कॉलर्स के कारण कई बार जरूरतमंद मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाती। अब कंपनी ने ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, एक फर्जी कॉल किसी जरूरतमंद की जान की कीमत बन सकती है, इसलिए 108 सेवा का दुरुपयोग अब कानूनी अपराध माना जाएगा।
#108

 #मध्यप्रदेश के 70वें  #स्थापना_दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक राज्योत्सव 'अभ...
01/11/2025

#मध्यप्रदेश के 70वें #स्थापना_दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक राज्योत्सव 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शाम 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 500 कलाकारों द्वारा 'विश्ववन्द - श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा' की प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 'विरासत से विकास' थीम पर 2000 ड्रोन का देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक और आधुनिक पहचान को आसमान में दर्शाया जाएगा। रात्रि में लोकप्रिय गायक #जुबिन_नौटियाल अपने सुपरहिट गीतों 'रातां लम्बियां', 'हमनवां मेरे' और 'तारों के शहर' से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। तीन दिवसीय यह उत्सव रंग, रोशनी और संगीत के साथ पूरी तरह नए कलेवर में नजर आएगा।

Address

Rewa District
Rewa
486001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa Breaking News Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share