10/12/2025
10 दिसंबर 2025 से 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube, Instagram, Facebook और TikTok जैसी लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने वाला 'ऑस्ट्रेलिया' दुनिया का पहला देश बन गया है. इस फैसले की शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी, जब संसद ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर विशेष कानून पारित किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस नियम का कोई दंड बच्चों या उनके माता-पिता को नहीं दिया जाएगा। पूरी जिम्मेदारी सोशल मीडिया कंपनियों पर डाली गई है। अगर कोई प्लेटफॉर्म यह साबित नहीं कर पाता कि उसका यूज़र कम से कम 16 वर्ष का है, तो उस पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर—यानी करीब 295 करोड़ रुपये—का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है।