Rewa Live

Rewa Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rewa Live, Digital creator, Rewa.

25/10/2024

रीवा में एक बार फिर शर्मसार हुई मानवता

पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बकिया बांध के 14 गेट खुलेबकिया बांध में पानी की अत्यधिक आवक के कारण सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए उसके 14 गेट खोल कर पा...
04/08/2024

बकिया बांध के 14 गेट खुले

बकिया बांध में पानी की अत्यधिक आवक के कारण सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए उसके 14 गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे टमस नदी के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। नदी के किनारे स्थित सभी गांवों के निवासी सतर्क रहें। नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जल प्रपातों के समीप जाते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
27/07/2024

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

16/04/2024
14/01/2024



👉मतगणना केन्द्र में निर्धारित स्थलों से मिलेगा प्रवेश  👉वाहनों की पार्किंग तय स्थल में होगी👉 मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉल...
01/12/2023

👉मतगणना केन्द्र में निर्धारित स्थलों से मिलेगा प्रवेश
👉वाहनों की पार्किंग तय स्थल में होगी
👉 मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज का मानचित्र जारी

रीवा और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में होगी। मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मतगणना केन्द्र में अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना दल के सदस्यों, उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों एवं पत्रकारों को प्रवेश देने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। गेट नम्बर दो से निर्वाचन अधिकारी, मतगणना में तैनात दल के सदस्य तथा पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नम्बर तीन से विधानसभा क्षेत्र मनगवां, रीवा एवं गुढ़ के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश मिलेगा। गेट नम्बर चार से विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज एवं देवतालाब के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नम्बर एक और गेट नम्बर पाँच बंद रहेंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। मतगणना दल के सदस्यों, मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पत्रकारों के वाहनों को निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में पार्किंग की सुविधा दी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों तथा मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग माडल स्कूल परिसर में निर्धारित की गई है। मतगणना दिवस में नीम चौराहे से स्टेडियम की ओर तथा स्टेडियम तिराहे से पालिटेक्निक कालेज के सामने तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी के वाहन ही निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएंगे। इन मार्गों से गुजरने वाले व्यक्ति मतगणना दिवस में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। शहर से सिरमौर की ओर जाने वाले वाहन नीम चौराहे से अजगरहा होकर बाईपास मार्ग से इटौरा पहुंचेंगे। निराला नगर तथा यूनिवर्सिटी की ओर से आने वाले वाहन शिवनगर होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

#विधानसभा_निर्वाचन_2023


10/11/2023

धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी परिवारों में सुख और समृद्धि हो, यही माँ लक्ष्मी जी और देव कुबेर जी से कामना है।

09/09/2023

आम आदमी पार्टी में सिरमौर से सरिता पाण्डेय वा चुरहट से अनेंद्र राजन मिश्रा को मिला टिकट

28/08/2023

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में जीता भारत का पहला स्वर्ण पदक

23/08/2023

आज हम सभी भारतवासियों के लिए अत्यंत गौरव का दिन है।

चंद्रयान-3 आज चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा।

मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आज इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

इसरो के सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक शुभकामनाएं।

ISRO - Indian Space Research Organisation

Address

Rewa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share