डेयर-2-शेयर न्यूज

डेयर-2-शेयर न्यूज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from डेयर-2-शेयर न्यूज, Media/News Company, Rewa.

21/08/2024

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर में भारत बंद के आह्वान पर ओबीसी महासभा के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी में वर्गीकरण के फैसले के विरोध में तथा जातिगत जनगणना करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।

21/08/2024

सतना : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में कुछ लोग भारत बंद के नाम पर हुड़दंगी करने से बाज नहीं आए, इस दौरान कई लोगों ने सतना बस अड्डे के पास यातायात बाधित करने का भी किया गया प्रयास, पुलिस की समझाने एवम् हल्के बल प्रयोग से खोला गया यातायात ।

सतना: भारत बंद को देखते हुए शहर की सुरक्षा का इंतजाम देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता
21/08/2024

सतना: भारत बंद को देखते हुए शहर की सुरक्षा का इंतजाम देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता

04/10/2023

जैतवारा : क्षेत्र के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जैतवारा बंद का किया आवाहन ।

उनके द्वारा बताया गया की जैतवारा बाजार में बायपास न होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । इसके साथ ही व्यापारियों ने जैतवारा को पूर्ण तहसील बनाए जाने एवम जैतवारा में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनाए जानें की मांग सरकार के समक्ष रखी है ।

04/10/2023

सतना: बिहारी चौक पर बहुमंजिला कामर्शियल इमारत गिरी।

- फायर विभाग ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, बचाई दो जिंदगियां।

सतना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत देर रात्रि बिहारी चौक में एक बहुमंजिला इमारत गिर जाने से वहां पर कार्य कर रहे 5 लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल उनकी जान बचाई। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में विभाग के फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार एवं उनकी टीम के 20 फायर स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा। सुनियोजित रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों और पुलिस की टीम और अधिकारियो को बधाई दी गई।

30/09/2023

*गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु विनम्र अनुरोध*

( *गुमशुदा बालिका के पता लगाने में मदद करें*)
कुमारी प्रांशी गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी थाना मझगवां जिला सतना म.प्र. आज दिन शनिवार को सुबह 9:40 बजे स्कूल के लिए घर से निकली जो शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो जिससे घर वाले परेशान हो गए और हर चौराहे पर खोजने की कोशिश करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया
जिसे खोजने के प्रयास निरन्तर जारी है ,आप उस परिवार के दुख की कल्पना कर सकते है जिसकी बेटी खो गयी हो।
आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि संकट की इस घड़ी में परिवार का साथ देते हुए प्रांशी का पता करने में पूरे अंतर्मन से सहयोग करे किसी भी प्रकार की जानकारी लगने पर निम्न नंबर पर जानकारी दें ।।

8085309707,8120460687

30/09/2023

चित्रकूट : एनसीसी के बहाने विद्यालय के बच्चों को बरौधा में चल रहे नीलांशू चतुर्वेदी के भंडारे में शामिल कर आयातित भीड़ इकट्ठा कर जो शक्ति प्रदर्शन का खेल 10 दिनों से खेल चल रहा था उसकी आज पोल खुल गई यह वीडियो बता रहा है की बरौधा में आयोजित कार्यक्रम में जो भीड़ दिखती थी वह कोई आस्था नहीं थी केवल आयातित भीड़ थी ।

जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह करता हूं कि उस शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाए जिसने ऐसा कार्य किया।।

30/09/2023

सतना: चित्रकूट विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार के विरुद्ध साजिश एवं षड़यंत्र करके कांग्रेस विचारधारा से जुड़े कथित लोगों ने वीडियो की छांटकर भारत माता की कसम खिलाने का फर्जी एवं बनावटी वीडियो वायरल किया था उसका अब सत्य सामने आ गया है। सदस्यता लेने वाले व्यक्ति ने सच्चाई बताई ।

29/09/2023

सतना : सुभाष शर्मा डोली थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन एवम् सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला...!

आज पूरे देश की नेशनल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में रहा उज्जैन का नाबालिक बेटी से रेप कांड ! चित्रकूट विधानसभा की जैतवारा क्षेत्र की है बेटी ! लेकिन भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस के भावी प्रत्याशी सिर्फ अपने महिमामंडन में ही लगे रहे! अगर अतिशयोक्ति न माने तो पूरे जिले के जनप्रतिनिधि को सिर्फ राजनीति से लेना देना है! उनको इस बात की भी फुर्सत नहीं मिली कि इस पूरे मामले पर राजनीति छोड़कर एकजुट होकर कुछ बोले, कुछ करें !

28/09/2023

उज्जैन : उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में उज्जैन पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर का खुलासा। मुख्य आरोपी भरत सोनी का शॉर्ट एनकाउंटर के बारे में विस्तार जानकारी से देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था तो गिरने की वजह से चोट लगी है एवम जल्दी ही पूरी घटना का खुलासा प्रेस नोट के द्वारा किया जाएगा।

28/09/2023

रैगांव : कांग्रेस की विधायका कल्पना वर्मा के साथ कांग्रेस नेता मनोज बागरी ने दारू पीकर नशे की हालत में छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया ।

Address

Rewa
486001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डेयर-2-शेयर न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share