12/12/2025
Bhopal के लालघाटी फ्लाई ओवर के नीचे लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी,,
भोपाल शहर के लालघाटी चौराहे पर आज शुक्रवार की दोपहर फ्लाई ओवर के नीचे आगजनी की घटना हो गई और देखते ही देखते काला धुआं छा गया मौके पर अफरा-तफरी मच गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में काले धुएं का गुब्बार 30 फीट ऊपर तक आसमान में दिखाई देने लगा और हवा के झोंकों से आग की लपटें इधर-उधर फैलने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी जाम हो गया।