Rewa_today

Rewa_today electronic news Media
रीवा /इंटरनेशन न्यूज सब से तेज खबर आप तक पहुंचने वाला रीवा टुडे।
आम आदमी की आवाज़ रीवा टुडे। रीवा संभाग न्यूज़ प्रोटल

👆🏻मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख्त निर्देश, आपराधिक प्रकरणों और जांच में संलिप्त कर्मियों की थानों में तैनाती...
18/06/2025

👆🏻मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख्त निर्देश, आपराधिक प्रकरणों और जांच में संलिप्त कर्मियों की थानों में तैनाती पर रोक

तबादले
17/06/2025

तबादले

पुलिस अधीक्षक रीवा ने कई (कार्य. निरीक्षक) थाना प्रभारी का किया फेरबदल
17/06/2025

पुलिस अधीक्षक रीवा ने कई (कार्य. निरीक्षक) थाना प्रभारी का किया फेरबदल

रेंगव विधान सभा सोहावल में तबादलेसीईओ प्रतिपाल बागरी अजय कुमार बागरी कृषि बिस्तर अधिकारी सोहावलमनीष कुमार बागरी कृषि बिस...
17/06/2025

रेंगव विधान सभा सोहावल में तबादले
सीईओ प्रतिपाल बागरी
अजय कुमार बागरी कृषि बिस्तर अधिकारी सोहावल
मनीष कुमार बागरी
कृषि बिस्तर अधिकारी सोहावल
ब्लॉक सोहावल में स्थानांतरित हो कर आए अधिकारी

आबकारी विभाग की तबादला  सूची, सूर्य नारायण पांडेय का सतना हुआ तबादला👆
17/06/2025

आबकारी विभाग की तबादला सूची, सूर्य नारायण पांडेय का सतना हुआ तबादला👆

रीवा में 'जमीन का जंजाल': भूमाफियाओं ने बिछाया ऐसा जाल कि अब आप भी हो सकते हैं शिकार!By REWA NEWS Piyush pandey  रीवा/भो...
17/06/2025

रीवा में 'जमीन का जंजाल': भूमाफियाओं ने बिछाया ऐसा जाल कि अब आप भी हो सकते हैं शिकार!
By REWA NEWS

Piyush pandey रीवा/भोपाल (राज्य ब्यूरो):
रीवा शहर में भूमाफियाओं द्वारा फैलाए गए अवैध कॉलोनियों के जाल ने शहर के विकास को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। नगर निगम द्वारा 121 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मुहिम शुरू करने के साथ ही, इन अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

नगर निगम की कार्रवाई:

नगर निगम आयुक्त ने सिटी कोतवाली में 14 लोगों के खिलाफ अवैध कॉलोनियों का निर्माण जारी रखने के लिए मामले दर्ज कराए हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

भूमाफियाओं का खेल:

लंबे समय से शातिर भूमाफिया, मालिकों से कम दाम पर जमीन खरीदकर उसे ऊँचे दामों पर बेचकर गायब हो जाते हैं। इस अवैध धंधे के कारण, मूल भू-मालिक और खरीदार दोनों ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

खरीदारों की चिंता:

121 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में यह खुलासा हुआ है कि भूमाफियाओं के अवैध कार्यों से अनजान मूल भू-मालिकों को अब परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। कई खरीदारों ने इन भूखंडों में अपनी जीवन भर की कमाई लगाई थी, और अब वे अपने सपनों के घरों को लेकर चिंतित हैं।

वर्तमान स्थिति:

रीवा के निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में एक कॉलोनी वर्तमान में विकसित की जा रही है, और नगर निगम आयुक्त ने इसके खिलाफ कार्रवाई की योजना की घोषणा की है। उन कॉलोनाइज़रों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जो वैध होने का दावा करते हैं लेकिन उनके पास उचित दस्तावेज नहीं हैं।

अवैधता के कारण:

पिछले चार से पांच वर्षों में विकसित कई कॉलोनियों में अनिवार्य कॉलोनाइज़र पंजीकरण और नगर निगम से आवश्यक परमिशन की कमी थी। इसमें हरित क्षेत्रों में विकास और नगर तथा ग्राम निवेश (TNCP) से मंजूरी न मिलना भी शामिल है।

जांच जारी:

नगर निगम आयुक्त ने ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, और यह वादा किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अन्य लोगों के खिलाफ और भी FIR दर्ज होने की उम्मीद है जिनके दस्तावेजों की प्रक्रिया अभी चल रही है।

जनता से अपील:

वीडियो में भूमि में निवेश करते समय जनता को जागरूक रहने के महत्व पर जोर दिया गया है ताकि अवैध योजनाओं का शिकार होने से बचा जा सके।

#भूमाफिया







#रीवासमाचार







*1.25 करोड़ लाड़ली बहनों की दूर होगी तंगी, एमपी में सिलेंडर रिफिलिंग का अलग से पैसा*भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवकल स...
17/06/2025

*1.25 करोड़ लाड़ली बहनों की दूर होगी तंगी, एमपी में सिलेंडर रिफिलिंग का अलग से पैसा*

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कल सोमवार को जबलपुर के बेलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जून महीने की किस्त के तौर पर 1551 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि डाल दिए। लाड़ली बहनों को अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के हितग्राहियों के खाते में भी कल ही राशि डाली गई। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव लगभग 22 करोड़ 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किए

*एक करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में पहुंची राशि-:*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल जबलपुर की विधानसभा से 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रूपये ट्रांसफर किए लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किश्त मिली है। लाड़ली बहना योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है।

*सिलेंडर रिफिलिंग के लिए राशि अलग से-:*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में भी 341 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर किए है। इसके अलावा 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी 39.14 करोड़ रुपए की राशि दी गई। इसी दिन मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया गया।

*इस महीने बढ़कर मिल सकती है राशि-:*
आमतौर पर राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह की 10 से 15 तारीख के बीच राशि डाली जाना तय किया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द ही लाड़ली बहना योजना की राशी बढ़कर 3000 की जाएगी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि महिलाओं के खाते में बढ़े हुए पैसे कब आएंगे उधर राज्य सरकार इस बार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना के तहत अतिरिक्त राशि का गिफ्ट महिलाओं को दे सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका ऐलान कर चुके हैं।
#लाड़लीबहना_योजना
#मुख्यमंत्री_मोहन_यादव
#महिला_सशक्तिकरण
ार_की_योजना
#सिलेंडर_रिफिल_सहायता
#संबल_योजना
#लाड़लीबहनों_को_राशि
#मध्यप्रदेश_समाचार
#रक्षाबंधन_गिफ्ट
#विकास_का_संकल्प

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पचमढ़ी आगमन पर अभिनंदन किया।
17/06/2025

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पचमढ़ी आगमन पर अभिनंदन किया।

*10वीं की छात्रा बनी मां भूत करता है बलात्कार*   #सतना आपको बता दे कि सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक...
17/06/2025

*10वीं की छात्रा बनी मां भूत करता है बलात्कार*
#सतना
आपको बता दे कि सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक लड़की ने भूत पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं। यह दावा 10वीं की छात्रा ने किया है। छात्रा ने पन्ना के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। छात्रा ने कहा कि उसके साथ जिन्न (भूत) ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसे गर्भ ठहर गया। वहीं, पुलिस इस बात को पूरी तरह खारिज कर रही है। पुलिस का कहना है असलियत छुपाने की कोशिश की जा रही है। सतना के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम शिवराजपुर में रहने वाली एक छात्रा को उसके परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा से पीड़ित माना है।
*परिजन भी बात से सहमत*
छात्रा की बात से उसके परिजन भी सहमत हैं। वे कई बार उसे तांत्रिकों के पास ले गए और झाड़-फूंक कराई, लेकिन छात्रा का अब भी यही मानना है कि प्रेत उसका पीछा नहीं छोड़ रहा। यह घटना लोगों के सामने आई, जब बिन ब्याही छात्रा प्रसव कराने पन्ना जिले के देवेंद्रनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। केंद्र में जब छात्रा ने पति के कॉलम के आगे पिता का नाम लिखवाया, तो ड्यूटी पर मौजूद नर्स और डॉक्टर चौंक पड़े।

*अमहिया थाना में पदस्थ आरक्षक भारत सिंह जामोद का एमपी पीएससी के द्वारा हुआ “सहायक प्राध्यापक” के पद पर चयन , पुलिस अधीक्...
16/06/2025

*अमहिया थाना में पदस्थ आरक्षक भारत सिंह जामोद का एमपी पीएससी के द्वारा हुआ “सहायक प्राध्यापक” के पद पर चयन , पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

*आकाशी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत*मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बधाइयां में आज शाम 6:00 आकाशीय बिज...
16/06/2025

*आकाशी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत*

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बधाइयां में आज शाम 6:00 आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि गीता साकेत पति भागीरथी साकेत उम्र 35 वर्ष की आज 14 जून 2025 शनिवार को शाम 6:00 अचानक बिगड़े मौसम के दौरान हुई हल्की बारिश एवं आंधी के दौरान जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बधइया में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उक्त गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई बताया जाता है कि महिला के पेट में तकरीबन सात माह का गर्भ था बिजली गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वही आज ही हनुमाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुनहाई में बृहस्पति सिंह गोंड के जहां दो बैल तथा बामनगढ में विमला यादव की 12 बकरियां आकाशी बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई

Address

Rewa
Rewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa_today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewa_today:

Share