17/08/2025
*मऊगंज जिले को मिले 9 नए डायल-112 वाहन, पुलिस व्यवस्था होगी और मजबूत*
*मऊगंज।* जिले की कानून व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग को 9 नए डायल-112 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों के मिलने से न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि आम नागरिकों को समय पर आपातकालीन सहायता भी मिल सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए इन वाहनों का वितरण जिले के विभिन्न थानों में किया गया है। थाना शाहपुर और थाना हनुमना को दो-दो बोलोरो वाहन, थाना नईगढ़ी को एक बोलोरो वाहन, थाना लौर को दो बोलोरो वाहन, जबकि मऊगंज थाना को दो स्कॉर्पियो वाहन आवंटित किए गए हैं। सभी वाहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज में पहुंच चुके हैं और जल्द ही गश्त के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। इन नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस गश्त और अधिक सशक्त होगी। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में, जहाँ अब तक समय पर पुलिस की पहुंच मुश्किल होती थी, वहाँ अब सहायता तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। अपराध की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और अन्य आपातकालीन स्थितियों में इन वाहनों की अहम भूमिका रहेगी। जिले में लगातार बढ़ती जनसंख्या, यातायात और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए डायल-112 के इन नए वाहनों का मिलना पुलिस बल के लिए राहत की बड़ी सौगात है। अधिकारियों का मानना है कि इन वाहनों की तैनाती से न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी और गहरा होगा।