Rewa_today

Rewa_today electronic news Media
रीवा न्यूज सब से तेज खबर आप तक पहुंचने वाला
रीवा टुडे ( आपका शहर आपकी आवाज)
आम आदमी की आवाज़ रीवा संभाग न्यूज़ प्रोटल

24/08/2025

*बड़ी खबर*

*रीवा को विंध्य के सबसे बड़े फ्लाई ओवर की मिली सौगात 150 करोड़ में कॉलेज चौराहा के पास कमिश्नर बंगले से ढेकहा के होटल विष्णु एपायर तक होगा निर्मित, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में की घोषणा, यातायात का दबाव कम करने का प्रयास...

रीवा और मऊगंज जिलों के लिए 23 अगस्त को 13 सौ टन यूरिया की खाद की रैक आ रही है। इस संबंध में जिला प्रबंधक मार्केटिंग फेडर...
23/08/2025

रीवा और मऊगंज जिलों के लिए 23 अगस्त को 13 सौ टन यूरिया की खाद की रैक आ रही है। इस संबंध में जिला प्रबंधक मार्केटिंग फेडरेशन श्रीमती शिखा सिंह वर्मा ने बताया कि यूरिया खाद की रैक 23 अगस्त को सुबह रीवा रेलवे स्टेशन में लग जाएगी। इससे रीवा और मऊगंज जिलों की 75 सहकारी समितियों को यूरिया खाद प्रदान की जाएगी। इस पूरी रैक की यूरिया का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। इस रैक में डबल लॉक सेंटर के लिए खाद आवंटित नहीं की गई है। किसान सहकारी समिति के माध्यम से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।

21/08/2025

आखिर कर मिल गई अर्चना तिवारी
10जिला की पुलिस और GRP पुलिस को चमका दे के नेपाल जा रही थी अर्चना तिवारी मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया शाम तक परिजनों को सुपुर्द करेगी पुलिस।।।

21/08/2025

Rewa - बेला उमरी किया एजेंसी के सामने आज साम 5 बजे हुआ भिसड़ सड़क हादसा दो मोटर बाइक आपस में भिड़ने के कारण हुआ सड़क हादसा, जिसमे युवक को आई गंभीर चोट !

मैहर SDM के पद पर सुश्री दिव्या पटेल ने सम्हाला पदभार, एसडीएम मैहर ने कहा "लॉ एंड ऑर्डर" मेरी प्राथमिकता है। साथ ही यह ध...
21/08/2025

मैहर SDM के पद पर सुश्री दिव्या पटेल ने सम्हाला पदभार, एसडीएम मैहर ने कहा "लॉ एंड ऑर्डर" मेरी प्राथमिकता है। साथ ही यह धार्मिक नगरी है यहां के प्रोटोकॉल को व्यवस्थित रखने के साथ गरीब शोषित वंचितों को न्याय मेरी प्राथमिकता में रहेगा।

*रीवा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, 13 घंटे तक रखा बंधक*रीवा। फेसबुक ...
21/08/2025

*रीवा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, 13 घंटे तक रखा बंधक*

रीवा। फेसबुक में हुई दोस्ती के बाद 100 km दूर प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा। इसे तकरीबन 13 घंटे तक बंधक रखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा कर मामले को रफा दफा कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

*प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पीटा-:*
मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी अंचल पिपराही का है। मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का निवासी युवक की फेसबुक में पिपराही की युवती दोस्ती हो गई। 17 अगस्त को प्रेमिका से मिलने प्रेमी 100 किमी दूर पिपराही गांव पहुंच गया। इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। परिजनों ने युवक की पकड़कर हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद बारी बारी से उसकी बेदम पिटाई की गई। किसी ने डंडे से पीटा तो किसी ने लात घूंसे मारे। हालत बिगड़ते देख ग्रामीण प्रेमी युवक को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे जहां उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया। लेकिन युवक के मोबाइल पर मौजूद युवती के मैसेज और फोन कॉल से आरोप निराधार हो गए। पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच समझौते जैसी स्थिति बनने से रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अधीक्षक आर.एस प्रजापति ने बताया कि वायरल वीडियो 2 दिन पुराना है। नाबालिग लड़की से मिलने के लिए बैकुंठपुर से एक युवक आया था। परिजनों ने उसे बंधक बनाया। मामले की जांच कराई जा रही है। युवक ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। हनुमना थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए है

*MP के स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लगेंगी कक्षाएं, परीक्षा के आधार पर विद्यार्थी होंगे चिन्हित*भोपाल। ...
20/08/2025

*MP के स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से लगेंगी कक्षाएं, परीक्षा के आधार पर विद्यार्थी होंगे चिन्हित*

भोपाल। एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा सात फरवरी से शुरू होंगी। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। नौवीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होंगी, जो सितंबर तक चलेंगी। वहीं छमाही परीक्षाएं दिसंबर में होंगी।

*परीक्षा के परिणाम को सुधारने के लिए प्रयास-:*
विभाग ने वार्षिक और बोर्ड परीक्षा के परिणाम को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। इन दोनों परीक्षाओं में कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी। अगर इन परीक्षाओं में ज्यादा विद्यार्थी कमजोर निकलकर आए, तो उनकी तैयारी कराने में शिक्षकों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके लिए अभी से प्राचार्यों को निर्देश देकर बच्चों की तैयारियों पर जोर दिया जाएगा।

*छमाही परीक्षाएं होने के बाद अतिरिक्त विशेष कक्षाएं लगेंगी-:*
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों की छमाही परीक्षाएं होने के बाद अतिरिक्त विशेष कक्षाएं लगेंगी। प्राचार्यों को लक्ष्य दिया जाएगा कि जनवरी तक उन्हें हर विषय में दक्ष बनाना होगा। इसके बाद रिवीजन कराया जाएगा। विद्यार्थियों की जो कमजोरियां और समस्याएं हैं, उनका समाधान शिक्षक कक्षाओं में ही करेंगे।

*जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरा कराना होगा सिलेबस-:*
एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होंगी। इस कारण शिक्षकों को दिसंबर अंत तक और जनवरी के प्रथम सप्ताह तक सिलेबस पूरा कराना होगा। इसी माह प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी करानी होंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अध्यापन पर पूरा फोकस किया जाए। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई कराई जाए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए सबसे पहले शिक्षकों की मौजूदगी पर ध्यान देना जरूरी है। शिक्षकों की समय पर स्कूल में उपस्थिति होगी तो अध्यापन के भी परिणाम सामने आएंगे।

*व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में मंगलवार की दोपहर एक सफेद बाघ की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किडनी फेल होने के क...
20/08/2025

*व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में मंगलवार की दोपहर एक सफेद बाघ की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किडनी फेल होने के कारण बाघ की मौत हुई है।* अपनी स्थापना से ले कर अब तक सफारी में 3 सफेद बाघों की मौत हो चुकी है।

*1 लाख की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार* मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारी जीवन ला...
19/08/2025

*1 लाख की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार*
मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारी जीवन लाल बरार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने भोपाल में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बरार पर आरोप है कि उन्होंने छिंदवाड़ा वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ उषा दाभीरकर से जाति प्रमाण पत्र की जांच दबाने के एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और पहली किस्त लेते ही आरोपी को पकड़ लिया।

डायल 112 के नए वाहन सतना पहुंचे। एसपी आशुतोष गुप्ता ने रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल को नए वाहन थानों में रवाना करने ...
19/08/2025

डायल 112 के नए वाहन सतना पहुंचे। एसपी आशुतोष गुप्ता ने रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल को नए वाहन थानों में रवाना करने के दिए निर्देश।

*मऊगंज जिले को मिले 9 नए डायल-112 वाहन, पुलिस व्यवस्था होगी और मजबूत**मऊगंज।* जिले की कानून व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं...
17/08/2025

*मऊगंज जिले को मिले 9 नए डायल-112 वाहन, पुलिस व्यवस्था होगी और मजबूत*

*मऊगंज।* जिले की कानून व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग को 9 नए डायल-112 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों के मिलने से न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि आम नागरिकों को समय पर आपातकालीन सहायता भी मिल सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए इन वाहनों का वितरण जिले के विभिन्न थानों में किया गया है। थाना शाहपुर और थाना हनुमना को दो-दो बोलोरो वाहन, थाना नईगढ़ी को एक बोलोरो वाहन, थाना लौर को दो बोलोरो वाहन, जबकि मऊगंज थाना को दो स्कॉर्पियो वाहन आवंटित किए गए हैं। सभी वाहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज में पहुंच चुके हैं और जल्द ही गश्त के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। इन नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस गश्त और अधिक सशक्त होगी। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में, जहाँ अब तक समय पर पुलिस की पहुंच मुश्किल होती थी, वहाँ अब सहायता तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। अपराध की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और अन्य आपातकालीन स्थितियों में इन वाहनों की अहम भूमिका रहेगी। जिले में लगातार बढ़ती जनसंख्या, यातायात और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए डायल-112 के इन नए वाहनों का मिलना पुलिस बल के लिए राहत की बड़ी सौगात है। अधिकारियों का मानना है कि इन वाहनों की तैनाती से न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी और गहरा होगा।

Address

Rewa
Rewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa_today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewa_today:

Share