Rewa_today

Rewa_today electronic news Media
रीवा न्यूज सब से तेज खबर आप तक पहुंचने वाला
रीवा टुडे ( आपका शहर आपकी आवाज)
आम आदमी की आवाज़ रीवा संभाग न्यूज़ प्रोटल

*ऑनलाइन मंगाए प्रोडक्ट की कंज्यूमर फोरम हेल्पलाइन पर कर सकते हैं शिकायत*दीपावली पर्व के दौरान जमकर खरीदारी की जाती है। ऐ...
22/10/2025

*ऑनलाइन मंगाए प्रोडक्ट की कंज्यूमर फोरम हेल्पलाइन पर कर सकते हैं शिकायत*

दीपावली पर्व के दौरान जमकर खरीदारी की जाती है। ऐसा कोई बाजार नहीं है, जहां ग्राहकों की चहल-पहल न दिखाई देती हो। वहीं, बढ़ती सुविधाओं के साथ स्थानीय बाजार के साथ ई-कामर्स प्लेटफार्म से भी काफी सामान खरीदा जाता है। हालांकि, कई बार यह होता है कि कोई प्रोडक्ट या तो खराब आ जाता है या टूटा-फूटा प्राप्त होता है। वहीं, शिकायत करने के बावजूद कंपनी के प्लेटफार्म पर सुनवाई नहीं होती। यह हेल्पलाइन भारत सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। इसका उद्देश्य ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है। अगर किसी ग्राहक को किसी उत्पाद या सेवा में दिक्कत आती है और कंपनी सुनवाई नहीं करती, तो वह इस पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

यह एक ऐसा सरकारी प्लेटफार्म है जहां ग्राहक अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन ग्राहकों और कंपनियों के बीच संवाद का माध्यम बनती है। यहां ग्राहक किसी भी कंपनी या सेवा प्रदाता के खिलाफ शिकायत कर सकता है। इस प्लेटफार्म पर शिकायत दर्ज करने के बाद उपभोक्ता की समस्या संबंधित कंपनी, एजेंसी या विभाग को भेज दी जाती है ताकि तय समयसीमा के भीतर समाधान निकाला जा सके।

*इन मामलों में कर सकते हैं शिकायत-:*
ऑनलाइन खरीदे प्रोडक्ट में खराबी या गलत सामान मिलने पर, कंपनी द्वारा वारंटी या गारंटी पूरी न करने पर, डिलीवरी में देरी या गलत बिलिंग, किसी सेवा जैसे मोबाइल, इंटरनेट, बैंकिंग, धोखाधड़ी पर शिकायत करें।

*दो तरीकों से हो सकती है शिकायत-:*
इस प्लेटफार्म पर दो प्रकार से शिकायत की जा सकती है। पहला फोन कॉल के जरिए और दूसरा आनलाइन माध्यम से। अगर आप सीधे बातचीत करके शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो मंत्रालय ने इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर 1915 जारी किया है। यह नंबर सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है, जिससे आप कभी भी काल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर 12 भाषाओं में शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है, ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें। यदि आप डिजिटल माध्यम से शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोर्टल की वेबसाइट www.consumerhelpline.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको साइन अप करना होगा। इसके बाद अपनी ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर और आवश्यक जानकारी भरें। आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। अब लाग इन करें और रजिस्टर योर कंप्लेंट सेक्शन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक कंप्लेंट रिफ्रेंस नंब

_*🛩️💥मध्यप्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरबेस, इस जिले में 100 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, गूजेंगी फाइटर जेट्स की आवा...
22/10/2025

_*🛩️💥मध्यप्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरबेस, इस जिले में 100 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, गूजेंगी फाइटर जेट्स की आवाज*_ _*🛩️ 100 एकड़ में तैयार होगा आधुनिक एयरबेस :* सूत्रों के मुताबिक, खजुराहो एयरपोर्ट के पास लगभग 100 एकड़ जमीन को एयरबेस निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है। यहां पर फाइटर जेट्स और सैन्य विमानों का बड़ा बेड़ा तैनात किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने नए एयरबेस के लिए ग्वालियर, खजुराहो, झांसी और इलाहाबाद सहित चार संभावित स्थानों का सर्वे किया था, जिनमें खजुराहो को सामरिक दृष्टि से सबसे उपयुक्त माना गया है।_ _🛩️भौगोलिक और रणनीतिक रूप से अनुकूल स्थान खजुराहो कम आबादी वाला पठारी क्षेत्र है, जिससे सुरक्षा और विस्तार दोनों के लिहाज से यह उपयुक्त है।_
🇮🇳

*रीवा पुलिस ने धन तेरस पर लौटाई लोगों के चेहरों की मुस्कान*  रीवा अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में अमहिया पुलिस का...
22/10/2025

*रीवा पुलिस ने धन तेरस पर लौटाई लोगों के चेहरों की मुस्कान*
रीवा अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में अमहिया पुलिस का सराहनीय कार्य ,थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं अमहिया स्टाफ ने आम लोगो के गुमे हुए मोबाइल ढूंड कर लोगों को सौंपे, लगभग 50 की संख्या में लौटाए गए मोबाइल , लोगों को मिला धनतेरस का उपहार , सभी ने पुलिस का किया धन्यवाद ।

*बड़ी खबर**रीवा । एक रात में वैध हो गई मैदानी में सीज की गई 2 पटाखा दुकानें। फिर से शुरू हुई पटाखों की बिक्री। जबकि एक द...
22/10/2025

*बड़ी खबर*

*रीवा । एक रात में वैध हो गई मैदानी में सीज की गई 2 पटाखा दुकानें। फिर से शुरू हुई पटाखों की बिक्री। जबकि एक दुकान में मिला था तय मात्रा से कई गुना पटाखा ओर दूसरे के पास नहीं था लाइसेंस। तहसीदार ने कराया था दोनों दुकानों को सीज। बावजूद इसके फिर से खुल गईं दुकानें। चोरहटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे प्रश्न चिन्ह। लंबा लेनदेन की आशंका।...

*रीवा बिग ब्रेकिंग,**रीवा शहर के पुलिस लाइन चौक पर स्थित पुलिस वेल फेयर पेट्रोल पंप के बाहर खड़े डीजल टैंकर वाहन में लगी...
22/10/2025

*रीवा बिग ब्रेकिंग,*

*रीवा शहर के पुलिस लाइन चौक पर स्थित पुलिस वेल फेयर पेट्रोल पंप के बाहर खड़े डीजल टैंकर वाहन में लगी आग, पंप पर तैनात कर्मियों ने बुझाई आग, शहर में टला बड़ा हादसा,*

22/10/2025

चित्रकूट दीपावली मेला में मोरपंख लेकर नाचते गाते श्रृद्धालु जन सुबह से ही कतार लगाकर भगवान कामता नाथ स्वामी के कर रहे दर्शन ❣️ 🙏🏼❣️✨

आज दिनांक 21.10.2025  कार्तिक कृष्ण पक्ष  तिथि   अमावस्या मंगलवार श्री कामता नाथ भगवान जी के भव्य दर्शन।
22/10/2025

आज दिनांक 21.10.2025 कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या मंगलवार श्री कामता नाथ भगवान जी के भव्य दर्शन।

*सड़क हादसे में दिवंगत पुलिस जवान को मिला शहीद का दर्जा।*मैहर जिले के निवासी वीर अमर शहीद आरक्षक 81 स्व.अनुज सिंह पिता स्...
22/10/2025

*सड़क हादसे में दिवंगत पुलिस जवान को मिला शहीद का दर्जा।*
मैहर जिले के निवासी वीर अमर शहीद आरक्षक 81 स्व.अनुज सिंह पिता स्व -खेमचंद सिंह जी , 28-फरवरी -2025 को अपनी ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में शांत हो गए थे, शहीद अनुज सिंह उस समय सतना जिले के बरौंधा थाना में पदस्थ थे, राजकीय सम्मान, व गार्ड ऑफ़ आनर के साथ वीर पंच तत्व मे विलीन हुए थे, आज शहीद दिवस मे भोपाल लाल परेड ग्राउंड PHQ पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा आज उन्हें शहीद का दर्ज़ा देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीद के पन्नों में अनुज सिंह जी का नाम दर्ज हुआ !

*रीवा जोन में मेडिकल नशे के विरुद्ध की गई कार्यवाही की भोपाल मुख्याल तक पहुंची धमक* रीवा जोन आईजी गौरव राजपूत के निर्देश...
22/10/2025

*रीवा जोन में मेडिकल नशे के विरुद्ध की गई कार्यवाही की भोपाल मुख्याल तक पहुंची धमक*

रीवा जोन आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर रीवा एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान सीधी एसपी संतोष कोरी के मार्गदर्शन में रीवा और सीधी जिले में पुलिस द्वारा की गई मेडिकल नशे की कार्यवाही पर पहली बार पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ प्रेस नोट,

दीपू पटाखा वाले पर कार्रवाई या औपचारिकता? कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की 'खरीदारी' बनी चर्चा का विषय"समरथ को नह...
22/10/2025

दीपू पटाखा वाले पर कार्रवाई या औपचारिकता? कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की 'खरीदारी' बनी चर्चा का विषय

"समरथ को नहीं दोष गोसाईं" — यह कहावत उस वक़्त बिल्कुल सटीक बैठती दिखी जब हाल ही में चर्चित पटाखा व्यापारी दीपू पटाखा वाले पर हुई कार्यवाही के कुछ घंटे बाद ही वही दुकान फिर से 'मेले' जैसी भीड़ से भर गई।

जानकारी के अनुसार, कल तक जिस दुकान पर दिखावे की कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारी कागज़ी कार्रवाई में व्यस्त थे, आज वहीं विभागीय अधिकारी, खाकी और खादी दोनों रूपों में, खुलेआम पटाखे की खरीदारी करते नजर आए।

सूत्रों की मानें तो कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी अपने 'पद और रुतबे' का हवाला देकर 5 से 10 हजार रुपये तक के पटाखे मुफ्त में ले गए, वहीं कुछ ने तो साहब के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये तक का पटाखा ले लिया ।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी जैन और दीपू पटाखा वाले ने इन घटनाओं के वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं, जबकि कुछ पत्रकारों ने भी मौके पर वीडियो बना लिया है जो अब यह वीडियो वरिष्ठ अधिकारी सहित जनता जनार्दन को दिखाई देगी

वही दूसरी ओर, गरीब और आम ग्राहक जो गोमती किनारे लगी छोटी दुकानों से पटाखे खरीदने की सोच रहे थे, वे अब पूरी तरह डरे हुए हैं। कल जिनके ठेले और छोटी दुकानों पर कार्यवाही हुई, वे अब बच्चों के लिए भी पटाखा खरीदने से कतरा रहे हैं।

शहरवासी अब यही सवाल उठा रहे हैं —

“क्या प्रशासन दिखाता कुछ और है और करता कुछ और?”

21/10/2025

*दीपावली के अवसर पर आईजी रीवा जोन गौरव राजपूत ने मेडिकल नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई का किया ब्लास्ट*

आईजी रीवा जोन गौरव राजपूत के निर्देश पर मेडिकल नशे के कारोबारियों पर रीवा जोन में चौतरफा मार रीवा एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सोहागी और थाना रायपुर कर्चुलियान जबकि सीधी एसपी संतोष कोरी के मार्गदर्शन में थाना सेमरिया पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी नशीली कफ शिरफ की खेप 4 फोर व्हीलर वाहन और तीन बड़े तस्कर भी पकड़ाए तकरीबन 5000 शीशी से ज्यादा कफ शिरफ जप्त, मेडिकल नशे के कारोबारियों में मचा हड़कंप, कार्यवाई फिलहाल जारी,

Address

Rewa
Rewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa_today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewa_today:

Share