Harsh lal shukla Rewa

Harsh lal shukla Rewa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Harsh lal shukla Rewa, Digital creator, anantpur Society rewa, Rewa.

विंध्य के सपूत स्वर्गीय कुमर अर्जुन सिंह जिन्होंने विंध्य प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में अपन...
05/11/2025

विंध्य के सपूत स्वर्गीय कुमर अर्जुन सिंह जिन्होंने विंध्य प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में अपना अस्तित्व और धाक बनाया कुमर अर्जुन सिंह जी से बड़े-बड़े राजनेता बड़े अधिकारी सभी भयभीत भी रहते थे और अंतरात्मा से उनका अत्यधिक सम्मान भी करते थे किंतु कुमर साहब किसी के ऊपर नाराज होने पर या खुश होने पर उसे व्यक्त नहीं करते थे ऐसे महान विभूति को उनके जन्म जयंती पर शत-शत नमन ।

ग्राम चदई में श्री अशोक कुमार मिश्रा महराज जी के यहां श्रीमद् भागवत सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
04/11/2025

ग्राम चदई में श्री अशोक कुमार मिश्रा महराज जी के यहां श्रीमद् भागवत सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा होटल सेलिब्रेशन में आयोजित मतदाता सूची परीक्षण S I R से संबंधित विधानसभा प्रभारी ब्लॉक सह प्र...
04/11/2025

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा होटल सेलिब्रेशन में आयोजित मतदाता सूची परीक्षण S I R से संबंधित विधानसभा प्रभारी ब्लॉक सह प्रभारी एवं ब्लॉक प्रभारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ l

श्री आरके मिश्रा इंजीनियर मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल जो 31 अक्टूबर 2025 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत ...
01/11/2025

श्री आरके मिश्रा इंजीनियर मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल जो 31 अक्टूबर 2025 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुए श्री मिश्रा जी के द्वारा #चिरहुलानाथ में एक वृहद भंडारे का आयोजन कर अपने सभी सज्जनों को प्रसाद लेने का अवसर प्रदान किया मिश्रा जी को परिवार सहित बहुत-बहुत बधाई हो।

जिला निर्वाचन प्रभारी श्री बृजवासी प्रसाद मिश्रा के उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र रीवा , गुढ़  एवं मनगवा में नवनियुक्त व...
25/10/2025

जिला निर्वाचन प्रभारी श्री बृजवासी प्रसाद मिश्रा के उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र रीवा , गुढ़ एवं मनगवा में नवनियुक्त विधानसभा निर्वाचन प्रभारी एवं ब्लॉक निर्वाचन प्रभारियो की बैठक ली गई बैठक में निर्वाचन कार्य के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियो‌ को नियुक्ति आदेश वितरित किए गए ।

संवेदनाहीन सरकार का नमूना छिंदवाड़ा जिले में दवा कंपनियां एवं प्रशासन , सरकार की लापरवाही के कारण लगभग 25 बच्चों की जान ...
10/10/2025

संवेदनाहीन सरकार का नमूना
छिंदवाड़ा जिले में दवा कंपनियां एवं प्रशासन , सरकार की लापरवाही के कारण लगभग 25 बच्चों की जान चली गई लेकिन वर्तमान सरकार के जिम्मेदार नेता जांच की कार्रवाई के नाम पर प्रकरण में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध करवाई नहीं की जा रही है इसके विरोध में__। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया

श्री राम सजीवन पांडे (शिक्षक )ग्राम जोरौट हिनौता जिनका जन्म 1933 में हुआ ,।अध्ययन के बाद शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई ,श्री...
06/10/2025

श्री राम सजीवन पांडे (शिक्षक )ग्राम जोरौट हिनौता जिनका जन्म 1933 में हुआ ,।अध्ययन के बाद शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई ,श्री पांडे जी 23/9 /2025 को देवलोक वासी हो गए स्वर्गीय पांडे जी एक आदर्श शिक्षक थे, #पढ़ाई_के_क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट बुद्धि थी, स्वर्गीय श्री पांडे जी अपने कठिन परिश्रम से अपने परिवार का संचालन करते हुए, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में भी अपनी एक हैसियत बनाई थी। ईश्वर से प्रार्थना है की अपने चरणों में स्थान देकर पांडे जी की आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं परिवार के सदस्यों को इस कष्ट को सहन करने की क्षमता प्रदान करें , ।

 #भारतीय_जनता_पार्टी_की_सरकार में प्रदेश और रीवा जिले के किसानों को आज जब धान में खाद देने का समय आया तब खाद नहीं दी जा ...
04/09/2025

#भारतीय_जनता_पार्टी_की_सरकार में प्रदेश और रीवा जिले के किसानों को आज जब धान में खाद देने का समय आया तब खाद नहीं दी जा रही खाद के लिए किसान रात दिन लाइन में लगे रहने के बाद रीवा पुलिस के द्वारा किसानों को स्थल से भगाने के िये उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई, #बेरोजगार_नौजवान रीवा जिले के युवाओं को नशा से दूर करने की बात पर रीवा पुलिस के द्वारा उनके ऊपर लाठियां बरसाई ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर आज रीवा के ऐतिहासिक स्थल विवेकानंद पार्क में #कांग्रेसियों_द्वारा_धरना_प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया धरने के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार कि इस गैर जिम्मेदारी के संबंध में ज्ञापन सौपा गया।

रीवा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद हेतु इंजीनियर राजेंद्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष पद हेतु श्री अशोक प...
16/08/2025

रीवा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद हेतु इंजीनियर राजेंद्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष पद हेतु श्री अशोक पटेल "झब्बू" पार्षद वार्ड 15 की नियुक्ति AICC द्वारा की गई है संगठन के दृष्टि से रीवा जिले के लिए दोनों अध्यक्ष बहुत कुशल एवं अनुकूल सिद्ध होंगे,अपने समस्त साथियों की ओर से दोनों माननीय अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।


#

कल दिनांक 5 8.2025 को  वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा मैहर जिला के सभी पदाधिकारियो की एक कार्यशा...
06/08/2025

कल दिनांक 5 8.2025 को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा मैहर जिला के सभी पदाधिकारियो की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रीवा से हम सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ कार्यक्रम के बाद मां शारदे का भव्य दर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय अध्यक्ष हर्ष लालशुक्ला ने 17 सितंबर 2025 को रीवा में श्रीयुत शताब्दी पर्व स्वर्गीय श्री युत श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन पर सभी सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करते हुए आमंत्रित किया गया।
‌‌ रीवा जिला से शामिल होने वाले सदस्यों में श्री आरपी त्रिपाठी एसडीएम सुरेश प्रसाद मिश्रा तहसीलदार प्राचार्य डाइट श्री श्याम नारायण शर्मा ओपी सिंह परिहार अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल प्रदीप अवस्थी सेवानिवृत प्राचार्य आदि कई साथी रीवा से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।





आज मेरे बड़े नाती अभिषेक शुक्ला का जन्मदिन है ,जन्मदिन पर हम सब लोगों को  हरषेश्वर नाथ मंदिरश्री युत नगर घर के सामने रीव...
31/07/2025

आज मेरे बड़े नाती अभिषेक शुक्ला का जन्मदिन है ,जन्मदिन पर हम सब लोगों को हरषेश्वर नाथ मंदिरश्री युत नगर घर के सामने रीवा में परिवार सहित रुद्राभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ , जन्मदिन की सूचना देकर आपसे आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं।

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में रीवा का पांचवा स्थान गौरव का विषय है।    रीवा के महापौर श्री अजय मिश्र बाबा की...
18/07/2025

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में रीवा का पांचवा स्थान गौरव का विषय है।
रीवा के महापौर श्री अजय मिश्र बाबा की सोच, आयुक्त महोदय की प्रशासनिक क्षमता, रीवा के सभी वार्डों के पार्षदों की लगन एवं रीवा नगर निगम के समस्त कर्मचारियोंएव अधिकारियों की मेहनत का परिणाम रहा कि देश के मिडिल क्लास की सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर रीवा को पांचवा स्थान मिला।
इस अद्भुत सफलता के लिए रीवा के महापौर ,आयुक्त, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सभी वार्डों के सम्मानित पार्षद गण एवं रीवा की जनता को बहुत-बहुत बधाई। हर्ष लाल शुक्ला वार्ड क्रमांक 10 श्री युत नगर रीवा



Address

Anantpur Society Rewa
Rewa
486001

Telephone

+919229671944

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Harsh lal shukla Rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share