Harsh lal shukla Rewa

Harsh lal shukla Rewa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Harsh lal shukla Rewa, Digital creator, anantpur Society rewa, Rewa.

रीवा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद हेतु इंजीनियर राजेंद्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष पद हेतु श्री अशोक प...
16/08/2025

रीवा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद हेतु इंजीनियर राजेंद्र शर्मा एवं शहर अध्यक्ष पद हेतु श्री अशोक पटेल "झब्बू" पार्षद वार्ड 15 की नियुक्ति AICC द्वारा की गई है संगठन के दृष्टि से रीवा जिले के लिए दोनों अध्यक्ष बहुत कुशल एवं अनुकूल सिद्ध होंगे,अपने समस्त साथियों की ओर से दोनों माननीय अध्यक्षों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।


#

कल दिनांक 5 8.2025 को  वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा मैहर जिला के सभी पदाधिकारियो की एक कार्यशा...
06/08/2025

कल दिनांक 5 8.2025 को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा मैहर जिला के सभी पदाधिकारियो की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रीवा से हम सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ कार्यक्रम के बाद मां शारदे का भव्य दर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय अध्यक्ष हर्ष लालशुक्ला ने 17 सितंबर 2025 को रीवा में श्रीयुत शताब्दी पर्व स्वर्गीय श्री युत श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन पर सभी सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करते हुए आमंत्रित किया गया।
‌‌ रीवा जिला से शामिल होने वाले सदस्यों में श्री आरपी त्रिपाठी एसडीएम सुरेश प्रसाद मिश्रा तहसीलदार प्राचार्य डाइट श्री श्याम नारायण शर्मा ओपी सिंह परिहार अधीक्षक संजय गांधी हॉस्पिटल प्रदीप अवस्थी सेवानिवृत प्राचार्य आदि कई साथी रीवा से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।





आज मेरे बड़े नाती अभिषेक शुक्ला का जन्मदिन है ,जन्मदिन पर हम सब लोगों को  हरषेश्वर नाथ मंदिरश्री युत नगर घर के सामने रीव...
31/07/2025

आज मेरे बड़े नाती अभिषेक शुक्ला का जन्मदिन है ,जन्मदिन पर हम सब लोगों को हरषेश्वर नाथ मंदिरश्री युत नगर घर के सामने रीवा में परिवार सहित रुद्राभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ , जन्मदिन की सूचना देकर आपसे आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं।

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में रीवा का पांचवा स्थान गौरव का विषय है।    रीवा के महापौर श्री अजय मिश्र बाबा की...
18/07/2025

राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में रीवा का पांचवा स्थान गौरव का विषय है।
रीवा के महापौर श्री अजय मिश्र बाबा की सोच, आयुक्त महोदय की प्रशासनिक क्षमता, रीवा के सभी वार्डों के पार्षदों की लगन एवं रीवा नगर निगम के समस्त कर्मचारियोंएव अधिकारियों की मेहनत का परिणाम रहा कि देश के मिडिल क्लास की सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर रीवा को पांचवा स्थान मिला।
इस अद्भुत सफलता के लिए रीवा के महापौर ,आयुक्त, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सभी वार्डों के सम्मानित पार्षद गण एवं रीवा की जनता को बहुत-बहुत बधाई। हर्ष लाल शुक्ला वार्ड क्रमांक 10 श्री युत नगर रीवा



*17 सितंबर दादा का जन्मदिन है* यह सब जानते हैं     *17 सितंबर 1926* में दादा श्रीयुत श्री निवास तिवारी का जन्म हुआ था बह...
16/07/2025

*17 सितंबर दादा का जन्मदिन है* यह सब जानते हैं
*17 सितंबर 1926* में दादा श्रीयुत श्री निवास तिवारी का जन्म हुआ था बहुत प्रबल नक्षत्र था और नक्षत्र की वजह से दादा के अंदर सभी तरह से मजबूती दिखाई देती थी दादा के अंदर निराशा नहीं थी घमंड नहीं था अमीरों की संपत्ति देखकर उनके मन में संपत्ति बनाने की लालच नहीं थी उनके सानिध्य में जो आता था उसे पेट पालने के लिए रोजगार की तलाश शुरू कर देते थे दुश्मनों से कभी घबराते नहीं थे अपने से बड़े ओहदे वाले व्यक्ति के पास जाने में कभी हिचकते नहीं थे ऐसे दादा रीवा और मध्य प्रदेश की धरती को विकसित करने में इस धरती की समस्या को दूर करने में इस धरती पर रहने वाले लोगों की मदद करने में अपना पूरा समय व्यतीत करते थे दादा के सोने का समय जागनेका समय भोजन करने का समय या अन्य दैनिक क्रिया करने का समय दादा के द्वारा निश्चित नहीं किया जाता था बल्कि जिला और प्रदेश की जनता यह तय करती थी कि दादा को अब सोना है या दादा को अब जागना है ऐसे व्यक्तित्व साली महापुरुष जिन को पूरे प्रदेश और देश में जानने वाले लोग सफेद शेर के नाम से संबोधित कर दादा को गौरवान्वित करते थे,
*17 सितंबर 2025 दादा की 100वी जन्म जयंती मनाई जाएगी* अभी से ऐसा लग रहा है कि इस जन्म जयंती की तैयारी बैठक जो *डाक्टर अरुणा तिवारी के द्वारा 20 जुलाई 2025 को निज निवास अमहिया में 12:00 बजे बुलाई गयी है* इस तैयारी बैठक में उपस्थित होने के लिए पूरे जिले से दादा से जुड़े हुए लोगों में उत्साह दिख रहा है और ऐसा लग रहा है की कोई बुलाए या ना बुलाए मैं तो इस तैयारी बैठक में जाऊंगा ही जाऊंगा और फिर *17 सितंबर 2025 को जिस दिन रीवा में एस एफ चौराहे पर नगर निगम महापौर श्री अजय मिश्रा बाबा के पहल पर दादा की स्टैचू लगाई जाएगी* और पदमधर पार्क रीवा में दादा का जन्मदिन मनाया जाएगा उस दिन दादा के साथी यदि होंगे 1926 से लेकर 2018 तक के चाहे जिस जाति के हो चाहे जिस धर्म के हो चाहे जिस पार्टी में हो भले ही दादा के अनुयाई कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सत्ता के नजदीक अन्य पार्टियों में चले गए हो लेकिन वह सीना तान के अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करते हुए दादा के किए हुए उपकार को और दादा के द्वारा अपने जिले के लोगों के बढ़ाए हुए सम्मान को बढ़ाने के लिए एक-एक व्यक्ति अपने घर में शायद ही रुकेगा वह सभी 17 सितंबर 2025 को पद्म धरपार्क रीवा में अवश्य दिखेंगे ऐसा प्रतीत हो रहा है ।मैं भी एक छोटा सा दादा का कार्यकर्ता रहा दादा का सेवक रहा दादा के साथ लंबे समय तक मार्गदर्शन प्राप्त कर कर दादा को गौरवान्वित करते थे

मां शारदा की नगरी मैहर में आज मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस  के तत्वावधान में शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक पूर्व सेवा दल के...
09/07/2025

मां शारदा की नगरी मैहर में आज मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के तत्वावधान में शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक पूर्व सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संरक्षक श्री रामेश्वर निखरा जी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया इस गरिमामय कार्यक्रम में रीवा जिले के कई साथी जैसे शिवेंद्र पांडे दिनेश पांडे मनोज पांडे संजय तिवारी सुरेश प्रसाद तिवारी रंजनातिवारी विमला पांडे महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मीरा उपाध्याय आदि कई साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम के बाद सभी लोग मां शारदा के दर्शन हेतु माता मंदिर में अपनी उपस्थिति लगाई ।
#मांशारदाकीनगरीमैहर #मध्यप्रदेशशिक्षककांग्रेसकेतत्वावधानमेंशिक्षककांग्रेसकेसंस्थापकपूर्वसेवादलकेराष्ट्रीयअध्यक्षपूर्वसांसदएवंपूर्वप्रांतअध्यक्षमध्यप्रदेशशिक्षककांग्रेसकेसंरक्षकश्रीरामेश्वरनिखराजी

श्री सुरेंद्र मणि पांडे व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या गोविंदगढ़ जिन्होंने शिक्षा विभाग में लगभग 40 वर्ष ...
02/07/2025

श्री सुरेंद्र मणि पांडे व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या गोविंदगढ़ जिन्होंने शिक्षा विभाग में लगभग 40 वर्ष की सेवा पूर्ण किया श्री पांडे जी एक कुशल प्रशासक एक योग्य शिक्षक एवं सामाजिक नेतृत्व प्रदान करने वाले व्यक्तित्व हैं ।पांडे जी को शिक्षा विभाग एवं कानून के संबंध में भी अच्छा ज्ञान है आपने समाज को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को विद्यालय में कार्यरत शिक्षक साथियों को एक अच्छा सहयोग देकर सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य किया ।आज पांडे जी विभाग से सेवा निवृत हो गए हम सब लोग पांडे जी के अग्रिम भविष्य की शुभकामना देते हैं एवं पांडे जी से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपनी प्रतिभा का लाभ सामाजिक धार्मिक या अन्य क्षेत्र में देकर लोगों के हितार्थ कार्य करेंगे । पुनः पांडे जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। नव

#हर्षलालशुक्ला

.श्री विजय कुमार पांडे शिक्षक जो शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान संगठन मंत्री के पद पर कार्य कर रहे हैं शिक...
02/07/2025

.श्री विजय कुमार पांडे शिक्षक जो शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान संगठन मंत्री के पद पर कार्य कर रहे हैं शिक्षा विभाग में लगभग 40 वर्ष अपनी सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हुए इस अवसर पर पांडे जी के परिवार द्वारा अपने शुभचिंतकों को प्रीतिभोज पर आमंत्रित किया गया दिनांक 30 जून 2025 को पांडे जी सेवानिवृत्ति होते हैं उनके अग्रिम भविष्य की उज्जवल कामना के साथ उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

#हर्षलालशुक्ला

श्री मनोज पांडे शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरुका जिन्होंने शिक्षा विभाग में लगभग 41 वर्ष की सेवा पूर्ण किया वह सेवा ...
02/07/2025

श्री मनोज पांडे शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरुका जिन्होंने शिक्षा विभाग में लगभग 41 वर्ष की सेवा पूर्ण किया वह सेवा निवृत हुए उनको बहुत-बहुत बधाई ।एवं श्री पांडे जी द्वारा आज दिनांक 2 तारीख को चिरहुला नाथ भगवान के यहां इस सेवाननि वित्त काल के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया।
#हर्षलालशुक्ला

चित्रकूट धाम जहां पर पूरे देश के लोग जाने के बाद अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसे पवित्र स्थान पर जाने का अवसर गुड म...
01/07/2025

चित्रकूट धाम जहां पर पूरे देश के लोग जाने के बाद अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं ऐसे पवित्र स्थान पर जाने का अवसर गुड मॉर्निंग टीम को मिला जिसका नेतृत्व सत्यनारायण चतुर्वेदी जीने किया हम सभी लोग कामद गिर की परिक्रमा हनुमान धारा सती अनुसुइया आदि महत्वपूर्ण स्थान में पहुंचकर सभी ईस्ट देवताओं के दर्शन किए रीवा की यह टीम एक बस में बैठकर एक साथ यात्रा एक साथ चाय एक साथ भोजन एक साथ दर्शन करने के बाद टीम के सभी सदस्य आतिआनंदित हुए।
#चित्रकूट
#हर्षलालशुक्ला #ग्रुपट्रिपचित्रकूधाम

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा (संगठन सृजन अभियान) केतहत श्री रामचंद्र खुटिया प्रभारी जिला रीवा के द्वारा आज सेलिब्र...
28/06/2025

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा (संगठन सृजन अभियान) केतहत श्री रामचंद्र खुटिया प्रभारी जिला रीवा के द्वारा आज सेलिब्रेशन होटल में जिला स्तर के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन की मजबूती तथा संगठन के अध्यक्ष हेतु चर्चा की गई।
#ऑलइंडियाकांग्रेसकमेटी #संगठनसृजनअभियानकेतहतऑलइंडियाकांग्रेसकमटीकेद्वारानियुक्तरीवाजिलेकेप्रभारीश्रीरामचंद्रखुटियाजीकेमुख्यअतिथिमेंशिवशक्तिरिसार्टबाईपासबरारीवामेंजिलास्तरीयकार्यक्रमकरनेकेबादश्रीखुटियाद्वाराअभियान
#हर्षलाल #हर्लालशुक्ला

भाई विजय द्विवेदी जो सहज सरल और सबका साथ देने वाले एक परोपकारी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे जिनका संबंध रीवा के हर प्रमु...
18/06/2025

भाई विजय द्विवेदी जो सहज सरल और सबका साथ देने वाले एक परोपकारी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे जिनका संबंध रीवा के हर प्रमुख घराने में पारिवारिक था आज ईश्वरीय व्यवस्था के तहत वह हम सब लोगों के बीच नहीं रहे जो अत्यंत दुखद समाचार ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसे सरल और परोपकारी व्यक्ति को अपने श्री चरणों में स्थान देकर परिवार को शांति प्रदान करें ओम शांति शांति.
#

Address

Anantpur Society Rewa
Rewa
486001

Telephone

+919229671944

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Harsh lal shukla Rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share