05/11/2025
विंध्य के सपूत स्वर्गीय कुमर अर्जुन सिंह जिन्होंने विंध्य प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में अपना अस्तित्व और धाक बनाया कुमर अर्जुन सिंह जी से बड़े-बड़े राजनेता बड़े अधिकारी सभी भयभीत भी रहते थे और अंतरात्मा से उनका अत्यधिक सम्मान भी करते थे किंतु कुमर साहब किसी के ऊपर नाराज होने पर या खुश होने पर उसे व्यक्त नहीं करते थे ऐसे महान विभूति को उनके जन्म जयंती पर शत-शत नमन ।