Avadh namdev singer

Avadh namdev singer हेलो दोस्तो हमारे फेसबुक पेज में आप सभी का स्वागत करते हैं
क्या आपको हमारे डांस वीडियो पसंद है

31/07/2024

सावन सोमवार के ब्रत में यह गलती बिल्कुल नहीं करना चाहिए

इतनी शिद्दत से कुत्ते हड्डी नहीं चाटते,जितनी शिद्दत से मर्द वो😀
27/07/2024

इतनी शिद्दत से कुत्ते हड्डी नहीं चाटते,जितनी शिद्दत से मर्द वो😀

एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं, वी थोड़ी घबराई और सहमी हुई थी।डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी ...
24/07/2024

एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं, वी थोड़ी घबराई और सहमी हुई थी।

डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।

"जी, क्या प्राब्लम है आपकी?" डाक्टर ने पूछा। (डॉक्टर थोड़े दिलफेंक किस्म के थे)

महिला: "जी मुझे कोई प्राब्लम नहीं है.. प्राब्लम मेरे हसबैंड की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।"

डाक्टर: "अच्छा, क्या करते हैं? आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ मिसबिहेव करते हैं?"

महिला: "नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि "मेरा हिसाब कर दो".. *"मेरा हिसाब कर दो।"*

डाक्टर: "आप परेशान न हों, कहां हैं आपके हसबैंड साथ नहीं लाए आप उनको?"

महिला: "डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं"।

डाक्टर: "जी, मैं समझ सकता हूँ।"

डाक्टर साहब हर खूबसूरत औरत के साथ गहरा रिश्ता बना लेते थे।

महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने हसबैंड को आसानी से ले आऊंगी।"

डाक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ.. अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।

ज्वैलरी शाॅप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो...

महिला बोलींः "मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।"

ज्वैलरी शाॅप के मालिक ने सोचा कि बड़ा अमाउंट है मुझे ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ..

ड्राइवर ज्वेलरी शाॅप के मालिक को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर से बोला कि "मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।"

डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बड़े नरम लहजे में बोलेः "हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?

ज्वेलरी शाॅप के मालिक ने जवाब दियाः "जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।"

डाक्टर साहबः "तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?"

ज्वेलरी शाॅप का मालिक: *"डाक्टर साहब"*

*"मेरा हिसाब कर दीजिये।"*...

सुनीता की जिंदगी दुखों से भर गई थी, दिशाहीन हो गई थी।आखिर वह क्या करे ?कहाँ जाए अपनी छोटी बच्ची को लेकर?आखिर क्या सोच कर...
24/07/2024

सुनीता की जिंदगी दुखों से भर गई थी, दिशाहीन हो गई थी।आखिर वह क्या करे ?कहाँ जाए अपनी छोटी बच्ची को लेकर?

आखिर क्या सोच कर पति ने खुदकुशी की ?

मैं तो कारण थी ही नहीं ! किसी भी हालत में।फिर ऐसा ग़लत कदम क्यों उठाया होगा।

यही सोचते हुए उसका जीवन अब अवसाद पूर्ण होने लगा था।

लेकिन ईश्वर ने साथ में पेट लगा दिया है तो इसे भरना तो पड़ेगा न !

मुम्बई लोकल ट्रेन में रोज ही सफर करना पड़ता ।एक दिन सुनीता ने एक अनोखा दृश्य भी देखा।थोड़ी देर में ही एक किन्नर ट्रैन में चढ़ी।

सामान्यतः किन्नर को देख कर लोग भयभीत हो जाते हैं ,उनसे बचने की कोशिश करते हैं लेकिन यहाँ माजरा कुछ अलग था।लोग उससे बहुत प्यार से मिल रहे थे।लड़कियां तो उससे गले मिल रहीं थीं।सभी बिना मांगे उसे रुपये भी दे रहे थे।

हाँ ,एक और विशेष बात थी।उसका मेक अप और जूलरी बिल्कुल फिल्मों वाली रेखा जैसी थी और सभी यात्री उसे रेखा जी ही कह रहे थे।

सुनीता ने इतनी उम्र में किसी किन्नर के लिए लोगों का इतना प्यार पहली बार देखा।निश्चित ही सुनीता के दिलोदिमाग पर कुछ अलग ही प्रभाव पड़ा।

सचमुच बहुत सुंदर लग रही थी,बिल्कुल रेखा जैसी ,साड़ी का पैटर्न ,पहनने का तरीका ,गजरा ,जूलरी सब कुछ वैसा ही!

बहुत आत्मीय ढंग से सुनीता से मिलीऔर दोनों की दोस्ती प्रारम्भ हो गई।

सुनीता ने प्रश्न किया ,आपके बारे में कुछ बताइए।

शायद अन्तस् में कुछ तड़क गया।आँखें डबडबा गई।

भरे गले से बोलना शुरू किया।

मैं न! एक लड़का थी पर मुझे लड़कियों वाले खेल अच्छे लगते थे।मैं वे सब खेलती और हर खेल में जीत जाती थी।

मेरा बड़ा भाई मुझे क्रिकेट सिखाना चाहता था पर मुझे तो बॉल पकड़ना ही नहीं अच्छा लगता।

स्कूल में भी मुझे लड़कियों के साथ ही बैठना अच्छा लगता था।मेरे टीचर मुझे डाँट कर लड़कों के पास बैठने को कहते लेकिन मैं उठती ही नही थी।कह कर वह उन दिनों को याद कर के हँसने लगी।

उसने आगे जो बताया वह सचमुच दिल हिलाने वाला था।

एक शादी समारोह में मैं अपनी बहन की साड़ी पहन कर पहुँच गई। मुझे देखते ही सब लोग हँसने लगे।हँसे और खूब हँसे।

मुझे अभी तक भी पता नहीं था कि मेरे अंदर कुछ अलग है।

जब मैंने साड़ी पहन कर डांस किया तो हमारे गुरुजी ने कहा ,ये बच्चा कुछ अलग है।इसे काम पर लगा दिया जाए।

रेखाजी की आवाज बताते हुए बार बार भर्रा जा रही थी।

उन्होंने आगे बताया ,इसके बाद मैंने घर छोड़ दिया।लेकिन लोगों का इतना बुरा व्यवहार सहन करना पड़ता है जिसे बताया नहीं जा सकता है।लोग हमें छक्का ,हिजड़ा ,किन्नर और पता नहीं क्या क्या कहते हैं।माँ ,बाप से मिलना हो तो रात में छुप कर जाना पड़ता है। आँसू बहने लगे जिन्हें वह बार बार अपने साड़ी के पल्लू से पोंछ रही थीं।

फिर अपने आप को संयत करते हुए बोली ,इस सबके बाद हम बहुत खुश हैं।ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है।लेकिन ईश्वर ने हमें जो बनाया है इसमें हमारा क्या दोष है ?

किन्नर की दोस्ती ने सुनीता का नजरिया बदल दिया।उसे लगा जब एक किन्नर अपने दुःखी और संतप्त जीवन में सुखी है

उसने सोचा तो मैं कुछ क्यों नही कर सकती

🙏 धन्यवाद 🙏

मर्द की आंखे सबसे बड़े शिकारी में से एक होता है! शेर चीता और बाज तो एक कहावत है!मर्द अपनी आंखो से, शिकार को एक झटके में ...
24/07/2024

मर्द की आंखे सबसे बड़े शिकारी में से एक होता है! शेर चीता और बाज तो एक कहावत है!

मर्द अपनी आंखो से, शिकार को एक झटके में घायल करते है! और इनकी शिकार होती है _ खूबसूरत महिला!!💞

पहले ये खूबसूरत महिला को तलाशते है। फिर नज़रे मिलाते है, उसके खूबसूरत अंग को अपनी आंखो से निहारते और अपनी आंखो को सेकते है!

तीसरी आंख उसके बॉम फिगर पर होती है, चौथी आंख उसके उभारों पर डालते है, पांचवी आंख कमर पर, फिर आंखो से ही वो महिलाओ के अंदर की सारी जानकारी लेते है, और अपनी आंखो से ही महिलाओ का बलात्कार कर लेते हैं।

मर्द की आंखे सबसे बड़े शिकारी होते है ।

गलती से महिला की नजर पुरुष पर पर जाए, तो पुरुष इतना सीधा सरल और मासूम बन कर मुस्कुराते है, की बेचारी महिला समझ ना पाती है और धोका खा जाती है ।

यही से सुरु होता है बातचीत का शिलशिला।💞

पुरुष अपनी तरफ से महिलाओ को भरोसा दिलाने का कोई कसर नहीं छोड़ता है। तब होता है फोन नंबर का आदान प्रदान। 📱 🤳

नादान औरत क्या जाने_ वो आंख टिकाए बैठे है!

महिला बातो में कैसे आएगी_ वो बात बनाए बैठे है !!

आज हमारे देश में ना जाने कितने कपड़े उतार दिए जाते है, ये बोलकर, कि शादी मैं तुमसे ही करूंगा। बस एक बार तुम मुझपर भरोसा तो करो जानू। मना मत करो।

और एक दिन ये महिला भरोसे में सबकुछ गंवा बैठती है।

उसे मिलता है तो सिर्फ धोका धोखा, और धोखा।

पुरुष फिर से अपने शिकार पर निकल पड़ते है,

वो कभी ये नही सोचते उन धोखा खाई महिला का क्या होगा।

तंग आकर, रोकर चिल्लाकर, टूटकर, वो धोखा खाई महिला एक दिन विस्फोटक बारूद की तरह बहुत ही खतरनाक बन जाती है। और समाज के लोगो द्वारा उसे नाम दिया जाता है__

वैश्य, धोखेबाज, दगाबाज, और न जाने क्या? क्या?

फिर एक दिन वो महिला अपने साथ कितने पुरुष, कितने घरों को, कितने बच्चे और कितने महिलाओ को बर्बाद कर देती है। सिर्फ खुद को मिले धोखे की वजह से।

तो बताईए एक महिला को गलत बनने पर मजबूर किया किसने?

अरे मर्दों,

शिकार करना छोड़ो। अपनी आंखों को सेकना छोड़ो।

सबको अपनी मां बहन की तरह समझो।

सादी तो एक दिन होनी ही है।

अपनी पत्नी को प्यार दो, उनकी इज्जत को समझो, दूसरी को छोड़ो।

पुरुष बड़ी सफाई देते है और निकल जाते है, कि आजकल शोशल मीडिया पर ही देख लीजिए ।

जो महिला अच्छे कॉन्टेंट अपलोड करती है, अच्छे वीडियो बनाती है, या अच्छा ज्ञान देती है, बदन को ढक कर शोशल मीडिया पर आती है, आपने गौर किया होगा उन्हें ज्यादा रिएक्शन नहीं मिलते। सपोर्ट नहीं मिलती। उनकी वीडियो को लोग देखना पसंद नही करते।

वही अगर कोई महिला अश्लील वीडियो बनाती है, गंदे वीडियो बनाती है, गलत विचार प्रकट करती है, छोटे छोटे कपड़े पहन कर रील बनाती है, अपना बॉम फिगर दिखाती है, आजकल अमूल दूध, बिलायती दूध बहुत दिखा रही है महिलाएं, वहा

आप मर्दों को देखिए:

कितने मजे से देखेंगे। उनकी वीडियो में रिएक्शन भी देंगे। शेयर भी करेगें और कॉमेंट में महिला को समझाएंगे गलत वीडियो मत बनाओ अच्छे वीडियो बनाओ।😅

कितने पुरुष तो पंचायत बिठाकर कमेंट बॉक्स में नेतागिरी भी करने लगते हैं । 😂

ऐसी विडियो बंद होनी चाहिए। सरकार को शोशल मीडिया पर एक्शन लेना चाहिए।

ये समाज को खराब कर रही है, वगेरह वगेरह!!! और खुद बड़े मजे से देखते भी है ! 😀

अरे पुरुषो आपके कहने से कुछ नही होगा ना ही सरकार इसपर सोचेगी महिला खुद समझ और जान गई है आपको क्या पसंद है। उसे गालियां भी देंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जरूरत है आप खुद को बदलें। खुद की सोच को बदले। अपनी आंखों को सेकना छोड़े। जब तक आप उस तरह की पोस्ट_ विलायती दूध, अमूल दूध और बॉम फिगर को देखना नहीं छोड़ेंगे, तब तक कुछ नही हो सकता!

जब भी आपको ऐसी पोस्ट मिले उसे इग्नोर करे और अपना कोई भी रिएक्शन कमेंट ना दे। उनकी रिच, एंगेजमेंट खुद ब खुद डाउन होकर गिर जाएगी। जिससे हमारे समाज की महिलाएं आने वाले बच्चियों का भविष्य, उनकी मर्यादा, उनकी इज्जत और देश की संस्कृति बची रहेगी।

आज शोशल मीडिया पर हर वर्ग के लोग है, देखने वाले सभी लोग जो अपनी आंखों को शोशल मिडिया पर सेकते है, अपनी आंखों को सुकून दिलाते है।

याद रखिए, अगर आप अब भी नही सुधरे, खुद को नही बदले तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होने वाला है। फिर वो दिन दूर नही, जब आपकी बेटी, आपकी बहन, आपकी पत्नि, आपकी बहू भी शोशल मीडिया पर गंदा नाच करेगी, अपना अंग प्रदर्शन करेंगी !!!!

फिर आप बड़े मजे से उसे देखना और अपना रिएक्शन देते रहना। महिलाओ को आप खुद खराब बनाते है और आप ही उसे सही रास्ते पर ला सकते है। हमारी कोशिश बस यही है आप गलत चीजों को प्रमोट ना करे ।

थोड़ा सपोर्ट उन्हें करे जो अच्छी चीजों को प्रमोट करते है। अच्छी वीडियो, अच्छी पोस्ट बनाते है।

ताकी सभी महिलाओ को संदेश मिले। हमारे देश के लोग अच्छी पोस्ट अच्छी वीडियो देखना पसंद करते है ।

और पुरुष अपनी आंखों को शिकारी बनाना आंखो को सेकना बंद करे

✍️✍️..लेख आपको कैसी लगी!

अपने अनमोल विचार कॉमेंट में लिखें!!

दो लफ्ज 💞💞💞

Please follow me

जो आनंद गांव में है वो शहर में कहां
03/07/2024

जो आनंद गांव में है वो शहर में कहां

21/06/2024

गौ माता ने क्यों दिया था स्त्रियों को श्राप उसका आज़ प्रभाव क्या है

20/06/2024

घर में गरीबी क्यों आती है विष्णु जी ने बताया सत्य, घर में गरीबी आनें का कारण, किस कारण से घर में गरीबी आती है, गरीबी क्यों आती है, अमीर कैसे बनते हैं

11/06/2024

अपनों से सावधान रहें

27/03/2024

Address

Rewa
486338

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avadh namdev singer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share