09/11/2025
दृष्टि पाण्डेय पिता दीपेश पाण्डेय 4th क्लास में न्यू विंध्या एकेडमी पब्लिक स्कूल,गोपाल नगर चिरहुला कालोनी में अध्ययन करती है जिसे स्कूल की शिक्षिका अनामिका मैडम ने बेरहमी पिटाई कर दी जिसके कारण बच्ची काफी डरी व सहमी है उक्त मामले में स्कूल के प्रचार से परिजनों द्वारा बातचीत की गई प्राचार्य ने मामले को लेकर घुमा फिरा कर बातें कर रहे हैं ऐसी स्कूलों पर एवं शिक्षकों पर त्वरित कार्यवाही होने की आवश्यकता है अन्यथा छोटे बच्चे स्कूल जाने से डरेंगे जहां उनका भविष्य अंधकारमय होगा, मासूम के परिजनों ने रीवा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई