25/10/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल कैसे बन गए रीवा की कवि ,गायिका के संकटमोचक,खुद गायिका ने खोल दिया राज, और कह दिया अमर रहे यशगान 
कठिन स्वास्थ्य संकट के दौर से गुजर रहीं रीवा की युवा गायिका स्नेहा त्रिपाठी ने अब पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति अपने मन की कृतज्ञता व्यक्त की है।
स्नेहा ने फेसबुक पर भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि इलाज का खर्च उनके परिवार की सामर्थ्य से अधिक था। ऐसे मुश्किल समय में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए मुख्यमंत्री सहायता निधि से ₹3 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई।
साथ ही, उन्होंने स्वयं अपने स्तर से ₹1 लाख की अतिरिक्त मदद प्रदान की।
 इस प्रकार कुल ₹4 लाख की सहायता स्नेहा के लिए वरदान साबित हुई।
स्नेहा ने लिखा —
 “राजेन्द्र शुक्ल जी का सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि जीवन में विश्वास और उम्मीद लौटाने वाला रहा है। जब तक यह संसार रहेगा, ‘अमर रहे यशगान शुक्ला जी करते रहें विंध्य क्षेत्र का नाम।’”
उन्होंने बताया कि इस दौरान डॉ. दिनेश पटेल लगातार संपर्क में रहे, स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे और परिवार को हौसला देते रहे।
स्नेहा ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि भारी इलाज खर्च उठा सके, लेकिन इन जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों के सहयोग से असंभव कार्य संभव हुआ।
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा 
“आप सभी का आशीर्वाद और स्नेह ही मेरी सच्ची ताकत है।”