12/07/2025
"रीवा हुआ पानी-पानी! भारी बारिश से शहर बेहाल... हालात संभालने खुद पहुंचे डिप्टी सीएम"
रीवा में आसमान से आफ़त बरसी है... लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। नदियां-नाले उफान पर हैं, और हालात इतने बिगड़े कि घरों और स्कूलों तक घुटनों तक पानी भर गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए अब मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सुबह-सवेरे वे रानी तालाब क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर निगम का कंट्रोल रूम 24x7 एक्टिव है। गुढ़ चौराहा के शासकीय स्कूल 1 एवं 2 को अस्थाई राहत शिविर में बदला गया है। यहाँ रहवासियों के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।"
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ कर दिया है। जलभराव वाले इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। नगर निगम की टीम, SDRF और स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है।
फिलहाल, रीवा के हालात पर सरकार की नज़र बनी हुई है। लेकिन सवाल यही है कि हर साल ऐसी स्थिति क्यों बनती है? और कब मिलेगा शहर को स्थायी समाधान?