खबरिया न्यूज़

खबरिया न्यूज़ खबरिया जनता से जुड़ी खबरें लेकर आता है। इस फेसबुक पेज का उद्देश्य जनता से जुड़ी खबरें और जानकारी साझा करना है।
(1)

सिंधिया परिवार की MP में हैट्रिक, ज्योतिरादित्य का बेटे ने तोड़ा रिकॉर्ड ! अब MP क्रिकेट के बास !
02/09/2025

सिंधिया परिवार की MP में हैट्रिक, ज्योतिरादित्य का बेटे ने तोड़ा रिकॉर्ड ! अब MP क्रिकेट के बास !

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मिल गया है नया अध्यक्ष…आज वार्षिक मीटिंग में महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध अध्.....

02/09/2025

सतना, अरुण त्यागी जी की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को मिला सम्मान , सभी दलों के नेताओं ने किया याद

ग्राम सुधार समिति द्वारा श्रद्धेय स्व. अरुण त्यागी जी की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होटल महामाया, सतना में किया गया। कार्यक्रम में सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, मुरैना और छतरपुर सहित 12 जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

त्यागी जी का संपूर्ण जीवन वंचित वर्गों, महिलाओं और समाज के हाशिये पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद अतिथियों ने उनके संघर्ष और आदर्शों को याद किया।

भूगर्भ वैज्ञानिक प्रभा शंकर मिश्रा, मंत्री प्रतिभा बागरी, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार और प्रो-वीसी डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने त्यागी जी के विचारों को समाज के लिए प्रेरणा बताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को “अरुण त्यागी सम्मान” से अलंकृत किया गया तथा दर्जनभर कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। अंत में सीधी जिले के बैगा जनजातीय किसानों ने कर्मा व शैला नृत्य प्रस्तुत कर त्यागी जी को अनूठी श्रद्धांजलि दी गई

02/09/2025

“90 किमी की मजबूरी, 15 किमी की सुविधा – रीवा में शामिल होने की ग्रामीणों की माँग

रीवा जिले की सीमा से लगे मैहर जिले के कई गांवों के लोग आज बड़ी संख्या में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांवों को रीवा जिले में शामिल किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की ज़रूरतें रीवा से ही पूरी होती हैं।
रीवा जिला मुख्यालय उनसे सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है, जबकि मैहर तक की दूरी 90 किलोमीटर है।
ऐसे में छोटे-बड़े कामों के लिए उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मैहर से कोई सीधा लाभ उन्हें नहीं मिलता, जबकि उनका पूरा जुड़ाव रीवा से है।
उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।

02/09/2025

डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई नहीं… भोजपुरी गाने! मऊगंज कॉलेज की लापरवाही उजागर

मऊगंज जिले के पीएम-श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय से शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्लासरूम के डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई की जगह भोजपुरी गाने बजते दिखे। इस दौरान छात्र-छात्राएं मौजूद थे, लेकिन कोई शिक्षक नहीं दिखा।

करोड़ों रुपए खर्च कर बने इस पीएम-श्री कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, लेकिन अनुशासन की कमी बार-बार उजागर हो रही है।
प्राचार्य ने बताया कि दो छात्रों ने प्रोजेक्टर का लॉक तोड़कर भोजपुरी गाना चला दिया। दोनों की पहचान हो चुकी है और कार्रवाई की तैयारी है।

वहीं, कलेक्टर संजय कुमार जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एडीएम को जांच सौंपी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकत न सिर्फ प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी गहरी चिंता जताती है।

02/09/2025

रीवा सेमरिया तहसील के बम्हनी गड़ीहा गांव में बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र विवादों में घिर गया है।

आधे-अधूरे निर्माण के बाद अचानक काम रोककर अस्पताल को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है।

इस फैसले से ग्रामीण नाराज हैं। उनका कहना है कि 5 से 6 फीट दीवार खड़ी हो चुकी है, बोरिंग तक हो गया है, फिर भी काम रोक दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अब जिस जगह अस्पताल बनाने की बात हो रही है, वह गांवों से काफी दूर और एकांत में है, जिससे इलाज के लिए पहुंचना मुश्किल होगा।

लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अस्पताल वहीं बनाया जाए, जहां से कई गांवों के लोग आसानी से स्वास्थ्य सुविधा ले सकें।

02/09/2025

रीवा किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने रीवा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि रीवा संभाग के जिले – रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना और मैहर में खाद की भारी किल्लत है।
किसान कई दिनों से भटक रहे हैं, फसलें प्रभावित हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं।

किसान संगठन ने मांग की है कि तत्काल समीक्षा कर कमी दूर की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
साथ ही यह भी जांच हो कि सेवा सहकारी समितियों को सदस्य संख्या के आधार पर खाद दिया गया या नहीं।

02/09/2025

रीवा के स्टैचू चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा नगर निगम का बुलडोजर विरोध के आगे थम गया।

गरीबों के मटका और ठेले हटाने के बाद जब बारी बड़े व्यापारियों की आई, तो कार्रवाई रुक गई।

व्यापारी सड़क पर बैठकर विरोध कर रहे हैं और नगर निगम अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय विनती करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि निगम ने दो सप्ताह पहले ही नोटिस जारी किए थे, फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

सबसे बड़ा सवाल यही – क्या कार्रवाई सिर्फ छोटे दुकानदारों तक ही सीमित रहेगी, या बड़े व्यापारियों पर भी चलेगा बुलडोजर?

01/09/2025

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए खाद का संकट लगातार गहराता जा रहा है। रीवा जिले की करहिया मंडी सहित कई समितियों के बाहर हजारों किसान रातभर बारिश और सुबह धूप में कतारों में खड़े रहे।

महिलाओं और बच्चों तक को लाइन में लगना पड़ा, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो पानी की व्यवस्था रही, न ही सुरक्षा। कई किसान बीमार हालत में भी कतार में डटे रहे। किसान नेताओं ने मौके पर पहुंचकर काउंटर बढ़ाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया।

किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी पीड़ा सुनने के बजाय लापरवाह बनी हुई है। चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो गेहूं बुवाई के समय हालात और गंभीर हो सकते हैं।

01/09/2025

देश की पहली वैदिक घड़ी MP मे लॉन्च, तिथि, नक्षत्र व्रत त्यौहार पर अब MP में कुछ इस तरह डिजिटल प्लेटफार्म !

01/09/2025

रीवा
अल्ट्राटेक बेला सीमेंट प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण, सरपंच, जनप्रतिनिधि और किसान यूनियन सीटू के पदाधिकारी कंपनी के मेन गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने नवस्ता चौकी प्रभारी प्रशांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि कंपनी क्षेत्रीय बेरोजगारों को 70% रोजगार नहीं देती है, तो एक हफ्ते बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस विरोध में पूर्व जनपद अध्यक्ष लालमणि पांडे, विधायक प्रतिनिधि अनिल त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, कई ग्राम पंचायतों के सरपंच, आप नेता भक्तराज सिंह समेत बड़ी संख्या में नागरिक और महिलाएं मौजूद रहीं।

01/09/2025

रीवा में बीजेपी महिला मोर्चा का जोरदार विरोध प्रदर्शन… कांग्रेस नेताओं और इंडिया गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी माताजी पर की गई टिप्पणी और महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ऐसी अशोभनीय टिप्पणियाँ निंदनीय हैं, जिनका जवाब जनता जरूर देगी।

01/09/2025

रीवा के किसानों की रात संघर्षों वाली

रीवा में खाद की किल्लत ने किसानों को बेहाल कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि किसान वितरण से 24 घंटे पहले ही लाइन में लगने को मजबूर हैं। करहिया मंडी, चोरहटा थाना क्षेत्र से तस्वीरें सामने आई हैं, जहाँ महिलाएं भी रातभर लाइन में खड़ी हैं।

सुबह 10 बजे से लगी लाइन का वितरण अगली सुबह 11 बजे होना है, लेकिन मौके पर न तो प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और न ही किसानों के लिए पानी या सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है। महिलाएं रातभर असुरक्षित हालात में लाइन में खड़ी हैं, जबकि किसान भूखे-प्यासे अपनी व्यवस्था से डटे हुए हैं।

किसानों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन की लापरवाही ने एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Address

Rewa
Rewa
486001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरिया न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबरिया न्यूज़:

Share