आद्रा वनवासी यूथ

आद्रा वनवासी यूथ hello frends
politician

जय जोहार 🤗🙏🏻       किसी को गलत समझने से पहले..... एक बार हालात समझने की कोशिश जरूर करना....?
26/09/2024

जय जोहार 🤗🙏🏻
किसी को गलत समझने से पहले.....
एक बार हालात समझने की कोशिश जरूर करना....?

सोयाबीन के दाम ₹6000, गेहूं के दाम ₹2700 और धान के दाम ₹3100 प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के हर जिला म...
20/09/2024

सोयाबीन के दाम ₹6000, गेहूं के दाम ₹2700 और धान के दाम ₹3100 प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर "किसान न्याय यात्रा" एवं ट्रैक्टर रैली !!

🗓️ 20 सितंबर 2024
⏱️ दोप. 11 बजे

#किसान_न्याय_यात्रा #रीवा

उसके पिता ने उसे नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ पाया, उसकी कूल्हे की हड्डी(Pelvic Bone) टूटी हुई थी, हाथ-पैर विकृत थे ...
19/08/2024

उसके पिता ने उसे नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ पाया, उसकी कूल्हे की हड्डी(Pelvic Bone) टूटी हुई थी, हाथ-पैर विकृत थे और उसकी आंखों में चश्मे के टुकड़े टूटे हुए थे और लगातार खून बह रहा था।

लड़की के पिता बताते है की मेरी बच्ची के दोनों टांगो को चीर दिया गया था, मेरी बच्ची की आंखों से खून निकल रहा था, एक ने नहीं कई लोगों ने रेप किया था।

उसके बालों से हेयर क्लिप निकाल कर उसके गुप्तांग में ठूस दिये गये थे?ब्लेड से उसके गुप्तांग को काटा और छट विछत किया गया था। यह वीभत्स मंजर देख पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर के हाथ कांपने लगे थे।

उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसके दोनों पैर 90 डिग्री के कोण में पड़े हुए थे,एक पैर बेड के इस तरफ और दूसरा पैर बेड के उस तरफ।

उसके शरीर में 150 ग्राम से अधिक स्पर्म पाया गया यानि उसके साथ 25 से ज्यादा बार बलात्कार किया गया।

आखिर उसकी गलती क्या थी ? उसका लडकी होना गलती थी या उसका एक डाॅक्टर होना गुनाह था ? मरीजों की जान बजाने के लिए पिछले 36 घंटे से बिना ठीक से सोये वह अपने कर्तव्य को अंजाम दे रही थी,क्या यह उसकी गलती थी ?

आखिर क्यों तीन दिनों तक पुलिस इस गुनाह को छुपाने का प्रयास कर रही थी ? दरिदों नें कई घंटो तक उस लडकी को तडपा तडपा कर मारा,उसके बावजूद उन शैतानो को बचाने का प्रयास हो रहा है!

घटना की कल्पना करके देखिए,रूप न कांप जाये तो कहना! भारत में लडकी पैदा होना ही गुनाह है, उस पर कर्तव्य निष्ठ महिला डाॅक्टर होना तो और भी बडा पाप है।

वो लोग नासमझ थे,जिन्हें यह भी उम्मीद थी कि निर्भया मामले के बाद अब सुधार होंगे। 12 साल हो गये,क्या कुछ बदला? कुछ नहीं बदला है,सब जस का तस है। दोष किसी पार्टी नही है,किही नेता का भी नहीं है..हमारा है। हम बदलाव की उम्मीद पाल लेते है।

इस देश में लड़की बनना ही गुनाह बन गया अब।
शायद आज हर लडकी यही चाह रही है,कि
"अगले जनम मोहे बिटिया ना किजों!"
🥲🥲🥲

🔥 *9 अगस्त 2024*🔥🔥 *विश्व आदिवासी दिवस*🔥*कार्यक्रम स्थल -**रॉयल पैलेस मैरिज गार्डन (तहसील -जवा , (यूनियन बैंक के पास ( ज...
07/08/2024

🔥 *9 अगस्त 2024*🔥
🔥 *विश्व आदिवासी दिवस*🔥
*कार्यक्रम स्थल -**रॉयल पैलेस मैरिज गार्डन (तहसील -जवा , (यूनियन बैंक के पास ( जिला-रीवा , (म.प्र )*...........................................
*विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत आदिवासी समाज की अपनी उपेक्षा, गरीबी, शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव, बेरोजगारी एवं बधुआँ, बाल मजदूरी जैसे समस्यायों से ग्रसित है आदिवासी अधिकार घोषणा प्रारूप की मान्यता मिलने पर 9 अगस्त 1993 को आदिवासी विश्व दिवस घोषित किया गया...!! 9 अगस्त को विभिन्न देशों में निवासरत आदिवासी समाज बड़ी उल्लास के साथ से नाच गीत आदिवासी समाज अपने संस्कृति को याद करके खुशी का त्योहार मनाते है...!

🥰❤️🙏🏻जय जोहार, जय भीम स्पष्ट बोलने वाला इंसान एक इंजेक्शन की तरह होता है        इसमें थोड़ी देर के लिए दर्द होता है लेकिन...
31/07/2024

🥰❤️🙏🏻जय जोहार, जय भीम
स्पष्ट बोलने वाला इंसान एक इंजेक्शन की तरह होता है
इसमें थोड़ी देर के लिए दर्द होता है
लेकिन फायदा जीवन भर रहता है.....!!

जय जोहार, जय भीम🥰❤️🙏🏻शांति मन से लिया गया फैसला..       जीवन का हर निर्णय आपको सही परिणाम देता है..
29/07/2024

जय जोहार, जय भीम🥰❤️🙏🏻
शांति मन से लिया गया फैसला..
जीवन का हर निर्णय आपको सही परिणाम देता है..

*आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य्मंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी से*      *मुख्यमंत्री निवास भोपाल ...
10/07/2023

*आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य्मंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी से*

*मुख्यमंत्री निवास भोपाल मे,श्री रामगरीब वनवासी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने आगामी विधानसभा 2023 रीवा की सभी विधानसभा सीटों की विस्तार पूर्वक और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस रीवा और सीधी जिला मे मानाने के लिए चर्चा किए....!!*

,मयंक दुबेदी जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण रीवा,कृष्णकांत तिवारी पूर्व सरपंच, सिरमौर, सुनील सोनी, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, रामप्रकाश नंदू सोनी सिरमौर, राहुल चौधरी सिरमौर, सूरज चौधरी सिरमौर, निलेश सोनी सिरमौर, मुन्नीलाल बंसल सिरमौर, ढील्लू बंसल सिरमौर, उपस्थिति रहे..!

आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य्मंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी से                     मुख्यमंत्री ...
09/07/2023

आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य्मंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी से
मुख्यमंत्री निवास भोपाल मे,
श्री रामगरीब वनवासी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने आगामी विधानसभा 2023 रीवा की सभी विधानसभा सीटों की विस्तार पूर्वक और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस रीवा जिला मे मानाने के लिए चर्चा किए....!!
आद्रा वनवासी कोल, अध्यक्ष रीवा,मयंक दुबेदी जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण रीवा,कृष्णकांत तिवारी पूर्व सरपंच, सिरमौर, सुनील सोनी, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, रामप्रकाश नंदू सोनी सिरमौर, राहुल चौधरी सिरमौर, सूरज चौधरी सिरमौर, निलेश सोनी सिरमौर, मुन्नीलाल बंसल सिरमौर, ढील्लू बंसल सिरमौर, उपस्थिति रहे..!

Address

Rewa
REWA

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आद्रा वनवासी यूथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आद्रा वनवासी यूथ:

Share