कमलेश पाल

कमलेश पाल डिजिटल क्रिएटर

16/09/2025

@हाईलाइट

15/09/2025

"राष्ट्र उदय पार्टी' के "राष्ट्रीय अध्यक्ष"---> श्री बाबूराम पाल जी ने क्या कहा उन्हें सुने...

15/09/2025

श्री जे.पी.धनगर जी इस उम्र में भी संघर्ष कर रहे हैं क्या हम सब युवा इनका साथ नहीं दे सकते?

14/09/2025

समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक एवं शुभकामनाएं!देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं ...
14/09/2025

समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक एवं शुभकामनाएं!

देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है।

आइये हम सभी, ज्ञान एवं साहित्यिक भंडार से परिपूर्ण हमारी हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग कर,इसके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें।


एक युवा समाजसेवक ने अपने काम से समाज में धूम मचा दी है और वह एक उभरता हुआ समाज सितारा है---> (एस.टी.एफ.) अध्यक्ष श्री धा...
10/09/2025

एक युवा समाजसेवक ने अपने काम से समाज में धूम मचा दी है और वह एक उभरता हुआ समाज सितारा है---> (एस.टी.एफ.) अध्यक्ष श्री धामू पाल

शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धामू पाल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। वह अपनी साफ छवि और जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। धामू पाल दिन-रात समाज के लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने जब कभी समाज में अत्याचार हुआ,तो उन्होंने मजबूती से विरोध किया। ऐसे समय में जब समाज के साथ कोई खड़ा नहीं दिखाई देता है। तब उन्होंने समाज की आवाज बुलंद की।
धामू पाल समाज की पहली पसंद बन गये है। शेफर्ड समाचार से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर समय समाज के लोगों के लिए तत्पर रहेंगे। उनके समर्थक उन्हें स्वाभिमान का प्रतीक मानते हैं। समाज में उनकी मौजूदगी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। समर्थकों को विश्वास है कि शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धामू पाल के समाजिक रूप से मजबूत होने से समाज एकजुट हो रहा है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।

09/09/2025

4 दिनों बाद कांस्टेबल आरती पाल का श+व बरामद ! 130 जवान 68 घंटे से तलाश में जुटे थे !

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद शीतल पाल जी के जन्म जयंती पर उन्हें शत शत नमन!🙏🏻९ सितंबर १७९७ जन्म एवं २३ फरवरी १८५८ को श...
09/09/2025

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद शीतल पाल जी के जन्म जयंती पर उन्हें शत शत नमन!🙏🏻

९ सितंबर १७९७ जन्म एवं २३ फरवरी १८५८ को शहीद हुए।

जय हिंद जय भारत! 🇮🇳

08/09/2025

मंगल सिंह पाल के निधन पर पूरे देश में समाज में शोक की लहर उनकी अंतिम इच्छा क्या थी सुनिए इस इंटरव्यू में।

ईश्वर मंगल सिंह पाल जी की आत्मा को शांति और श्री चरणों में स्थान दें😭🙏
विनम्र श्रद्धांजली 😭🙏
ॐ शांति😭🙏

08/09/2025

मंगल सिंह पाल जी की अंतिम यात्रा...
विनम्र श्रद्धांजलि😭🙏
ॐ शांति 😭🙏

भारत व मध्यप्रदेश के सबसे लंबे व्यक्ति मंगल सिंह पाल जी की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान हेतु, सभी भाइयों से अनुरोध है, की ज्...
07/09/2025

भारत व मध्यप्रदेश के सबसे लंबे व्यक्ति मंगल सिंह पाल जी की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान हेतु, सभी भाइयों से अनुरोध है, की ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

भारत के दूसरे सबसे लंबे नागरिक मंगल सिंह पाल अब सबके बीच नहीं रहे।

लगभग 8 फीट 1 इंच (246 सेमी) की ऊँचाई के साथ वे देशभर में चर्चा का विषय बने थे।

द ग्रेट खली से भी वे लगभग 1 फीट (30 सेमी) लंबे थे।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

विनम्र श्रद्धांजलि😭🙏
ॐ शांति😭🙏

07/09/2025

न्याय का संघर्ष बहुत कठिन होता है---> विधायक श्रीमती पूजा पाल...

Address

Rewa

Telephone

+918356875451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कमलेश पाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कमलेश पाल:

Share