19/04/2024
ऊंच-नीच और जात-पात की बहुत सारी बातों को पढ़ और सुनकर मैंने बहुत रिसर्च किया और खोजने की कोशिश की
कि समाज में आखिर ये ऊंच - नीच और जात - पात का दुष्प्रचार क्या ब्राह्मणों द्वारा किया गया?
काफी कुछ पढ़ने और देखने के बाद मुझे जो समझ में आया वो ये है की
जिस ऊंच- नीच को लोग जाति से जोड़कर देख रहे है असल में वो ऊंच - नीच जात - पात की नहीं सिर्फ "शिक्षा" के स्तर से सम्बंधित है.
बांकी सब राजनीती के कारण और दो लोगो को लड़ाकर बीचमे फायदा उठाने मात्र की बात है
अब कुछ लोग इसमे भी कमिया ढूंढेगे तो मैं उनसे फिर से कहना चाहूंगा की सिर्फ कागज की मार्कशीट होने भर से कोई एक व्यक्ति किसी दूसरे से ऊँचा नहीं हो जाता
बल्कि ऊँचा होने के लिए "उच्च आचरण" और "विचार" की ज़रूरत होती है
जिनमे ये दोनों है वो स्वतः ही उच्च हो जाता है चाहे किसी भी जाति या धर्म का हो
धन्यवाद
क्रेडिट तो फेसबुक वीडियो