Benazeer Anjum

Benazeer Anjum Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Benazeer Anjum, Digital creator, Rewa.

अब ना वफ़ा की उम्मीद होगी। ना वफ़ा की बात होगी।अब नई  #मोहब्बत जिससे भी होगी। # जनवरी 2026 के बाद होगी। :-) :-) ;-);-)  शु...
06/06/2025

अब ना वफ़ा की उम्मीद होगी। ना वफ़ा की बात होगी।
अब नई #मोहब्बत जिससे भी होगी। # जनवरी 2026 के बाद होगी। :-) :-) ;-);-)


शुभ रात्री मितरो 😺😹😺😺

LakshmiPratap Singh जी के आदर्शो पर चलने की कोशिश करती हुई उनकी दूर की फेसबुक मित्र🥳🥳🥳🥳

Happy Birthday Papa ji🧿❤️😌💐🎉
26/05/2025

Happy Birthday Papa ji🧿❤️😌💐🎉

💚🧿
11/05/2025

💚🧿

07/05/2025

द्वन्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है वीरों का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए।
दोनों तरफ़ लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए।

🔥

 #लापता  #हूं  #कब  #से  #मै 🙃
03/05/2025

#लापता #हूं #कब #से #मै 🙃

रीवा मध्य प्रदेश से मिसिंग है
22/04/2025

रीवा मध्य प्रदेश से मिसिंग है

मिनी भी गुम गई💔सब बोलते थे अच्छे से खाना देते रहना,तो कही नहीं जाएगी, पर ऐसा तो नहीं हुआ। कैट्स को हमेशा पिंजरे में या र...
20/04/2025

मिनी भी गुम गई💔

सब बोलते थे अच्छे से खाना देते रहना,तो कही नहीं जाएगी, पर ऐसा तो नहीं हुआ। कैट्स को हमेशा पिंजरे में या रूम में रखना चाहिए, बंद करके और स्ट्रीट्स कैट्स से तो मोह ही ना करो। ❤️

इन दोनों बिल्लों पर इनाम घोषित है । ये गांधी कॉम्प्लेक्स, छोटी दरगाह, रामलाल अंडे की दुकान वाले एरिया से मिसिंग है।होगे ...
16/04/2025

इन दोनों बिल्लों पर इनाम घोषित है । ये गांधी कॉम्प्लेक्स, छोटी दरगाह, रामलाल अंडे की दुकान वाले एरिया से मिसिंग है।होगे भी आसपास। जो भी आसपास एरिया वाले है, अगर दिखे तो बताए, अपना नाम बहुत अच्छे से जानते है ये शेरू और ऑलिवर । आसपास वालों plz बताओ, मिल जाए तो।

16/04/2025

ये कोई प्रचार पोस्ट नहीं है।पर एक जानकारी के लिए है रीवा वालों के लिए।

आजकल हर मेडिकल शॉप पर 10 % छूट तो देते ही है, पर रीवा में एक शॉप है जहां आपको दवाई काफी कम रेट में ही मिलती है। ये मेरा निजी अनुभव है। आप चाहे तो खुद रेट वेरिफाई कर सकते है और हा अगर आपका कोई किसी भी हॉस्पिटल में एडमिट है, या आप किसी डॉ को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल के दिखाने गए हो, तो गलती से भी उस हॉस्पिटल से दवाई मत लीजिएगा।

खैर मै बात कर रही हू, होतवानी मेडिकल स्टोर की, जो कि प्रकाश चौक में स्थित है। दवाई अब ऊपर से महंगी ही बनकर आए तो कोई कुछ नहीं कर सकता। लेकिन जबरन वाला रेट नहीं है इधर। भरोसेमंद दुकान है।

अहम ने एक वहम पाल रखा है। सारा कारवाँ मैने ही संभाल रखा है। 💝
15/04/2025

अहम ने एक वहम पाल रखा है।
सारा कारवाँ मैने ही संभाल रखा है। 💝

जब AI से अपना मटिया मेट मतलब बेड़ा ग़र्क करना ही है, तो कार्टून क्यों बना जाए, मै तो परी बनूंगी। परी हू मै😌😹😌🫢💃😍😁😋🫢😺
13/04/2025

जब AI से अपना मटिया मेट मतलब बेड़ा ग़र्क करना ही है, तो कार्टून क्यों बना जाए, मै तो परी बनूंगी।

परी हू मै😌😹😌🫢💃😍😁😋🫢😺

ये रह गई थी सुबह की तस्वीर में। प्यारी मिनोटी उर्फ मिन्नु,उर्फ मिनी😹😌सेल्फी_पसंद_बिलौटी😅😅😅
12/04/2025

ये रह गई थी सुबह की तस्वीर में। प्यारी मिनोटी उर्फ मिन्नु,उर्फ मिनी😹😌

सेल्फी_पसंद_बिलौटी😅😅😅

Address

Rewa
486001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Benazeer Anjum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Benazeer Anjum:

Share