Benazeer Anjum

Benazeer Anjum Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Benazeer Anjum, Digital creator, Rewa.

सुधर जाऊ या रहने दू 🤓😹😹😅
18/08/2025

सुधर जाऊ या
रहने दू 🤓😹😹😅

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सिरमौर चौराहा स्थित बंद पड़ी यातायात चौकी को पुन: खुलवाकर "नशा मुक्ति परामर्श केंद्र" का ...
18/08/2025

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सिरमौर चौराहा स्थित बंद पड़ी यातायात चौकी को पुन: खुलवाकर "नशा मुक्ति परामर्श केंद्र" का भव्य शुभारंभ किया गया।🙏💐💐


मेरी नजर से हर सामाजिक संगठन की भूमिका रही, लेकिन सर के साथ #देवेंद्र जी ( जय महाकाल) , #शाहिद अंसारी ( यूथ विंग ) का ही विशेष सहयोग रहा । बाकी तो लोग सेलिब्रिटी की तरह आए है, और CSP सर के साथ फोटो खींचा कर चले गए।कुछ तो केवल फीता काटने तक तक ही सीमित रहे फोटो सेशन से लेकर,CSP सर के साथ इन्टरव्यू सेशन तक। #लिखना इस लिए जरूरी होता है कि बेनाम लोगों को क्रेडिट मिले या ना मिले लेकिन वो नहीं छूटने चाहिए जिन्होंने दिन रात एक किया। ये रीवा शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य था, बंद पड़ी यातायात चौकी को री स्टार्ट करना, नशा मुक्ति केंद्र बनाना आसान नहीं था। कई लोगों कह रहे की कुछ नहीं होगा, तो उनसे मुखर आवाज में कहना चाहूंगी कि जिगरा हो तो जुड़ कर देखिए।क्योंकि कबाड़ी मोहल्ले जैसे आपराधिक लोगों के बीच जाकर काम करना , अजी काम करना तो छोड़िए ,उस मोहल्ले में खड़े होकर देखिए ,जो कि टीम ने किया रात के 11 बजे तक ड्यूटी दे कर किया । वो भी #निःशुल्क_सेवा। इसके पैसे नहीं मिलते। क्या होगा ,क्या नहीं वो तो पता नहीं ।
हम लोग तो काम करेंगे, क्योंकि हम उनमें से है कि दौड़ेंगे, दौड़ ना पाए तो चलेंगे,पर कोशिश करते रहेंगे। क्योंकि किसी #महान #दार्शनिक ने कहा है कि काम होने से पहले विचार बनाना चाहिए।

खैर! मुझे भी फोटो खिचाने वाले ग्रुप में ही रखा जाए😺 मै तो हु ही फोटो प्रेमी😹😹😹 है कि नहीं !

एक है सुपर डुपर मॉडल अभय और दूसरे है मुंबई के सितारे जो कि आजकल रीवा में भी अपने हुनर का जौहर दिखा रहे है।अपनी बघेली को ...
17/08/2025

एक है सुपर डुपर मॉडल अभय और दूसरे है मुंबई के सितारे जो कि आजकल रीवा में भी अपने हुनर का जौहर दिखा रहे है।अपनी बघेली को भी साथ ले कर चल रहे है।अब सबके बस की बात नहीं की बघेली के साथ हिंदी में भी काम कर ले। लेकिन इन्होंने किया और कर रहे।
Mr अभय ने कई सारी मॉडलिंग और कई सारी शॉर्ट मूवी में अपना मुकाम बनाया है और Mr आफताब ने आमिर खान , अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है,साथ ही सोनी टीवी, कलर टीवी, जी टीवी ना जाने कितनी एड फिल्में , जिनके बारे में लिख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। अभय के साथ मैने भी एक शॉर्ट स्टोरी की है ,और आफताब हमारे NCC के सीनियर हुआ करते थे😃 खैर! इत्तेफाक से दोनों ही मेरे बहुत अच्छे दोस्त है। ऐसे लोगों के साथ जुड़कर खुद को भी गर्व ही महसूस होता है और साथ में फोटो भी खींच कर डाल देने से अपनी भी फ्री पब्लिसिटी हो जाती है।

है कि नहीं मित्तरो?

#अच्छे_अच्छे_दोस्त

बारहा टूट के जुड़ने का हुनर है मुझमें मैं मुतमाइन हूं मुझे कोई इंतज़ार नहीं ध्रुव गुप्त
16/08/2025

बारहा टूट के जुड़ने का हुनर है मुझमें
मैं मुतमाइन हूं मुझे कोई इंतज़ार नहीं

ध्रुव गुप्त

काम चालू आहे!
14/08/2025

काम चालू आहे!

हेल्दी नहीं है, ये सब मत खाया करो तुम लोग!
14/08/2025

हेल्दी नहीं है, ये सब मत खाया करो तुम लोग!

14/08/2025

नशा मुक्ति अभियान

नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में एक कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें ब्रह्मा कुमारी संस्थान की तरफ से नशा...
14/08/2025

नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में एक कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें ब्रह्मा कुमारी संस्थान की तरफ से नशा मुक्ति अभियान पर काम करने वालों को सम्मानित किया गया है ।जिसमें मैने ये सम्मान ुलिस_अधीक्षक_राजीव_सर की बनाई गई टीम की तरफ से(पुलिस प्रशासन), #विधिक_सेवा_प्राधिकरण (कोर्ट)की तरफ से,और #यूथ_हॉस्टल_इंडिया_रीवा की तरफ से ये प्राप्त किया और ये तीनों ही विभाग अपने स्तर पर नशा मुक्ति पर बहुत अच्छा काम कर रहे है।

#नशा_मुक्त_रीवा

#नशामुक्त_रीवा

13/08/2025

कुछ लोगों की पोस्ट पर सिर्फ और सिर्फ दिखाई देता है फलाना फलाना को प्रथम पुत्र/पुत्री की प्राप्ती की बधाई, द्वितीय की बधाई।
फलाना ढिमका को अवतरण दिवस की बधाई।

कभी कुछ अपनी उपलब्धि भी लिख लिया करो।दूसरों की उपलब्धि पर इतराने के लिए ही फेसबुक एकाउंट बनाए हो।फिर पूछते हो अनफ्रेंड क्यों किया।मने हद है।😂😂

्श_दो😸

म्याऊं म्याऊं अपनी कल्लो😺😻😸
13/08/2025

म्याऊं म्याऊं

अपनी कल्लो😺😻😸

सर से बाल और आंखों से लोग गिरते ही जा रहे है।🙅🤷हाय! मै क्या करु !
12/08/2025

सर से बाल और आंखों से लोग गिरते ही जा रहे है।🙅🤷

हाय! मै क्या करु !

आज शासकीय ऑफिस में सब लोगों को पैदल या साईकिल से जाना था , मै पेट्रोल वाली साइकिल से आई हू😹😹😹
12/08/2025

आज शासकीय ऑफिस में सब लोगों को पैदल या साईकिल से जाना था , मै पेट्रोल वाली साइकिल से आई हू😹😹😹

Address

Rewa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Benazeer Anjum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Benazeer Anjum:

Share