02/09/2025
मऊगंज जिले के उपाध्यक्ष बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम ने प्रदेश नेतृत्व को चिट्ठी लिखकर पद लेने से इनकार किया है। राहुल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को पत्र लिखकर पद छोड़ने की बात कही है।
राहुल गौतम ने अपने पत्र में लिखा है कि हजारों कार्यकर्ता मिलकर संगठन को मजबूत करते है। और विधानसभा में प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पण भाव से काम करते है। उन्हीं में से एक मैं भी अपने आप को मानता हूं। चूंकि संगठन में पदों की संख्या निश्चित है इस कारण सभी को अवसर एक साथ मिलना संभव नहीं हो सकता है। इस कारण अन्य कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने की आवश्यकता है।