Bullet Reporter

Bullet Reporter Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bullet Reporter, Media/News Company, Neem Chouraha, Rewah.

Bullet Reporter is India's Leading Hindi News Youtube Channel .Bullet Reporter Channel covers all Madhya Pradesh and Chatisgarh latest news in politics entertainment, bollywood, business and sports.

13/11/2025
13/11/2025
23/10/2025

*प्रचीन मंदिर में मूर्तियों के तोड़ फोड़ के बाद आरोपियो के गिरफ़्तारी व बुलडोज़र लगाए जाने मॉग को लेकर मनगवॉ बंद कर एसडीओपी कार्यालय को घेरकर प्रदर्शन किया गया।*
____________________________
*प्रदर्शनकारी आपस में भिड़े चार टोलियों में डायवर्ड हुए। विधायक की भी किरकिरी हुई।*
_______________________

रीवा *बुलेट रिपोर्टर। दैनिक भास्कर* ब्रेकिंग,18 दिन पहले मनगवां के मढुलियन मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा आधी रात्रि को देवी देवताओं के प्रचीन प्रतिमाओं में तोड़फोड़ किए जाने के साथ भगवान शिव की मूर्ति को समीप के नदी में फेंक दिया गया था जिसके बाद से धार्मिक अस्था में चोट पहुँचाने के घटना को लेकर हिन्दू समाज में काफ़ी ग़ुस्सा रहा और पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियो को न पकड़े जाने को लेकर मनगवॉ के लोगों में ग़ुस्सा रहा और इस बीच आज गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद मऊगंज के नेतृत्व में मनगवॉ बजार की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बन्द रखा गया । साथ ही एसडीओपी कार्यालय का घेराव कर मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियो की गिरफ़्तारी को लेकर प्रदर्शन धरना दिया गया इस बीच समर्थक में मनगवां विधायक नारेन्द्र प्रजापति में धरने में बैठे रहे और प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाज़ी की वही मौक़े में एडिसन एसपी संदीप मिश्रा व एसडीओपी प्रतिभा शर्मा गढ़ मनगवॉ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रही साथ ही मजिस्ट्रेटियल अधिकारी अजय मिश्रा भी राजस्व टीम के साथ रहे। इस बीच इए भी देखा गया की प्रदर्शनकारी आपस में ही एकमत नहीं रहे कुछ प्रदर्शनकारी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की तो वहीं प्रदर्शनकारियों में कुछ टोलियाँ मानने को तैयार नहीं रहे वही मनगवां विधायक नारेन्द्र प्रजापति की भी खूब किरकिरी हुई विधायक प्रजापति प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त करने की कई बार घोषणा की लेकिन विधायक की बात भी प्रदर्शनकारी मानने व सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे जिसके बाद देखा गया की इस प्रदर्शन में तीन चार गुट अलग अलग तरीके से आपस में भिड़ते रहे वही विश्व हिन्दू संगठन व बजरंग दल की भी आपस में मतभेद देखे गए । इस बीच कुछ लोग प्रदर्शन धरना छोड़कर चले गए तो कुछ वहीं धरने में बैठे रहे और इस तरह का घंटों हाईवेल्टेज ड्रामा चलता रहा।
*पुलिस प्रशासन ने पहले प्रदर्शनकारियों को फिर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की*…. मंदिर में देवी देवताओं के मूर्तियों को तोड़फोड़ करने वालो की पहचान कर ली गई है एक आरोपी की गिरफ़्तारी भी कर ली गई है साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही जिनकी गिरफ़्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। वहीं प्रदर्शनकारियों के द्वारा चिन्हित आरोपियो के घर बुलडोज़र लगाए जाने मॉग को लेकर प्रोसेस में लेने का आश्वासन दिया है।

Address

Neem Chouraha
Rewah
486111

Telephone

+919425470033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bullet Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bullet Reporter:

Share