HR36 न्यूज हरियाणा

HR36 न्यूज हरियाणा सच्चाई के साथ एक बुलंद आवाज

07/12/2025

हरियाणा मे कई DGP बने हैं कईयों का ज्यादातर जनता नाम तक नहीं जानती थी, लेकिन कार्यकारी DGP ओपी सिंह हरियाणा में काफी प्रसिद्ध हो गये हैं और पुलिस प्रशासन व कानून व्यव्स्था बनाने के लिए बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं
लेकिन उनका कार्यकाल जल्द खत्म हो रहा है

क्या आपके अनुसार DGP ओपी सिंह का कार्यकाल बढ़ाया जाने चाहिए ?

“आज की बड़ी खबर—भीम आर्मी रेवाड़ी में बढ़ते आंतरिक मतभेदों के बीच जिला प्रभारी ने जिला अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पद से...
26/11/2025

“आज की बड़ी खबर—भीम आर्मी रेवाड़ी में बढ़ते आंतरिक मतभेदों के बीच जिला प्रभारी ने जिला अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और संगठनात्मक निर्देशों का पालन न करने के आरोपों के बाद की गई है।”

15/11/2025

प्यारे बिहारवासियों, सोमवार सुबह 7 बजे काम पर वापस आ जाइए। अगले 5 सालों के लिए आपका स्वागत है" -

महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरीयाणा, दिल्ली, राजस्थान 🙏🙏

15/11/2025

नौकरी कोई मुद्दा नहीं,

पलायन कोई मुद्दा नहीं,

विकास कोई मुद्दा नहीं,

महंगाई कोई मुद्दा नहीं,

पेपर लीक कोई मुद्दा नहीं,

बेरोज़गारी कोई मुद्दा नहीं,

स्वास्थ्य सुविधाएं कोई मुद्दा नहीं।

आख़िर मुद्दा है क्या ?

15/11/2025
05/11/2025

RAHUL GANDHI ने बताया किस तरह से हुई हरियाणा “वोट चोरी”, 25 लाख वोट चोरी करने के बताये 5 तरीके

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस चल रही है। यह तो डरावना है। अगर इस तरह से वोट चोरी हो रही है तब बिहार में क्या हो रहा होग...
05/11/2025

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस चल रही है। यह तो डरावना है। अगर इस तरह से वोट चोरी हो रही है तब बिहार में क्या हो रहा होगा। ब्राज़ील की मॉडल का फोटो यूज़ कर
वोटर आई डी बनाई जाती है और इसके आधार पर 22 बार वोट डाला जाता है। शर्म आनी चाहिए उन अधिकारियों को जो इस खेल में शामिल रहे हैं। अगर ऐसे चुनावी लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा तब फिर क्या बचेगा इस देश में?

हरयाणा में बीजेपी के दस साल की अथक मेहनत का असर, हरयाणा बना ब्राजील!!! 🤪
05/11/2025

हरयाणा में बीजेपी के दस साल की अथक मेहनत का असर, हरयाणा बना ब्राजील!!!
🤪

29/10/2025

हरियाणा के Local त्योहार है,

हरियाली तीज
गुगा नवमी
होई
शरद सप्तमी
लोहड़ी
बैसाखी

छट का दिन-रात प्रचार करने वाली सरकार बताए इनमें से कितने त्योहारों पर छुट्टी होती है और इनमें से कितनों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ?

Why not vocal for local festival ?

SC समाज का DGP सुसाइड करता है FIR के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती हैं... जनरल समाज का ASI सुसाइड करता है तुरंत SC समाज की DC पे...
16/10/2025

SC समाज का DGP सुसाइड करता है FIR के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती हैं... जनरल समाज का ASI सुसाइड करता है तुरंत SC समाज की DC पे भी FIR हो जाती हैं... अब SC समाज सोच विचार करें । इसी को जातिवाद कहते हैं

16/10/2025

प्रशासन-परिवार में हुई सुलह, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया संदीप कुमार का शव; आज होगा अंतिम संस्कार

बलवंत सिंह का यह वक्तव्य उन लाखों लोगों की पीड़ा का प्रतीक है जो अपनी मेहनत और योग्यता से ऊँचाइयाँ छूते हैं, पर समाज की ...
15/10/2025

बलवंत सिंह का यह वक्तव्य उन लाखों लोगों की पीड़ा का प्रतीक है जो अपनी मेहनत और योग्यता से ऊँचाइयाँ छूते हैं, पर समाज की जकड़ी मानसिकता अब भी उन्हें बराबरी का सम्मान नहीं देती।

Address

Rewari
123401

Telephone

+917015963494

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR36 न्यूज हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR36 न्यूज हरियाणा:

Share