Rewari Update

Rewari Update जुड़े अपने शहर के साथ, पल-पल की ख़बरें रहें आपके पास कृपया सुझाव एवं संपर्क के लिए आप हमें मैसिज करें

कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का  निमंत्रण देने कल  03 जुलाई गुरुव...
01/07/2025

कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का निमंत्रण देने कल 03 जुलाई गुरुवार को रेवाड़ी आएंगे। रिटायर्ड आईएस आरएस वर्मा भी उनके साथ रहेंगे । यह जानकारी देते हुए वर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा 3:00 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रेवाड़ी पहुंचेंगे। यहां प्रजापति समाज के लोगों कि मीटिंग कर दक्ष जयंती का निमंत्रण देगे । और लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उसके बाद प्रेस वार्ता करेंगे व इसके बाद अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। गौरतलब है की सेवानिवृत आईएएस आरएस वर्मा कोसली, महेंद्रगढ़ व नारनौल में लंबे समय तक एसडीएम और महेंद्रगढ़ जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के पद रह चुके हैं ।



Ranbir Singh Gangwa Smeet prajapati Madan Prajapat

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर जिला में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। सोलर ए...
01/07/2025

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर जिला में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। सोलर एनर्जी के सदुपयोग में जो गांव प्रथम आएगा, उसे एक करोड़ की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। रेवाड़ी जिला में 14 गांवों को केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

एडीसी राहुल मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर सूर्य के ताप को सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष फरवरी माह में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत योग्य पात्रों को अनुदान की राशि के साथ सोलर पावर सिस्टम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बिजली वितरण निगम की ओर से गांव-गांव में लोगों के घरों पर सोलर एनर्जी के संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इस स्कीम का प्रयोग करते हुए एक परिवार अपने बिजली बिल को नाममात्र राशि या शून्य तक ला सकता है।

एडीसी ने बताया कि इस साल 26 मई से 26 नवंबर तक की अवधि के बीच जिस गांव में सबसे अधिक सोलर पैनल लगे होंगे, उसका चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा।

एडीसी ने बताया कि सोलर एनर्जी के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की श्रेणी में जिला के 14 गांवों को चुना गया है, जिनमें गांव महेश्वरी, डहीना, डहीना, अकेड़ा, गोकलगढ़, नंदरामपुर बास, गुरावड़ा, घटाल महानियावास , रामपुरा, जैनाबाद, मनेठी, सीहा, भाकली, कोसली व नाहड़ शामिल है। इनमें से एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में चुना जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के हर एक जिला में कम से कम एक गांव को सोलर एनर्जी की दृष्टि से एक आदर्श गांव के रूप में चुना जाए। जिससे कि दूसरे गांवों को भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाने के लिए प्रेरणा मिल सके। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी सिस्टम को घर में बिजली के प्रयोग तथा खेतों में ट्यूबवेल आदि चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार की ओर से एससी व बीसी चौपाल में सोलर पावर सिस्टम लगवाने के लिए पंचायत को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में विभिन्न विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक...
01/07/2025

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में विभिन्न विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों में संचालित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश हेतु प्रक्रिया में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
नए निर्णय के अनुसार अब MBA, LLB, मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (MSW), M.Sc बायोटेक, जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित और ज्योग्राफी में ही प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
अन्य सभी विषयों में प्रवेश एकेडमिक मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। LLB की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को सुबह 10:00 से 11:30 तक राव तुलाराम भवन में आयोजित की जाएगी। MBA की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को ही दोपहर 11:45 से 1:15 तक आयोजित राव तुलाराम भवन में होगी।
एमएससी गणित की प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक विवेकानंद ब्लॉक में आयोजित की जाएगी।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क विषय की प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई को दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक राव तुलाराम भवन में आयोजित होगी।
एमएससी बॉटनी, जूलॉजी एवं बायोटेक की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक सरदार पटेल भवन में आयोजित होगी।
एमएससी केमिस्ट्री के प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को ही 1:30 से 3:00 तक सरदार पटेल भवन में आयोजित होगी।
एमएससी ज्योग्राफी की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को 11:45 से 1:15 तक विवेकानंद भवन में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव के द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रवेश परीक्षा हेतु रोल नंबर के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

रेवाड़ी के गांव बालधन कलां निवासी ललित मोहन ने नेशनल रेफरी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इंडिया ताइक्वांडो के द्वारा हर...
30/06/2025

रेवाड़ी के गांव बालधन कलां निवासी ललित मोहन ने नेशनल रेफरी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इंडिया ताइक्वांडो के द्वारा हरियाणा के पानीपत में आयोजित नेशनल रेफरी सेमिनार और रेफरी सेमिनार में ललित मोहन ने भाग लिया और अपनी कौशल और ज्ञान को बढ़ाया। यह सेमिनार 26 जून से 29 जून 2025 तक पानीपत समालखा में आयोजित हुआ था।

ललित मोहन वर्तमान में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 50 गुरुग्राम में फिजिकल एजुकेशन पीजीटी के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो के कोचेस और खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

हरियाणा वेलफेयर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन का भी धन्यवाद करते हुए, जिन्होंने इतना अच्छा सेमिनार कंडक्ट कराया और ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं। ललित मोहन की इस उपलब्धि से ताइक्वांडो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है।

30/06/2025
29/06/2025

महापंचायत में राव इंद्रजीत के खिलाफ खोला मोर्चा

29/06/2025

200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर महापंचायत

रेवाड़ी में निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की शोभा रथयात्रा,  स्वामी टेकचंद गौड़ ने बताया कि ये यात्रा ऐतिहासिक ह...
28/06/2025

रेवाड़ी में निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की शोभा रथयात्रा, स्वामी टेकचंद गौड़ ने बताया कि ये यात्रा ऐतिहासिक है। इसका प्रथम बार संचालन के लिए 7जुलाई 1878 को लाइसेंस बना था. तब से यात्रा निर्बाध रूप से निकाली जा रही है। "रथ यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ" ने बताया कि मुख्य रथ यात्रा समारोह की झांकी प्रात:10 बजे से वृंदावन चौक स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शहर के भाड़ावास रोड़,नई अनाजमंडी,हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, रावलीहाट, पुरानी अनाजमंडी, गोकलगेट, जीवली बाजार, कटला बाजार व पेठा बाजार के मार्ग से वापिस मंदिर में देर सायं पहुंचने पर आरती कर यात्रा सम्पूर्ण हुई।

28/06/2025

साबी नदी मसानी बैराज में भरा दूषित पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है, और ये पानी ओवरफ्लो होकर खलियावास गाँव के खेतों में पहुंच रहा है, जो किसानों के लिए आफत बना हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के नेता समय सिंह ने पानी में खड़े होकर ये वीडियो जारी की है और प्रशासन को किसानों के हालात दिखाते हुए चेतावनी भी दी है कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वो आंदोलन करेंगे.

27/06/2025

सबूत देकर रामगढ़-भगवानपुर के ग्रामीण बोले राव इंद्रजीत सिंह ने की वादाखिलाफी | Audio Viral

भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी ने किसान मजदूर की मांगों को लेकर डीसी रेवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।  समय सिंह प्रधान न...
27/06/2025

भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी ने किसान मजदूर की मांगों को लेकर डीसी रेवाड़ी को ज्ञापन सौंपा। समय सिंह प्रधान ने बताया कि 2023 का बाजरा भावांतर का पैसा लगभग 80000 एकड़ का अभी तक किसानों का बकाया है। इससे किसानों में बड़ा रोष है। पिछले दिनों 2024 ,25 में रेवाड़ी जिले में भयंकर ओलावृष्टि हुई ।लगभग 90 गांव प्रभावित हुए ।उसके बारे में मजदूरों को किसानों को यूनियन को अभी तक नहीं पता तुम्हारी फाइल कहां चल रही है। कितना परसेंट नुकसान दिखाया गया है ।कितना पर्सेंट और पैसे क्षति पूर्ति पोर्टल का कब मिलेंगे ।आगे बताया कि अगर 15 दिन के अंदर समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी एक बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। डी सी ने आश्वासन दिया की क्षतिपूर्ति का पोर्टल का पैसा और ओलावृष्टि का पूरा पैसा हरियाणा में लगभग एक साथ मिलेंगे। भावांतर के पैसे आपको जल्दी मिल जाएंगे और उसके बाद डी सी ने बताया की क्षतिपूर्ति पोर्टल के बारे में डीआर ओ साहब को बोल दिया गया है। डीआरओ से मीटिंग करके और यूनियन के पदाधिकारी को मालूम हो जाएगा कौन से गांव में कितना परसेंट नुकसान हुआ है। उसके बाद एक संगठन की मीटिंग हुई और एक कमेटी बनाई गई। कमेटी का काम होगा कि जो जुलाई के अंदर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय प्रधान को गुरुनाम सिंह रेवाड़ी एक पंचायत करेंगे ।उसकी तैयारी के लिए कमेटी बनाई गई। कमेटी में श्याम सुंदर टीट, कैलाश भोतवास, मुन्नी बूढ़पुर वेद जाडरा,व मनफूल चौधरी बनाए गए। इनका काम होगा किसानों को संगठन से जोड़ना। सदस्य अभियान चलाना और रैली में पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसान मजदूरो को लाना। इस मौके के ऊपर राजेंद्र कुमार गेरा बाबूलाल रोडवेज बाबूलाल कालका शीशराम साहब ,कैलाश भोतवास व मनीषा यादव तथा अन्य कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

साइबर थाना पुलिस ने फर्जी एसएचओ बनकर एक ट्रांसपोर्टर को हजारों रुपये का चूना लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किय...
27/06/2025

साइबर थाना पुलिस ने फर्जी एसएचओ बनकर एक ट्रांसपोर्टर को हजारों रुपये का चूना लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के देवस्थान निवासी हिमांशु कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जांचकर्ता ने बताया की गांव आसलवास निवासी नरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है। गत 15 मई को उसके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह एसएचओ बोल रहा है। उसकी एक गाड़ी नोएडा से तीन एक्सिडेंट करके निकली है। वह इस मामले में समझौता करा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे पैसे देने होंगे। उसकी बात पर विश्वास करते हुए उसने बताए गए नंबरों पर अपने नंबर से 22 हजार रुपये और अपने दोस्त के नंबर से 22.7 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जो इस प्रकार उसने आरोपी के बताए हुए नम्बर पर कुल 44 हजार 700/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसने अपनी गाड़ी के चालक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि गाड़ी का कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ है। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के पुलिस ने वीरवार को मामले में संलिप्त आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के देवस्थान निवासी हिमांशु कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Address

Rewari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewari Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewari Update:

Share