Riga Bazaar Impact

Riga Bazaar Impact “Riga Bazaar Impact ” page helps you to connect with Riga and nearby places.

It takes you to a tour of past, present & future of Riga and nearby places. It also helps you in many more things like updated news and information of that places.

14/03/2025

Happy Holi, Riga

Champions 🇮🇳
10/03/2025

Champions 🇮🇳

Always be kind to animals. Animals have feelings just like we do. When we treat them kindly, they can be happy, healthy,...
08/03/2025

Always be kind to animals. Animals have feelings just like we do. When we treat them kindly, they can be happy, healthy, and feel safe.🙏💔😢

सुप्रभात 🙏🚩
24/01/2025

सुप्रभात 🙏🚩

Some amazing captures of   Credit to the respective owners 💕
22/01/2025

Some amazing captures of

Credit to the respective owners 💕

 #कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थी कि :🥲-“मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय ...
22/01/2025

#कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थी कि :🥲

-“मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूंँ कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,

ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।

पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।
कृति ने लिखा है कि वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।

बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,
लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।

अपनी माँ के लिए उसने लिखा- “आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।
मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।

मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।”

कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि- ‘इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़नेवाली छोटी बहन से मत करना,
वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।

इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है।
आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,
हमें भी डॉक्टर बनाना है।

फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।
आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।

उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।
जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।

जब हमारे बच्चे असफलताओ से टूट जाते है तो उन्हें ये पता ही नही है कि इससे कैसे निपटा जाएं।
उनका कोमल हदय इस नाकामी से टूट जाता है इसी वजह से आत्महत्या बढ़ रही है।
I feel so disheartened to see this 💔
मेरी सभी माता पिता से रिक्वेस्ट है की बच्चे जब १० वी तक पोहोंच जाए तो उनके साथ दोस्ती का रिश्ता बनाये! उनकी मन की भावनाओं को समझे! उनको प्यार से गाइड करे! तभी वो आपसे अपनी दिल की बात समझ और समझा पाएंगे! दिल का दर्द उनकी मनोस्थिति बयान कर पाएंगे! जरूरी नहीं है की वो सिर्फ डॉक्टर बने! उनको जो इच्छा है plz उनको समझे और उनका सच्चा साथी बनकर उनको उनको मंजिल पाने में मदद करे!
मैंने भी ये फीलिंग्स समझने की कोशिश की और बच्चो का साथ दिया !
बच्चे भी आपको समझेंगे जब आप उनको सुनेंगे और अपने दिल की बात उनको बतायेंगे की आपने भी कितनी तकलीफ़ और परिस्थिति का सामना करके उनको यहाँ तक की upbringing दी है 🙌🙏 और मेरी बच्चियों बच्चो को सलाह है की आप ये रास्ता ना अपनाये 🙏 u must flight! क्यूंकि डर के आगे जीत है! fight for what u want in life! Dnt give up on life so easily! Bcoz ur parents have toiled very hard to give u the best 🙏 it’s all passing phase of high n low! Be strong ! Bcoz impossible says I m possible 🤛

छठ महापर्व में रीगा बाज़ार !!
06/11/2024

छठ महापर्व में रीगा बाज़ार !!

Live SituationSheohar Bagamati Bridge 🌉📸 Mohan Sanju Mohan
29/09/2024

Live Situation

Sheohar Bagamati Bridge 🌉

📸 Mohan Sanju Mohan

28/08/2024

A Muslim family dresses up their kid as Krishna for Janmashtami !! 🇮🇳

𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆  🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍  |
29/06/2024

𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆

🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏

ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍

|

06/06/2024

Virat Kohli 💙
🇮🇳 vs 🇵🇰

आपके यहां इसे किस नाम से जानते हैं?📸 आनंद विद्यार्थी(x/anandydr)
02/05/2024

आपके यहां इसे किस नाम से जानते हैं?

📸 आनंद विद्यार्थी(x/anandydr)

Address

Riga
843327

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Riga Bazaar Impact posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Riga Bazaar Impact:

Share

Riga Bazaar Impact page

Riga Bazaar Impact page एक ऐसा स्थान है जहां हम रीगा और उसके आस-पास रहने वाले सभी लोगों को सोशल नेटवर्क के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लक्षित करते हैं ताकि हम सभी एक साथ रहे, एक दूसरे के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करे और हमलोगों के बीच होने वाली सभी समस्याओं का साथ मिलकर हल निकाले।