Uttarakhand Uday LIve

Uttarakhand Uday LIve Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttarakhand Uday LIve, Media/News Company, Rishikesh.

उत्तराखंड उदय लाईव का उद्देश्य आम व्यक्ति की आवाज़ को जन जन तक पहुंचना है। सामाजिक मुद्दों को जन जन तक पहुंचना ओर समाज को जागरूक कर जगाना उद्देश्य। जय उत्तराखंड।
🙏🙏🙏🙏

24/08/2025

मसूरी ब्रेकिंग:- कैंपटी के जंगलों में अचानक गूंजी गोलियों की आवाज।

खबर सार:- उत्तराखंड में पर्यटकों का हब में से एक मसूरी से सटे कैंपटी में रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. ग्रामीणों का आरोप है कि दो वाहन में सवार अज्ञात युवकों ने कैंपटी गांव घुसकर युवती से अभद्रता की. जब गांव वालों ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर खुलेआम पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दी. ग्रामीणों ने समझदारी से दो युवकों को पकड़ लिया. जबकि अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.

स्थानीय अनुज थपलियाल ने घटना के बारे में बताया कि हरियाणा और उत्तराखंड नंबर के दो वाहन में सवार कुछ युवक कैंपटी गांव में घुसे और युवती के साथ अभद्रता करने लगे. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने ग्रामीणों पर ही पिस्टल तान दी, जिससे माहौल और भी दहशत से भर गया. लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे. उन्होंने तुरंत मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें घेरकर जमकर पीटा. जबकि बाकी युवक जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले!
इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद कैंपटी पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए कैंपटी पुलिस को मदद के लिए मसूरी पुलिस को भी बुलाना पड़ा
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. भारी भीड़ और आक्रोश के बीच दोनों युवकों को पुलिस ने भीड़ से रेस्क्यू किया और कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर, दून मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं इस पूरी घटना में कैंपटी पुलिस के एसआई भी घायल हो गए, जिनको उप जिला चिकित्सालय लाया गया.

कैंपटी पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई दो वाहन टाटा नेक्सॉन एचआर 26 एफयू 1480 (हरियाणा) और हुंडई एक्सेंट यूके 07बीआर3995 (उत्तराखंड) को जब्त कर लिया है. घटना के बाद गांव में रोष और तनाव का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाहर से आए युवक गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. जब विरोध किया गया तो गोलियां चला दी. गांव वालों की मांग है कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे और ऐसे लोगों पर गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई जाए.

मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि घटना कैंपटी थाना क्षेत्र की है. दो गंभीर रूप से घायल युवक सोवीर मल्ल पुत्र अडी मल्ल निवासी उत्तर प्रदेश और सुखचेन पुत्र बल जीत सिंह निवासी पंजाब को मसूरी अस्पताल लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही 5 से 6 अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा. फिलहाल कैंपटी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और गांव में शांति बनी हुई है. मसूरी और टिहरी पुलिस मिलकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पांटी ने बताया कि पुलिस द्वारा एक घायल युवक को सुबह और दूसरे को दोपहर में अस्पताल लाया गया था. दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें थी. उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना में कैंपटी पुलिस के एसआई भी घायल हुए. जिनको देहरादून इलाज के लिए भेज दिया गया है!

24/08/2025
24/08/2025

आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली पहुंचे, सीएम धामी झेलना पड़ा जन आक्रोश।

24/08/2025

ऋषिकेश के पशुलोक में धड़ल्ले से बन रही अवैध बिल्डिंग, आक्रोशित स्थानीय लोग हुए, एकत्रित।

24/08/2025

IDPL रोड लक्ष्मी नारायण स्वीट्स के सामने असमाजिक तत्वों ने कल रात तोड़े कई गाड़ियों के शीशे।

बापुग्राम रोड के हालत देखते हुए। सुमन विहार के निवासी कई दिनों से IDPL रोड पर गाड़ी लगा रहे थे। कल देर रात असामाजिक तत्वों ने कल रात कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।

23/08/2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की प्रेस वार्ता युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या के प्रकरण में दिनांक 23.08.2025

ख़बर सार :- सौजन्य (पौड़ी गढ़वाल पुलिस पेज) :- जनपद पौड़ी में दिनांक 21.08.2025 को युवक जितेन्द्र कुमार आत्महत्या प्रकरण के संबंध में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर भ्रामक तथ्य फैलाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा इस प्रकरण में 02 FIR दर्ज करवाकर अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है !

पुलिस द्वारा दर्ज प्रथम FIR 44/2025,धारा- 108 बीएनएस जो कि आत्महत्या के लिए उकसाने से सम्बन्धित है जबकि दूसरी FIR संख्या- 45/2025, धारा- 3/25/30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गयी है।

जब कभी भी कोई जघन्य अपराध किसी आर्म्स/हथियार से होता है तो वैधानिक कार्यवाही के रूप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाता है आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का उद्देश्य यह होता है कि घटना में प्रयुक्त आर्म्स/हथियार का स्रोत क्या है/कहां से आया है। यह एक सामान्य कानूनी प्रक्रिया है इस मुकदमें के पंजीकृत होने से ना तो पहला मुकदमा कमजोर होगा और ना ही आरोपियों को बचाने का कोई उद्देश्य है। अतःकिसी भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें पुलिस द्वारा तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।

23/08/2025

#देहरादून ब्रेकिंग –: दून पुलिस ने लिया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सज्ञांन! एसएसपी (अजय सिंह) देहरादून ने दिया बड़ा बयान!

23/08/2025

18 करोड़ की धोखाधड़ी के बाद एक ओर युवक ने दी, आत्महत्या की धमकी।

23/08/2025

*चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही*

1. **थराली बाजार, कोटदीप, और तहसील थराली परिसर में नुकसान**: थराली कस्बे में शुक्रवार (22 अगस्त 2025) की आधी रात के बाद बादल फटने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास, और कई घरों में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गईं, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा। तेज बहाव और मलबे के कारण कस्बे की सड़कें तालाब जैसी हो गईं

2. **सागवाड़ा गांव में हताहत**: पास के सागवाड़ा गांव में *एक युवती के मलबे में दबने से मौत की सूचना है*, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर भागे। राहत और बचाव कार्यों में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं

3. **चेपड़ों बाजार में नुकसान**: चेपड़ों बाजार में कुछ दुकानें मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा, एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

4. **थराली-ग्वालदम मार्ग बंद**: थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास मलबे और भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है

5. **थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद**: थराली-सागवाड़ा मार्ग भी मलबे और बारिश के कारण बंद है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित हुई है।

6. **एसडीआरएफ की तैनाती**: गौचर से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन सक्रिय है

7. **बीआरओ का सड़क खोलने का प्रयास**: मींग खदेरे के पास बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़क को खोलने के लिए कार्य कर रहा है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को सुचारू किया जा सके।

**अतिरिक्त जानकारी**:
- जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार (23 अगस्त 2025) को बंद रखने का आदेश दिया है
- जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं)
- चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से पहले भी नुकसान की खबरें आई थीं, जैसे सोल घाटी और केरा गांव में मकान, दुकानें, और गौशालाएं मलबे में दब गई थीं)

1. **थराली बाजार, कोटदीप, और तहसील थराली परिसर में नुकसान**: थराली कस्बे में शुक्रवार (22 अगस्त 2025) की आधी रात के बाद बादल फटने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास, और कई घरों में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गईं, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा। तेज बहाव और मलबे के कारण कस्बे की सड़कें तालाब जैसी हो गईं

2. **सागवाड़ा गांव में हताहत**: पास के सागवाड़ा गांव में *एक युवती के मलबे में दबने से मौत की सूचना है*, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर भागे। राहत और बचाव कार्यों में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं

3. **चेपड़ों बाजार में नुकसान**: चेपड़ों बाजार में कुछ दुकानें मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा, एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

4. **थराली-ग्वालदम मार्ग बंद**: थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास मलबे और भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है

5. **थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद**: थराली-सागवाड़ा मार्ग भी मलबे और बारिश के कारण बंद है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित हुई है।

6. **एसडीआरएफ की तैनाती**: गौचर से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन सक्रिय है

7. **बीआरओ का सड़क खोलने का प्रयास**: मींग खदेरे के पास बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़क को खोलने के लिए कार्य कर रहा है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को सुचारू किया जा सके।

**अतिरिक्त जानकारी**:
- जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार (23 अगस्त 2025) को बंद रखने का आदेश दिया है
- जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं)
- चमोली जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से पहले भी नुकसान की खबरें आई थीं, जैसे सोल घाटी और केरा गांव में मकान, दुकानें, और गौशालाएं मलबे में दब गई थी।

22/08/2025

धराली ब्रेकिंग : धराली हर्षिल फिर बजा सायरन। रुका यमुना का प्रवाह बनी झील।

अब उत्तरकाशी धराली-हर्षिल के बाद यमुनोत्री धाम में मंडराया खतरा, मुख्य पड़ाव स्यानचट्टी झील में डूबा।

उत्तरकाशी में प्रकृति के रौद्र रूप से बढ़ी सरकार की चुनौती, अवरुद्ध हुआ यमुना का प्रवाह!!

उत्तरकाशी में धराली की जलप्रलय और हर्षिल में भागीरथी का प्रवाह अवरुद्ध होने से बनी बनी कृत्रिम झील के बाद अब यमुनोत्री धाम में नया खतरा मंडरा रहा है। यहां यमुना नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो जाने से बनी झील में धाम का मुख्य पड़ाव स्यानचट्टी डूब गया है। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल से लेकर पुलिस चौकी, इंटर कॉलेज और कई होटल, भवनों का आधा भाग भी जलमग्न हो गया है।

जिस तरह धराली आपदा के बाद गंगोत्री धाम (गंगोत्री राजमार्ग) का संपर्क गंगनानी, डबराणी से आगे पूरी तरह कट गया था, उसी तरह यमुनोत्री राजमार्ग को जोड़ने वाले एकमात्र पुल के जलमग्न हो जाने से धाम का संपर्क भी तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य पड़ाव क्षेत्र के सभी होटल, भवन आदि खाली करा दिए गए हैं। यह सब (यमुना की धारा अवरुद्ध होना) स्यानचट्टी के पास कुपड़ा गाड़ से आए भारी मलबे से हुआ है। बीते वर्ष भी इस भाग पर झील बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद चैनलाइजेशन कर कृत्रिम झील को पंक्चर कर पानी की निकासी की गई थी।

21/08/2025

ब्रेकिंग अंबाला (टिहरी) :- पकड़े गए साहिल बिष्ट के आरोपी, अंबाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एंकर : अंबाला के शहजादपुर इलाके में उत्तराखंड के युवक की हत्या मामले में मुख्यमंत्री के आदेशों के तुरंत बाद ही CIA 1 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को टीम रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।

वीओ: अंबाला के शहजादपुर में चार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली।यह वारदात 13 अगस्त की रात करीब 11 बजे हुई। टिहरी गढ़वाल का रहने वाला 30 वर्षीय साहिल बिष्ट शहजादपुर के एक ढाबे पर तंदूर का काम करता था। रोज़ की तरह काम खत्म कर जब वह अपने कमरे जा रहा था तो रास्ते में बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की इस दौरान बदमाशों ने साहिल को चाकू मार दिया जब उसे phc लेकर गए तो उसे पीजीआई रेफर किया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में अब cia 1 के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है cia 1 की टीम ने 2 आरोपियों सागर राणा, विकास उर्फ गामा को अरेस्ट कर उन्हें 5 दिन के रिमांड पर लिया जिनसे पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों ने पैसों और फोन की लूट के दौरान मृतक साहिल को चाकू मारा जिसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

बाइट : हरजिंदर, CIA 1 इंचार्ज

21/08/2025

जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का प्रकरण।

ख़बर सार (पौड़ी गढ़वाल पुलिस पेज)
आज दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में #कोतवाली_पौड़ी में #मुकदमा_पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। #आरोपित_युवक_को_भी_पूछताछ_हेतु_पुलिस_अभिरक्षा_में_लिया_गया_है।

Address

Rishikesh
249202

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Uday LIve posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Uday LIve:

Share