Uttarakhand Uday LIve

Uttarakhand Uday LIve Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttarakhand Uday LIve, Media/News Company, Rishikesh.

उत्तराखंड उदय लाईव का उद्देश्य आम व्यक्ति की आवाज़ को जन जन तक पहुंचना है। सामाजिक मुद्दों को जन जन तक पहुंचना ओर समाज को जागरूक कर जगाना उद्देश्य। जय उत्तराखंड।
🙏🙏🙏🙏

30/06/2025

ऋषिकेश ब्रेकिंग आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा।
श्यामपुर ऋषिकेश मे बॉम्बे फ़ास्ट फूड रेस्टोरेंट की आड़ में शराब का धंधा। ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा। रेस्टोरेंट से पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब आबकारी विभाग की टीम आजकल अवैध तरीके से दुकानों और रेस्टोरेंट मे शराब बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है ।आबकारी विभाग की टीम मे आबकारी उप निरीक्षक पान सिंह राणा जी, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश उनियाल जी, अर्जुन सिंह, दीपा आशीष चौहान जी आदि लोग शामिल है । आबकारी विभाग की टीम का कहना है लगातार यह अभियान जारी रहेगा रेस्टोरेंट एवं दुकान की आड़ में शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

29/06/2025

ऋषिकेश ब्रेकिंग :- बरसात बनी आफ़त श्यामपुर होशियार पुर गढ़ी मैचक।
आया जल सैलाब जान माल के नुकसान से बाल बाल बचे लोग।

28/06/2025

पहली बारिश बनी बापुग्राम के लोगों के लिए आफ़त।

शुक्रवार रात बारिश से बापुग्राम रोड़ में स्थित सभी वार्डो की गलियों की दशा ही बिगड़ गई। गलियों में कीचड़ पसर गया जिससे गलियों में लोगों के आवागम में बहुत दिक्कत आई, साथ ही कई जगह दुपहिया वाहन कीचड़ में फिसलने की सूचना मिली जिसमें अधिकतर महिलाएं थी।

28/06/2025

सोनप्रयाग ब्रेकिंग :- रात्रि में हुई बारिश के कारण कई जगहों पर मलबा-पत्थर आने से मार्ग हुआ है बंद। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल है तैनात।

रात्रि में हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर मलबा-पत्थर आने से मार्ग हुआ है बंद। सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल के समीप सहित मुनकटिया के पास बाधित है मार्ग। सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के स्तर से मार्ग खोले जाने की कार्यवाही है गतिमान। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल है तैनात।

28/06/2025

तेज बारिश के बाद, नंदप्रयाग में भूस्खलन हटाने का कार्य प्रगति पर है।

25/06/2025

टिहरी चंबा ब्रेकिंग :- कल रात चंबा में हुआ फिर विवाद। मेले में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने। पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में।
स्थानीय युवक और सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि श्री अंकित सजवाण जी का बयान आया सामने।

23/06/2025

#बद्रीनाथ ब्रेकिंग :- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जोशीमठ से चमोली की तरफ जा रही एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको नजदीकी अस्पताल पीपलकोटी भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि पर्यटकों का वाहन हरियाणा का है। अचानक सोमवार को सुबह पातालगंगा के पास हादसे का शिकार हो गया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया, देर रात हुई बारिश से जगह-जगह चट्टान टूटने से पत्थर भी गिर रहे हैं।

23/06/2025

उत्तराखंड ब्रेकिंग:-* पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ, कोर्ट।

🤣🤣तापों घाम🤣🤣

💢  #दून_पुलिस की कार्रवाई से गिरा सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ।साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल रश ड्राइविंग विडियोज पर भी कई करव...
21/06/2025

💢 #दून_पुलिस की कार्रवाई से गिरा सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ।
साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल रश ड्राइविंग विडियोज पर भी कई करवाई की गई। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी गिरावट आई है।

19/06/2025

केदारनाथ ब्रेकिंग :- केदारनाथ यात्रा मार्ग के सीतापुर पार्किंग में चली लाठियां, यात्रियों के आपस में भिड़ने की घटना!

18/06/2025

उत्तराखंड ब्रेकिंग :- टिहरी के चंबा में 16/06/2025 की रात को हुए, विवाद का सच। क्या बाहरी लोगों के आने के कारण पहाड़ी लोग झेल रहे है, विवाद?

17/06/2025

केदारनाथ ब्रेकिंग:- केदारनाथ में भी यात्रियों का उत्पात।

सौजन्य से:- बद्रीनाथ विधानसभा पेज।

Address

Rishikesh
249202

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Uday LIve posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Uday LIve:

Share