Yogi Arunanand Muni

Yogi Arunanand Muni इस पेज के माध्यम से आपको जीवन के प्रश्नों का उत्तर मिलेगा जिनसे मानव जीवन को उच्चतम लक्ष्य प्राप्त हो

21/01/2025

यूट्यूब, फेसबुक से देखकर या किसी के बताने पर बिना उचित मार्गदर्शन के कोई दवाई ना लें, एक्सरसाइज ना करें।

20/01/2025

छोटे ~ छोटे प्रयोगों से जीवन बदल जाता है।

20/01/2025

ध्यान क्या है ? ध्यान कैसे होता है ? ध्यान से जुड़ी चंद बातें...

#ध्यान

20/01/2025

घुटने में दर्द, घुटने की सूजन, घुटने में जकड़न रहती है तो एक सिंगल एक्यूप्रेशर पॉइंट से इन समस्याओं से राहत पाओ

श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान महोत्सव में गुजरात की प्रथम श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ की उद्घोषणा-------------------------------...
16/01/2025

श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान महोत्सव में गुजरात की प्रथम श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ की उद्घोषणा
----------------------------------------------------

15 जनवरी 2025 को सेलिब्रेशन होम, वराछा, सूरत में श्री
श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी नारायण गुरुकुल चिखली के चेयरमैन श्री घनश्याम प्रकाश शास्त्री जी, मुख्य वक्ता स्वामी अरूणानंद मुनि, जलाराम गुरुकुल के श्री विश्व बिहारी स्वामी जी, कोठारी स्वामी नीलकंठ चरणदास शास्त्री जी,अंकलेश्वर गुरुकुल से स्वामी जय स्वरूपदास जी, भयभंजन हनुमान मंदिर गोत्री बड़ोदरा से स्वामी जगदीश दास शास्त्री जी, स्वामी अक्षर प्रिय दास जी ,स्वाध्याय परिवार से मोहन भाई मोर, नान जी भाई मोर , अहमदाबाद से आयुर्वेद के निष्णात डॉक्टर विकेश जायसवाल जी मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री घनश्याम प्रकाश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि ~ बहुत कुछ किया पर जीवन जीना नहीं आया तो क्या ही किया ! जीवन जीने की कला गीता हमको सिखाती है।

स्वामीजय स्वरूपदास जी ने अपने प्रवचन में बताया कि गीता के ज्ञान के बिना अध्यात्म अधूरा है।

स्वामी नीलकंठ चरणदास शास्त्री ने कहा कि ~ स्वामी शंकराचार्य जी ने कहा है कि बिना ज्ञान के गंगासागर में डुबकी लगाने पर भी मुक्ति संभव नहीं है। इसलिए गीता जिस ज्ञान का उद्घोष कर रही है वहीं मुक्ति का सच्चा मार्ग है।

मोहन भाई मोर ने ~ डॉक्टर सैयद और दार्शनिक एच• जी• वेल्स के उदाहरण देकर समझाया कि विदेशियों ने गीता से बहुत लाभ उठाया है, भारतीय कब जागेंगे !

वी• बी • स्वामी जी ने कहा कि ~ अगर वृद्धाश्रम बंद कराने हैं तो गीता का ज्ञान बच्चों को दो, अन्यथा घरों में माता - पिता खोजने से भी नहीं मिलेंगे।

योगी अरूणानंद मुनि ने गीता और भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन, क्रांतिकारियो का गीता से संबंध, अमेरिका की परमाणु शक्ति और गीता, युवाओं में डिप्रेशन और गीता में उसका निदान, गीता के प्रथम अध्याय में श्री कृष्ण और अर्जुन संवाद, श्री कृष्ण का विराट रूप और गीता, श्री कृष्ण जी द्वारा बताया गया दिव्य प्राणायाम विषय पर अपना प्रवचन किया।

कार्यक्रम में पधारी अतिथि विशेष गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की RO हैड डॉक्टर जे• डी • ओझा जी ने गीता और पर्यावरण सुरक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जितेंद्र प्रेमजी भाई बोरड, हर्षदभाई प्रेमजी बोरड जी ने कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी
श्री घनश्याम प्रकाश शास्त्री जी और वक्ता योगी अरूणानंद के सम्मुख श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ की स्थापना करने की इच्छा प्रकट की। इस अवसर पर गुजरात की प्रथम श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ की स्थापना करने की उद्घोषणा हुई। सूरत में शीघ्र
श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ का निर्माण शुरू हो जाएगा, यहां पर गीता के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स संचालित किए जाएंगे। श्रीमद्भगवद्गीता विद्यापीठ के संचालन की सारी जिम्मेदारी जितेंद्र प्रेमजी भाई बोरड जी ने उठाने की घोषणा करते हुए कहा कि ~ "यह कार्य मैं नहीं कर रहा, यह स्वयं श्री कृष्ण करा रहे हैं"।

इस अवसर पर अनेक धर्म प्रेमियों ने पधारकर , अपनी उपस्थिति दर्ज कराके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सभी को हम प्रणाम करते हैं।

~ योगी अरूणानंद मुनि, आनंद आश्रम डांग ( गुजरात)

#गीता

14/01/2025

• उत्तरायण का आध्यात्मिक और यौगिक रहस्य

• भीष्म पितामह का इच्छा मृत्यु प्रयोग

• क्यों उड़ाते हैं उत्तरायण पर पतंग

• गायत्री मंत्र और सूर्य

~ योगी अरूणानंद मुनि, आनंद आश्रम डांग ( गुजरात)

04/01/2025

किसी भी वायरस को हवा में मार गिराने वाली आयुर्वेद की प्राचीन क्रिया। अपने घर, ऑफिस, ध्यान कक्ष, मंदिर, वातावरण की करो शुद्धि, होगा नकारात्मक ऊर्जा का नाश।


03/01/2025

स्वामी नारायण इंटरनेशनल गुणातीत विद्याधाम (SIGV)
चिखली , जिला - नवसारी में 10- 12 th के स्टूडेंट्स के बीच आज एग्जाम फियर पर वर्कशॉप के लिए जाना हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा गीता के श्लोकों का गायन किया गया। श्लोक गायन की यह शुरुआत सन् 2024 में योगी अरुणानंद मुनि और चेयरमैन श्री स्वामी घनश्याम प्रकाश दास जी के मार्गदर्शन में यहां शुरू की गई थी। इस अवसर पर SIGV के चेयरमैन श्री स्वामी घनश्याम प्रकाश दास जी, श्री स्वामी नीलकंठ जी, प्रिंसिपल श्री भरत सिंह जी एवं टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा। गीता के सुमधुर गायन द्वारा वातावरण में जो सकारात्मक और शक्तिशाली स्पंदन प्रकट हुए वह आप इस वीडियो को सुनकर महसूस कर सकते हैं।

2024 के अंतिम दिन का संदेश---------------------------------------अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सन् 2024 के 366 दिन का चक्र ...
31/12/2024

2024 के अंतिम दिन का संदेश
---------------------------------------

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सन् 2024 के 366 दिन का चक्र आज 31 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इन 366 दिनों में आपके जीवन में बहुत सारे अनुभव आपको हुए होंगे।

कल 1 जनवरी 2025 से 365 दिन का एक नया चक्र शुरू हो जाएगा। हमको अब क्या प्रयास करना है ! धर्म, विद्या और धन का यथाशक्ति संग्रह करना है। नीतिकार ने कहा है -

धर्मश्रुतधनानां प्रतिदिनं लवोऽपि संगृह्यमाणो भवति समुद्रादप्यधिकः ॥

अर्थः- धर्म, विद्या और धन का प्रतिदिन थोड़ा- थोड़ा भी संग्रह करनेसे समय पाकर ये समुद्र से भी अधिक हो जाते हैं।

प्रत्येक भारतीय को सबसे पहले धर्म का संग्रह करना है। धन तो अधर्म करके भी कमाया जा सकता है, विद्या किसी को पीड़ा देने के लिए भी सीखी जा सकती है। इसलिए सर्वप्रथम धर्म का पालन करने का निर्देश है। धर्म पालन में क्या होना चाहिए ? इसमें कुछ बातें मुख्य हैं जैसे - शरीर, वाणी और मन की शुद्धता, निर्मलता के प्रयास। इसमें योगसाधना आपकी खूब सहायता कर सकती है। योग एक सर्वांगपूर्ण साधना है, जो शरीर से शुरू होते हुए, मन का शोधन करके आत्म साक्षात्कार तक ले जाती है।

इसके बाद किसी भी विद्या, स्किल में पारंगत होने का प्रयास जो लोक कल्याण के हेतु से, सीखी जा सके और आपका हृदय उसे पसंद करता हो।

धन का संग्रह गलत तरीके से ना करते हुए, किसी को पीड़ा ना पहुंचाते हुए खूब लगन से करना, उसका रक्षण और निवेश उचित तरीके से करने का एक प्रयास होना चाहिए।

ये तीन काम सभी मित्र करने का संकल्प करें। आप सभी का मंगल, कल्याण, भला हो।

~ योगी अरूणानंद मुनि, आनंद आश्रम गलकुंड, डांग ( गुजरात)

#सनातनभारत

दांडी के समुद्र तट पर मित्र सौरभ पटेल जी के साथ बिताई गई शानदार शाम, बातचीत, सत्संग और मौन के अद्भुत पल। सुन्दर तट के नज...
28/12/2024

दांडी के समुद्र तट पर मित्र सौरभ पटेल जी के साथ बिताई गई शानदार शाम, बातचीत, सत्संग और मौन के अद्भुत पल। सुन्दर तट के नज़दीक बैठकर लगता है कि शायद ये जगह इस पृथ्वी से अलग कोई अन्य लोक है जहां समुद्र की उठ रही लहरों के शब्द, रेत, आकाश के विशाल छोर के अलावा कुछ नहीं है। यह एक अद्भुत अनुभव होता है जो सबको लेने की कोशिश करनी चाहिए।

27/12/2024

सांस द्वारा करो आभामंडल ( ऑरा) की सफाई। रोज दिन में एक बार करके नकारात्मक ऊर्जा को करो स्थूल शरीर और प्राणिक शरीर से बाहर।

26/12/2024

नींद ना आना, डिप्रेशन, तनाव, घबराहट, भूलने की समस्या है तो तृतीय नेत्र को उपचारित करके लाभ उठाएं।

Address

Rishikesh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yogi Arunanand Muni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yogi Arunanand Muni:

Share

Category