03/12/2025
#बेरीनाग_महाविद्यालय की घटना ने फिर साबित कर दिया कि अगर पीड़िता हिम्मत न दिखाती तो कई और लड़कियां उस आरोपी का शिकार बन सकती थीं। समाज का एक वर्ग आज भी लड़की को ही गलत ठहराने में लगा है—यही सोच अपराधियों को बढ़ावा देती है।
ज़रूरत है पीड़ित का साथ देने की, न कि उसे ही दोषी बनाने की। कल यह किसी और की नहीं, हमारी ही बहन-बेटी हो सकती है। हमारा विद्यालय परिवार पीड़िता के साथ खड़ा है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।