28/11/2025
जल्द आप लोंगो के लिए प्यारा सा कृष्ण भजन
मुखड़ा:
ओ प्रभु जी, दया के सागर,
दूर कर दे दुःख हमारा।
तेरी शरण में चैन मिले,
नाम तेरा है तारण हारा।
अंतरा 1:
नाम तेरा है आधार मेरा,
संकट में तू ही सहारा।
डूबती नैया को थाम ले प्रभु,
तू ही माझी, तू ही किनारा।
अंतरा 2:
तेरी किरपा की छाँव में रहूँ,
भटके मन को राह दिखा।
अंधेरों में दीप जला दे,
जीवन में फिर उजियारा रच दे।
मुखड़ा (दोहराएँ):
ओ प्रभु जी, दया के सागर,
दूर कर दे दुःख हमारा।
तेरी शरण में चैन मिले,
नाम तेरा है तरणहारा।
अंतरा 3:
जो भी मिला है तुझसे मिला है,
तेरी कृपा का है सब खेल।
तेरे ही नाम में शक्ति बसती,
तेरे ही नाम में हर मेल।