27/08/2025
This is the water of our Delhi which people are using..
बहुत गंदा पानी आ रहा है , एक दो दिन की बात हो तो बरदास किया जा सकता है लेकिन रोज ऐसा पानी आता है , पीना तो दूर लोग हाथ भी नहीं धो सकते हैं
जो पानी खरीद कर पी रहे हैं उनके लिए शायद दुविधा नहीं है , लेकिन सभी घर के लोग खरीद सके ऐसा जरुरी तो नहीं , और क्या पानी का इस्तेमाल सिर्फ पीने के लिए है , और किसी जरुरी काम के लिए नहीं ... ऐसे पानी को इस्तेमाल करने पर लोग बीमार पड़ते हैं ... उसका क्या जब की जल ही जीवन है ऐसा कहा जाता था ...