Ransaar TV/ Himachal

Ransaar TV/ Himachal Ransaar Tv खबर खेल मनोरंजन से भरपूर आपकी सेवा में हमेशा उपलब्ध खबर भेजने के लिए संपर्क करें 9015088923

Great loss 😭आज न केवल शिक्षक जगत ने एक नायब हीरा खोया है बल्कि समस्त रणसार वासियों ने एक उत्कृष्ट वक्ता और नेक दिल इंसान...
26/07/2025

Great loss 😭
आज न केवल शिक्षक जगत ने एक नायब हीरा खोया है बल्कि समस्त रणसार वासियों ने एक उत्कृष्ट वक्ता और नेक दिल इंसान को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है ।। आपके इस तरह जाने से एक अपूर्णीय क्षति हुई है जिसको कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता है।
भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
Sanjeev negi TGT MED. GSSS SARIWASA

😪😪  रोहड़ू हादसा: बढ़ियारा पुल के पास पब्बर नदी में गिरी इग्निस कार (HP 52E 4006) संजीव कुमार, गांव घरशाल तहसील  चिढ़गां...
26/07/2025

😪😪 रोहड़ू हादसा: बढ़ियारा पुल के पास पब्बर नदी में गिरी इग्निस कार (HP 52E 4006) संजीव कुमार, गांव घरशाल तहसील चिढ़गांव लापता। व्यक्ति की ला/श पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक नदी में मिल गई है भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति मिले परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । ओम शांति शांति।

 ,😪  एक और दुखद खबर,  प्रकाश ठाकुर पुत्र चौहान सिंह ठाकुर, जो 20 जुलाई से लापता थे, उनका श*व बरामद कर लिया गया है। इस सू...
26/07/2025

,😪 एक और दुखद खबर, प्रकाश ठाकुर पुत्र चौहान सिंह ठाकुर, जो 20 जुलाई से लापता थे, उनका श*व बरामद कर लिया गया है। इस सूचना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

दुखद 😭😭शिमला, रोहड़ू में बढ़ियारा पुल के पास पब्बर नदी में गिरी इग्निस गाड़ी नंबर HP 52E 4006, एक व्यक्ति बहा, दूसरे को इ...
26/07/2025

दुखद 😭😭
शिमला, रोहड़ू में बढ़ियारा पुल के पास पब्बर नदी में गिरी इग्निस गाड़ी नंबर HP 52E 4006, एक व्यक्ति बहा, दूसरे को इलाज़ के लिए IGMC भेजा, हितेंद्र पुत्र मिचर सैन गांव दिसवानी डा कालोटी चढ़गांव घायल IGMC रैफर, संजीव कुमार गांव घर शाल डा देवीदार चढ़गांव लापता, पुलिस मौके पर लापता व्यक्ति को ढूंढने में जुटी।

26/07/2025

दुखद
बडियारा के साथ किसी की गाड़ी गिरी है, प्रथम जानकारी के अनुसार इसमें दो लोग सवार थे।

25/07/2025

क्या इस तरह रहने वाले है रेट
1500 से 2200 🍎

शाबाश  रोहड़ू पुलिस आज सुबह करीब 4:30 बजे SHO Rohru अमित शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने अणु/कांसाकोटी (रोहड़ू) में गश्...
25/07/2025

शाबाश रोहड़ू पुलिस
आज सुबह करीब 4:30 बजे SHO Rohru अमित शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने अणु/कांसाकोटी (रोहड़ू) में गश्त के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट की जा रही #353 पेट्टी शराब जब्त की। थाना रोहड़ू में एक व्यक्ति के खिलाफ HP Excise Act के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें🔴 सार्वजनिक सूचनासर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रकाश ठाकुर, पुत्र श्री चौहान स...
25/07/2025

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
🔴 सार्वजनिक सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रकाश ठाकुर, पुत्र श्री चौहान सिंह ठाकुर, निवासी चिरगांव, पिछले सोमवार से घर से लापता हैं। परिजनों द्वारा उन्हें हरसंभव स्थान पर तलाशा गया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

यदि किसी सज्जन को प्रकाश ठाकुर कहीं भी दिखाई दें या उनसे संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:

📞 98050-29500
📞 98161-22161
📞 98169-70554
📞 98161-54777

आपकी छोटी सी मदद किसी परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकती है।
कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें।

25/07/2025

पहाड़ी लामण
जय देवता खण्टु महाराज
🙏🙏🙏

25/07/2025

अवैध क़ब्ज़ों पर हो रहे पेड़ कटान के बारें में आपकी क्या राहें है?

25/07/2025

रोहड़ू विधानसभा के (छौहारा) चिड़गांव टू खाबल रोड की दयनीय स्थिति 25 गांव 3 पंचायतों को जोड़ने वाला रोड पिछले 3 महीने से ग्रामीण और बागवान परेशान हैं।

प्रशासन द्वारा हर रोज़ डंगा (protection wall) लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह उपाय अस्थायी साबित हो रहा है — हर दिन डंगा बह जाता है।

स्थानीय जनता ने मांग उठाई है कि यहां पर एक मजबूत "लोहे के पुल का निर्माण होना चाहिए" ताकि हमेशा के लिए समस्या का समाधान हो सके।
साथ ही साथ प्रशासन की तरफ़ से हमें आश्वासन दिया गया था कि आपके लिए एक अल्टरनेटिव रोड का विकल्प दिखाया जाएगा।
हमें जानकारी मिली है
Pwd विभाग द्वारा लेपा पोती की जा रही है और कार्य सही से नहीं हो रहा।
विधायक श्री मोहन लाल बाक्टा जी खुद दो बार इस रोड का निरीक्षण किया और जनता को आश्वासन दिया कि 7 दिन के अंदर रोड को चालू किया जाएगा।
माननीय विधायक जी 🙏 7 दिन का समय बोला था अब तो सतयुग तक सड़क खुलने की संभावना है

Address

Rohru

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ransaar TV/ Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ransaar TV/ Himachal:

Share