Ransaar TV/ Himachal

Ransaar TV/ Himachal Ransaar Tv खबर खेल मनोरंजन से भरपूर आपकी सेवा में हमेशा उपलब्ध खबर भेजने के लिए संपर्क करें 9015088923 8629889100
(1)

13/10/2025
13/10/2025
आज दिनांक 12/10/2025 को  6:07pm  ग्राम पंचायत शिंगला के  शनेरी गांव में देवता साहिब जहरुनाग जी के नवनिर्मित मंदिर में लग...
12/10/2025

आज दिनांक 12/10/2025 को 6:07pm ग्राम पंचायत शिंगला के शनेरी गांव में देवता साहिब जहरुनाग जी के नवनिर्मित मंदिर में लगी आग मंदिर के आस पास जो मकान बने हैं उनको भी आग लगने की संभावना नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा के लिए तैयार था लेकिन आज आग लग गई आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं है। 🔥
#फायर

12/10/2025

रामपुर बुशहर - शिंगला पंचायत के शनेरी गांव में झाहरु नाग मन्दिर की नव निर्मित कोठी में लगी आग, लाखों का नुकसान, आस पास के घरों को भी खतरा, पुलिस व फायर ब्रिगेड मौका पर रवाना।

12/10/2025

रामपुर बुशहर - शिंगला पंचायत के शनेरी गांव में झाहरु नाग मन्दिर की नव निर्मित कोठी में लगी आग, लाखों का नुकसान, आस पास के घरों को भी खतरा, पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौका पर रवाना। 🥲🥲🚒🔥💥😱

वीरभद्र सिंह प्रतिमा अनावरण के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता एवं सांसद सोनिया गांधी शिमला पहुंची
12/10/2025

वीरभद्र सिंह प्रतिमा अनावरण के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता एवं सांसद सोनिया गांधी शिमला पहुंची

12/10/2025

देवता साहब गवास गुड़ारू महाराज जी कि शातंडी महायज्ञ का आयोजन 6 7 8 जनवरी 2026 में सुनिश्चित हुई है जय देवता साहिब गवास

12/10/2025

ब्रेकिंग
रोहड़ू से चंडीगढ़ के लिए रात्रि बस सेवा शुरू हो गई है।
अब यात्री रात में भी आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। ⏰ रवानगी समय: रात 7.00 बजे 📍 स्थान: HRTC बस स्टैंड, रोहड़ू गंतव्य: ISBT सेक्टर 43, चंडीगढ़

12/10/2025

हिमाचल में निजी बस अनियंत्रित होकर लुढ़की, मचा हड़कंप

👇👇कमेंट box में पढ़ें खबर

 ूर्य राजा की प्रतिमा के अनावरण पर कल गर्वित होंगा शिमला का रिज़ मैदन, काम ऐसा करो की  #नाम बन जाये,  युगों युगो तक।
12/10/2025

ूर्य राजा की प्रतिमा के अनावरण पर कल गर्वित होंगा शिमला का रिज़ मैदन, काम ऐसा करो की #नाम बन जाये, युगों युगो तक।

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें🟥  #गुमशुदा_सूचना :गांव तेलगा के रहने वाले आकाश और सचिन,पिता  श्री हेम सिंह, सुन्दा स...
12/10/2025

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
🟥 #गुमशुदा_सूचना :
गांव तेलगा के रहने वाले आकाश और सचिन,
पिता श्री हेम सिंह, सुन्दा स्कूल से 9 अक्टूबर से लापता हैं।
👉 अगर किसी को ये दोनों बच्चे दिखें तो
कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें —
📞 +91 78763 00756
🙏 परिवार की इन्हें ढूंढने में मदद करें।

शाबाश बिलासपुर पुलिस आरोपी पकड़ने के बाद बिलासपुर पुलिस की पोस्ट कीरडार पर था... और अब सलाखों के पीछे!बिलासपुर पुलिस का ...
11/10/2025

शाबाश बिलासपुर पुलिस
आरोपी पकड़ने के बाद बिलासपुर पुलिस की पोस्ट की

रडार पर था... और अब सलाखों के पीछे!
बिलासपुर पुलिस का एक और बड़ा प्रहार — घुमारवीं में कुख्यात तस्कर हैप्पी 57.3 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार
नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का अभियान लगातार असर दिखा रहा है।
आज दिनांक 11.10.2025 को बिलासपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए घुमारवीं क्षेत्र के मुख्य चिट्टा तस्कर को उसके साथी सहित दबोच लिया।
पनोह–हरलोग लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक HP23D-1942 को जांच हेतु रोका गया,
जहां सीट के नीचे से 57.3 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ आशीष ठाकुर @ हैप्पी, निवासी जोल पलाखी, घुमारवीं, उम्र 30 वर्ष
2️⃣ पल सिंह, निवासी चलाग, डा. भुलस्वाय, घुमारवीं, उम्र 30 वर्ष

दोनों के विरुद्ध FIR No. 167/25 दिनांक 11.10.2025, धारा 21 एवं 29 NDPS Act के तहत थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।

यह वही तस्कर है जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
बिलासपुर पुलिस की सतर्क निगरानी, ठोस सूचना और सटीक कार्रवाई ने आज उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

👮‍♂️ बिलासपुर पुलिस का मिशन स्पष्ट है — “नशे से मुक्त हिमाचल।”
हर तस्कर के लिए साफ संदेश —
👉 “नशे का अंत तय है, कानून की पकड़ से कोई नहीं बचेगा।”
SP Bilaspur HP

Address

Rohru
171214

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ransaar TV/ Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ransaar TV/ Himachal:

Share