18/06/2025
*थाना जुब्बल के क्षेत्र में विक्रांत @नोलू गैंग का भंडाफोड़, अब तक 5 नशा तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 10-06-2025 देर रात्रि को पुलिस उप मंडल रोहड़ू की विशेष टीम द्वारा खड़ापत्थर में एक कार से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया।कार में सवार दो युवक मनीष कुमार निवासी गांव डीम, व विक्रांत चौहान निवासी गांव मढ़ान, जुब्बल को गिरफ्तार किया गया है ।जिस पर पुलिस थाना जुब्बल में NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था। जिसकी निरन्तर गहन तफ्तीश में आज दिनांक 18/06/25 को प्रभारी पुलिस थाना जुब्बल चेतन चौहान की टीम ने तीन अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है । जिनके नाम
1. रजत औक्टा@ बन्नी पुत्र श्री संजय औक्टा गांव ओल्ड जुब्बल,
2. योगेश @ काका पुत्र श्री दिनेश गांव क्यारी,
3. नीतीश कुमार पुत्र श्री हेमराज गांव सिरठी जुब्बल के मूल निवासी हैं।
जो उपरोक्त सभी 5 व्यक्ति अवैध नशा चिट्टा का गिरोह संयुक्त रूप से जुब्बल क्षेत्र में चला रहे थे। ये सभी आदतन नशाखोर हैं तथा काफ़ी समय से नशा तस्करी में सक्रिय थे । आगामी तफ्तीश जारी है व कुछ अन्य नशा तस्करों की गिरफ़्तारी होने की संभावना है ।
पुलिस उपमंडल रोहड़ू के अंतर्गत लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से नशा तस्करों की कमर टूट रही है ।