16/10/2025
एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति किया जागरूक”
सीमा, मंगलवार 14 अक्टूबर 2025।
संवाद सूत्र, रोहड़ू—राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय, सीमा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा “स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान” महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ ललिता रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुल्ला जी , प्रो. संधिरा जी एवं प्रो. भूपेंद्र जी के दिशा निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है, जो 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को संतुलित आहार, सही जीवनशैली एवं पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।इसी क्रम में एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने 13 अक्टूबर को कुलगाँव पंचायत तथा 14 अक्टूबर को तोड़सा पंचायत में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में बताया तथा लोगों को नियमित हाथ धोने, पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक किया कि हमें किस प्रकार का खाद्य पदार्थ खाना चाहिए क्या हमारे स्वास्थ्य के लिए सही है और किन चीजों को खाने से हमें बचना चाहिए और अपने बच्चों को कैसे फास्ट फूड और पैकेज फूड से दूर रखना होगा।क्योंकि स्वच्छ खाओगे तो ही स्वस्थ रहोगे नहीं तो जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन और वैसा ही होगा तन । इसके माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने और बेहतर पोषण लेने के लिए जागरूक करवाया गया।इस अवसर पर गाँव के लोगों ने अपने पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई, जिससे सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सहयोग की भावना उजागर हुई। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने वीडियो, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक (स्किट) के माध्यम से भी लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति संवेदनशील बनाया।यह अभियान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को “स्वस्थ रहो, सशक्त बनो” का संदेश दिया और सभी को पौष्टिक भोजन एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।