Jvn Vision Tv

Jvn Vision Tv JVN VISION TV,खबरें, खेल, संस्कृति, और जनता को समर्पित🙏🏼
(3)

एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति किया जागरूक” सीमा, मंगलवार 14 अक्टूबर 2025।संवाद सूत्र,...
16/10/2025

एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति किया जागरूक”

सीमा, मंगलवार 14 अक्टूबर 2025।
संवाद सूत्र, रोहड़ू—राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय, सीमा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा “स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान” महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ ललिता रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुल्ला जी , प्रो. संधिरा जी एवं प्रो. भूपेंद्र जी के दिशा निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है, जो 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को संतुलित आहार, सही जीवनशैली एवं पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।इसी क्रम में एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने 13 अक्टूबर को कुलगाँव पंचायत तथा 14 अक्टूबर को तोड़सा पंचायत में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में बताया तथा लोगों को नियमित हाथ धोने, पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक किया कि हमें किस प्रकार का खाद्य पदार्थ खाना चाहिए क्या हमारे स्वास्थ्य के लिए सही है और किन चीजों को खाने से हमें बचना चाहिए और अपने बच्चों को कैसे फास्ट फूड और पैकेज फूड से दूर रखना होगा।क्योंकि स्वच्छ खाओगे तो ही स्वस्थ रहोगे नहीं तो जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन और वैसा ही होगा तन । इसके माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने और बेहतर पोषण लेने के लिए जागरूक करवाया गया।इस अवसर पर गाँव के लोगों ने अपने पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई, जिससे सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सहयोग की भावना उजागर हुई। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने वीडियो, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक (स्किट) के माध्यम से भी लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति संवेदनशील बनाया।यह अभियान एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को “स्वस्थ रहो, सशक्त बनो” का संदेश दिया और सभी को पौष्टिक भोजन एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

16/10/2025

🎉 Congratulations Rohru!
मिलन फर्टिलिटी क्लिनिक लेकर आ रहा है निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर ✨
🗓 तारीख:17अक्टूबर(शुक्रवार)
📍 स्थान: संजीवनी अस्पताल, समाला, रोहरू
⏰ समय: दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक
👩‍⚕️ विशेषज्ञ डॉक्टर: डॉ.शिखा सरदाना
📞 पंजीकरण के लिए कॉल करें: 88945 38207
👉 पहला परामर्श बिल्कुल मुफ्त!
अब उम्मीद को मिलेगा नया सहारा 🌸

•      

लक्की ठाकुर  बनें किसान मोर्चा रोहड़ू मंडल के अध्यक्ष ✨
16/10/2025

लक्की ठाकुर बनें किसान मोर्चा रोहड़ू मंडल के अध्यक्ष ✨

16/10/2025

✨केवल 850₹ से जीन्स शुरू JB Garments में👉👉 अब फैशन मिलेगा एक ही छत के नीचे!
महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ट्रेंडी कपड़ों का शानदार कलेक्शन —
सिर्फ और सिर्फ JB Garments में👉👉

16/10/2025

Closing ceremony 🎉🎉
HP UNVERSITY INTER COLLEGE SHOOTING CHAMPIONSHIP (MEN &WOMEN) ON 14th 15th OCTOBER 2025

16/10/2025

👉सड़कों में गड्ढे, गड्ढों में सड़क — लंबे समय से बस सेवाएं ठप!

टूटी सड़कों पर जनता का गुस्सा, नावर–टिक्कर की जनता ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ,,,

16/10/2025

🌸सुबह की हजरी हनोल से

राजा वीर भद्र सिंह कॉलेज, सीमा (रोहड़ू) के रोवर्स ने स्टेट लेवल निपुण टेस्टिंग कैंप में भाग लिया राजा वीर भद्र सिंह कॉले...
15/10/2025

राजा वीर भद्र सिंह कॉलेज, सीमा (रोहड़ू) के रोवर्स ने स्टेट लेवल निपुण टेस्टिंग कैंप में भाग लिया
राजा वीर भद्र सिंह कॉलेज, सीमा (रोहड़ू) के रोवर्स ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक बार फिर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। स्टेट ट्रेनिंग सेंटर रिवाल्सर, मंडी में 09 से 13 अक्टूबर तक आयोजित स्टेट लेवल निपुण टेस्टिंग कैंप में महाविद्यालय के सात रोवर्स ने भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।

इस कैंप में दीपक, रवि, रोहित, निशांत, परीक्षित, अरविन और विकास ने भाग लिया। इन सभी रोवर्स ने स्काउटिंग के क्षेत्र में अपने ज्ञान, अनुशासन और सेवा भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। कैंप के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न स्काउटिंग कौशलों जैसे — प्राथमिक चिकित्सा, गांठें बांधने की कला, पायनियरिंग, ध्वज शिष्टाचार, समूह कार्य, नेतृत्व क्षमता, और सामुदायिक सेवा के विभिन्न कार्यों का परीक्षण किया गया। महाविद्यालय के रोवर्स ने इन सभी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर राजा वीर भद्र सिंह कॉलेज का नाम रोशन किया

इसी के साथ, महाविद्यालय के दो रोवर्स सुमित और नवीन ने सर्विस रोवर के रूप में कैंप में अपनी निस्वार्थ सेवाएँ प्रदान कीं। दोनों ने कैंप की व्यवस्था, अनुशासन और कार्यक्रमों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कैंप का संचालन और भी सफल रहा।

कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ ललिता रावत ने सभी रोवर्स को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि केवल रोवर्स की मेहनत और लगन का परिणाम है ।

शिमला जिला के जुब्बल सोलंग गांव से संबंध रखने वाले कौशल मुँगटा सरकार में Deputy Advocate General बने
15/10/2025

शिमला जिला के जुब्बल सोलंग गांव से संबंध रखने वाले कौशल मुँगटा सरकार में Deputy Advocate General बने

Address

Rohru

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jvn Vision Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jvn Vision Tv:

Share