Jvn Vision Tv

Jvn Vision Tv JVN VISION TV,खबरें, खेल, संस्कृति, और जनता को समर्पित🙏🏼
(5)

06/07/2025

👉रोहडू में सेब उत्पाद संघ का सम्मेलन,में जमीन और सेब संबंधित,, मुद्दों पर चर्चा..!!

06/07/2025

“सपनों का घर, अकेलेपन की दीवारें”
परमेश्वर सिंह की घर की कहानी,,

(रिपोर्ट: Rachna Gogulwan)

कोर्फवाल में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रिय स्तर पर रोहडू  व छौहारा क्षेत्र के चार खिलाड़ियों का चयन! जिला  शिमला कोर्फवाल सं...
06/07/2025

कोर्फवाल में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रिय स्तर पर रोहडू व छौहारा क्षेत्र के चार खिलाड़ियों का चयन! जिला शिमला कोर्फवाल संघ के अध्यक्ष पवन रेटका ने कहा है कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है ,कोर्फवाल के खिलाडी नव्या पुत्री नरोतम दास जो कि अंडर 19 एशियन चैंपियनसिप LESON-चीन में 15 से 20 जुलाई 2025 को भारतीय टीम की तरफ से भाग लेगी।
तथा जिला शिमला कोर्फवाल टीम के अन्तरराष्ट्रीय कोच पवन कुमार नेगी ने कहा है कि हमारे तीन खिलाड़ी अन्जली ,एजन अदक्ष जो की हार्मनी पब्लिक स्कूल के छात्र है। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 24 से 27 जुलाई 2025 को चैनई (तमिलनाडू) जा रहे है
जिला शिमला कोर्फवाल संघ की ओर से सभी खिलाडियों व प्रशिक्षकों को बदाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते है।।

आज दिनांक 5/7/2025 राष्ट्रीय सेवा भारती रोहडू ईकाई की कार्यकारिणी का गठन हुआ   बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के प्रांत  उ...
05/07/2025

आज दिनांक 5/7/2025 राष्ट्रीय सेवा भारती रोहडू ईकाई की कार्यकारिणी का गठन हुआ बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष जगन्नाथ और सहकोष अध्यक्ष विजय और शिमला विभाग के पुर्ण कालिक मंजित कैलान्टा की अध्यक्षता में हुई इसमें सर्वसहमति से संतोष को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सरवन्ता घामटा सचिव सुभाष पामटा जी सहसचिव भानु सुध कोषाध्यक्ष हरीष सहकोषध्यक्ष बलवान तथा अन्य दायित्व मे रिता ठाकुर सुदेश कैलान्टा डाक्टर गोतम अजय गुप्ता मोहित सुरेश लालटा यशवंत सिंह नेगी श्रीमान साहिल को कार्यकारिणी मे दायित्व दिये गये सेवा भारती रोहडू का मुख्य उद्देश्य सेवा संस्कार साममाजिक समरसता समृद्धि शिक्षा स्वास्थ्य व स्वाबलंबन पर कार्य करेगी नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर कार्य करेगी

05/07/2025

हिमाचल और हिमाचल से बाहर अन्य राज्यों में अगर आपको भी खूबसूरत जगह पर जाने का शौक है तो सीधा संपर्क कीजिए ...
**RANTA TOUR AND TRAVELS ROHRU**
9805419767
7807198160

05/07/2025

👉 रोहड़ू में रेड़ी फड़ी पर SDM का सख़्त रुख, अव्यवस्था पर कसा तंज
सवाल धरातल पर कितना कार्य करेगी प्रशाशन..??
रोहडू शहर की व्यवस्था को लेकर आप लोगों की क्या राय है..??
(रिपोर्ट: Rachna Gogulwan)

05/07/2025

शिवमंदिर जीर्णोद्वार सोसाइटी
टोड़सा*
आम सभा बारे
शिवमंदिर जीर्णोद्वार सोसाइटी टोड़सा के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 06/जुलाई/2025 रविवार को शिवमंदिर जीर्णोद्वार सोसाइटी की आम बैठक शिवमंदिर प्रांगण में होनी निश्चित हुई है इस बैठक में सावन मास में चल रहे यज्ञ के बारे विचार किया जाएगा इस लिए आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि आप सभी प्रभुध सदस्य 11:30 बजे प्रात. शिवमंदिर प्रांगण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें
धन्यवाद
सचिव शिवमंदिर जीर्णोद्वार सोसाइट टोड़सा
मोबाइल नंबर... 82197 71464, 98161 36837, 98822 45177

शलान (21 जून):गाँव शलान से सूरज नेपाली नामक युवक अपने परिवार सहित 21 जून की रात को कुछ नगदी ,और मोबाइल फोन लेकर लापता हो...
04/07/2025

शलान (21 जून):
गाँव शलान से सूरज नेपाली नामक युवक अपने परिवार सहित 21 जून की रात को कुछ नगदी ,और मोबाइल फोन लेकर लापता हो गया है। युवक अपनी पत्नी, पुत्र और एक 15 दिन के नवजात के साथ भागा है।

परिजनों के अनुसार सूरज रात को घर से अचानक नगदी और फोन लेकर गायब हो गया। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

🔹 सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
📞 संपर्क करें: 91265-00001

👉बागवान भाइयों के लिए खास तोहफा,,,भाग्य आजमाने का सुनहरा मौका,,**देवघारी लक्की ड्रा 2025**आप भी भाग्य आजमाना चाहते है तो...
04/07/2025

👉बागवान भाइयों के लिए खास तोहफा,,,
भाग्य आजमाने का सुनहरा मौका,,

**देवघारी लक्की ड्रा 2025**
आप भी भाग्य आजमाना चाहते है तो संपर्क करें..
6398598135
9805681969

04/07/2025

👉छौहारा में विकास नहीं, तबादलों का दौर!
सात दिन में ही बीडीओ का स्थानांतरण, स्थायी अधिकारी की कमी से जूझ रहा क्षेत्र..!!

04/07/2025

उत्तराखंड और हिमाचल की गायिका संतोषी खत्री की आवाज में रिलीज़ हुआ एल्बम टिप टॉप ।।👉

Address

Rohru

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jvn Vision Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jvn Vision Tv:

Share