Jvn Vision Tv

Jvn Vision Tv JVN VISION TV,खबरें, खेल, संस्कृति, और जनता को समर्पित🙏🏼
(5)

30/07/2025

👉बड़ियारा पुल पर सुरक्षा का अभाव, हादसे के बाद भी नहीं चेता प्रशासन"

30/07/2025

👉बडियारा के तीखे मोड से लोग परेशान और साथ ही लोगों ने उठाई, रेन शेल्टर की मांग.!!

30/07/2025

👉छौहारा में स्वच्छता की नई पहल – प्लास्टिक कचरा संग्रहण और पृथक्करण शैड का शुभारंभ!"

#प्लास्टिकमुक्तगांव #छौहारा_स्वच्छता

30/07/2025

शिमला में सेब उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों से मिलते हुए- मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खु

29/07/2025


आप सबके दिलों को करने बेक़रार ।। आ गया है हिमाचली एल्बम इज़हार 👉
सुनें और शेयर करें ।।👉

https://www.facebook.com/share/1G3qePEAyZ/

29/07/2025
29/07/2025

👉SDM रोहड़ू का नया कार्यालय का शुभारंभ

29/07/2025

👉डिजिटल लाइब्रेरी रोहड़ू का शुभारंभ..💐🎉

मेहंदली (रोहड़ू) में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र हेतु भूमि आवंटन पर मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का आभार।मेहंदली, तहसील रो...
29/07/2025

मेहंदली (रोहड़ू) में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र हेतु भूमि आवंटन पर मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का आभार।

मेहंदली, तहसील रोहड़ू (शिमला) में हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड के पक्ष में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति पर मैं, अर्पित सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष नावर, सरकार के इस सराहनीय कदम के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी, माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी, माननीय लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह जी तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक श्री मोहनलाल बराकटा जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

यह संयंत्र न केवल रोहड़ू क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को स्थायी बाजार और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा, बल्कि नावर क्षेत्र की 9 पंचायतों जिसमे टिक्कर, श्रोन्यथा, सामरा, पूजारली-3, पूजारली-4, खारला, धराड़ा, कुठाड़ी और कड़ीवन - तक भी इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

मैं हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन श्री बुद्धि सिंह ठाकुर जी का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह योजना धरातल पर उतर पाई।

यह निर्णय किसान हितैषी एवं विकासोन्मुख सोच का प्रतीक है, जो रोहड़ू सहित नावर क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा और प्राकृतिक खेती/ बागवानी को बढ़ावा देने के साथ साथ क्षेत्र को नई विकास गति देगा।

- अर्पित सिंह राठौर
पूर्व युकां अध्यक्ष, नावर (टिक्कर)
विधानसभा क्षेत्र: जुब्बल कोटखाई

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हुई आपदा के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए nsui द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसक...
28/07/2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हुई आपदा के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए nsui द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत nsui इकाई सीमा द्वारा रोहडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहनलाल ब्राकटा के हाथों द्वारा की गई अगर कोई भी व्यक्ति अपनी तरफ से किसी भी तरीके का सहयोग करना चाहता है तो वह nsui सीमा से संपर्क करें।।

🏆 गौरव का पल – रोहड़ू की बेटियाँ चमकीं बॉक्सिंग रिंग में!📍 स्थान: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शिमला📅 दिनांक: 25-...
28/07/2025

🏆 गौरव का पल – रोहड़ू की बेटियाँ चमकीं बॉक्सिंग रिंग में!
📍 स्थान: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शिमला
📅 दिनांक: 25-27 जुलाई 2025
🎯 आयोजन: H.P. State Sub Junior Boys & Girls Boxing Championship 2025

इंडोर स्टेडियम रोहड़ू की दो होनहार बॉक्सर आराध्या (बाजरेट कोटी) और अदिति (शरमाड़ी) ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने परिवार, गाँव और जिले का, बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया।

🥇 स्वर्ण पदक विजेता:

अदिति

आराध्या

✨ खास बात – आराध्या अब 7 से 13 अगस्त 2025 तक नोएडा (उत्तर प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वर्तमान में ये दोनों खिलाड़ी कोच श्री टेक चन्द के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हैं।

💪 हम इन प्रतिभाशाली बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

28/07/2025

👉 रोहडू शिव मंदिर से लाइव
सावन महीने के तीसरे
सोमवार,में भक्तों की उमड़ी भीड़

Address

Rohru

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jvn Vision Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jvn Vision Tv:

Share