Public News Rohru

Public News Rohru this page is only news

सेब और गुठलीदार फलों में पत्ती खाने वाले भृंगों का प्रबंधनहाल ही में सेब और अन्य गुठलीदार फलों में बीटल (भृंग) के संक्रम...
27/06/2025

सेब और गुठलीदार फलों में पत्ती खाने वाले भृंगों का प्रबंधन

हाल ही में सेब और अन्य गुठलीदार फलों में बीटल (भृंग) के संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट आई हैं। ये भृंग बहुभक्षी होते हैं और बागवानी और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण महत्व के कीट हैं। भृंग गर्मियों की बारिश के दौरान और बाद में वयस्कों के उभरने के बाद मिट्टी में अंडे देते हैं। अंडे की अवधि प्रजातियों के आधार पर कुछ हफ्तों से लेकर एक महीने से अधिक तक हो सकती है।

इस कीट के प्रबंधन के लिए Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni द्वारा वैज्ञानिक सिफारिश जारी की गई है।

लार्वा अवस्था (सफ़ेद ग्रब): अंडे से निकला नवजात शिशु शुरू में मिट्टी के कार्बनिक पदार्थ और ह्यूमस खाता है और बढ़ने पर पौधों की जड़ों को भोजन बनाता है। इसके ग्रब C-आकार, सफ़ेद शरीर और भूरे रंग के सिर से पहचाना जा सकता है। सर्दियों के दौरान मिट्टी में गहराई तक चले जाते हैं और सर्दियों के दौरान निष्क्रिय रहते हैं और अगले वसंत के दौरान फिर सक्रिय हो जाते है। पूरी तरह से विकसित ग्रब गर्मियों के दौरान मिट्टी में गहराई तक चले जाते हैं और प्यूपा में बदलने के लिए एक मिट्टी की कोशिका बनाते हैं। वयस्क भृंग कुछ सप्ताह बाद निकलते हैं। ये लार्वा मिट्टी में रहते हैं और सेब, आड़ू और गुठलीदार फलों जैसी फसलों की जड़ों के साथ-साथ आलू, गाजर और टमाटर जैसी सब्जियों के साथ साथ सजावटी पौधे को खाते हैं।

सफ़ेद ग्रब द्वारा जड़ों को खाने से पौधे की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और पोषक तत्वों और पानी के अवशोषण में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे पौधे का मुरझाना, विकास रुक जाना और अधिक क्षति के कारण पूरा पौधा के गिरने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। वयस्क भृंग पौधों की पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे बड़े पैमाने पर पत्ते खाये हुय नज़र आते हैं हैं। यह क्षति न केवल पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्षमता को कम करती है, बल्कि समग्र पौधे की शक्ति और उत्पादकता को भी कम करती है। कुछ बीटल पौधों के प्रजनन भागों के लिए एक अलग प्राथमिकता दिखाते हैं - फूल, और फल पर भोजन करते हैं। उनकी गतिविधि सीधे इन संरचनाओं को नुकसान पहुंचाती है और अक्सर कम फल लगता है और उपज मैं भी भारी गिरावत आती है।

प्रबंधन: इन कीटों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए एक समग्र एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) विधि द्वारा की जा सकती है। जिन खेतों में भृंग का संक्रमण पहले से है उनको अप्रैल-मई या सितंबर के दौरान बार-बार जोता जाना चाहिए। खेत की जुताई से मिट्टी में ग्रब और प्यूपा धूप में बाहर आ जाते है और उन्हें पक्षियों जैसे प्राकृतिक शिकारियों द्वारा अपना भोजन बनाया जाता है।

इसके अतिरिक्त, जुताई के दौरान उपरि स्तह पर निकले व्हाइट ग्रब को पकड़ कर इकट्ठा करना और नष्ट करना कीटों की आबादी को कम करने में और मदद करता है। शुरुआती अवस्था में ग्रब आंशिक रूप से विघटित कार्बनिक पदार्थों की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि खेत में केवल पूरी तरह से सड़ा गोबर की खाद ही डाली जाए जो ग्रब विकास को रोकती है और मिट्टी के लाभकारी जीवों के विकास का समर्थन करती है। चूंकि वयस्क का उभरना आम तौर पर पहली गर्मियों की बारिश के साथ होता है इसलिए इस स्तर पर उनका संग्रह और विनाश एक लागत प्रभावी और कुशल उपाय है। वयस्क भृंग, आमतौर पर शाम 8:00 बजे के बाद शाम के समय पत्ते और फलों को खाने के लिए आते हैं। पेड़ों की शाखाओं को हिलाकर और पेड़ के नीचे कपड़ा बिछाकर भृंगों को इकट्ठा किया जा सकता है। भृंगों को केरोसिन (5%) मिश्रित पानी में डुबोकर नष्ट करें या मार दें।

लाइट ट्रैप मुख्य रूप से निगरानी के उद्देश्य से उपयोग किए जाते हैं। हालांकि, उनका उपयोग वयस्क भृंगों को आकर्षित करने और मारने के लिए भी किया जा सकता है। इन ट्रैप को खुले क्षेत्रों में लगाया जाना चाहिए ताकि आकर्षण को अधिकतम किया जा सके और इनकी जनसंख्या में कमी लाई जा सके। गर्मियों की बारिश के बाद सामूहिक स्तर पर यह अभियान शुरू किया जाना चाहिए।

जो किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं पौध संरक्षण के रूप में प्राकृतिक विधि से तैयार अस्त्रर जैसे कि अग्निअस्त्र, ब्रह्मअस्त्र, दशपर्णी अर्क (3 लीटर/ 100 लीटर पानी) की दर से तीन दिनों तक लगातार छिड़काव करनेसे इन भृंगों को रोका जा सकता है।

Kvk Shimla Rohru Department of Horticulture, Himachal Pradesh Krishi Vigyan Kendra Lahaul & Spiti-II at Kvk Kinnaur

27/06/2025
रोहड् के शक्ति नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का अज्ञात शव मिला है,जिसकी आयु लगभग 60 वर्ष से ऊपर मानी जा रही हैं और आश...
23/06/2025

रोहड् के शक्ति नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का अज्ञात शव मिला है,जिसकी आयु लगभग 60 वर्ष से ऊपर मानी जा रही हैं और आशंका यह जताई जा रही है कि शव नदी बह करआया हैं हालांकि पुलिस जानकारी और तथ्य जुटाने क़ा प्रयास कर रही हैं कृप्या समोली एवं छुहारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र वासियों और सभी लोगों से निवेदन है किआप शव पहचान करने की कोशिश करें और अगर आपकोयह पहचान में आते हैं तो रोहड़् पुलिस को इस नम्बर৪৪947 28026 पर संपर्क करें

हिमाचल प्रदेश के कर्मयोगी व कर्णधार आधुनिक हिमाचल के निर्माता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व: राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर ...
23/06/2025

हिमाचल प्रदेश के कर्मयोगी व कर्णधार आधुनिक हिमाचल के निर्माता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व: राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

आज पुलिस उप-मंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने एक व्यक्ति - हन्नी दत्ता निवासी रोहड़ू से खड़ापत्थर के पास 4.61 gram Chitta बराम...
22/06/2025

आज पुलिस उप-मंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने एक व्यक्ति - हन्नी दत्ता निवासी रोहड़ू से खड़ापत्थर के पास 4.61 gram Chitta बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना जुब्बल में NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी हन्नी दत्ता एक आदतन नशा तस्कर है, जिसके ख़िलाफ़ पूर्व में जिला शिमला के ढली थाना में NDPS Act के अंतर्गत 2 मुकदमे दर्ज हैं ।
जिला शिमला के पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है । पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से नशा तस्करों की कमर टूट रही है ।

आम जनता से अपील की जाती है कि समाज को नशा मुक्त, विशेषकर synthetic drugs मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अपने आस पास हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस से साँझा करें ।
8894728010 - DSP/SDPO Rohru
8894728025 - SHO PS Jubbal
8894728026 - SHO PS Rohru
8894728027 - SHO PS Chirgaon

*समाधान का हिस्सा बने*

बी.पी.एल. सूचियों की समीक्षा होगी। सरकार ने इस बार बी.पी.एल. में पात्र परिवारों के चयन को लेकर 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कि...
22/06/2025

बी.पी.एल. सूचियों की समीक्षा होगी। सरकार ने इस बार बी.पी.एल. में पात्र परिवारों के चयन को लेकर 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार 25 जून को सार्वजनिक जांच के लिए बी.पी.एल. के तहत पात्र परिवारों की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर देखने को मिलेगी, साथ ही ग्राम सभाओं की बैठकों में अन्य एजेंडे भी निर्धारित किए गए हैं।

आज दिनांक 21 जून 2025 प्रातः 7:00 बजे आयुष विभाग के प्रभारी एसडीएमओ रोहडू ब्लॉक द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोडरा क्वार...
21/06/2025

आज दिनांक 21 जून 2025 प्रातः 7:00 बजे आयुष विभाग के प्रभारी एसडीएमओ रोहडू ब्लॉक द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोडरा क्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके योग दिवस का शुभारंभ किया तथा योग शिविर में लगभग 500 लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाया। इस शिविर में उपमंडल या चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा डॉक्टर सचिन शर्मा डॉक्टर इंद्रवेश शर्मा डॉक्टर वरुण देवल श्री सोमनाथ डोगरा वॉलिंटियर दीपराज हेल्थ डिपार्टमेंट से श्री जीवन नेगी ने अपनी उपस्थिति दी।

21/06/2025

आज दिनांक 21 जून 2025 प्रातः 7:00 बजे आयुष विभाग के प्रभारी एसडीएमओ रोहडू ब्लॉक द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोडरा क्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके योग दिवस का शुभारंभ किया तथा योग शिविर में लगभग 500 लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाया। इस शिविर में उपमंडल या चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा डॉक्टर सचिन शर्मा डॉक्टर इंद्रवेश शर्मा डॉक्टर वरुण देवल श्री सोमनाथ डोगरा वॉलिंटियर दीपराज हेल्थ डिपार्टमेंट से श्री जीवन नेगी ने अपनी उपस्थिति दी।

19/06/2025

ग्राम पंचायत पेखा प्रधान को हटाने का आदेश वापस लिया गया

ग्राम पंचायत पेखा की प्रधान शर्मिला देवी उर्फ ​​रमीला देवी को हटाने का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।आज जारी कार्यालय आदेश के अनुसार प्रधान ग्राम पंचायत पेखा अपने पद पर बनी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पेखा की प्रधान को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोपों के मद्देनजर 18 जून 2025 को उनके पद से हटा दिया गया था।

Address

Rohru
171207

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public News Rohru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share