Public News Rohru

Public News Rohru this page is only news

18/07/2025
16/07/2025

वन भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक समान एक्शन हो, हाईकोर्ट का आदेश दखल देने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

लिंक कमेंट में

डॉ• राजीव चंद शाशनी ने संभाला नियमित खंड चिकित्सा अधिकारी चिड़गांव (सन्दासु) का पदभार।
16/07/2025

डॉ• राजीव चंद शाशनी ने संभाला नियमित खंड चिकित्सा अधिकारी चिड़गांव (सन्दासु) का पदभार।

अवैध सेब के बग़ीचों के बाद अब अवैध घरों पर चला वन विभाग का डंडा..घर ख़ाली करवाया..परिवार टैंट के निचे रहने को मजबूर..!कु...
15/07/2025

अवैध सेब के बग़ीचों के बाद अब अवैध घरों पर चला वन विभाग का डंडा..घर ख़ाली करवाया..परिवार टैंट के निचे रहने को मजबूर..!

कुमारसैन के बड़ागांव के सराहन गांव में अवैध कब्जाधारियों पर हुई कारवाई , वन विभाग ने अवैध सेब का बगीचा काटा गया और साथ ही अवैध भूमि पर बनाए मकान को भी खाली करवाया। जिससे परिवार अब अपने सामान के साथ खुले आसमान के नीचे टेंट में रहने को मजबूर हो गया है। इसके अलावा परिवार के पास जो गाय थी उसे भी गौ सदन भेजा दिया गया है। इस सख्त कारवाई को देखते हुए अन्य अवैध कब्जाधारि हैरत में पड़े हुए है।

कोटखाई के खल्टूनाला के पास शाम 05:30 के आसपास एक कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति सवार था , जिसे...
14/07/2025

कोटखाई के खल्टूनाला के पास शाम 05:30 के आसपास एक कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति सवार था , जिसे उपचार के लिए कोटखाई भेज दिया गया है।

14/07/2025

Nerua, Shimla : नेरवा: राजकीय महाविद्यालय नेरवा में एबीपी के कार्यकर्ताओं ने मंडी में बाढ़ पीड़ितों के लिए धनराशि इकट्ठा क.....

14/07/2025

Chirgaon, Shimla : चिड़गांव: ग्राम पंचायत पेखा के घरटून गांव के ग्रामीणों ने बीपीएल सर्वेक्षण पर उठाए सवाल, कहा- जो गरीब हैं, वे...

13/07/2025

ग्राम पंचायत खरशाली के खोपटूवाडी की महिला मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चलाया अपने गांव में भांग उखाड़ो अभियान

पिछले कल शाम करीब 7:00 बजे शिमला जिला के नेरूवा से लगभग 13/14 किलोमीटर दूर नेरूवा फेडजपुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी व बथाल क...
13/07/2025

पिछले कल शाम करीब 7:00 बजे शिमला जिला के नेरूवा से लगभग 13/14 किलोमीटर दूर नेरूवा फेडजपुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी व बथाल के बीच एक स्कार्पियो गाड़ी नं० PB-32G 8768 की दुघर्टना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में चार लोग व एक 8 से 10 साल का लड़का सवार था ।
इस दुघर्टना मे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है ।
मृतक की पहचान -:
1) श्री कुमार सुची निवासी तहसील नेरूवा जिला शिमला।
2) श्री गुरमेल लाल जिला नवा शहर (पंजाब) के तौर पर की गई है।

घायलों की पहचान -:
1) श्री मति बलविंदर पत्नी हरबंस लाल गांव बाड़माजरा, नवा शहर (पंजाब) उम्र करीब 35 वर्ष ।
2) श्री केशव कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार गांव बंगा, नवा शहर (पंजाब) उम्र करीब 32 वर्ष के तौर पर की गई है ।
दोनों घायलों व दोनों मृतकों के शवों को नेरूवा अस्पताल पहुंचाया गया है ।
गाड़ी सड़क से लगभग 80/100 मीटर नीचे सीधी बीच शालवी नदी में जा गिरी है ।
गाड़ी में श्री मति बलविंदर का एक पुत्र जिसकी उम्र 8 से 10 वर्ष बताई जा रही है,गाड़ी दुघर्टना के बाद लड़का नदी के पानी में कहीं बह गया है । जिसकी लगातार पुलिस तथा अन्य लोगों द्वारा नदी के दोनों तरफ तलाश की जा रही है । लेकिन अंधेरा होने तथा नदी का अधिक जल स्तर बढ़ने के कारण लड़का नहीं मिल पाया है । थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद हैं ।

12/07/2025

चडगांव तहसील के ग्राम पंचायत खरशाली में आज महिला मंडल द्वारा चलाया गया भांग उखाड़ो अभियान

Address

Rohru

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public News Rohru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share