
10/07/2025
🔥तो हो जाइए तैयार शान-ए-मण्डलगढ छपोटी मेला 2025 के लिए। साथ ही होगी चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (18, 19, 20, 21 जुलाई) और 21 जुलाई को होगा देवता बौन्द्रा महाराज जी का भव्य व ऐतिहासिक छपोटी मेला।🔥
मेले में मुख्य आकर्षण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो दिए नंबरों पर संपर्क कर पंजीकरण करवा लीजिए।
मेले का लाइव प्रसारण HD में देखने के लिए मण्डलगढ़ TV को फॉलो करना न भूले।