24/08/2025
ग्रेटर नोएडा के कासना में अपनी पत्नी निक्की पायला को जलाकर मारने के आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने रविवार को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. विपिन को पुलिस ने शनिवार शाम को हिरासत में लिया था. रविवार को उसने सिरसा चौराहे के पास हिरासत से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गोली मारी, जो उसके पैर में लगी. विपिन के ऊपर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी निक्की पायला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर और आग लगाकर उसकी हत्या कर दी.
गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए विपिन भाटी से जब पूछा गया कि क्या उसे अपने किए का पछतावा है, तो उसने कहा कि ना ही उसने अपनी पत्नी को मारा है और ना ही उसे पछतावा है. अस्पताल के बेड पर लेटे विपिन भाटी ने कहा, 'वो अपने आप मरी है. ना ही मैंने कुछ किया है, ना मैंने उसे मारा है और ना पछतावा है. मियां-बीवी की लड़ाई तो हर घर में होती है, ये बहुत आम बात है. मुझे इस बात का बहुत पछतावा है कि मेरी वाइफ चली गई.'